शाला लक्ष्मीपुर में हिन्दी पखवाडा़ अन्तर्गत साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता कार्यक्रम अन्तर्गत श्रीमति सविता अवस्थी अध्यापिका ने कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प सभी को मिलकर लेना चाहिए यही संकल्प लेकर घर की साफ-सफाई एंव प्रदूषण से फैलने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात मिल सके और गांव-शहर में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके। लक्ष्मी प्रसाद रैकवार सहायक शिक्षक ने अपने उदबोधन में कहा कि खाना खाने के पहले आपने हाथों को अच्छी तरह साफ-सुथरा रखना चाहिए ताकि बिमारी न फैले हमारे शरीर में। रोशनी शिहवरे एन0वाई0व्ही0 पन्ना ने सभी ग्रामवासियों से कहा कि सभी को मिलकर घर-घर, द्वार-द्वार स्वच्छ सुंदर रखना चाहिए। स्वच्छ व सुदंर बनाकर प्रदूषण मुक्त होकर बिमारियों से दूर रहा जा सकता है।
समाचार क्रमांक 398-3086
Comments
Post a Comment