Posts

Showing posts from September 27, 2018

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री पहुंचे विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्र औचक निरीक्षण कर लिया प्रशिक्षण का जायजा, स्वयं भी दिया प्रशिक्षण

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रांे में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर 26 मतदान दल प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 2 पालियों में मास्टर ट्रेनर्स मतदान दल के सदस्यों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा विभिन्न केन्द्र पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा मतदान केन्द्र नगर परिषद अमानगंज, रैपुरा आदि का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण केन्द्रों में  उन्होंने स्वयं भी प्रशिक्षण देकर वोटिंग मशीन संचालन, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए अनिवार्य रूप से की जाने वाली व्यवस्थाओं आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी मतदान दलों को प्रदाय की। उन्होंने सामान्यतः कन्फ्यूजन पैदा करने वाले प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं का समाधान मतदान दल के सदस्यों के बीच प्रश्नोत्तरी ...

संबल योजना से संयुक्त परिवार की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम हुए संतोष

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/छोटी किराने की दुकान संचालन और मजदूरी कर भरा पूरा घर चला रहे श्री मोतीलाल चैधरी एक दिन अचानक सडक दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें उन्हें गहरी चोटें आयीं। नगर परिषद ककरहटी के निवासी श्री मोतीलाल के परिवार ने कर्ज लेकर पन्ना, रीवा, जबलपुर से लेकर नागपुर तक उनका ईलाज कराया लेकिन उन्हें बचा नही सके। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनकी माॅं, 3 पुत्र, 3 पुत्रियां, 1 पुत्रवधु और 3 पौत्र हैं। स्वर्गीय श्री मोतीलाल की मृत्यु के बाद इस संयुक्त परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके बडे बेटे संतोष कुमार चैधरी पर आ गयी।     एक ओर पिता के जाने के सदमे से खुद को संभालना तो दूसरी ओर इतने बडे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी और पिता के ईलाज हेतु लिए गए लाखों के कर्ज को चुकाना संतोष के लिए एक बडी चुनौती थी। ऐसे समय में संबल योजना के अन्तर्गत नगर परिषद ककरहटी द्वारा 4 लाख रूपये की राशि ने संतोष को बडा सहारा दिया। इस राशि से उन्होंने ईलाज का काफी कुछ कर्ज भी चुका दिया है और किराने की दुकान संचालित होती रहे इसकी व्यवस्था भी कर ली है। इतना ही नही संबल योजना की मदद से उसके छो...

सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित हैं, पात्रों को लाभ जरूर मिले-अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल अध्यक्ष ने की सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की स्थापना कर सामान्य निर्धन वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन व्यापक जागरूकता के अभाव में कई पात्र इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे जाते हैं। जिला प्रशासन अपने विशेष प्रयासों द्वारा सभी पात्रों को इन योजनाआंे का लाभ जरूर दिलाए। यह बात राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कही गयी। बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष पन्ना में किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री अशोक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, उप संचालक पशुपालन श्री बी.के. पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, सामान्य निर्धन वर्ग के प्रतिनिधि, समाज सेवी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।     बैठक में अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहा...

राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न बैठक में दी निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की जानकारी

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।     बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धुर्वे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण 2018 के तहत सभी मतदान केन्द्रांे में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है। बैठक में बताया गया कि जिले में मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोडे गये है। वही अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये है। मतदाता सूची में नये मतदाता के रूप में महिलाओं के नाम जुडने से लिंगानुपात के अंतर में कमी आयी है। जिले के सेवा निर्वाचकों के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 155, गुनौर में 77 तथा पवई में 32 मतदाता सूची में शामिल है। बैठक में सभी राजनैतिक प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की सीडी उपलब्ध करने के साथ सेवा निर्वाचकों की मतदाता सूची की प्रति भी उपलब्ध करायी ग...

समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत फसलों का पंजीयन 29 तक

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 26 सितंबर 2018 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत नियत फसले धान, ज्वार, सोयाबीन, उडद, मक्का, कपास, मंूग, मूंगफली, तिल एवं रामतिल का पंजीयन किए जा रहे है जिसकी निर्धारित तिथि 29 सितंबर 2018 तक नियत की गयी है। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि निकट के पंजीयन केन्द्रांे में जाकर अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराए दिनांक 29 सितंबर 2018 के उपरांत पंजीयन की तिथि में वृद्धि नही की जाएगी। समाचार क्रमांक 348-3036

रिटर्निंग आफिसरों का प्रशिक्षण आज और कल भोपाल में

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिले के सभी रिटर्निंग आफिसरांे का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 28 एवं 29 सितंबर 2018 को आरसीव्हीपी प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिले के श्री सिकलचन्द्र परस्ते संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर, श्री जुवान सिंह बघेल संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ, श्री अभिषेक सिंह ठाकुर डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी पवई, श्री भूपेन्द्र रावत डिप्टी कलेक्टर पन्ना तथा सुश्री आयुषी जैन डिप्टी कलेक्टर पन्ना को प्रशिक्षण में जाने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 349-3037

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्रीमती गुलाब लोधी निवासी कुंवरपुर को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती गुलाब लोधी के उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू केंसर एण्ड रिसर्च सेंटर ईदगाह हिल्स भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 350-3038

अध्यापक को नोटिस जारी

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 19 सितंबर 2018 को शा.प्रा.शा. मकरंदगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शा.प्रा.शा. मकरंदगंज संकुल झरकुआ श्री किशोर पटेल अध्यापक की शाला बंद पायी गयी तथा संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री पटेल को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उन्होंने अध्यापक श्री किशोर पटेल को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का बिन्दुवार उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपके अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे। समाचार क्रमांक 351-3039

अवैध उत्खनन करने पर एल.एन.टी. मशीन को राजसात करने के आदेश

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अजयगढ द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त रूप से ग्राम सुनरहा केन नदी से स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण किया गया। स्थल का निरीक्षण करने के दौरान एलएनटी  मशीन चबस30.7 ेतद . दसे 2112 नदी घाट के ऊपर रास्ता से दक्षिण दिशा में खोह की ओर जाते हुए रोककर जप्त कर पुलिस थाना अजयगढ की अभिरक्षा में खडा किया गया।      कलेक्टर न्यायालय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53 (1) के अनुसार अनाधिकृत उत्खनन एवं परिवहन के लिए शस्ति प्रथमवार, द्वितीयवार, तृतीयवार, व चतुर्थवार अधिरोपित किए जाने का लेख है। नियम 53 (2) में विहित प्रावधान अनुसार अवैध परिवहन/उत्खनन के प्रकरणों में खनिज का राजसात किए जाने का लेख किया गया है साथ ही म0प्र0 शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय के पत्रानुसार नदियों से रेत उत्खनन के दौरान मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। खनिज अधिकारी पन्ना द्वारा म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(3) के अनुसार जप्त औजार, मशीन वाह...

उत्पीडितों को 12.75 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 9 उत्पीडितों को 12 लाख 75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि रामनाथ पिता बाबूलाल कुम्हार (पिता) मृतिका कु. राधादेवी ग्राम मकरी थाना धरमपुर को 8 लाख 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसी प्रकार मूलचन्द्र कोरी निवासी बनहरी थाना अजयगढ, हरिशंकर एवं कमलकिशोर बंशकार निवासी धाम मोहल्ला पन्ना, नीतू प्रजापति निवासी सिमराखुर्द थाना पवई तथा हीरालाल चैधरी निवासी जगातचैकी थाना कोतवाली पन्ना को 75-75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। विष्णु कोरी निवासी ग्राम नवस्ता थाना धरमपुर, रामसुफल बसोर निवासी ग्राम बधौरा थाना सलेहा तथा श्रीमती शकुन बाई निवासी ग्राम सर्रा तहसील रैपुरा हाल निवास पोडी थाना रीठी जिला कटनी को 25-25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसका भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। समाचार क्रमांक 353-3041

द्वितीय भ्रमण के दौरान स्वीप से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि द्वितीय भ्रमण के दौरान स्वीप से संबंधित जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करेंगे। जिसमें बीएजी बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों का गठन, उनका प्रशिक्षण एवं उनके द्वारा की गयी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगे। बीएजी के सदस्यों को क्या यह जानकारी है कि वे बीएजी के सदस्य है व उनके क्या कार्य हैं उनका उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण हो गया है अथवा नही, उनके द्वारा क्या गतिविधियां की जानी है एवं अभी तक क्या गतिविधियां की गयी हैं। मतदान केन्द्र पर विगत विधानसभा में मतदान का प्रतिशत, जेण्डर गेप, मतदान का प्रतिशत कम होने का कारण (यदि 65 प्रतिशत से कम है), जेण्डर गेप अधिक होने का कारण (यदि 2 प्रतिशत से अधिक है या -2 प्रतिशत) किस तरह से मतदान प्रतिशत बढाया जा सकता है अथवा जेण्डर गेप कम किया जा सकता है। क्या मतदान केन्द्र पर ऐसे समूह है जो पलायन करते हैं, की जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करेंगे। समाचार क्रमांक 354-3042

प्रत्येक प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में होंगे मिडलाइन टेस्ट

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार बेस लाइन टेस्ट की तर्ज पर प्रत्येक प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 4, 5 एवं 6 अक्टूबर 2018 को मिडलाइन टेस्ट आयोजित होगा। जिसके प्रपत्र प्रत्येक विद्यालय हेतु भेजे जा रहे हैं। प्रपत्रों में हिन्दी व गणित की बुनियादी दक्षता की जांच टूल्स, मूल्यांकन प्रपत्र व संकलन प्रपत्र होगा। इसी तरह चयनित सम्पल शालाओं में सत्यापनकर्ता अधिकारी पूर्व में चयनित शाला मित्रों को भी शालाओं में इन दिनांकों में भेजा जाएगा। जिस शाला में माध्यमिक खण्ड के साथ प्राथमिक खण्ड भी संचालित है वहां प्राथमिक खण्ड के सत्यापनकर्ता माध्यमिक खण्ड के प्रधानाध्यापक को ही बनाया जाएगा। मिडलाइन टेस्ट प्रक्रिया क पालन समस्त विद्यालयों में समय-सीमा में हो, सभी बीआरसीसी, सीएसी व समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में किसी भी शिक्षक का अवकाश मान्य नही किया जाएगा व प्रत्येक बच्चे का अभिलेख संधारित किया जाएगा। शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति...

अजयगढ आंगनबाडी कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची जारी चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां 02 अक्टूबर तक

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अजयगढ ने बताया है कि गठित खण्ड स्तरीय चयन समिति एकीकृत बाल विकास योजना अजयगढ की बैठक दिनांक 26 सितंबर 2018 को आयोजित की गयी। जिसमें जनपद पंचायत अजयगढ एवं नगर परिषद अजयगढ़ के वार्ड नं. 07 की आंगनबाडी कार्यकर्ता का चयन किया गया जिसकी अनन्तिम सूची जारी की गयी है।     उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र पाण्डेयपुरवा में श्रीमती पार्वती कोंदर एवं वार्ड नम्बर 07 नगर परिषद अजयगढ में श्रीमती श्याम बाई कोंदर का आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद चयन किया गया है। पदों के चयन के विरूद्ध दावे/आपत्तियां दिनांक 26 सितंबर से 02 अक्टूबर 2018 तक कार्यालयीन समय में परियोजना एकीकृत बाल विकास परियोजना, अजयगढ जिला पन्ना में लिए जाएंगे। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन मान्य नही होंगे। समाचार क्रमांक 356-3044

निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी आयुष विंग पन्ना ने बताया है कि शासकीय आयुष विंग पन्ना में 25 सितंबर 2018 को राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के अन्तर्गत निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 284 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां प्रदान की गयी।     उन्होंने बताया कि शिविर में डाॅ. आर.के. वर्मा, डाॅ. प्रदीप कुमार खरे, डाॅ. अभिलाषा बडगैया, डाॅ. ओम प्रकाश सिंगरौल, श्रीमती प्रेमा प्रजापति, श्री सुरेश सेन, श्रीमती राजाबेटी, श्रीमती अमिता अवस्थी, श्री करण सिंह यादव, श्री सत्येन्द्र श्रीवास, श्री भगवानदास बल्मीकि, श्री सिद्धार्थ शर्मा तथा सेवानिवृत्त श्री लल्लू लाल रैकवार आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। समाचार क्रमांक 357-3045

जल उपभोक्ता संस्था के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जल संसाधन संभाग पवई अन्तर्गत जल उपभोक्ता संस्था के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं।     उन्होंने बताया कि संस्था 10001 देवेन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 3, 4, 9 एवं संस्था 10003 आधार सागर देवेन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र 3 एवं 6 तथा संस्था 10004 मुटवा में तहसीलदार देवेन्द्रनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं श्री एम.के. दोहरे उपयंत्री संसाधन पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। संस्था 10002 लोकपाल सागर पन्ना निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1, 2 एवं संस्था 10016 भवानीपुर पन्ना निर्वाचन क्षेत्र 2, 6 एवं संस्था 10013 रमखिरिया पन्ना निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 3 तथा संस्था 10005 बराछ पन्ना में निर्वाचन कराने हेतु तहसीलदार पन्ना को निर्वाचन अधिकारी एवं यू.पी. अवस्थी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, देवकीनंदन शर्मा उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, के.पी. नामदेव उपयंत्री जल संसाधन पन्ना को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। स...

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण करना होगा अब और सरल

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/सीएम हेल्पलाईन पोर्टल के अंतर्गत विभिन्न सुविधाओं को विभागीय अधिकारियों की दृष्टि से और अधिक सुविधाजनक किये जाने के प्रयास में शिकायतों को ई-मेल के माध्यम से शेयर करने की प्रक्रिया में समस्त लेवल अधिकारियों को प्रदान की जा रही है। जिससे लेवल अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/फील्ड अधिकारियों को पोर्टल से शिकायतों की सूची को चयन करके उनके त्वरित निराकरण हेतु ई-मेल के माध्यम से भेज/शेयर कर सकेंगे।     विभागवार/अधिकारीवार मैपिंग डाउनलोड करने की सुविधा के माध्यम से जिला लोक सेवा प्रबंधक विभागवार/अधिकारीवार मैपिंग की जानकारी पोर्टल से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। न्यू अपडेशन सेशन में ग्रेडिंग, नॉट अटेंड, 100 दिवस, समाधान एवं अन्य रिपोर्टस देखने की सुविधा के माध्यम से समस्त लेवल अधिकारी अपनी आईडी पर न्यू अपडेट ऑप्शन पर ग्रेडिंग, नॉट अटेंड, 100 दिवस, समाधान एवं अन्य रिपोर्टस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभाग की नई योजनाओं एवं सेवाओं को जोड़ने/परिवर्तन की सुविधा से सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर विभागों से संबंधित नई योजनाओं एवं सेवाओं को जोड़ने/परिवर्तन विभागी...

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया

Image
पन्ना 27 सितंबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्र्वे ने बताया कि मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में दिनांक 01 जनवरी 2018 की की अर्हता तिथि के आधार पर जिले में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 सितंबर 2018 को प्रातः 11 बजे किया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अधीन पन्ना जिले की विधानसभा 58-पवई, 59-गुनौर (अ.जा.) एवं 60-पन्ना के समस्त मतदान केन्द्रांे के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में किया जा चुका है। समाचार क्रमांक 360-3048