जिला स्तरीय विपणन कार्ययोजना की बैठक आयोजित

पन्ना 04 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय विपणन कार्ययोजना की बैठक का आयोजन किया गया। विगत दिवस आयोजित इस बैठक में विपणन कार्ययोजना भोपाल के प्रतिनिधि श्री हितेश बण्डिया एवं उप संचालक आंचलित कार्यालय सागर श्री एस.के. कुम्हरे द्वारा जिला स्तरीय विपणन कार्ययोजना के उद्देश्यों एवं आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। बैठक में व्यापारियों एवं कृषकों की समस्याओं को सुलझाने एवं विपणन व्यवस्था को उन्नत करने के संबंध में भी चर्चा की गयी। बैठक में योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विपणन कार्ययोजना का उद्देश्य कृषकों हेतु निश्चित दूरी पर बाजार/मण्डी उपलब्ध करवाना, मार्केटेबल सरप्लस का अधिक से अधिक भाग मण्डियों तक लाना, कृषकों को उनकी उपज का बेहतर मूल दिलवाना, मण्डियों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं कृषि उपज के मूल संवर्धन के लिए आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु योजना तैयार कर प्रस्तावित करना है। विपणन योजना की आवश्यकता पर बल देते हुए बैठक में बताया गया कि जिलावार उत्पादन मार्क...