Posts

Showing posts from August 8, 2018

हैप्पीनेस कार्यशाला 10 अगस्त क¨

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/राज्य आनंद संस्थान द्वारा 10 अगस्त क¨ हैप्पीनेस कार्यशाला की जा रही है। यह कार्यशाला भ¨पाल के माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर स्थित राज्य आनंद संस्थान में ही ह¨गी।     कार्यशाला के लिये शासकीय अ©र अशासकीय व्यक्ति 10 अगस्त तक अपना पंजीयन करवा सकते है। कुल 30 सीट में से अभी 11 सीट उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट ूूू.ंदंदकेंदेजींदउच.पद पर संपर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 133-2384

निर्वाचन कार्य में ड्यिूटीरत कर्मचारी को अन्य कार्य में न लगाने के निर्देश

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम की एफएलसी का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विभिन्न कर्मचारियों एवं उपयंत्रियों की ड्यिूटी भी लगाई गयी है। जिसमें से श्री प्रकाश चतुर्वेदी उपयंत्री म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा. 8 अगस्त 2018 को एफएलसी कार्य में अनुपस्थित रहे। इनसे दूरभाष पर सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें शासकीय कार्य से भोपाल भेजा गया है। क्योंकि श्री चतुर्वेदी की ड्यिूटी एफएलसी कार्य में कार्य समाप्ति तक लगाई गयी थी। जिससे उन्हें अन्य शासकीय कार्य के लिए भोपाल नही भेजा जाना था। यह निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की श्रेणी में आता है। इस संबंध में महाप्रबंधक म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा. को इस संबंध में प्रतिवेदित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा यह कृत्य क्यों और किन परिस्थितियों में किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस बात का ध्यान रखा जावें कि जब भी कोई कर्मचारी निर्वाचन कार्य में ड्यिूटीरत है तो उसे विभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख...

कृषक पुरस्कार के लिए 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदवन

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/संचालक      जिले के ऐसे इच्छुक कृषक जिनके द्वारा फसल उत्पादन, उद्यानिकी, कृषि यंत्र कार्य, पशुपालन, मत्स्य में सर्वोत्तम कार्य किया हो अपना आवेदन ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर विकासखण्ड कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन संपूर्ण जानकारी सहित अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय के यहां जमा कर सकते है। पात्र कृषकों का चयन शासन द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। समाचार क्रमांक 135-2386

उत्खनि पट्टा से संबंधित आवेदनों पर आपत्ति प्रस्तुत करने की अवधि 15 दिवस

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/प्रभारी अधिकारी खनिज ने बताया है कि उत्खनि पट्टा से संबंधित आवेदन पत्र क्रेशर गिट्टी एवं फर्शी पत्थर हेतु प्राप्त हुए है जिनका निराकरण कलेक्टर एवं संचालक भोपाल के द्वारा किया जाना है। जिसमें किसी भी व्यक्ति ग्राम/पंचायत आदि को कोई आपत्ति है तो वह 15 दिवस के अन्दर कार्यालय में उपस्थित होकर आपत्ति संबंधी आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है नियत अवधि में आवेदन प्रस्तुत न करने पर निराकरण हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।     उन्होंने बताया है कि श्रीमती गीता बाई पाठक ग्राम घौना के खसरा नं. 193/2 रकवा-1.05 हे0, नीलेश पाण्डे ग्राम कढना ख.नं.-47/2 रकवा 1.65 हे0, मुकेश हरिजन ग्राम कुठरहिया ख.नं.-314, 318 रकवा 2.65 हे., अजयदेव बुन्देला ग्राम कैमुरिया ख.नं.-242/2/5 रकवा 0.70 हे., श्रीराम आदिवासी ग्राम बछौन ख.नं.-753, 754/2 रकवा 2.00 हे., जीतेन्द्र सिंह ग्राम कोडा ख.नं.-82 रकवा 1.21 हे., यादवेन्द्र बागरी ग्राम कैमुरिया ख.नं. 40/3, 20/2 रकवा 1.32 हे. एवं शंकर आदिवासी ग्राम तालगांव ख.नं.-126, 125/2 रकवा 1.00 हे. के आवेदन पत्र निराकरण हेतु प्राप्त हुए हैं।  ...

बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान मंडल की बैठक दिनांक 20 सितंबर 2017 में लिए गए निर्णय अनुसार 18 लाख 78 हजार 72 रूपये की बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।     उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहारन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य 350 मीटर हेतु 18 लाख 78 हजार 72 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। क्रियान्वयन एजेन्सी लोक निर्माण विभाग पन्ना को बनाया गया है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध राशि से विकलनीय होगी। समाचार क्रमांक 117-2368

अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य को नोटिस

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा को 27 जुलाई 2018 को वाॅट्सएप में पोस्ट की गयी शिकायत के अनुसार 24 जुलाई 2018 की स्थिति में शासकीय उमावि कल्दा बन्द रहा है। इस विद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यालय में अनुपस्थित रहा है। जिससे विद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ है। छात्रों को 6 माह से मध्यान्ह भोजन भी नही मिल रहा है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय उमावि. कल्दा श्री संदीप तिवारी को पदीय दायित्वों का निर्वाहन, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने श्री तिवारी को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपना प्रतिवाद सप्रमाण 3 दिवस के अन्दर इस कार्यालय के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप/संबंधित कर्मचारी स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे। समाचार क्रमांक 118-2369

स्वच्छता को जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं-डॉ. गिरीश मिश्रा

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/पन्ना जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए गत दिवस जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले की शिक्षण संस्थाओं के समस्त बीआरसीसी, सीएससी, एमडीएम तथा स्वच्छता से जुड़े जिले के अधिकारियों के साथ जिले के प्रभारी डीपीसी अरविंद सिंह गौर, जिले की स्वच्छता मिशन प्रभारी श्रीमती जयंती अहिरवार तथा बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले उपस्थित रहे।      बैठक मंे श्री मिश्रा द्वारा क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली गयी। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक एवं शाला प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त 2018 के दिन सभी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को स्पेशल भोजन खीर, पूरी, सब्जी तथा मिष्ठान का वितरण कराया जाए। साथ ही प्रत्येक शाला में शौचालय का निर्माण एवं स्कूलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्वच्छता को जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की अपील की...

बीआरसीसी, सीएसी एवं एपीसी को दी गयी नवीन वीवीपीएटी मशीन की जानकारी

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/गत दिवस जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक ली गयी। जिसमें सभी बीआरसीसी, सीएसी एव एपीसी उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक में सभी उपस्थितों के समक्ष नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का प्रदर्शन करते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी। ट्रेनर द्वारा बताया गया कि नवीन वीवीपीएटी मशीन में वोट डालने के बाद मतदान पर्ची 7 सेकंड के लिए देखी जा सकेगी। इससे मतदाता को यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वोट सही उम्मीदवार को ही गया है। इसके अलावा माॅक पोल, मशीन द्वारा आॅटो सर्टिफिकेशन आदि के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही इन मशीनों की सुरक्षा एवं रखरखाव के बारे में बताया गया। समाचार क्रमांक 120-2371

शास. मॉडल उमावि. पन्ना में विचार गोष्ठी का आयोजन

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/पन्ना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सक्रियता प्रदान की जा रही है तथा प्रत्येक विभाग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन जागृति अभियान बनाने के लिए स्पष्ट आदेश दिए गए। इसी अभियान को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में गत दिवस एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी प्रमुख वक्ता के रूप में संस्था में पधारें जिन्होंने सर्वप्रथम कन्या पूजन करते हुए मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों का स्वागत अभिनंदन पुष्प माला पहनाकर किया। चरण पूजन के बाद शिक्षाप्रद साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया।      उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में बेटियों को जीवन जीने सामाजिक एवं राष्ट्र निर्माण में बेटियों की अहम भूमिका पर बल दिया। इस अवसर पर बेटियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा मुक्ति, दहेज दुर्घटनाओं से बचने के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज निर्माण में काम करने का संकल्प दिलाया। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री निशांत मिश्रा समाजसेवी संतोष गंगेले के त्याग एवं परिश्रम समाज ...

जिले में अब तक 389.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 389.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 625.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 398.2 मि.मी., गुनौर में 280.2 मि.मी., पवई में 354.7 मि.मी., शाहनगर में 368.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 546.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 625.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 662.5 मि.मी., गुनौर में 568.1 मि.मी., पवई में 638.0 मि.मी., शाहनगर में 692.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 566.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 08 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 14.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना मंे 6.3 मि.मी., गुनौर में 10.0 मि.मी., पवई में 30.6 मि.मी., शाहनगर में 21.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 3....

लाईसेन्स धारी खाद्य कारोबार कर्ताओं का प्रशिक्षण 13 अगस्त को

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/खाद्य सुरक्षा आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सभी लाईसेन्सधारी खाद्य कारोबार कर्ताओं को थ्व्ैज्।ब् योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि पन्ना जिले में एफ.एस.एस.ए.आई. लाईसेन्सधारी खाद्य कारोबार कर्ताओं का प्रशिक्षण 13 अगस्त 2018 को प्रातः 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक होटल शानवी लैण्डमार्क मोहन निवास कुंजवन रोड पन्ना में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने का पंजीयन शुल्क 2000 रूपये प्रत्येक लाईसेन्सधारी खाद्य कारोबार कर्ताओं को जमा करना होगा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। समाचार क्रमांक 123-2374

इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी आयोजित

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि नन्ही वैज्ञानिक प्रतिभाओं को सार्थक अवसर और मंच देने के उद्देश्य से इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन शा.आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना में किया गया। जिसमें पन्ना के 42 व छतरपुर के 14 विद्यार्थियों ने नवाचारी विचारों को केन्द्र में रखते हुए अपने माॅडल/ प्रोजेक्ट पंजीकृत कराए थे जिनमें से कुल 45 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।     उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री माधवेन्द्र सिंह द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। सरस्वती बंदना महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती धनलक्ष्मी शर्मा एवं उनकी छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वर में प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का परिचय एवं गत वर्ष का प्रतिवेदन उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य ड...

असंगठित श्रमिकों के बच्चों से कोई शुल्क न ली जाए संस्था प्रधान होंगे जबावदार

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/ समाचार क्रमांक 125-2376 जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर के आदेशानुसार पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से कोई शुल्क न लेने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देशों के पालन में उन्होंने जिले की समस्त संस्थाओं के संकुल प्राचार्य/जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं के प्रधानाध्यापकों को जिले की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी प्रकार की शुल्क न लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि किसी प्रकार की शुल्क बच्चों से वसूली जाती है तो संस्था प्रधान ही इसके जबावदार होंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसलों का बीमा 16 अगस्त तक

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/खरीफ मौसम वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बोये जाने वाली खरीफ फसलों का बीमा कराने की ऋणी तथा अऋणी कृषकों के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया है कि जिला स्तर पर मूंग/उड़द, तहसील स्तर पर ज्वार/तिल तथा पटवारी हल्का स्तर पर धान सिंचित/धान असिंचित/सोयाबीन/अरहर फसलें अधिसूचित की गयी हैं।     उन्होंने कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि के अन्दर बोयी गयी फसलों का बीमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें। विस्तृत जानकारी हेतु कृषकबन्धु अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/फसल बीमा कम्पनी एवं संबंधित बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 126-2377

मछली पालन एवं सिंघाडा खेती हेतु ग्रामीण तालाबों को दिया जाएगा पट्टे पर आवेदन 16 अगस्त तक

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मत्स्यपालन नीति 2008 एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को मत्स्योद्योग अधिकार कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत महेबा विकासखण्ड गुनौर जिला पन्ना के अधिकार क्षेत्र में रिक्त पडे ग्रामीण तालाबों को मछलीपालन/मत्स्यखेट एवं सिंघाडा खेती, कमल गट्टा जल कृषि (फसल) हेतु 10 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जाना है। इच्छुक स्थानीय पंजीकृत, मछुआ सहकारी समितियाॅ/स्व-सहायता समूह/मछुआ समूह 15 दिन के अन्दर दिनांक 2 अगस्त से 16 अगस्त 2018 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पूर्ण भरकर कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्याग पन्ना में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का मध्यप्रदेश शासन की मत्स्य पालन नीति 2008 के प्रावधान अनुसार प्राथमिकताक्रम के अनुसार चयन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि विकासखण्ड गुनौर की ग्राम पंचायत महेबा में गिरवाही तालाब, गडरहाई तालाब, मरघटाई तालाब, पुतनहाऊ तालाब, पुरैना तालाब, गठौरा तालाब, बुहता तालाब, मठया तालाब तथा खजलहाई तालाब को पट्टे पर दिया जाना है।     उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आव...

“आयुष्मान भारत” योजना 15 अगस्त से होगी लाँच

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की “आयुष्मान भारत” योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी। योजना में सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना (एस.ई.सी.सी.) के आधार पर वंचित श्रेणी के 84 लाख परिवारों को शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्रता पर्ची वाले सभी परिवारों को भी दिया जायेगा। योजना में शामिल परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जायेगा। योजना का लाभ शासकीय और निजी चिकित्सालयों के माध्यम से कैशलेस रूप में दिया जायेगा। इससे शासकीय अस्पतालों को उन्नत किया जा सकेगा और निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की उपलब्धता भी बढेगी। योजना के लागू होने पर प्रदेश के नागरिकों पर उपचार के आउट ऑफ पॉकेट खर्च में भी कमी आयेगी।         प्रदेश में असंगठित श्रेणी के मजदूरों के लगभग 20 लाख परिवार है। पात्रता पर्ची वाले ऐसे परिवार जो एस.ई.सी.सी. के आधार पर वंचित श्रेणी में शामिल नहीं है, उनकी संख्या लगभग 34 लाख है। इस प्रकार ...

मुख्यमंत्री ऋण समाधान य¨जना में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 अगस्त

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख समितिय¨ं (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्य¨ं के बकाया कालातीत ऋण¨ं के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान य¨जना की अवधि 31 जुलाई क¨ समाप्त ह¨ रही थी। किसान¨ं के लिये अवधि क¨ एक माह अ©र बढ़ाया गया है। किसान भाई इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 129-2380

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा गाजरघास उन्मूलन कार्यक्रम

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के डाॅ. बी.एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, नीलकमल पंद्रे एवं धमेन्द्र प्रकाश सिंह वैज्ञानिको ने रावें छात्रों के साथ विगत दिवस पुरूषोत्तमपुर मे महाराजा छत्रशाल आवासीय विद्यापीठ के मैदान मंे गाजर घास उन्मूलन का कार्य किया गया साथ ही आवासीय छात्रों को गाजर घास से होने वाली बीमारियों एवं परेशानियों से अवगत कराया गया।     वैज्ञानिकों ने बताया कि गाजर घास एक विदेशी घास है जो बरसात के मौसम में खेल मैदान, सड़क के किनारे, खेतों एवं मेड़ों पर घरों के आस-पास एवं अन्य खाली जगहों पर काफी संख्या में पैदा होता है। यह मनुष्य, पशु एवं फसलों सभी के लिये काफी नुकसानदायक होता है। बच्चे या बडे आदमी यदि गाजर घास में निकलने से शरीर में त्वचा रोग एवं खुजली होती है उसके फूलांे के पावडर श्वास के माध्यम से शरीर के अंदर जाने से अस्थमा बीमारी की समस्या हो जाती है। पशुओं द्वारा गाजर घास चरने से दूध मंे कड़वापन एवं उसमंे से गुजरने से खुजली होती है। साथ ही मैदानों या खाली जगहों पर हरा चारा को दवा देता है जिससे पशुओं को चारा चरने की समस्या हो रही ह...

पन्ना के जंगलों में इन दिनों बहुतायत में उपलब्ध है पड़ोरा

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/पड़ोरा एक बहुवर्षीय कद्दूवर्गीय फसल है। पन्ना के जंगली क्षेत्रों में पड़ोरा बिना उगाये उग जाता हैं इसलिए आदिवासियों द्वारा पन्ना के जंगलांे से तुड़ाई कर बाजार में इन दिनों 100 से 150 रूपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। जंगल क्षेत्रों के आस-पास के लोग इसको सब्जी के रूप में बहुतायत से उपयोग करते हैं। पड़ोरा के बीजों की बुवाई का समय जून-जुलाई है। पड़ोरा के बीज को एक बार बोने के बाद इसके मादा पौधे से लगभग 8 से 10 वर्षो तक फल प्राप्त होते रहते हैं। इस पर कीड़ों व बिमारियांे का प्रकोप बहुत कम होता है। परन्तु फल मक्खी पड़ोरा के फलों को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान श्री एम.के. भट्ट ने बताया कि पड़ोरा का प्रयोग सब्जी के रूप में किया जाता है जो बहुत स्वादिष्ट होती है तथा मानव संतुलित आहार का एक महत्वपूर्ण भाग है। पड़ोरा की सब्जी पौष्टिक गुणों से भरपूर होती है। पड़ोरा के फलों का उपयोग अचार बनाने के लिए भी किया जाता है। यह कफ, खांसी, अरूचि, वात, पित्तनाशक और हृदय में होने वाले दर्द से राहत दिलाता है। इसकी जड़ों का उप...

प्रदेश के 5 जिल¨ं में सामान्य से अधिक, 34 में सामान्य वर्षा दर्ज पन्ना सहित 12 जिलांे में कम वर्षा

Image
पन्ना 08 अगस्त 18/मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 6 अगस्त तक 5 जिल¨ं में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 34 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिल¨ं की संख्या 12 है। सर्वाधिक वर्षा 712.8.6 मिलीमीटर मंडला में अ©र सबसे कम 240.4 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है।     सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मुरैना, सिंगर©ली, सीधी, दतिया अ©र भिण्ड हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले जबलपुर, कटनी, नीमच, सिवनी, मण्डला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दम¨ह, टीकमगढ़, रीवा, शहड¨ल, छतरपुर, शिवपुरी, सतना, उमरिया, मंदस©र, झाबुआ, इंद©र, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, ग्वालियर, श्य¨पुरकलां, आगर-मालवा, गुना, भ¨पाल, विदिशा, सीह¨र, रायसेन, राजगढ़ अ©र ह¨शंगाबाद हैं। कम वर्षा वाले जिले बालाघाट, डिण्ड¨री, अनूपपुर, धार, अलीराजपुर, हरदा, बैतूल, खरग¨न, पन्ना, सागर, देवास अ©र अश¨कनगर हैं। समाचार क्रमांक 132-2383