Posts

Showing posts from June 21, 2018

योगमय हुआ पन्ना का नजरबाग स्टेडियम मंत्री सुश्री महदेले सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने भी किया योगाभ्यास नियमित योग, भगाए अनेकों रोग-मंत्री सुश्री महदेले स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है, इसीलिए नियमित करें योगाभ्यास-मंत्री सुश्री महदेले मंत्री सुश्री महदेले ने लोकतंत्र सेनानियों को किए ताम्रपत्र वितरित

Image
 पन्ना 21 जून 18/चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2018 के अवसर पर जिलेभर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य में नजरबाग स्टेडियम पन्ना में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम से प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखने के बाद मंत्री सुश्री महदेले सहित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के सदस्यों एवं स्कूली बच्चों द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस दौरान पूरा नजरबाग स्टेडियम योगमय दिखाई दिया। कार्यक्रम के अंत में लोकतंत्र सेनानियों को मुख्य अतिथि द्वारा ताम्रपत्र का वितरण भी किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को शिक्षा विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किए गए।     इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री महदेले ने कहा कि योग स्वयं से जुडाव की एक प्रक्रिया है। यह अलग-अलग तरह के आसनों एवं क्रमों का एक सामूहिक रूप है। अलग-अलग तरह के आसन शरीर के अलग-अलग अंगों को सुचारू रखने में लाभकारी होते...

जिले में अब तक 9.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 21 जून 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 9.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.2 मि.मी., गुनौर में 11.0 मि.मी., पवई में 10.0 मि.मी., शाहनगर में 18.6 मि.मी. तथा अजयगढ में 0.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र शाहनगर में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 14.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 20.2 मि.मी., गुनौर में 6.3 मि.मी., पवई में 17.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 20.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 10.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 21 जून को जिले की औसत वर्षा 0.6 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पवई में 3.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 250-1807

आपदा प्रबंधन की तैयारी संबंधी बैठक 25 जून को

पन्ना 21 जून 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि आगामी माह से वर्षा होने की संभावना को देखते हुए अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारी के संबंध में 25 जून को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है।     उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में अतिवर्षा/बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों तथा पूर्व में प्रेषित चैकलिस्ट की कार्यवाही की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 251-1808

निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रवेश 28 जुलाई से प्रारंभ

पन्ना 21 जून 18/कौशल केन्द्र प्रबंधक श्री संतोष दुबे ने बताया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र पन्ना को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए 10 माह पूर्ण हो चुके हैं। जिसके पश्चात 28 जुलाई 2018 से नये बैच प्रारंभ हो रहे हैं। केन्द्र में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एवं निःशुल्क किताबे, ड्रेस प्रदान की जाती हैं।      उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ट्रेड में साॅफ्ट स्किल एवं काउंसलर नारायण सिंह चैहान (8319476840), आई.टी. मीनाक्षी गंगेले, इलेक्ट्रिकल चेतन मिश्रा, वेयर हाउस आनन्द कोरी, वेयर हाउस पैकर योगेन्द्र दुबे तथा फील्ड टेक्निशियन जागेश्वर सिंह रावत द्वारा नये बैच हेतु प्रवेश फार्म दिए जा रहे हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 252-1809

समय पर उपस्थित न होने वाले 28 कर्मचारियों को नोटिस

पन्ना 21 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 6 जून 2018 को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 28 कर्मचारी ड्यिूटी समय प्रातः 8 बजे जिला चिकित्सालय में अपने कार्य पर उपस्थित न होकर 8.30 बजे के पश्चात उपस्थित हुए हैं।     कलेक्टर ने कहा है कि निर्धारित समय में जिला चिकित्सालय में उपस्थित न होना अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वैच्छाचारिता का प्रतीक है जो म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के निहित प्रावधानों के विपरीत है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि 25 जून को शाम 4 से 5 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना जबाव प्रस्तुत करें। यदि आपकी ड्यिूटी 2 से 8 बजे के मध्य है तो सुबह 10.30 से 01 बजे तक जबाव प्रस्तुत करें। जबाव प्रस्तुत नही करने की दशा में आपके विरूद्ध नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। समाचार क्रमांक 253-1810

नेशनल लोक अदालत में मिलेगी विद्युत प्रकरणों में छूट

Image
पन्ना 21 जून 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 14 जुलाई को सम्पूर्ण जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।         सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि लोक अदालतों में विद्युत विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विद्युत प्रकरणों में छूट प्रदान की गयी थी। दिनांक 14 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में भी ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार विद्युत संबंधी प्रकरणों में समझौता करने के लिए छूट लागू रहेगी। उन्होंने बताया है कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135, 138 एवं 126 के अन्तर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 जुलाई 2018 को होने वाली वार्षिक नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी।     उन्होंने बताया कि प्रिलिटिगेशन स्तर पर:- कम्पन...