शाला लक्ष्मीपुर में हिन्दी पखवाडा़ अन्तर्गत साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित

पन्ना 29 सितंबर 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा हिन्दी पखवाडा के अन्तर्गत दिनांक 28 सितंबर 2018 को स्वच्छता कार्यक्रम शा0 पूर्व मा0 शाला लक्ष्मीपुर विद्यालय के प्रागंण में साफ-सफाई कार्यक्रम किया गया। श्री जगदीश कुमार कुशवाहा प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रागंण में उपस्थित सभी छात्र-छात्राये अपने घरों में साफ-सफाई के प्रति जागरूक होकर प्रतिदिन स्वच्छता को अपनाये। जिससे गांव स्वच्छ एवं निरोग रहे। श्रीमति कल्पना शर्मा शिक्षिका द्वारा स्वच्छता के नियम बताये कि हम कैसे अपने आस-पास का वातारण स्वच्छ एंव सुंदर रख सकते है। श्रीमति समीक्षा शर्मा शिक्षिका ने भी अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों को साफ-सुथरा कपडे़ पहनना और अपने शरीर की साफ-सफाई रखना चाहिए जिससे कि बिमारियों से बचा जा सके।

स्वच्छता कार्यक्रम अन्तर्गत श्रीमति सविता अवस्थी अध्यापिका ने कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प सभी को मिलकर लेना चाहिए यही संकल्प लेकर घर की साफ-सफाई एंव प्रदूषण से फैलने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात मिल सके और गांव-शहर में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके। लक्ष्मी प्रसाद रैकवार सहायक शिक्षक ने अपने उदबोधन में कहा कि खाना खाने के पहले आपने हाथों को अच्छी तरह साफ-सुथरा रखना चाहिए ताकि बिमारी न फैले हमारे शरीर में। रोशनी शिहवरे एन0वाई0व्ही0 पन्ना ने सभी ग्रामवासियों से कहा कि सभी को मिलकर घर-घर, द्वार-द्वार स्वच्छ सुंदर रखना चाहिए। स्वच्छ व सुदंर बनाकर प्रदूषण मुक्त होकर बिमारियों से दूर रहा जा सकता है।
समाचार क्रमांक 398-3086

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति