Posts

Showing posts from May 14, 2018

मुख्यमंत्री ने दी एक लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 14 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि किशोर जी मंदिर के पास पन्ना निवासी श्रीमती शोभारानी दीक्षित को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 128-1326

मृतक के वैध वारिस को मिली 4.97 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 14 मई 18/नायब तहसीलदार कल्दा के प्रतिवेदन अनुसार 7 जून 2016 को वनखण्ड क्र. पी-764 में वनाधिकार के प्राप्त पट्टे मंे बना कच्चे मकान में अचानक आग लग जाने से सम्पूर्ण मकान जलकर नष्ट हो गया तथा उसी के अन्दर सो रहे अरविन्द पिता समैया की भी जलकर मृत्यु गयी गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी सुबीता बाई एवं पुत्र सोनू आदिवासी निवासी ग्राम रामनगर कुटहा को 4 लाख रूपये मृत्यु के लिए, 95100 रूपये मकान जलकर नष्ट होने के लिए एवं 1900 रूपये मकान के अन्दर रखे समान के नष्ट होने पर कुल 4 लाख 97 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक अरविन्द के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती सुबीता बाई एवं पुत्र सोनू आदिवासी निवासी ग्राम रामनगर मुटहा जिला पन्ना को 4 लाख 97 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पवई को स्वीकृत ...

अभियुक्त पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 14 मई 18/थाना अजयगढ़ जिला पन्ना के अपराध सदर में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण (सी.आर.ए.) क्र 1472/1994 सत्र प्रकरण क्र. 34/1992 धारा 302, 394 भादवि में अभियुक्त सुरेश नाई पिता मंगल नाई निवासी गहलोद पुरवा थाना अजयगढ़ जिला पन्ना केा शेष सजा भुगताने हेतु गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त सुरेश नाई पिता मंगल नाई निवासी गहलोद पुरवा थाना अजयगढ़ को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 130-1328

आयोजित किए जा रहे हैं सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्प

Image
पन्ना 14 मई 18/भर्ती अधिकारी श्री रामप्रकाश सिंह ने बताया है कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं सिक्योरिटी इन्टेलिजेस सर्विस इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जिला पन्ना में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 मई 2018 को शा. उत्कृष्ट उमावि शाहनगर में कैम्प का आयोजन किया गया। सभी कैम्पों का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक सुनिश्चित किया गया है।     उन्होंने बताया कि 15 मई को शा. उत्कृष्ट उमावि. गुनौर में, 16 मई को शा. उत्कृष्ट उमावि. अजयगढ़ में, 17 मई को शा. उत्कृष्ट उमावि. पवई में, 18 मई को शा. उमावि. देवेन्द्रनगर तथा 19 मई 2018 को शा. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 325 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 20 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या अधिक ऊॅचाई 168 से.मी. एवं शारीरिक फिट होना अनिवार्य है। सफल अभ्यार्थियों का रजिस्टेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी इन्टेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। अन्य ...

जिले की गौशालाओं को 46 लाख से अधिक की अनुदान राशि जारी

Image
पन्ना 14 मई 18/कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड श्री मनोज खत्री द्वारा जिले मंे संचालित गौशालाओं को 46 लाख 99 हजार 800 रूपये की अनुदान राशि जारी की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. बी.के. पटेल ने बताया है कि यह राशि जिले की 5 गौशालाओं को जारी की गयी है। जिसमें श्री विद्यासागर गौरक्षा एवं संवर्धन समिति पवई को 2567 गौवंशीय पशुओं के संख्या के मान से 38 लाख 29 हजार 964 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी है। श्रीराम असहायक जन चेरिटेबल सोसायटी झिन्ना को 167 पशुओं के लिए 2 लाख 49 हजार 164 रूपये, शा. कृषि प्रक्षेत्र गौशाला अजयगढ़ को 59 पशुओं के लिए 88 हजार 28 रूपये एवं शा. कृषि प्रक्षेत्र गौशाला भैंसवाही को 204 पशुओं के लिए 3 लाख 4 हजार 368 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। इसी तरह श्री सिद्धनाथ गौसेवा सदन देवगांव तहसील अजयगढ़ को 153 पशुओं के मान से 2 लाख 28 हजार 276 रूपये की राशि प्रदान की गयी है।     उल्लेखनीय है कि जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड पन्ना की बैठक 16 अप्रैल 2018 को कलेक्टर श्री मन...

नगरीय निकाय एवं पंचायत की मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण-2018 प्रेक्षक आएंगे पन्ना 23 मई को

Image
पन्ना 14 मई 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक 23 मई से 28 मई 2018 तक जिले में रहकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्य का निरीक्षण करेंगे। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक के साथ की जाने वाली बैठक के एजेण्डा बिन्दु निर्धारित किए गए हैं।     उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिन्दुवार जानकारी हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में लेकर 17 मई 2018 को दोपहर 12 बजे उपस्थित रहें। किसी भी स्थिति में प्रतिनिधि मान्य नही किया जाएगा तथा अनुपस्थित होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही बिना किसी अपवाद के की जाएगी समाचार क्रमांक 133-1331

फर्शी पत्थर के अवैध उत्खनन पर हुई कार्यवाही

Image
पन्ना 14 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में नायब तहसीलदार पवई सुश्री दीपा चतुर्वेदी द्वारा ग्राम जेतूपुर में चल रहे फर्शी पत्थर के अवैध उत्खनन पर औचक कार्यवाही की गयी। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पवई जब मौके पर कार्यवाही करने पहुंची तो इस दौरान मध्यप्रदेश शासन की आराजी खसरा नम्बर 45,46,47 में उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। जिसे रोकते हुए मौके पर एक कम्प्रेशर ड्रिल मशीन, एक स्प्लेंडर प्लस गाड़ी तथा औजार जप्त किए गए हैं। मौके पर लगभग 2 ट्रक माल जप्त किया गया। जिसे नष्ट कर दिया गया है। साथ ही मशीन तथा स्प्लेंडर प्लस गाड़ी को थाना प्रभारी सलेहा की उपस्थिति में चैकी प्रभारी कल्दा को सुपुर्द किया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान हल्का पटवारी रामभद्र चैरसिया, जगरूप वर्मा, राजेन्द्र सोनी, थाना प्रभारी सलेहा आर.के. यादव तथा पुलिस बल मौजूद रहा। समाचार क्रमांक 134-1332

श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु परीक्षा 20 मई को

Image
पन्ना 14 मई 18/श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गयी है। इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 18-19 में प्रवेश के लिए पन्ना जिले में प्रवेश परीक्षा 20 मई 2018 को प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। जिसका प्रवेश पत्र पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रमपदाधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी वेबसाईट ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद एवं ूूूण्ेीतंउवकंलअपकलंसंलण्उचण्हवअण्पद से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।       उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर व जबलपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। इन विद्यालयों में कक्षा-6, 7, 8, 9 एवं 11वीं में शिक्षण सत्र 2018-19 के लिये प्रवेश दिया जायेगा। शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इन आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाना है। समाचार...

दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित प्रदेश की प्रवीण्य सूची में हाईस्कूल के 4 छात्रों ने बनाया स्थान, कलेक्टर ने दी बधाई

Image
पन्ना 14 मई 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 14 मई 2018 को दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रदेश की हाईस्कूल प्रवीण्य सूची में जिले के 4 छात्रों अपना गौरवपूर्ण स्थान बनाया है। जिनमें रेनवो पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर के छात्र कृष्ण चैतन्य उरमलिया पिता श्री हरिनारायण उरमलिया ने 7वां स्थान एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई के विजय कुमार मिश्रा पिता श्री कृष्णकुमार ने 9वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि नीव करोरी हाई स्कूल सलेहा की कु0 रिया जैन पिता श्री श्रेयांश जैन एवं सुभाष दहाटे पिता श्री मानिकलाल  दहाटे ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान प्राप्त किया है। जिले के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही गौरवान्वित संस्थाओं के प्राचार्यो एवं शिक्षकों की भी सराहना की है। समाचार क्रमांक 136-1334

बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित जिले के परीक्षा परिणाम में हुई वृद्धि हाईस्कूल में 3748 एवं हायर सकेण्डरी में 3404 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

Image
पन्ना 14 मई 18/दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 14 मई 2018 को घोषित कर दिया गया है। पन्ना जिले में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 66.10ः रहा जबकि गत सत्र में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 36.79ः था इस तरह लगभग 30ः परीक्षा परिणाम में बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह 2017-18 वर्तमान सत्र का हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 62.54ः रहा जबकि विगत सत्र में 57.22ः परीक्षा परिणाम था। इस तरह लगभग 5ः हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम में वृद्वि हुई है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया कि जिले में हाईस्कूल में 11850 एवं हायर सेकेण्ड्री में 11145 छात्र/छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। जिसमें हाईस्कूल में 3748 एवं हायर सेकेण्डरी में 3404 प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुये है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में विधिवत संचालित निदानात्मक कक्षाओं के कारण परीक्षा परिणामों में अभूतपूर्व सफलता हासिल हो सकी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अगले वर्ष भी परीक्षा परिण...

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ खिलाडियों का पंजीयन अब 20 मई तक, आयु सीमा 9 से 18 वर्ष विभिन्न खेल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण

Image
पन्ना 14 मई 18/खेल और युवक कल्याण विभाग पन्ना द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 मई 2018 से 22 जून 2018 तक आयोजित किए जाएंगे। इनके अलावा सिंहपुर, बृजपुर, देवेन्द्रनगर, पडेरी तथा रैपुरा में भी प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रतिदिन विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अस्टेया ने बताया कि खिलाडियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई को बढ़ाते हुए 20 मई 2018 कर दिया गया है। इच्छुक आवेदक 20 मई तक अपने आवेदन जमा कर निःशुल्क पंजीयन पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में 9 से 18 वर्ष आयु सीमा वाले खिलाडी ही भाग ले सकते हैं। जिला मुख्यालय प्रशिक्षण शिविर नजरबाग स्टेडियम पन्ना में प्रातः 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, जूडो कराते, खो-खो, बेडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाॅल, मलखम्ब, हाॅकी, योगा आदि पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही खेल मैदान तलैया फील्ड में क्रिकेट खिलाया जा रहा है।  ...

मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं-कलेक्टर

Image
पन्ना 14 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन की कार्यवाही 15 मई से 20 जून 2018 की अवधि के मध्य की जाएगी। इसी तरह मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण तथा मतदान केन्द्रों के भवनों का भौतिक सत्यापन 21 जून से 20 जुलाई 2018 तक, मतदाता सूची का एकीकरण एवं प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही 21 जुलाई से 30 जुलाई तक तथा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 31 जुलाई 2018 तक किया जाएगा। जिसके बाद दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक, आपत्तियों का निराकरण 20 सितंबर तक एवं डाटाबेस अपडेट करना तथा पूरक सूचियों का मुद्रण 26 सितंबर 2018 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर 2018 को किया जाएगा।     इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में नियुक्त किए गए अभिहित अधिकारी/बीएलओ कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर निर्दिष्ट मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहकर दावे/आप...

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा असंगठित श्रमिक पंजीयन सत्यापन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए मीनू अनुसार बच्चों का नाश्ता एवं भोजन सुनिश्चित करें परियोजना अधिकारी -कलेक्टर दस दिन के अन्दर पूर्ण करें कुडिया नाला डायवर्जन का कार्य-कलेक्टर

Image
पन्ना 14 मई 18/सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी आगंनवाडी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। निरीक्षण के बाद आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन एवं मध्यान्ह भोजन के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। शासन द्वारा निर्धारित मीनू अनुसार बच्चों को नाश्ता एवं भोजन मिलना तथा प्रत्येक मंगलवार सभी लक्षित हितग्राहियों को नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक बच्चे को दूध का वितरण भी अनिवार्य रूप से किया जाए। प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में मीनू की जानकारी तथा सीएम हेल्पलाईन नम्बर का दीवार लेखन किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।     बैठक में उन्होंने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि असंगठित श्रमिकों के पंजीयन सत्यापन के कार्य में प्रतिदिन प्रगति दिखनी चाहिए। तीव्र गति से सत्यापन करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पदस्थापना स्थल पर निवास नही करने वाली आ...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 12 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि ग्राम खुर्द कुटनी, शाहनगर निवासी श्रीमती सहजरानी आदिवासी पत्नि होषियार सिंह को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती सहजरानी आदिवासी के उपचार के लिए नवोदय केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, 41 एमपी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 116-1315

फरार तीन आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 12 मई 18/थाना अजयगढ़ पन्ना के अपराध क्र 53/18 में फरार 3 आरोपी काषिम पिता कल्लू खां उम्र 52 साल निवासी भापतपुर कुर्मियान थाना अजयगढ़, राजू उर्फ मोहम्मद रमजान पिता हेदर अली उम्र 35 साल निवासी हुसेन नगर आधारताल सुभाष वार्ड जबलपुर एवं मुस्ताक अहमद पिता अब्दुल जब्बार उम्र 39 साल निवासी मदार वल्ला स्लाटर हाउस शास्त्री वार्ड जबलपुर की गिरफ्तारी के लिए लगातार पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है, लेकिन अभी तक कोई पता नही चल सका है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इन फरार आरोपियों काषिम पिता कल्लू खां, राजू उर्फ मोहम्मद रमजान पिता हेदर अली एवं मुस्ताक अहमद पिता अब्दुल जब्बार की पतारसी/गिरफ्तारी करने वाले अथवा पतारसी/गिरफ्तारी के लिए विष्वसनीय स्पष्ट सूचना देने वाले व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को कुल 3-3 हजार रूपये प्रत्येक पर नगदी ईनाम देने की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्...

परीक्षा परिणाम से ना ही घबराएं और ना ही हताष हों विद्यार्थी-कलेक्टर परीक्षा परिणाम ही सब कुछ नहीं, अच्छे करियर के और भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं-कलेक्टर अभिभावकों से बच्चों के रिजल्ट को स्वीकार करने और हर स्थिति में उनका साथ देने की अपील

पन्ना 12 मई 18/आगामी दिवसों में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाने हैं। पन्ना जिले के 29 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के सभी परीक्षार्थियों से कहा है कि आप सभी बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुरूप इन बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर करने का प्रयास किया होगा। निष्चित ही सभी को अपनी मेहनत के अनुरूप परीक्षा परिणाम भी मिलेंगे।           उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यदि किन्हीं कारणों से किसी बच्चे का परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आता है अथवा वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो भी उन्हें घबराने या निराष होने की आवष्यकता नहीं है। जीवन में परीक्षा परिणाम ही सब कुछ नहीं होते। अच्छे केरियर बनाने के और भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं। आपका जीवन और खुषी आपके एवं आपके परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए दूसरा अवसर मिलता है। अंकों की पुनर्गणना के लिए भी आवेदन किया ...

कपिलधारा कूपों ने बदली पिछड़ा वर्ग बाहुल्य ग्राम महाराजगंज की तस्वीर किसानों की आय हुई दोगुनी, जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव दिखने लगे हैं

पन्ना 12 मई 18/ जल कृषि का आधार है और अन्न मानव जीवन का। जिसके पीछे हमारे अन्नदाताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण होता है। जब किसान भाईयों को कृषि के लिए सभी साधन-संसाधन सहज उपलब्ध हो जाते हैं तो वह खुषी-खुषी ख्ेाती कर और अधिक उत्पादन के प्रयास करते हंै। उत्पादन बढ़ने से आय में वृध्दि होती है और उससे परिवार का बेहतर पालन-पोषण, बच्चो की षिक्षा और जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव से उनकी तकदीर संवरने लगती है। यही उनकी मेहनत का सच्चा परिणाम है जिसके वे वास्तविक हकदार हैं। उनका यह हक दिलाने में शासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी का उदाहरण है कि शासन द्वारा चलाई जा रही कपिलधारा कूप योजना ने पन्ना जिले के पिछड़ा वर्ग बाहुल्य ग्राम महाराजगंज की तकदीर बदल दी है।                   पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर अन्तर्गत आने वाले पिछड़ा वर्ग बाहुल्य ग्राम महाराजगंज में कुल 452 परिवार निवासरत है। यहां के लोगों की आय का मुख्य स्त्रोत कृषि या मजदूरी है। यहां का किसान खेती के मामले में ज्यादातार वर्षा जल पर ही आश्रित है। इस कारण से ज्यादातर केवल धान की फसल ही ले प...

महिलाएं/बालिकाएं निःषुल्क बनवाये अपना पिंक ड्रायविंग लाईसेंस

Image
पन्ना 12 मई 18/महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वाहन चालन की महत्ता को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा साथ मिलकर महिलाओं/बालिकाओं के निःषुल्क ड्रायविंग लाईसेंस बनाये जा रहे हैं। इन ड्रायविंग लाईसेंस को पिंक ड्रायविंग लाईसेंस नाम दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि अब तक कुल 600 पिंक ड्रायविंग लाईसेंस निःषुल्क बनाकर महिलाओं/बालिकाओं को वितरित किये जा चुके हैं।         उन्होनें अपील करते हुए कहा है कि 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र की जो भी महिलाएं या बालिकाएं अपना निःषुल्क ड्रायविंग लाईसेंस बनवाना चाहती हैं, वह अपना आवेदन जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य डाकघर के पास इन्द्रपुरी काॅलोनी पन्ना अथवा जिला परिवहन कार्यालय बायपास रोड पन्ना में कर सकती हैं। एक साधारण ओवदन के साथ 1 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, परिचय पत्र, 10 वीं की अंकसूची की छायाप्रति एवं मोबाईल नंबर संलग्न करना अनिवार्य है। समाचार क्रमांक 120-1318

मार्च माह में पन्ना सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सिंह हुए सम्मानित

पन्ना 12 मई 18/ जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय, म.प्र. भोपाल के द्वारा प्रत्येक माह पूरे प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर सर्वश्रेष्ठ अभियोजन अधिकारी तथा सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि माह मार्च 2018 में पन्ना जिला पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा। जिसके लिए माननीय महानिदेशक/संचालक, श्री राजेन्द्र कुमार, लोक अभियोजन, भोपाल म.प्र. के द्वारा पुलिस मुख्यालय, भोपाल (म.प्र.) में आयोजित कार्यक्रम में जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही माननीय महानिदेशक/संचालक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा जिले में कार्यरत् सभी अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा भी की गई। समाचार क्रमांक 121-1319

मार्च माह में पन्ना सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सिंह हुए सम्मानित

पन्ना 12 मई 18/ जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय, म.प्र. भोपाल के द्वारा प्रत्येक माह पूरे प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर सर्वश्रेष्ठ अभियोजन अधिकारी तथा सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि माह मार्च 2018 में पन्ना जिला पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा। जिसके लिए माननीय महानिदेशक/संचालक, श्री राजेन्द्र कुमार, लोक अभियोजन, भोपाल म.प्र. के द्वारा पुलिस मुख्यालय, भोपाल (म.प्र.) में आयोजित कार्यक्रम में जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही माननीय महानिदेशक/संचालक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा जिले में कार्यरत् सभी अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा भी की गई। समाचार क्रमांक 121-1319

सीईओ जिला पंचायत ने किया जिला चिकित्सालय के ड्रग स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं, संबंधितांें को नोटिस जारी

Image
पन्ना 13 मई 18/गत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ.गिरीष कुमार मिश्रा द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के ड्रग स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं प्रकाष में आईं। जिसके लिए संबंधितों को कारण बताओ सूचना जारी किये गये हैं। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन श्री व्ही.एस.उपाध्याय भी मौजूद रहे।         श्री मिश्रा द्वारा आॅनलाईन स्टाॅक लेजर रजिस्टर में दर्ज दवाईयोे का भौतिक सत्यापन करने पर  पाया कि एमोक्सीसिलिन एण्ड क्लेव्युनेलिक एसिड की टेबलेट 09 मई की स्थिति में 7000 दर्ज मे से 3000 टेबलेट ही उपलब्ध हैं। जबकि 20 फरवरी 2018 के बाद से यह टेबलेट किसी को भी जारी नहीं की गई है। इसी तरह आॅनलाईन स्टाॅक लेजर रजिस्टर में दर्ज इन्जेक्षन, इन्सुलिन तथा अन्य दवाओं के भौतिक सत्यापन पर दर्ज की तुलना में कम संख्या में दवाईयां पायी गईं। निरीक्षण के दौरान आॅनलाईन स्टाॅक पंजी में भी भिन्नता पायी गई और स्टाॅक रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया। इन्वायस रजिस्टर में दवा किसको वितरित की गई है, उसके हस्ताक्षर भी नहीं पाये गये। इसके अलावा इन्वायस रजिस्टर में...

अनिरूद्ध ने जीती मौत से जंग बचपन में ही मलद्वार की सर्जरी, हार्ट की सर्जरी और कुपोषण, इतना कुछ सहा है अनिरूध्द ने

पन्ना 13 मई 18/अनूप के घर खुषिया ंतो आईं पर जैसे किसी की नजर लग गई हो । विवाह के बाद जब अनूप और सुष्मिता की पहली संतान अनिरूद्ध ने जन्म लिया तो उनका पूरा परिवार खुषियों से भरा उठा। श्री अनूप सोनी पन्ना शहर के वार्ड क्र. 12 सिंचाई काॅलोनी के निवासी हैं। अनिरूद्ध अपने दादा श्री विनोद सोनी का पहला पोता है। उसके आने से जैसे उसके दादा का बचपन भी लौट आया था। अनिरूद्ध के इस दुनिया में आने के पूर्व से ही दादी कृष्णा सोनी ने अपने सारे फर्ज निभाने शुरू कर दिए थे। पर जैसे उनकी खुषियों को किसी की नजर लग गई और अनिरूद्ध को जन्म के बाद से अपनी जिंदगी के लिए बार-बार संघर्ष करना पड़ा। लेकिन आज अनिरूद्ध मौत से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है। जिसमें माता-पिता के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, परियोजना अधिकारी और जिले के डाॅक्टर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।               बहू सुष्मिता के गर्भवती होेते ही सासू मां बिना देर किए अपने नजदीकि आॅगनवाडी केन्द्र पहुंच गई थीं। वहां उन्होने बहू का स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं पंजीयन भी करवा दिया। जिसके बाद मंगलवार...

पीएससी द्वारा होगी सहायक कुलसचिवों की भर्ती

Image
पन्ना 13 मई 18/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत सहायक कुल सचिव परीक्षा 2018 के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उनतीस पदों हेतु विज्ञापन अनुसार इस परीक्षा के लिए स्नातकोत्तर उपाधि धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेगें। पदों के लिए चयन ऑनलाईन परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र 10 मई से एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से भरे जाने प्रारंभ हो गए हैं। जिसकी ऑनलाईन परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। .समाचार क्रमांक 124-1322

आयुष्मान भारत योजना से गरीब परिवारों को मिलेगा पांच लाख रूपये का बीमा

Image
पन्ना 13 मई 18/ आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत 15 अगस्त से की जाएगी । योजना का लाभ देने के लिये पात्र परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा देने की व्यवस्था है। इस योजना के मुख्य रूप से दो उद्देश्य हैं। पहला समुदायों के नजदीक व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिये सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्रों का जाल बिछाना और देश की 40 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य बीमा के अन्तर्गत लाना है। इसके लिये परिवारों का चयन सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर किया जायेगा।.समाचार क्रमांक 125-1323

स्मार्ट प्रशिक्षण प्रक्रिया से जुड़ेंगी एक लाख आँगनवाड़ी कार्यकर्ता

Image
पन्ना 13 मई 18/ प्रदेश की एक लाख आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नवीनतम जानकारियों के साथ निरंतर प्रशिक्षण उपलब्घ करवाने के लिये जर्मनी की अंतर्राष्ट्रीय संस्था जी.आई.जेड़. के सहयोग से ऑनलाईन पाठ्यक्रम आरंभ किया जा रहा है। “आँगनवाड़ी शिक्षा” के नाम से तैयार वर्चुअल लर्निंग प्लेटफार्म प्रदेश की सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों के लिए विकसित किया गया है।             “आँगनवाड़ी शिक्षा” वास्तव में व्यक्तिगत सीखने का प्लेटफार्म है। इसमें सभी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक अपने-अपने कार्य-स्थल पर एकसाथ एक समान रूप से सरलता से प्रशिक्षण ले सकेंगी। इसे बहुत ही सरल, मनोरंजक और प्रभावी बनाया गया है। खेल-खेल में सीखने, फिल्म, क्विज तकनीक को भी सीखने की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। यह कोर्स सात माड्यूल और 45 पाठों में विभाजित है। सिखाये गये विषयों पर कार्यकर्ता की समझ की जाँच के लिये रूचिकर गतिविधियाँ बनाई गई हैं। कोर्स पूरा करने में लगभग 45 घंटे लगेंगे। पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों को ऑनलाईन सर्टिफिकेट दिया जायेगा। क्रमांक 126-1324

डीएलए परीक्षा के आवेदन ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि अब 15 मई

Image
पन्ना 13 मई 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एज्यूकेशन प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 5 मई तक निर्धारित की गई थी। कतिपय संस्थागत छात्रों द्वारा निर्धारित तिथि तक परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन न भर पाने के कारण मण्डल द्वारा छात्रहित में तिथि में वृद्धि करते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि अब 15 मई कर दी गई है। क्रमांक 127-1325