Posts

Showing posts from September 4, 2018

जिला स्तरीय विपणन कार्ययोजना की बैठक आयोजित

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय विपणन कार्ययोजना की बैठक का आयोजन किया गया। विगत दिवस आयोजित इस बैठक में विपणन कार्ययोजना भोपाल के प्रतिनिधि श्री हितेश बण्डिया एवं उप संचालक आंचलित कार्यालय सागर श्री एस.के. कुम्हरे द्वारा जिला स्तरीय विपणन कार्ययोजना के उद्देश्यों एवं आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। बैठक में व्यापारियों एवं कृषकों की समस्याओं को सुलझाने एवं विपणन व्यवस्था को उन्नत करने के संबंध में भी चर्चा की गयी।     बैठक में योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विपणन कार्ययोजना का उद्देश्य कृषकों हेतु निश्चित दूरी पर बाजार/मण्डी उपलब्ध करवाना, मार्केटेबल सरप्लस का अधिक से अधिक भाग मण्डियों तक लाना, कृषकों को उनकी उपज का बेहतर मूल दिलवाना, मण्डियों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं कृषि उपज के मूल संवर्धन के लिए आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु योजना तैयार कर प्रस्तावित करना है।     विपणन योजना की आवश्यकता पर बल देते हुए बैठक में बताया गया कि जिलावार उत्पादन मार्क...

मीडिया सर्टिफिकेषन एवं माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक आज

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल के निर्देष के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना द्वारा जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेषन एवं माॅनीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी प्रथम बैठक 05 सितंबर 2018 को दोपहर 02 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों से नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिये हैं। समाचार क्रमांक 20-2748

जिले में अब तक 711.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 711.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 677.2 मि.मी., गुनौर में 591.2 मि.मी., पवई में 811.8 मि.मी., शाहनगर में 708.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 769.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 806.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 625.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 04 सितंबर 2018 को जिले की औसत वर्षा 6.3 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 0.1 मि.मी., गुनौर में 10.0 मि.मी., पवई में 6.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 15.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गय...

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 124 आवेदकों की समस्याएं प्राकृतिक आपदा राहत राशि के प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/शासन के निर्देशानुसार आमजन की अधिकारियों तक सीधे पहुंच बनाने एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 04 सितंबर 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 124 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अचंलों के ग्रामीण भी अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। आमजनता द्वारा उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, संबल योजना अन्तर्गत पंजीयन कराने, राहत राशि, पात्रता पर्ची आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण किया गया। शेष में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेषकर प्राकृतिक आपदा राहत राशि वाले प्रकरणों में उन्होंने वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सभी पटवारियों को मौके पर जाकर...

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने किए पीपीओ वितरित

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/जिला पेंशन अधिकारी ने बताया है कि माह अगस्त 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शाॅल, श्रीफल भेट कर पीपीओ वितरित किए। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में श्री रामकुमार सरल प्र.अ.मा.शा. कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना, श्री चन्द्रदत्त विद्वेदी उ.क्षे.शि. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ, श्री निर्भय प्रसाद दहायत प्र.अ.मा.शा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर, श्री नन्हे राम मिश्रा सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर तथा श्री भगवानदास काछी भृत्य कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय पन्ना को पीपीओ वितरित किए गए हैं। समाचार क्रमांक 43-2731

मृतक के वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/तहसीलदार सिमरिया जिला पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 24 जून 2018 को वीरेन्द्र पिता कुंदन दहायत उम्र 13 वर्ष निवासी हरदुआव्यारमा की बारिस से बचने के लिए बरगद के पेड नीचे खडे होने पर आंधी तूफान से बरगद के पेड की मोटी डाल गिरने से मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पवई जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतक के निकटतम वैध पिता कुंदन दहायत निवासी हरदुआव्यारमा तहसील सिमरिया जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार सिमरिया/पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 44-2732

नायब तहसीलदार टप्पा कार्यालय में सुनवाई व निराकरण हेतु दिवस घोषित

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई/शाहनगर ने बताया है कि कलेक्टर महोदय द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में नायब तहसीलदार टप्पा कार्यालय में राजस्व कार्यो/राजस्व प्रकरणों में सुनवाई व निराकरण हेतु सुनवाई दिवस सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार कल्दा टप्पा कार्यालय में सोमवार को, नायब तहसीलदार हरदुआ पटेल टप्पा कार्यालय में गुरूवार को तथा नायब तहसीलदार विसानी टप्पा कार्यालय में शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित नायब तहसीलदार को आदेश दिए हैं कि नियत टप्पा कार्यालय में नियत दिवस में कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 45-2733

निर्वाचन के संबंध में पत्रकारों की बैठक आज

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी देने हेतु जिले के पत्रकारों की बैठक 5 सितंबर 2018 को दोपहर 01 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।     उन्होंने प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना को निर्देश दिए हैं कि दो ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी के साथ दो मास्टर ट्रेनर उपस्थित कराएं जो कि बैठक में मशीन का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पत्रकार बन्धुआंे से बैठक मंे उपस्थित रहने की अपील की है। समाचार क्रमांक 46-2734

ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण नई दिल्ली में 6 सितंबर को

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्रानुसार स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स (एसएलएमटीएस) एवं ईव्हीएम/ वीवीपीएटी का प्रशिक्षण 6 सितंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से प्रवासीय भारतीय केन्द्र डाॅ. रिजाल मार्ग चाणक्य पुरी नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।     उन्होंने डाॅ. एच.एम. शर्मा प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को निर्देश दिए हैं कि आयोग के निर्देशानुसार प्रवासीय भारतीय केन्द्र डाॅ. रिजाल मार्ग चाणक्य पुरी नई दिल्ली में नियत दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 47-2735

जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक 11 सितंबर को

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/सचिव रो.क.स. एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना ने बताया है कि 11 सितंबर 2018 को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री पन्ना द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 48-2736

मतदाता जागरूकता के संबंध में जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन आज से प्रातः भाषण प्रतियोगिता एवं शाम को कैंडल मार्च का आयोजन आज

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशानिर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर स्वीप गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में 5 सितंबर से 11 सितंबर के बीच प्रति दिवस मतदाताओं की जागरूकता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत दिनांक 5 सितंबर 2018 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न संस्थाओं में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है -’’लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका।’’ कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से 2 बजे के मध्य सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 5 सितंबर की सायंकाल 6 से 8 बजे के मध्य जिला मुख्यालय पर एवं तहसील स्तरीय मुख्यालय पर कैंडल मार्च का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में सभी संस्था प्रमुख, समस्त स्टाफ अतिथि विद्वान एवं विद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थीगण अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।     उन्होंन...

प्रदेश में पहली बार सिटी वॉक फेस्टिवल 8 सितम्बर से भोपाल सहित 11 स्था्नों पर होगा सिटी वॉक का आयोजन सिटी वॉक फेस्टिवल पन्ना में 22 सितंबर को

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/प्रदेश     सिटी वॉक फेस्टिवल की तैयारियों की प्रमुख सचिव पर्यटन एवं टूरिज्म बोर्ड के एम.डी. श्री हरिरंजन राव ने हाल ही में एक बैठक में समीक्षा की। उन्होंने पहली बार होने जा रहे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन, जिला टूरिज्म  प्रमोशन काउंसिल और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।     फेस्टिवल भोपाल और इंदौर में 8 सितम्बर, विदिशा और बुरहानपुर में 9 सितम्बर, उज्जैन और जबलपुर में 15 सितम्बर, ग्वालियर और पन्ना में 22 सितम्बर, चंदेरी में 30 सितम्बर, खजुराहो तथा ओरछा में 6 अक्टूबर को प्रारंभ होगी। सितम्बर माह के अन्य सप्ताहांत में भी सिटी वॉक होगी। भोपाल में इकबाल मैदान से शुरू होकर सिटी वॉक गौहर महल से कमला पार्क पहुँचेगी। ग्वालियर में महाराज बाड़ा से और इंदौर में राजवाड़ा से सिटी वॉक प्रारंभ होगी। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर शहर के प्रमुख स्थलों से वॉक प्रारंभ होगी।      उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से सिटी वॉक फेस्टिवल, ...

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के मार्गदर्शन में जागृति युवा मंच समिति शाहनगर द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए ग्रामों में एक साझा प्रयास के माध्यम से पीएलए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम में गर्भवती, धात्री, किशोरियों एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाओं को बैठकों में शामिल कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में होने वाली समस्याओं के बारे में पहचान करना, उन समस्याओं की प्राथमिकता तय करना तथा समस्याओं की प्राथमिकता के उपरांत उन समस्याओं का निदान किस तरह हम कर सकते हैं इस बारे में ग्राम स्तर पर बैठकों में चर्चा कर महिलाओं को समझ बनायी जा रही है।साथ ही ग्राम स्तर पर दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में उनको जानकारी प्रदान करना एवं नवजात शिशुओं के पूर्ण टीकाकरण कराने एवं बच्चों में होने वाली बिमारियों के बारे में समझ बनाना है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए समुदाय को तैयार करना कि शासन द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में समुदाय को अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराना है। जिससे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ...

स्वाधार गृह योजना

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/भारत सरकार द्वारा विपत्तिग्रस्त महिलाओं को पुर्नवास, आवास, प्रशिक्षण आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु स्वाधार गृह योजना संचालित की गयी है। स्वाधार गृह संचालन हेतु अशासकीय संस्थाओं (एनजीओ) से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।     जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना ने कहा है कि स्वाधार गृह संचालन के इच्छुक अशासकीय संस्थाएं 10 दिवस में अपना आवेदन संस्था के कार्यकलाप सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला पन्ना में कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय पर दूरभाष क्रमांक 07732-250579 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 52-2740

रोगी कल्याण समिति साधारण सभा हेतु सदस्यों का गठन

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/कलेक्टर एवं अध्यक्ष रो.क.स. (कार्यकारिणी) श्री मनोज खत्री ने बताया है कि रोगी कल्याण समिति दिशा-निर्देश 2018 के तहत जिला रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय पन्ना की साधारण सभा हेतु सदस्यों का गठन किया गया है।     उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री जी जिला पन्ना अध्यक्ष जिला रोगी कल्याण समिति पन्ना के अनुमोदन अनुसार श्री नागेन्द्र सिंह सांसद खजुराहो, सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री पीएचई एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र पन्ना, श्री मुकेश नायक विधायक विधानसभा क्षेत्र पवई, श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक विधानसभा क्षेत्र गुनौर, श्री रविराज सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना एवं श्री मोहनलाल कुशवाहा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पन्ना समिति में सदस्य के रूप में रहेंगे।     उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष/कलेक्टर पन्ना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला पन्ना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, संभागीय अभियंता मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल पन्ना, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला पन्ना, जिला जनसम...

अध्यापक की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि दिनांक 27 जुलाई को प्राप्त शिकायत के अनुसार 24 जुलाई 2018 की स्थिति में शा. हाईस्कूल मैन्हा बंद रहा है। प्राचार्य सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यालय से अनुपस्थित रहा है जिससे विद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ है। संकुल अन्तर्गत समस्त विद्यालय नियमित रूप से संचालित नही हो रहे हैं। छात्रों को 6 माह से मध्यान्ह भोजन भी नही मिल रहा है। इस संबंध में श्री बाल्मीकी बागरी अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शा. हाईस्कूल मैन्हा को 2 अगस्त 2018 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसके संबंध में श्री बागरी द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2018 को प्रस्तुत प्रतिवाद समाधान कारक नही पाया गया है। संबंधीजन का यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है।     उन्होंने मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के अन्तर्गत श्री बाल्मीकि बागरी की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं। संबंधित आचरण संवितरण अधिकारी उक्ताशय की प्रविष्टि संबंधित के सेवा...

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना सिमरिया जिला पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. राधा चैधरी उम्र 15 साल के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार थाना सिमरिया अन्तर्गत गुमशुदा कु. नजमा बानों के अपराध में सन्देही नौसाद खान, कु. उर्मिला उम्र 16 साल के अपराध पर अज्ञात आरोपी पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। थाना सिमरिया अन्तर्गत कु. रोशनी बाल्मीक उम्र 16 साल के अपराध में आरोपी जीवन उर्फ बाबाल बाल्मीक पर 4 हजार रूपये, कु. अंगूरी विश्वकर्मा उम्र 16 साल के अपराध में सन्देही अनंतराम विश्वकर्मा हीरापुर एवं काशी विश्वकर्मा कमलपुरा थाना गुनौर पर 2 हजार रूपये, कु. पूजा चैधरी उम्र 17 साल 09 माह के अपराध में संदेही अरविन्द च...

मुख्य सचिव श्री सिंह 7 को करेंगे सागर संभाग की समीक्षा

पन्ना 04 सितंबर 18/मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह राजस्व विभाग अ©र संबल य¨जना की संभागवार समीक्षा करेंगे। श्री सिंह 5 सितम्बर क¨ रीवा-शहड¨ल, 7 क¨ सागर, 11 क¨ जबलपुर, 12 क¨ ग्वालियर, 18 क¨ उज्जैन अ©र 19 सितम्बर क¨ भ¨पाल-ह¨शंगाबाद संभाग की समीक्षा करेंगे। संभागीय समीक्षा में प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्त¨गी, श्री हरिरंजन राव अ©र प्रमुख सचिव श्रम श्री संजय दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। समाचार क्रमांक 56-2744

एफएलसी के दौरान खराब पायी गयी मशीनें सुधार हेतु भेजने के निर्देश

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एफएलसी के दौरान एफएलसी नाॅट ओके/खराब बीईएल मेक एम-3 व ईव्हीएम एवं वीवीपैट को सुधार के लिए बीईएल बैंगलुरू को संभाग के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भेजा जाना है।     इस संबंध में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं नोडल अधिकारी ईव्हीएम पन्ना द्वारा प्रदाय की गयी जानकारी के अनुसार एफएलसी के दौरान खराब पायी गयी बेलेट यूनिट/कन्ट्रोल यूनिट/वीवीपीएटी की सूची संलग्न कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी भेजी जा चुकी है। यह खराब मशीनें अविलम्ब भेजी जाना है। जिसके लिए उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को यह मशीनें तत्काल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को भेजना सुनिश्चित करते हुए पावती कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को भेजने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 57-2745

इस माह भी 07 तारीख को एक साथ होगा पेंशन का भुगतान जनपद सीईओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी

Image
पन्ना 04 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में कियोस्क के माध्यम से वितरित की जाने वाली सामाजिक सहायता पेंशन का वितरण निर्वाध रूप से कराए जाने के लिए पूर्व माह की भांति इस माह भी 7 सितंबर 2018 को पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा पहले ही कियोस्कवार/ग्राम पंचायतवार तैनात पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पेंशन का भुगतान कराने के आदेश जारी किए गए हैं।     जिसके पालन में डाॅ. मिश्रा द्वारा सभी ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायकों को 07 सितंबर 2018 को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पर्यवेक्षण के लिए तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाकर अपने समक्ष पेंशन का वितरण कराना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी भेजने का आदेश जारी किया है। समाचार क्रमांक 58-2746  

गुमष्ुादा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 03 सितंबर 18/ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के कोतवाली पन्ना के गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की गयी है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना कोतवानी पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. गौरी बाई पिता रोषन आदिवासी उम्र 14 साल निवासी नवीन झालर के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपी को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का अंतिम निर्णय होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपीलीय कार्यवाही का अधिकारी वादियों को नहीं होगा।  समाचार क्रमांक 29-2718

जाॅनी पसाना बने सब्जी उत्पादक प्रगतिशील कृषक

Image
पन्ना 03 सितंबर 18/ जाॅनी पसाना पिता श्री राॅबर्ट पसाना ग्राम जनवार विकासखण्ड पन्ना, जिला पन्ना के एक युवा शिक्षित प्रगतिशील कृषक हैं। उनके पास 2.5 एकड़ भूमि है। परिवार मे 10 सदस्य है। जाॅनी ने बी.ए. तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद पैतृक व्यवयाय कृषि को ही उन्नत तकनीक से करने का निर्णय लिया। आज जाॅनी उन्नत तकनीकी से सब्जी उत्पादन कर गांव के और लागों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।         जाॅनी पसाना से चर्चा करने जब उनके गांव पहुंचे तो उन्होंने बताया कि विगत 5 वर्षो से कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार एवं डाॅ. आर.के. जायसवाल द्वारा हमारे गावं में कृषकों को प्रदर्षन एवं प्रशिक्षण दिये जा रहे हंै। मैने भी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन का लाभ उठाया और उनकी सलाह पर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया। इससे वैज्ञानिकों के अनुसार फसल में लागत लगाने में परेशानी नही होती है। अब खेती एवं अन्य कार्यो के लिये किसी से गांव में कर्ज लेने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। सबसे पहले मैंने मृदा परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाया। उसके बाद तीन साल से परम्...

जिले में अब तक 705.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 03 सितंबर 18/ अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 705.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 677.1 मि.मी., गुनौर में 581.2 मि.मी., पवई में 805.8 मि.मी., शाहनगर में 708.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 754.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 806.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 625.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 03 सितंबर 2018 को जिले की औसत वर्षा 12.8 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 37.3 मि.मी., गुनौर में 10.0 मि.मी., पवई में 2.0 मि.मी., शाहनगर में 12.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 2.6 मि.मी. ...

मीडिया सर्टिफिकेषन एवं माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक 5 को

Image
पन्ना 03 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल के निर्देष के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना द्वारा जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेषन एवं माॅनीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी बैठक 05 सितंबर 2018 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों से नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिये हैं।  समाचार क्रमांक 32-2721

सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने चलाया जाएगा अभियान

पन्ना 03 सितंबर 18/ प्रदेश में यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के लिये 4 से 11 सितम्बर तक अभियान चलाया जायेगा। विगत दिवस मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के निर्देशों के परिपालन में यह कार्यवाही की जा रही है।         इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा 04 सितंबर को भोपाल से किया जाएगा। जिलों में भी इसी दिन जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ होगा। अभियान के दौरान जिले के सभी थानों तथा यातायात थाने द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी थानावार निर्धारित प्रोफार्मा में भेजी जायेगी। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर सभी संभागायुक्त, जोनल पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल/इंदौर, सभी जिला दण्डाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी को सूचित किया है। समाचार क्रमांक 33-2722

माह के प्रथम मंगलवार को मनाया जायेगा राजस्व दिवस

पन्ना 03 सितंबर 18/राज्य शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने और नागरिकों को समय पर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।         सभी राजस्व न्यायालयों में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की सूची तैयार कर आपसी सहमति से निराकृत करने के प्रयास किये जायेंगे। यदि आपसी सहमति से निराकृत नहीं हो पाते हैं, तो 10 दिन में तिथि निर्धारित कर गुण-दोष के आधार पर प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसका उद्देश्य एक वर्ष से अधिक समय के सभी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करना है। नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा राजस्व दिवस में की जायेगी।  समाचार क्रमांक 34-2723

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

पन्ना 03 सितंबर 18/ मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नकद प्रोत्साहन प्रदान करना है, ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं प्रसव के पश्चात उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके तथा नकद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाया जा सके। इस योजना के अन्तर्गत महिला मजदूर हितग्राहियों का पंजीयन होने पर पात्रतानुसार तय शर्तों को पूरा करने पर तीन किश्तों में नकद प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसमें गर्भावस्था का शीघ्र पंजीयन कराने हेतु पहली किश्त के रूप में 1000 रू., कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच (गर्भावस्था के 6 माह बाद) कराने हेतु दूसरी किश्त के रूप में 2000 रू. एवं बच्चे के जन्म का पंजीकरण बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रू. दिये जायेंगे। सत्यापन हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड होना अनिवार्य है।  समाचार क्रमांक 35-2724

किसानों की सुविधा के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम

पन्ना 03 सितंबर 18/किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय ने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम बनाया है। यह कंट्रोल रूम विभाग की भोपाल स्थित आई.टी. शाखा में बनाया गया है। इस राज्य-स्तरीय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0755-2558823 है। कंट्रोल-रूम के माध्यम से कृषि विशेषज्ञ द्वारा किसानों की कीट व्याधि नियंत्रण और कीट रोग संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 36-2725

मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड के लिए आॅनलाईन आवेदन अब 5 सितम्ब

Image
पन्ना 03 सितंबर 18/ प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितम्बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्थानीय परम्परा, संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिये जा रहे हैं। इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं/व्यक्तियों से ‘मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। अब ‘मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड’ के ऑनलाईन आवेदन 5 सितम्बर को शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं।  समाचार क्रमांक 37-2726

समाधान आॅनलाईन आज

Image
पन्ना 03 सितंबर 18/मुख्यमंत्रीजी की अध्यक्षता में माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली समाधान आॅनलाईन वीडियो काॅन्फ्रेंस 04 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे से आयोजित होगी। समाधान आॅनलाईन में मुख्यमंत्रीजी विभिन्न स्तरों से प्राप्त षिकायतों की समीक्षा एवं समाधान करेंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के संबंधित सभी अधिकारियों से नियत समय पर पूरी जानकारी के साथ जिला एनआईसी में उपस्थित रहने के निर्देष दिये हैं। समाचार क्रमांक 38-2727

सुकन्या समृद्धि योजना में अब 250 रूपए से भी खुलेगा खाता

पन्ना 03 सितंबर 18/ सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता अब 250 रूपए में भी खुलवाया जा सकेगा। दो बालिकाओं के माता-पिता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत अधिकतम डेढ़ लाख रूपए एक वित्तीय वर्ष में भरे जा सकते हैं। पूर्व में खाता खुलवाने के लिये न्यूनतम राशि एक हजार रूपए निर्धारित थी। जिसमें परिवर्तन किया गया है। इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे। जन्म प्रमाण-पत्र अथवा अंकसूची या इनके अभाव में ग्राम पंचायत के सरपंच या पार्षद के प्रमाणीकरण के आधार पर खाता खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही माता-पिता का आधारकार्ड चाहिये। समाचार क्रमांक 39-2728

नशामुक्त ग्राम पंचायत को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार

पन्ना 03 सितंबर 18/ प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिये शासन द्वारा जिले की एक नशामुक्त ग्राम पंचायत को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिये जाने की योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत ग्राम सभा की बैठक के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत को नशामुक्त बनाने के प्रयास किये जायेंगे।      जिला स्तर पर गठित चयन समिति नशामुक्ति की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक ग्राम पंचायत को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र दिये जाने के लिए चयन करेगी।      समाचार क्रमांक 40-2728