निर्धारित मानकों के अनुरूप ही जिले में की जा रही चना, मसूर एवं सरसों की खरीद नेफेड सर्वेयर के गुणवत्ता निर्णयों से असहमत कृषक कर सकते हैं अपील मण्डी में नीलामी के माध्यम से बेचें नाॅन एफएक्यू उपज, इस पर भी मिलेगी 100 रूपये प्रति क्विंटल की बोनस राशि

पन्ना 03 मई 18/पन्ना जिले की विभिन्न मण्डियों एवं उप मण्डियों के अन्तर्गत 14 उपार्जन केन्द्रों में शासन की कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि अब तक जिले में 3124.03 मै. टन गेंहू एवं 138.14 मै. टन चने का उपार्जन किया गया है। जिले में चना खरीदी का कार्य सुगमता से सम्पादित हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सहकारिता विभाग के सहकारी निरीक्षकों को प्रत्येक मण्डी में मुख्यालय बनाकर रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे कृषक जो नेफेड सर्वेयर के गुणवत्ता के निर्णय से असहमत होते हैं तो वे मण्डी में उपस्थित सहकारिता विभाग के निरीक्षकों से तत्काल सम्पर्क कर इसके लिए गठित मण्डी स्तरीय पर्यवेक्षण समिति में अपनी अपील प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मण्डी स्तरीय समिति द्वारा कृषक की उपज की गुणवत्ता का निर्धारण किया जाएगा। यदि कोई कृषक इस मण्डी स्तरीय पर्यवेक्षण समिति के निर्णय से भी असहमत होता है तो वह जिला स्तरीय अपीलीय समिति में अपर कलेक्टर के सम...