कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री पहुंचे विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्र औचक निरीक्षण कर लिया प्रशिक्षण का जायजा, स्वयं भी दिया प्रशिक्षण

पन्ना 27 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रांे में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर 26 मतदान दल प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 2 पालियों में मास्टर ट्रेनर्स मतदान दल के सदस्यों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा विभिन्न केन्द्र पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा मतदान केन्द्र नगर परिषद अमानगंज, रैपुरा आदि का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण केन्द्रों में उन्होंने स्वयं भी प्रशिक्षण देकर वोटिंग मशीन संचालन, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए अनिवार्य रूप से की जाने वाली व्यवस्थाओं आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी मतदान दलों को प्रदाय की। उन्होंने सामान्यतः कन्फ्यूजन पैदा करने वाले प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं का समाधान मतदान दल के सदस्यों के बीच प्रश्नोत्तरी ...