Posts

Showing posts from September 24, 2018

संचालित मुद्रणालयों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्णित निर्वाचन पैम्पलेट, पोस्टरों आदि का मुद्रण एवं प्रकाशन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127(क) के उपबंधों द्वारा विनियिमित है। उन्हांेने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धारा 127 में उल्लिखित प्रावधान अनुसार अपने-अपने अनुविभाग मेें संचालित मुद्रणालयों के संचालकों से पालन कराना सुनिश्चित करें तथा आपके अनुविभाग में कितने मुद्रणालय हैं उनकी सूची जिसमें प्रेस का नाम, प्रोप्राईटर का नाम, पता, मोबाईल नम्बर की जानकारी सहायक संचालक जनसम्पर्क पन्ना को भेजते हुए एक प्रति इस कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। समाचार क्रमांक 303-2991

अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री धुर्वे ने किया कार्यभार ग्रहण

पन्ना 24 सितंबर 18/कार्यालय कलेक्टर जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शान सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेश दिनांक 14 जून 2018 के परिपालन में श्री जगदीश प्रसाद धुर्वे अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी जिला पन्ना का 20 सितंबर 2018 को कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी को भेजे जाने वाले समस्त गोपनीय एवं अर्द्धशासकीय पर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07732-253650, निवास- 07732-253583, फैक्स - 07732-252002 एवं ईमेल - चंददं/उचण्दपबण्पदए कउचंददं/उचण्दपबण्पद पर भेजने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 304-2992

चयनित आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका की अनन्तिम सूची जारी चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 29 सितंबर तक

पन्ना 24 सितंबर 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अजयगढ ने बताया है कि गठित खण्ड स्तरीय चयन समिति एकीकृत बाल विकास योजना अजयगढ की बैठक दिनांक 23 सितंबर 2018 को आयोजित की गयी। जिसमें जनपद पंचायत अजयगढ की आंगनबाडी कार्यकर्ता/ सहायिका का चयन किया गया जिसकी अनन्तिम सूची जारी की गयी है।     उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र सुकवाहा में श्रीमती सुरेखा देवी लोध, तरौनी में श्रीमती हीरामनी अहिरवार, छतैनी में श्रीमती संजू पाल एवं हीरापुर में श्रीमती मनोज कुमारी कोरी का चयन आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आंगनबाडी केन्द्र भुजवई में श्रीमती रानी कांेदर का आंगनबाडी सहायिका में चयन किया गया है।     उन्होंने बताया कि पदों के चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां दिनांक 23 सितंबर से 29 सितंबर 2018 तक कार्यालयीन समय में परियोजना एकीकृत बाल विकास परियोजना, अजयगढ जिला पन्ना में लिए जाएंगे। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन मान्य नही होंगे। समाचार क्रमांक 305-2993

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 दैनिक व्यय लेखा प्राप्त करने तथा संधारित करने दल गठित विधानसभा स्तरीय पेड न्यून अभिलेख संधारण हेतु समिति गठित

Image
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले दैनिक व्यय लेखा प्राप्त करने तथा आयोग के निर्देशों के अनुरूप संधारित करने हेतु दल गठित किए गए हैं।     उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय व्यय लेखा दल में श्री ओ.पी. गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी पन्ना को प्रभारी, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह सहायक कोषालय अधिकारी एवं श्री योगेश खरे कोष एवं लेखा लिपिक को सहायक बनाया गया है। विधानसभा स्तरीय व्यय लेखा दल में 58-पवई में श्री प्रदीप पाठक लेखाधिकारी जिला पंचायत पन्ना को प्रभारी, श्री ओमप्रकाश चैबे लेखा.वि.ख.अधि. पन्ना को सहायक एवं श्री मोहन लाल डाटा एन्ट्री आॅपरेटर जिला पंचायत पन्ना को दल में कम्प्यूटर कार्य हेतु रखा गया है। विधानसभा स्तरीय व्यय लेखा दल में 59-गुनौर में श्री इमाम खां लेखाधिकारी जिला पंचायत पन्ना को प्रभारी, श्री लल्लू प्रसाद उ.श्रे. लिपिक कन्या महा. पन्ना को सहायक एवं श्री अमित सक्सेना डाटा एन्ट्री आॅपरेटर जिला पंचायत पन्ना को दल में कम्प्यूटर कार...

अध्यापक/सहायक अध्यापकों को नोटिस जारी तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश

पन्ना 24 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि दिनांक 19 सितंबर 2018 को शा.मा. शाला सिमरिया संकुल झरकुआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शाला बंद पायी गयी तथा शा.मा. शाला संकुल झरकुआ जिला पन्ना अध्यापक श्री मोहनलाल कुशवाहा, सहायक अध्यापक संतोष कुमार कुशवाहा, राधेश्याम अहिरवार एवं पंकज त्रिपाठी संस्था से नाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए हैं। इनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने इस सभी को मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के अन्तर्गत क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने अध्यापक/सहायक अध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि 3 दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आपः स्वतः उत्तरदायी माने जावेंगे...

राजस्व अधिकारियों के मध्य किया गया कार्यविभाजन लिंक अधिकारी नियुक्त

पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे के उपस्थित हो जाने के उपरांत प्रशासनिक कार्यो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व कार्य विभाजन आदेश को संशोधित करते हुए नया कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है।     नवागत श्री जे.पी. धुर्वे अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी का कार्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र का दायित्व निर्वाहन करेंगे। आप तहसीलों के मूल राजस्व प्रकरण, अपील प्रकरणें, पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण करने के साथ हर 10वां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को अंतरिक करेंगे। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 राजस्व पुस्तक परिपत्र तथा अन्य कार्यपालिक निर्देशों के तहत लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रकरणों का निराकरण के अन्तर्गत जिले के अपीलीय प्रकरणों का निराकरण करने के साथ हर 10वां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को अंतरिक करेंगे। इसके अलावा शोध क्षमता प्रमाण पत्र जारी करना, विधानसभा/लोकसभा प्रश्न, खाद्य शाखा, भूअर्जन, विभागीय जांच, विवाह अधिकारी, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, तृतीय एवं चत...

एसडीईआरएफ टीम द्वारा आपदा से निपटने सिखाए हुनर प्रयोगात्मक तरीके से जानकारी दें-कलेक्टर

Image
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में स्थानीय आर.पी. स्कूल में राज्य आपदा आपातकालीन मोचन भोपाल के 10 सदस्यों द्वारा होमगार्ड जवानों, एनसीसी कैडेट, विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को आपदा और बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में आपदाकाल में त्वरित सहायता एवं बचाव कार्य की जानकारी दी गयी। कलेक्टर ने दल के सदस्यों से कहा कि प्रयोगात्मक तरीके से आपदा एवं आपातकाल स्थिति से निपटने की जानकारी इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को दी जाए। जिससे वह आपदा की स्थिति में सही ढंग से कार्य कर पीडितों को सहायता एवं बचाव का कार्य कर सकें।         राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल इकाई के उपनिरीक्षक एवं दल प्रभारी प्रदीप कुमार के साथ पन्ना आए। दस सदस्यीय दल ने फैमिलीराइजेशन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण में बताया गया कि आपदा के दौरान मानव जीवन को किस प्रकार से सुरक्षित किया जाए एवं आपदा में फंसे लोगों को त्वरित गति से सहायता की जाए। जिससे पीडित व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित कर सके। इस दौरान प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा जैसे बाढ, भूकंप, भू-स्खलन, रेलव...

राष्ट्रीय नाटिका उत्सव का आयोजन सभी स्तर पर होगा

पन्ना 24 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय विज्ञान नाटिका उत्सव 2018-19 का आयोजन किया जाएगा। इस मुख्य कथानक विज्ञान और समाज होगा एवं उपकथानक डिजीटल भारत, सफाई, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा तथा पर्यावरण संरक्षण निर्धारित किया गया है।     उन्होंने बताया कि इस उत्सव का आयोजन स्तरवार किया जाएगा। ब्लाक स्तर पर 3 एवं 4 अक्टूबर 2018 को शासकीय उत्कृष्ट उमावि के विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजन होगा। जिला स्तर पर 12 एवं 13 अक्टूबर 2018 को शा. उत्कृष्ट उमावि के जिला मुख्यालय पर आयोजन होगा। जोन एवं संभाग स्तर पर 30 एवं 31 अक्टूबर 2018 को विज्ञान नाटिका उत्सव का आयोजन शिक्षा महाविद्यालयों में तथा राज्य स्तर पर विज्ञान नाटिका उत्सव का मुख्य आयोजन राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर में सम्पन्न होगा।     उन्होंने कहा है कि समस्त संबंधित विद्याल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के भाग लेने वाली इच्छुक संस्थाएं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर का पत्र जो कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्...

समीक्षा बैठक 27 सितंबर को

Image
पन्ना 24 सितंबर 18/उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया है कि अध्यक्ष राज्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग भोपाल की अध्यक्षता में 27 सितंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत पन्ना के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 311-2999

अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं के शीघ्र पंजीकरण कराने के निर्देश

Image
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को विभागीय योजनाओं में लाभ लेने हेतु नये साफ्टवेयर के अन्तर्गत हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण कराए जाने हेतु प्राप्त निर्देशानुसार प्रोफाइल पंजीयन हेतु एप्लीकेशन को प्रदेश के समस्त जिले के कियोस्क केन्द्र (एमपी आॅनलाइन, सीएससी एवं लोक सेवा केन्द्रों) में उपलब्ध कराया गया है। इन केन्द्रों के माध्यम से जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राही का प्रोफाइल पंजीकरण का कार्य जिले में प्रारंभ किया गया है। इस कार्य को सम्पादन करने के लिए आवेदकों हेतु कियोस्क सेंटर की सेवा शुल्क प्रति आवेदक राशि 10 रूपये मात्र निर्धारित किया गया है जिसका भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा। जिसमें हितग्राही का आधार नम्बर, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र एवं समग्र परिवार आईडी एवं सदस्य आईडी की जानकारी आवश्यक होगी।     हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण विभागीय बेवसाइड ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से किया जा सकता है। विभागीय बेवसाइड पर आॅनलाइन पंजीकरण की सुविधा आॅनलाइन सेवाओं पर उपलब्ध कराई गयी है। हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण...

अवैध खनिज उत्खनन करती 4 एलएनटी मशीन जप्त

Image
पन्ना 24 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रेत का अवैध उत्खनन कर रही 4 एलएनटी मशीनों को जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में बताया गया कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से इन मशीनों को अवैध रूप से खनिज उत्खनित करते पाया गया था।     इस संबंध मंे प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार राजस्व एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्त रूप से 16 अप्रैल 2018 को ग्राम सुनहरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एलएनटी मशीन क्र. पीसी 130-7 एसआरएन-एनएलएस 2112 नदी के घाट के ऊपर खोह की ओर जाते हुए पकडा गया। जिसे अजयगढ़ पुलिस थाना की अभिरक्षा में खडा किया गया है। इसी प्रकार थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा 28 जून 2018 को भ्रमण के दौरान ग्राम चंदौरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। मौके पर एलएनटी मशीन माॅडल नम्बर ईएक्स सुपर एक्स 200-एलसी सीरियल नम्बर 200- 54333 ईंजन पावर एचपी-131 को अवैध उत्खनन करते पाया गया। जिसे जप्त करते हुए अजयगढ थाने में खडा किया गया। थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा ग्राम सुनहरा रेत खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ...