
पन्ना 28 सितंबर 18/कुमारी हिमांशी यादव शासकीय माॅडल उमावि पन्ना की एक मेधावी छात्रा हैं। वह कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। हिमांशी ने सत्र 2017-18 में कक्ष 9वीं मंे 90.48 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मध्यप्रदेश पर्यटन निगम द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। हिमांशी का घर उसके विद्यालय से लगभग ढाई किलो मीटर की दूरी पर पुराना पन्ना में स्थित है। उसके पिता पेट्रोल पम्प में काम करते हैं। पहले वह अपने घर से पैदल स्कूल आती-जाती थी। जिसमें उसे समय भी ज्यादा लगता था और वह थक जाती थी। लेकिन सत्र 2017-18 में हिमांशी को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदाय की गयी है। अब घर से विद्यालय आने में उसे समय भी कम लगता है और थकान नही होती।
इस वर्ष छात्रा ने डाइट पन्ना में आयोजित जिला स्तरीय निर्वाचन प्रतियोगिता के अन्तर्गत निबंध लेखन में द्वितीय स्थान एवं हिन्दी दिवस में आयोजित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांशी शासन की इस योजना से बहुत खुश हैं और निःशुल्क साइकिल प्रदान करने के लिए शासन का धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि अब मेरा समय और ऊर्जा दोनों बचते हैं। जिनका उपयोग मैं पिछले वर्ष से और बेहतर अंक लाने में करूंगी। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में अपने लिए 95 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया है।
समाचार क्रमांक 363-3051
Comments
Post a Comment