योगमय हुआ पन्ना का नजरबाग स्टेडियम मंत्री सुश्री महदेले सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने भी किया योगाभ्यास नियमित योग, भगाए अनेकों रोग-मंत्री सुश्री महदेले स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है, इसीलिए नियमित करें योगाभ्यास-मंत्री सुश्री महदेले मंत्री सुश्री महदेले ने लोकतंत्र सेनानियों को किए ताम्रपत्र वितरित

पन्ना 21 जून 18/चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2018 के अवसर पर जिलेभर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य में नजरबाग स्टेडियम पन्ना में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम से प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखने के बाद मंत्री सुश्री महदेले सहित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के सदस्यों एवं स्कूली बच्चों द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस दौरान पूरा नजरबाग स्टेडियम योगमय दिखाई दिया। कार्यक्रम के अंत में लोकतंत्र सेनानियों को मुख्य अतिथि द्वारा ताम्रपत्र का वितरण भी किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को शिक्षा विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री महदेले ने कहा कि योग स्वयं से जुडाव की एक प्रक्रिया है। यह अलग-अलग तरह के आसनों एवं क्रमों का एक सामूहिक रूप है। अलग-अलग तरह के आसन शरीर के अलग-अलग अंगों को सुचारू रखने में लाभकारी होते...