वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ की तिथि में परिवर्तन

पन्ना 07 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी कौशल काउंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ का आयोजन 8 जून 2018 को रीवा में किया जाना था। अपरिहार्य कारणांे से इस जाॅब फेयर की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। जाॅब फेयर की आगामी तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी। समाचार क्रमांक 94-1652