Posts

Showing posts from May 3, 2018

निर्धारित मानकों के अनुरूप ही जिले में की जा रही चना, मसूर एवं सरसों की खरीद नेफेड सर्वेयर के गुणवत्ता निर्णयों से असहमत कृषक कर सकते हैं अपील मण्डी में नीलामी के माध्यम से बेचें नाॅन एफएक्यू उपज, इस पर भी मिलेगी 100 रूपये प्रति क्विंटल की बोनस राशि

Image
पन्ना 03 मई 18/पन्ना जिले की विभिन्न मण्डियों एवं उप मण्डियों के अन्तर्गत 14 उपार्जन केन्द्रों में शासन की कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि अब तक जिले में 3124.03 मै. टन गेंहू एवं 138.14 मै. टन चने का उपार्जन किया गया है। जिले में चना खरीदी का कार्य सुगमता से सम्पादित हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सहकारिता विभाग के सहकारी निरीक्षकों को प्रत्येक मण्डी में मुख्यालय बनाकर रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे कृषक जो नेफेड सर्वेयर के गुणवत्ता के निर्णय से असहमत होते हैं तो वे मण्डी में उपस्थित सहकारिता विभाग के निरीक्षकों से तत्काल सम्पर्क कर इसके लिए गठित मण्डी स्तरीय पर्यवेक्षण समिति में अपनी अपील प्रस्तुत कर सकते हैं।     उन्होंने बताया कि इस मण्डी स्तरीय समिति द्वारा कृषक की उपज की गुणवत्ता का निर्धारण किया जाएगा। यदि कोई कृषक इस मण्डी स्तरीय पर्यवेक्षण समिति के निर्णय से भी असहमत होता है तो वह जिला स्तरीय अपीलीय समिति में अपर कलेक्टर के सम...

जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 03 मई 18/खनि अधिकारी (सचिव डेक) पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति (डेक) की बैठक 4 मई 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 4 बजे से आयोजित की गयी है। जिसमें पर्यावणीय स्वीकृति के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में निराकरण हेतु 10 प्रकरण रखे गए हैं जिनका निराकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है ताकि प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। समाचार क्रमांक 23-1221

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संबंधी बैठक आज

Image
पन्ना 03 मई 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि विभिन्न खेलों के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के समस्त विकासखण्डों एवं जिला मुख्यालय स्तर किया जाना है। जिस संबंध में विचार-विमर्श के लिए 4 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 24-1222

झोपड़ी में रहने वाले बैसखुआ को मिला पक्का घर दो माह के अन्दर बनाया सुन्दर आवास, दूसरों को दे रहे प्रेरणा

Image
पन्ना 03 मई 18/छोटी सी झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करना और मजदूरी करके अपने परिवार को पालना, ऐसे ही बैसखुआ का जीवन कट रहा था। अतिगरीब बैसखुआ चैधरी पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई के ग्राम नारायणपुरा में रहते हैं। बैसखुआ ने सपने में भी नही सोचा था कि उसे और उसके परिवार को पक्की छत मिलेगी। उसे लगा था कि ईश्वर ने उसका जीवन छोटी झोपड़ी में ही व्यतीत करना लिखा है। जब उसे ग्राम पंचायत से पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका आवास स्वीकृत हो गया है तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा।     बैसखुआ बताते हैं कि जैसे ही उन्हें आवास स्वीकृति की जानकारी मिली उन्होंने भवन में लगने वाली सामग्री का इंतजाम करना शुरू कर दिया। केवल 60 दिन के अन्दर सुन्दर पक्के आवास का निर्माण कर वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा का केन्द्र बिन्दु बन गया है। घर बनाकर जहां एक ओर उसने अपने सपने को साकार किया है वहीं दूसरी ओर 2 माह के अन्दर भवन निर्माण कर शासन द्वारा प्रदत्त राशि का समय पर सद्प्रयोग भी किया है। उसके सुन्दर आवास को देखने दूसरे गांव के लोग भी आते हैं। बैसखुआ अपने सुन्दर और पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्रीज...

सिंहपुर में वैज्ञानिकों द्वारा बैगन फसल का अवलोकन

Image
पन्ना 03 मई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डाॅ0 आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा ग्राम सिंहपुर, प्रतापपुर, खोरा, नयागांव में गत दिवस भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सब्जी उत्पादक रामप्रसाद साहू, कौषल किषोर मिस्त्री एवं रामलगन पाल आदि कृषकों के खेतों पर बैंगन में कीट व्याधियों से ग्रसित पौधों का अवलोकन कर उन्हें कीड़े एवं बीमारियों के नाम से अवगत कराया गया। बैंगन का लघुपत्र रोग एक घातक एवं प्रमुख बीमारी है। इस रोग से ग्रसित पौधे में फूल और फल नहीं आते हैं। रोगग्रस्त पत्तियां अत्यधिक छोटी एवं समूह मंे दिखाई देती हैं। पत्तियां तने से चिपकी प्रतीत होेती हैं पूरा पौधा साड़ीनुमा आकृति का दिखाई देता है। इस रोग का फैलाव रस चूसने वाले कीट से होता है। इसके नियंत्रण के लिए पौधें को लगाने से पहले कार्बोफ्यूरान 2 ग्राम प्रति लीटर पानी या थायोमिथाक्जाम 3 ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल में 24 घंटे डुबोकर लगायें और खड़ी फसल में मेटास्टिाक्स 1 मिली. प्रति लीटर पानी या इमिडाक्लेरोप्रिड 0.5 मिली. प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव करें।     उन्होंने ब...

अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने पर शिक्षक को नोटिस

Image
पन्ना 03 मई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भसूड़ा की सहायक अध्यापक श्रीमती राजकुमारी कोरी को जनशिक्षक के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने के आरोप में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि श्री अशोक कुमार प्रजापति जनशिक्षक शा.उमावि. सिंहपुर के द्वारा 7 अप्रैल को प्रातः 8.30 बजे शा.प्रा./मा.शा. भसूड़ा का अवलोकन किया गया था। जिसमें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन होना नही पाया गया। शाला में संधारित अभिलेख भी अद्यतन न पाए जाने पर शाला प्रभारी को प्रवेश पंजी अपडेट करने को कहा गया। पंजी में टीप लगाने पर श्रीमती राजकुमारी कोरी सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला भसूडा द्वारा जनशिक्षक के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया गया। श्रीमती कोरी द्वारा जनशिक्षक को कहा गया कि तुम यहां भाषणबाजी मत करो। तुम्हे शाला पंजी देखने का कोई अधिकार नही है। इसे यहां से भाग जाने को कहो यदि वह नही भागता है तो 100 नम्बर लगाकर पुलिस बुलाओ फिर मैं इसे ऐसा फसाऊंगी कि यह सीएसी गिरी भूल जाएगा।...

एसएमएस अनुसार निर्धारित दिनांक पर फसल विक्रय करने की अपील उपज विक्रय के लिए दिनांक का स्वयं निर्धारण भी कर सकते हैं कृषक-कलेक्टर

Image
पन्ना 03 मई 18/रबी उपार्जन 2018-19 के अन्तर्गत गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों की खरीद के लिए किसानों को समिति स्तर से एसएमएस प्रेषित किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह से एसएमएस भेजने एवं विक्रय करने की तिथि को 3 दिन से बढ़ाकर धीरे-धीरे 5 दिन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि यदि कोई कृषक अपनी उपज विक्रय की दिनांक परिवर्तित करना चाहता है, स्वयं निर्धारण करना चाहता है या अपना मोबाईल नम्बर परिवर्तित करना चाहता है तो वह इस सुविधा का लाभ भी उठा सकता है। इसके लिए उसे उपार्जन केन्द्र के लाॅगिन पर जाकर सुविधा का लाभ उठाना होगा। इस सुविधा का उपयोग किसान केवल एक बार ही कर सकेगा।     उन्होंने बताया कि उपार्जन समिति से संबद्ध एक ही ग्राम के किसानों को समूह के रूप में एसएमएस भेजे जाएंगे। जिससे वे एक ही वाहन की व्यवस्था कर अपनी उपज बिक्री के लिए ला सकें। उपार्जन केन्द्र के लाॅगिन में प्रत्येक किसान की एक बार में अधिकतम विक्रय मात्रा प्रदर्शित है। इसमें अधिकतम विक्रय मात्रा के साथ-साथ अब किसान सत्यापन/संशोधन की अंतिम तिथि भी प्रदर्शित की जा रही ह...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 03 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि वार्ड नम्बर 11 आगरा मोहल्ला अमानगंज निवासी श्रीमती बडी बहू को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती बडी बहू के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 29-1227

ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत किसान कल्याण दिवस आयोजित

Image
पन्ना 03 मई 18/ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत किसान कल्याण दिवस का आयोजन कार्यालय उप संचालक कृषि पन्ना में 02 मई को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष पन्ना श्रीमती शोभा सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मोहनलाल कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, श्री रामरूप तिवारी आत्मा सदस्य श्री प्रमोद बागरी जनपद पंचायत सदस्य, अनरथ यादव जनप्रतिनिधि, कृषक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों द्वारा सरस्वती पूजन उपरांत जनप्रतिनिधियों का स्वागत फूलमाला से श्री रवीन्द्रा मोदी उपसंचालक कृषि द्वारा किया गया। तत्पश्चात् श्री मोदी द्वारा कृषक कल्याण दिवस एवं किसानों की आय दोगुना करने हेतु तकनीकी जानकारी प्रदाय की गई।      कार्यक्रम में श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा किसानों को कृषि विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर उन्नत तकनीकी अपनाकर अपनी आय दोगुना करने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा सिंह द्वारा कृषकों को बताया गया कि कृषि वानिकी एवं कृषि उद्यानिकी अपनाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते ...

समर्थन मूल्य में अब तक 311253 क्विंटल गेंहू की खरीद

Image
पन्ना 03 मई 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद का कार्य जारी है। निर्धारित 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 7580  किसानों से 311253 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक किसानों को 42 करोड 63 लाख 72 हजार 713 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा में 6769 क्विंटल, प्रा.स.स. बृजपुर में 10174.50 क्विंटल, प्रा.स.स. जनकपुर में 12693 क्विंटल, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 16072 क्विंटल, प्रा.स.स. राजापुर में 7707.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बिरवाही में 12772 क्विंटल, प्रा.स.स. रैगढ में 9200.50 क्विंटल, प्रा.स.स. अमानगंज में 6152.50 क्विंटल, प्रा.स.स. गुनौर में 4770.50 क्विंटल, प्रा.स.स. सलेहा में 4708.50 क्विंटल, प्रा.स.स. पवई में 5264 क्विंटल, प्रा.स.स. करही में 5401 क्विंटल, प्रा.स.स. सिमरिया में 12238.50 क्विंटल, प्रा.स.स. रैयासांटा में 5084.50 क्विंटल, प्रा.स.स. शा...

ग्राम स्वराज अभियान- 5 कई को मनाया जाएगा आजीविका दिवस

Image
पन्ना 03 मई 18/केन्द्र सरकार के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाएगा। समाचार क्रमांक 32-1230

तिदुनहाई एवं मानिकपुर विष्णु में पशु चिकित्सा षिविर आज

Image
पन्ना 03 मई 18/उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. बी.के. पटेल ने बताया है कि 4 मई को गुनौर विकासखंड के तिदुनहाई एवं मानिकपुर विष्णु मे पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण, बीमार पशुओ का उपचार , टीकाकरण, बधियाकरण, गर्भ परीक्षण आदि पशु चिकित्सको द्वारा किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि इसी तरह 5 मई को पन्ना विकासखण्ड के ग्राम सिरस्वाहा एवं शाहनगर विकासखंड के ग्राम रैगुवां में शिविर का आयोजन किया जावेगा। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने पशुओं सहित उपस्थित होकर षिविर का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 33-1231

जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने जनसमस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने रखी क्षेत्र की समस्याएं आम आदमी की समस्याओं का निराकरण तत्काल करें-प्रभारी मंत्री

Image
पन्ना 02 मई 18/शासन की मंशानुसार आम आदमी से जुडी सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण कराए जाने के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव द्वारा की गयी। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों एंव आमजनों से रूबरू होकर उनके क्षेत्र की सार्वजनिक हित से जुडी समस्याओं को सुना एवं मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चाकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।  कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी द्वारा जन संवाद के संबंध में बताया गया कि आमजनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कहीं भटकना न पडे मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाए। इसके लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रभारी मंत्री श्रीमती यादव ने सर्वप्रथम सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत ...

सहायक शिक्षक निलंबित

Image
पन्ना 02 मई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते ओम प्रकाश याज्ञिक सहायक शिक्षक शा.प्रा.शा. हीरापुर संकुल हरदी जिला पन्ना को प्रभाव से निलंबित किया गया है।   इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को शिकायत की गयी कि श्री याज्ञिक समय पर संस्था में उपस्थित नही होते हैं एवं इनके द्वारा संस्था के कर्मचारियान पंजी में काट-छाॅट की गयी है। जिला शिक्ष केन्द्र पन्ना द्वारा श्री याज्ञिक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर जबाव प्राप्त किया गया। प्रस्तुत जबाब समाधानकारक न पाए जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिश्रा द्वारा सहायक शिक्षक शा.प्रा.शा. हीरापुर श्री याज्ञिक को म0प्र0 सिविल सेवा (आचरण) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री याज्ञिक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना रहेगा तथा निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पातत्रा होगी।  समाचार क्र...

वैज्ञानिकों द्वारा सब्जियों में कीट प्रबंधन की कृषकों को सलाह

Image
पन्ना 02 मई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डाॅ0 आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा गांव तिलगवां एवं जनवार में सब्जी उत्पादक के कृषकांे को कीट प्रबंधन पर सलाह दी गयी है। वैज्ञानिकों द्वारा दिनेश कुशवाह, जीतन कुशवाह, गोविन्द कुशवाह, खिल्लू, बैजनाथ, ओमप्रकाश एवं देवी सिंह, हरीलाल कुशवाह जनकपुर के खेतों पर कद्दूवर्गीय, सब्जी, भिण्डी, टमाटर एवं प्याज के खेतों का भ्रमण कर उन्हंे समसामयिकी सलाह दी गई। कद्दूवर्गीय सब्जी ककड़ी लौकी, कुम्हडा में लाल कीड़ा एवं सेमीलूपर कीट एवं पीला मौजेक विषाणु की समस्या देखी गई। लाल कीट प्रबंधन हेतु डायक्लोरोवास 76 प्रतिशत ई.सी. 200 मिलीलीटर प्रति एकड़ सेमीलूपर के लिए ट्रायाजोफास 40 प्रतिशत ई.सी. या साईपरमेथ्रिन 10 प्रतिशत ई.सी. मिली/लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। कद्दूवर्गीय सब्जी और भिण्डी में पीला मौजेक विषाणु रोग को फैलाने वाली सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 80-100 मिली लीटर प्रति एकड़ का 200 ली. पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।  उन्होंने बताया कि टमाटर के फलों का अंतिम छोर सड़ने की पहचान फल के हरे र...

विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होंगे मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन सम्मेलनों में युवाओं को दी जाएगी संचालित योजनाओं की जानकारी

Image
पन्ना 02 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विकासखण्ड स्तर पर वर्ष 2018-19 में ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन’’ का आयोजन किया जाना है। इस सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय करना एवं गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराना तथा ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का ऋण वितरण होना है। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन देना। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले के संबंधित विभाग रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राशर पर दर्शायेंगे तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत शाहनगर में 10 मई को, जनपद पंचायत पवई में 11 मई को, आई.टी.आई. काॅलेज पन्ना में 23 मई को, जनपद पंचायत गुनौर में 24 मई को तथा जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई 2018 को सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन का गरिमापूर्ण आयोजन किए जाने के लिए संबंधित विभागों को वि...

किसान खाद्य प्रसंस्करण से आय को दोगुनी करें

Image
पन्ना 02 मई 18/सहायक संचालक उद्यान पन्ना ने बताया है कि उद्यानिकी कृषक अब खाद्य प्रसंस्करण एवं कोल्ड स्टोरेज स्थापित कर सकेंगे। प्रदेष सरकार ने स्वरोजगार स्थापित करने के लिये मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना लागू की है। इस योजना का लाभ उठाने के लिये अब किसानों को परियोजना लागत 50 हजार से 2 करोड़ रूपये की राषि मिलेगी। साथ ही हितग्राही की उम्र 18 से 45 वर्ष रखी गई है। किसान के बेटा-बेटी भी इस योजना का लाभ ले सकते है, जिनकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं तक होना आवष्यक है। जैसा की पन्ना जिले में टमाटर, हरीमिर्च, आलू, आंवला, पान, केला एवं सिंघाडे का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन होता है, किन्तु इन उत्पादांे से दूसरी चीजे तैयार करने के लिये जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां नही होने से सीधे बाजार में बेच दिया जाता है। जिससे किसानों को उपज का सही दाम नही मिल पाता है। सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा किसानों से आग्रह किया है कि खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां जैसे आंवला प्रोसेसिंग यूनिट, टोमेटो कैचप यूनिट, मसाला यूनिट एवं आलू चिप्स यूनिट स्थापित कर किसान अपनी आय को दोगुनी करने के साथ-साथ अन्य युवाआंे...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 02 मई 18/तहसीलदार अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार 23 अप्रैल 2018 को प्रीतम लाल दहायत पिता श्री द्वारका दहायत उम्र 45 वर्ष निवासी घटारी तहसील अमानगंज की मृत्यु सर्पदंश से हो गयी थी। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक प्रीतम लाल दहायत के निकटतम वैध वारिस पत्नी सुनीता बाई उर्फ सुक्की बाई निवासी घटारी तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 20-1218

प्रबंध संचालक श्री पोरवाल ने मंडी एवं उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

पन्ना 02 मई 18/शासन के निर्देशों के अनुक्रम में जिले की मंडी एवं उपार्जन केन्द्र पर श्री विवेक पोरवाल प्रबंध संचालक म0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम भोपाल द्वारा 30 अप्रैल को पन्ना जिले की 03 मंडियों (देवेन्द्रनगर, गुनौर एवं पवई मंडी) का निरीक्षण किया गया। राज्य शासन द्वारा कृषकों के हितार्थ संचालित की गयी योजनाओं तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों एवं गेंहू उपार्जन, मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना, भावांतर भुगतान योजना एवं सूखा तथा ओलावृष्टि में राहत वितरण का लाभ और प्रभावी रूप से कृषकों को सुलभ हो सके इस संबंध में श्री पोरवाल द्वारा निरीक्षण किया गया।  जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि श्री विवेक पोरवाल प्रबंध संचालक म0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम भोपाल द्वारा जिले की 03 मंडियों (देवेन्द्रनगर, गुनौर एवं पवई मंडी) प्रा.कृ.सा.स. समिति भिलसांय, श्यामरडाडा, हरद्वाही, भिलसांय छपरवारा, हथकुरी बडखेरा चना, मसूर एवं सरसों खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार उपार्जन केन्द्र तथा प्रा.कृ.सा.स. समिति राजापुर, देवेन्द्रनगर, जवा.सा.स. समिमि देवेन्द्रनगर प्रा.कृ.सा....