Posts

Showing posts from May 29, 2018

कलेक्टर ने सुनी 169 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 29 मई 18/आमजन की समस्याओं को अधिकारियांे द्वारा सीधे सुनने एवं उनके त्वरित निराकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 169 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।  ...

मुख्यमंत्री ने दी एक लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 29 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि श्रीमती सावित्री निवासी अजयगढ़ को एक लाख रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती सावित्री के उपचार के लिए जबलपुर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर रसल क्रासिंग एन.टी. जबलपुर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 321-1519

आयुष्मान भारत योजना-सर्वे कार्य जारी सर्वे कार्य 31 मई 2018 तक पात्र परिवारों को मिलेगा 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा

Image
पन्ना 29 मई 18/भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (नगरीय) के अन्तर्गत सर्वे कार्य 27 मई 2018 से नगरीय क्षेत्रों पन्ना, देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, अमानगंज, पवई में प्रारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि वार्ड सभा का आयोजन जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता की उपस्थिति में वार्ड के हितग्राहियों के समक्ष किया गया। यह सर्वे कार्य वंचित गरीब श्रेणी के ऐसे चिन्हित परिवारों का किया जा रहा है जिन्हें वर्ष 2011 की जनगणना में पात्र पाया गया था केवल उन्हीं परिवारेां के सदस्यों की संख्या और परिवारों की स्थिति को सुनिश्चित किया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि सर्वे कार्यकर्ताओं द्वारा पात्र परिवारों के घर-घर जाकर मोबाइल नम्बर एवं समग्र आईडी के साथ-साथ परिवार में जन्म, विवाह और मृत्यु के आधार पर अद्यतन जानकारी एकत्रित की जा रही है। यह सर्वे कार्य 31 मई 2018 तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी संबंधित नगरीय परिवारों से अनुरोध किया है कि सर्वे कार्यकर्ताओं को चाही गयी जानकारी प्रदान करें। जिससे पात्र परिवारों को 5 लाख तक क...

अनु0जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार उठाएं ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’’का लाभ

पन्ना 29 मई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, आवेदक कम से कम 10वीं उत्तीर्ण हो व बेरोजगार हो तथा आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो।     उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 10 लाख से 2 करोड़ तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 15 प्रतिशत या अधिकतम 12 लाख अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी एवं परिचय...

खिलाड़ियों के लिए खेलवृत्ति आवेदन 5 जून तक

Image
पन्ना 29 मई 18/खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना द्वारा पात्र खिलाडियों के आवेदन पत्र वर्ष 2018-19 के लिए खेलवृत्ति हेतु आमंत्रित किए जाते हैं। पात्र खिलाडियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर एवं अन्य आवश्यक सहपत्रों सहित इस कार्यालय में 5 जून 2018 तक प्राप्त होना चाहिए। संबंधित खिलाडी को एक शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। शपथ पत्र में उल्लेख करना होगा कि किसी विद्यालय/महाविद्यालय अथवा खेलकूद संस्थान से इसके पूर्व कोई खेलवृत्ति प्राप्त नही हुई है।     जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि खेलवृत्ति का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खेल संघ संस्थाओ एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है।     उन्होंने बताया कि खेलवृत्ति वाले वर्ष में 01 अप्रैल 2018 को खिलाडी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा खिलाडी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। खेलवृत्ति वाले वर्ष मंे आवेदन की विगत वर्ष के 01 अप्रैल से ...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई को

Image
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत अंतिम  विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री खत्री ने पन्ना विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वरोजगार सम्मेलन में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 325-1523

डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 31 मई से पंजीकृत अप्रशिक्षित शिक्षक पोर्टल से प्राप्त करें प्रवेश पत्र

पन्ना 29 मई 18/एनआईओएस-डीएलएड परीक्षा 2018 प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम क्रमांक 501 से 503 तक की परीक्षा 31 मई 2018 से प्रारंभ हो रही है। यह परीक्षाएं 31 मई से 02 जून 2018 तक जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री आर.पी. भटनागर ने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट एनआईओएस पोर्टल पर उपलब्ध है। सभी पंजीकृत अप्रशिक्षित शिक्षक पोर्टल की लिंक ीजजचरूध्ध्कसमकण्दपवेण्ंबण्पदध्।जजमदकंदबमस्वहपदध्म्गंउब्मदजमतण्ंेचग पर जाकर अपना परीक्षा प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट प्राप्त करें। इन प्रवेश पत्रों पर परीक्षा केन्द्र भी दर्शाया गया है। सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रवेश पत्र/हाॅल टिकिट एवं एनआईओएस के मूल परिचय पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थित रहना अनिवार्य है। समाचार क्रमांक 326-1524

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) असंगठित मजदूर योजनाओं का लाभ उठाने शीघ्र आवेदन करें -कलेक्टर श्री खत्री

Image
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना (संबल) के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं लायी गयी हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए असंगठित मजदूरों का योजना के अन्तर्गत पंजीयन आवश्यक है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ-साथ ढाई एकड भूमि धारक स्वयं की भूमि पर खेती करने वाले कृषक भी इस योजना के अन्तर्गत अपना पंजीयन कराकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित नगरीय निकायों अथवा ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।  योजनाएं जिनका लाभ मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत दिया जाएगा- मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रसूति सहायता योजना - पंजीकृत महिला श्रमिक को गर्भावस्था     की अंतिम तिमाही में 4 प्रसव पूर्व जाॅच कराने पर रूपये 4,000/- तथा प्रसव होने के     बाद रूपये 12,000/- की सहायता दी जावेगी - लाभ प्राप्त किये जाने हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करे। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अंत्येष्टि सहायता ...

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस 31 को नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत बनाई जाएगी ’’नशामुक्ति मानव श्रृंखला’’ कलेक्ट्रेट परिसर से नशामुक्ति रथ भी किया जाएगा रवाना

Image
पन्ना 29 मई 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई 2018 को विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा समाज में तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिले में भी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं समाज को संकल्प व शपथ के साथ नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस नशामुक्ति अभियान के तहत 31 मई 2018 को प्रातः 07 बजे से जिला स्तर के साथ-साथ प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।     इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जिला स्तर पर यह मानव श्रृंखला प्रातः 07 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से अजयगढ़ चैराहा, श्री जुगल किशोर मंदिर एवं श्री प्राणनाथ मंदिर तक बनाई जाएगी। दीप प्रज्ज्वलन के साथ नशामुक्ति रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया जाएगा। जिसके बाद धूम्रपान निषेध का संकल्प एवं शपथ वाचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपी...

दम्पत्ति को मिली दो लाख रूपये की निःशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि

Image
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अस्थिबाधित दिव्यांग श्रीमती रूकमन पटेल का विवाह श्री विपिन पटेल के साथ होने पर निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। यह राशि सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया पन्ना शाखा में संचालित निराश्रित खाता से दिव्यांग आवेदक श्रीमती रूकमन पटेल के भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमानगंज में अंतरित करने के निर्देश शाखा प्रबंधक को दिए गए हैं।     उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दम्पत्ति में कोई एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये एवं दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की एक मुश्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इस प्रकरण में अस्थिबाधित दिव्यांग श्रीमती रूकमन पटेल निवासी ग्राम जिजगायं जनपद पंचायत गुनौर जिला पन्ना का विवाह श्री विपिन पटेल निवासी ग्राम रौरा सारंगपुर जिला रीवा से हुआ है। दम्पत्ति में से एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रूपये की राशि नियमानुसार प्रदाय की गयी है। समाचार क्रमांक 329-1527

डॉ. अंबेडकर विश्वविद्यालय महू एवं छत्रसाल कॉलेज पन्ना के बीच हुआ 6 नए कोर्सो का करार, इस सत्र से होगा ऑनलाइन प्रवेश

Image
पन्ना 29 मई 18       छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्रशासनिक अधिकारी डॉ एच.एस.एस. शर्मा के अनुसार पन्ना में प्रारम्भ सामाजिक विज्ञान केंद्र के अंर्तगत छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में कम्युनिटी लीडरशिप एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट में बी.एस.डब्लू. तथा एम.एस.डब्लू कोर्स,बी.ए. (सोसल साइंस) एम.ए. समाजशास्र,एम. ए. राजनीतिशास्त्र एवं एम.ए. अर्थशास्त्र के रोजगारोन्मुख कोर्स प्रारम्भ हो रहे हैं। इन सभी 6 पाठ्यक्रमों में अन्य कक्षाओं की तरह शीघ्र ही उच्च शिक्षा विभाग की केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।     प्राचार्य छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना प्राचार्य डॉक्टर किरण खरे ने बताया है कि इन कोर्सो के संचालन के लिए विगत दिनों डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू के रजिस्ट्रार डा. एच.एस. त्रिपाठी, उच्च शिक्षा सागर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ.जी.एस. रोहित एवं छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना की प्राचार्य डॉक्टर किरण खरे के हस्ताक्षरों से एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग एम.ओ.य...

एपीसी की बैठक 11 से 13 जून तक जिले के अधिकारी तय तिथि एवं समय पर अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहे -कलेक्टर

Image
पन्ना 29 मई 18/कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) की अध्यक्षता में सागर में त्रिदिवसीय बैठक 11 जून से प्रारंभ होगी। यह 13 जून तक चलेगी। इस त्रिदिवसीय बैठक में एपीसी संभाग के सभी संभागीय एवं जिलाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के संबंधित अधिकारियों को तय तिथि एवं समय पर अपने विभागीय वार्षिक लक्ष्य, उपलब्धियां एवं विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति विवरण तथा रबी 2017-18 की प्रगति एवं खरीफ 2018-19 की तैयारी की जानकारी सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।     इस संबंध में संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एपीसी की बैठक 11 जून को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दिन पषु चिकित्सा सेवा विभाग के संयुक्त संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ उप संचालक, मत्स्योद्योग विभाग के संभागीय उप संचालक एवं सभी जिलों में पदस्थ सहायक संचालक तथा दुग्ध सहकारी संघ सिरोंजा के प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। अगले दिन 12 जून को भी बैठक सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस दिन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के संयुक्त संचालक...

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कडी कार्यवाही-कलेक्टर उन्माद फैलाने वाले संदेश/फोटो/आडियो/वीडियो अग्रेषित करने, पोस्ट अथवा कमेन्ट करने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

Image
पन्ना 29 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जनसामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति को बनाए रखने के लिए जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत जारी किए गए हैं। इसके अन्तर्गत पन्ना जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में कोई भी आपत्तिजनक संदेश, फोटो, चित्र आडियो एवं वीडियो का प्रसारण कर उन्माद फैलाने की कोशित संबंधी ऐसे फोटो/चित्र/संदेशों को ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया में अग्रेषित करने पर एवं उन पर पोस्ट कामेन्ट करने की गतिविधियों को पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।      विभिन्न संगठनों के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर उग्र प्रदर्शन एक जून 2018 से लेकर दिनांक 15 जून 2018 तक किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के के आधार पर कलेक्टर श्री खत्री द्वारा यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं।  यह प्रतिबंध एक जून से दिनांक 11 जून 2018 शाम 6 बजे...

धारा 144 के अन्तर्गत जिले में बिना अनुमति जुलूस, रैली, प्रदर्शन प्रतिबंधित

Image
पन्ना 29 मई 18/जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत जिले में किसी भी स्थान पर बगैर अनुमति के जुलूस, रैली, आमसभा, धरना प्रदर्शन आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधात्मक अवधि में अस्त्र-शस्त्र धारण करने तथा उनके प्रदर्शन एवं कटआउट, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिंग, झण्डे लगाने एवं भडकाऊ भाषण, प्रकाशन एवं उसका किसी भी स्थल, निजी एवं सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अन्तर्गत डीजे, लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।      विभिन्न संगठनों के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर उग्र प्रदर्शन एक जून 2018 से लेकर दिनांक 15 जून 2018 तक किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के के आधार पर कलेक्टर श्री खत्री द्वारा यह प्रतिबंधात्मक आदेश ज...