पन्ना 14 मई 18/खेल और युवक कल्याण विभाग पन्ना द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 मई 2018 से 22 जून 2018 तक आयोजित किए जाएंगे। इनके अलावा सिंहपुर, बृजपुर, देवेन्द्रनगर, पडेरी तथा रैपुरा में भी प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रतिदिन विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अस्टेया ने बताया कि खिलाडियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई को बढ़ाते हुए 20 मई 2018 कर दिया गया है। इच्छुक आवेदक 20 मई तक अपने आवेदन जमा कर निःशुल्क पंजीयन पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में 9 से 18 वर्ष आयु सीमा वाले खिलाडी ही भाग ले सकते हैं। जिला मुख्यालय प्रशिक्षण शिविर नजरबाग स्टेडियम पन्ना में प्रातः 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, जूडो कराते, खो-खो, बेडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाॅल, मलखम्ब, हाॅकी, योगा आदि पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही खेल मैदान तलैया फील्ड में क्रिकेट खिलाया जा रहा है। ...