Posts

Showing posts from March 5, 2018

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें-श्री ओहरी

Image
पन्ना 05 मार्च 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर श्री अशोक ओहरी की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के अलावा अन्य समसामयिक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न दिशानिर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में साप्ताहिक निराकरण की समीक्षा करते हुए श्री ओहरी ने कहा कि कुछ विभागों की साप्ताहिक प्रगति संतोषजनक नही है। शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण करते हुए साप्ताहिक प्रगति लाए। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चतुर्वेदी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन अन्तर्गत प्रथम दृष्टया पात्र हितग्राहियों के सत्यापन एवं आधार सीडिंग की समीक्षा की गयी। समाचार क्रमांक 17-604

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को वितरित किए गए पीपीओ

Image
पन्ना 05 मार्च 18/जिला पेंशन अधिकारी टी.एन. टेकाम ने बताया है कि माह फरवरी 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को समयसीमा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार पन्ना में प्रभारी कलेक्टर श्री अशोक ओहरी एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से पीपीओ वितरित किए। उन्होंने बताया कि इन्द्रविक्रम सिंह सहा. मान. जल संसाधन संभाग पवई, अब्दुल बहीद एमपीडब्ल्यू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना, श्रीमत स्नेहलता सोनी एएनएम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना तथा तालिब बेग विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ को पीपीओ वितरित किए गए। इसी प्रकार रामपाल वर्मा उश्रेशि. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ, महेन्द्र कुमार गोले उत्तर वनमण्डल पन्ना, छेदी लाल सेन प्रधान आरक्षक पुलिस अधीक्षक पन्ना, रामसेवक प्रजापति प्रअप्राशा. प्रा.शा.बा.उमावि देवेन्द्रनगर, श्रीमती सावित्री गंगेले प्रअप्राशा प्रा.शा.बा. उमावि देवेन्द्रनगर तथा रामनरेश बागरी प्रअप्राशा. प्रा.शा. आर.एस. गर्ग कन्या उमावि देवेन्द्रनगर को पी.पी.ओ. वितरित किए गए। समाचार क्रमांक 18-605

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 7 को जाएगी जगन्नाथ पुरी

Image
पन्ना 05 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 07 मार्च 2018 को जगन्नाथ पुरी के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि जगन्नाथ पुरी जाने के लिए 144 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है एवं 29 तीर्थयात्रियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन कटनी रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 7 मार्च को रात्रि 2 बजे तक कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे। समाचार क्रमांक 19-606

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 3 अनुरक्षक नियुक्त

पन्ना 05 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 7 मार्च 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन जगन्नाथ पुरी के लिए प्रस्थान करेगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 3 अनुरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि जीतेन्द्र प्यासी सहायक शिक्षक प्रा.शाला ककरा संकुल हरदुआ खम्हरिया विकासखण्ड शाहनगर (9893231634), इन्द्र सिंह यादव अध्यापक शा. प्रा. शाला बिल्हा संकुल रक्सेहा (9179257298) तथा श्रीमती कल्पना खरे सहायक ग्रेड-3 स्वास्थ्य विभाग पन्ना (9893794332) को अनुरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने अनुरक्षकों को निर्देश दिए है कि बिना टिकिट किसी भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा में न ले जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यदि कोई चयनित व्यक्ति किसी कारणवश तीर्थयात्रा में नही जाता है तो उसके स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति को कतई नही ले जाएं। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अनुरक्षक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 20-607

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 05 मार्च 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार रामप्यारी बेवा रामचरण प्रजापति निवासी बिलखुरा हाल निवासी बाबूपुर तहसील व जिला पन्ना की मृत्यु खेत में बने कुआॅ में डूबकर 8 सितंबर 2017 को हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतका के निकटतम वैध वारिस उसकी बहू हीरा बाई, नाती धमेन्द्र, पुत्र फूलचन्द्र पुत्री सुक्कू, बेबी, पुत्र मेवा पिता रामचरण निवासी बाबूपुर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतका के निकटतम वैध वारिसों उसकी बहू हीरा बाई, नाती धमेन्द्र, पुत्र फूलचन्द्र पुत्री सुक्कू, बेबी, पुत्र मेवा पिता रामचरण निवासी बाबूपुर को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 21-608

उत्पीडितों को राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 05 मार्च 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 07 उत्पीडितों को 6 लाख 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि ग्राम हरदुआ पटेल निवासी रूपलाल को 50 हजार रूपये, ग्राम रैगड निवासी कु. जानकी को 3 लाख रूपये, ग्राम कमता के रामकुमार को 75 हजार रूपये, ग्राम साटाबुद्धसिंह निवासी चन्दा बाईको 25 हजार रूपये, ग्राम बराछ निवासी श्रीमती विमला तथा विनय को 75-75 हजार रूपये एवं ग्राम महिलवारा निवासी अशोक को 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। समाचार क्रमांक 22-609

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम आज

Image
पन्ना 05 मार्च 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 6 मार्च को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी सहित बैठक में 6 मार्च को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 23-610

मंत्री सुश्री महदेले ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 05 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 67 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 34 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम मठली निवासी मंदी गौड, बेनीसागर पन्ना निवासी आकाश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, श्वेता कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, खेजरा मंदिर निवासी संतोष कुमार कुशवाहा, जगात चैकी निवासी मांशी शर्मा, ग्राम बनहरीकला निवासी जमुना, नीरज, ग्राम गहरा निवासी राकेश कुमार गोंड, अरूण कुमार गोंड, जनवार की सतसई गोड तथा राजकुमार गोड को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। इसी प्रकार जगात चैकी निवासी श्याम बाई यादव, रानीगंज निवासी पिंकी यादव, जगात चैकी निवासी सखियारानी, आगरा निवासी इकबाल, सायरा बानो, बेनीसागर निवासी जासमीन खान, अफरीन खान, ग्राम मनौर के नत्थू गोड, ग्राम कोटा की गुलाईया गोड, आगरा मोहल्ला निवासी बालकिशन कुशवाहा, पूना बाई कुशवाहा, जनकपुर निवासी जमीला खातून, आगरा मोहल्ला निवासी अमीन खान, महेश कोंदर, रहीस शेख, ग्राम पटीबजरिया निवासी श्याम बाई गोड, रानीगंज निवासी नंदनी गोड, भरत गोड तथा रानीबागपुरवा निवासी बेजु...

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही है समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 05 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बी. एस. किरार, डाॅ. आर. के.जायसवाल वैज्ञानिक एवं श्री रविन्द्र कुमार मोदी उपसंचालक कृषि द्वारा कृषकों को वर्तमान फसलों एवं मौसमानुसार कृषि की समसामयिकी सलाह दी जा रही है। गेंहू की पिछेती किस्में जो दुग्धावस्था में है उनमें मौसम को ध्यान में रखते हुये हल्की सिंचाई अवष्य करें। देर से बोई गई चने की फसल में इल्ली का प्रकोप होने पर इमामेक्टिन बेंजोएट 80 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। मसूर, चना एवं सरसों फसलों को अधिक परिपक्व होने से पहले कटाई करें और खलिहान में फैलाकर ठीक से सुखाकर शीघ्र गहानी करें। उन्होंने सलाह दी है कि कृषक बन्धु खलिहान में कटाई उपरान्त रखे गए फसलो को असामयिक वर्षा एवं ओला वृष्टि से बचाव हेतु प्लास्टिक के तिरपाल की व्यवस्था करें। खलिहान के पास आग एवं अन्य अप्रिय घटना को रोकने के लिए ड्रम या गड्ढे में पानी भरकर अवष्य रखे। कृषक खलिहान हमेषा खेत में ऊॅचे भाग में बनाये ताकि अचानक बारिष होने पर खलिहान में पानी न भरें। फसल की गहानी के बाद अनाज को अच्छी प्रकार से धूप में सुखाये। अनाज ...

उद्यानिकी विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन संबंधी प्रषिक्षण 7 मार्च से

Image
पन्ना 05 मार्च 18/उद्यानिकी विभाग पन्ना द्वारा जिले में ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान सराहरनपुर (उ.प्र.) एवं मधुमक्खी बोर्ड कृषि मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तर पर 07 मार्च से 13 मार्च तक आवासीय प्रषिक्षण कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान पन्ना (पुराना पन्ना) में आयोजित किया जा रहा है। मधुमक्खी पालन प्रषिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक श्री के.पी. सिंह एवं श्री रोहित सेनी द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण में जिले के पन्ना, अजयगढ, गुनौर, पवई, षाहनगर से 50 कृषकों को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा। उद्यानिकी विभाग पन्ना ने बताया है कि पन्ना जिले में मधुमक्खी पालन होने से पौष्टिक आहार के रूप में प्रचुर मात्रा में शहद उपलब्ध होगा तथा शहद का निर्यात की सम्भावना बनेगी। इससे रोजगार के अवसर बढने के साथ-साथ कुटीर उद्योग भी स्थापित कर सकंेगे। अप्रत्यक्ष रूप से 77 प्रतिषत परागण की क्रिया मधुमक्खियों द्वारा किया जाता है। मधुमक्खी परागण द्वारा फसलों में 20 से 80 प्रतिषत तक उत्पादन में वृद्वि होती है, मधुमक्खी किसान की मित्र है। उन्होंने सभी किसानों से प्...

राज्य स्तरीय जैव विविधता पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित

पन्ना 05 मार्च 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रदेश में जैव विविधता संरक्षण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वार्षिक राज्य स्तरीय जैव विविधता पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 के लिये इच्छुक व्यक्ति, अशासकीय संस्थान तथा जैव विविधता रखने वाले शासकीय विभागों और स्थानीय निकायों पर गठित जैव विविधता प्रबंधन समितियों से आगामी 30 अप्रैल तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट ूूूण्उचेइइण्दपबण्पद पर प्राप्त की जा सकती है। समाचार क्रमांक 27-614

भूतपूर्व सैनिकों की महारैली 9 मार्च को

Image
पन्ना 05 मार्च 18/भूतपूर्व सैनिकों की महारैली 9 मार्च को जीत स्टेडियम तीन ईएमई सेन्टर बैरागढ़ भोपाल में आयोजित की गई है। जिसमें सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार को आमंत्रित किया गया है। इस रैली में स्वास्थ्य शिविर, कैन्टीन सुविधा तथा पेंशन डॉक्यूमेंट में सुधार भी किया जाएगा। इसके साथ ही महारैली में भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। समाचार क्रमांक 28-615

भावांतर भुगतान योजना रबी वर्ष 2017-18- पंजीयन की अंतिम तिथि 12 मार्च भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत चार फसलों चना, मसूर, सरसांे एवं प्याज का शीघ्र कराएं पंजीयन सभी उपार्जन केन्द्रों एवं कृषि उपज मंडियों में पंजीयन निःशुल्क है

Image
पन्ना 05 मार्च 18/पन्ना जिले में 12 फरवरी से 12 मार्च 2018 तक भावान्तर भुगतान योजना के रबी 17-18 के पंजीयन आरंम्भ कर दिये गये हैं। जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों एवं कृषि उपज मंडी समितियों में यह पंजीयन निःशुल्क किये जा रहे है। रबी की चार फसलों चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के लिए भावान्तर भुगतान योजनान्र्तगत् पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि किसान भाई शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। यह योजना किसानों का सुरक्षा कवच है जो किसानांे को उनकी उपज का बाजिव दाम दिलाती है तथा बाजार में कीमतें गिरने के जौखिम से बचाब करती है।   उन्होंने कहा कि किसान पंजीयन के लिए निर्धारित अवधि के अन्दर अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्र पहुंचे। पंजीयन के लिए परिवार की समग्र आई.डी. आधार कार्ड, बैंक पास बुक (राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक) की छाया प्रति एवं भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की स्वः प्रमाणित छाया प्रति ले जाना अनिवार्य है। सिकमी/बटाई काश्तकार को पंजीयन हेतु सिकमी/बटाई का अंनुबध की स्वः प्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी। आ...