
पन्ना 29 सितंबर 18/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशानिर्देशों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां जिलेभर में आयोजित की जा रही हैं। जगह-जगह नवीन वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन, मतदान थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं रैलियों के आयोजनों के अनुक्रम मंे ’’सेल्फी विथ पोलिंग बूथ’’ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं एवं अधिकारियों द्वारा सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता फैलाई जा रही है। इससे लोगों को अपने मतदान केन्द्र की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।
समाचार क्रमांक 405-3093
Comments
Post a Comment