Posts

Showing posts from October 2, 2018

डाइट पन्ना में प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री जी के दिशा निर्देशन में आज जिले के समस्त हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल प्राचार्य की बैठक डाइट पन्ना में आहूत की गई। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे एवं उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देशन प्रदान किया।     इस अवसर पर सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह एवं प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने सभी प्राचार्य से कहा कि वे ईएलसी गतिविधियों तथा एंबेस्डर की गतिविधियों को आदतन रखें। डॉ विनय श्रीवास्तव ने कहा की प्रतिशतता कम से कम एक गतिविधि आवश्य करवाई जाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी प्राचार्य उपस्थित मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 23-3138

मुख्यमंत्री ने दी 2.40 लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख 40 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्री अमृतलाल जैन निवासी 13 बमुरी तहसील देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री जैन के उपचार के लिए नेशनल केंसर इन्स्टीयूट मनोरामा चेम्बर्स वेस्ट हाईकोर्ट धर्मोर्थ नागपुर को जारी की गयी है। इसी प्रकार श्री जिनेन्द्र कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम टिकरिया तहसील पवई जिला पन्ना को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 24-3139

सुश्री महदेले की पहल पर पन्ना के लिए कृषि और इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्वीकृत

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/पीएचई मंत्री सुश्री कुसुम महदेले की पहल पर मंत्री परिषद ने पन्ना के लिए  शासकीय कृषि और इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्वीकृत किये हैं। यह दोनों महाविद्यालय विगत 29 सितम्बर और 01 अक्टूबर 2018 को सम्पन्न मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृत किये गए। महाविद्यालयों की स्वीकृति के लिए सुश्री कुसुम महदेले ने मुख्यमंत्री जी का आभार माना है। उन्होंने बताया कि दोनांे महाविद्यालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री जी ने पन्ना प्रवास के दौरान की थी। पन्ना की विधायक सुश्री महदेले ने बताया कि पन्ना के लिए पूर्व से स्वीकृत 300 बिस्तरीय अस्पताल और मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा राज्य सरकार ने विगत वर्षो में प्रदेश सहित पन्ना के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किये है। समाचार क्रमांक 25-3140

गांधी जयंती पर छत्रसाल महाविद्यालय में एनसीसी छात्रों द्वारा किया गया श्रमदान

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/भारत सरकार के आदेशानुसार एवं एनसीसी डायरेक्टरेट भोपाल के निर्देशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के नए प्राचार्य डॉक्टर सी.एम अग्रवाल के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी डॉक्टर विनय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रों ने महाविद्यालय परिसर के साथ ही स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन कार्यालय, एनसीसी कार्यालय, महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के साथ ही परिसर की साफ-सफाई की और गाजर घास का उन्मूलन किया। एनसीसी छात्रों का नेतृत्व सीनियर अंडर आफिसर प्रभात कारपेंटर एवं राजकुमार कुशवाहा कर रहे थे। इस अवसर पर सार्जेट अरुण कुमार राय, जुगल किशोर मिश्रा, एवं एनसीसी के 50 छात्र सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एसपी सिंह, डॅा. उषा मिश्रा, डॉ एस एस राठौर, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. एसपीएस परमार, डॉ. पी पी मिश्रा, डाॅ. मनोरमा गुप्ता, डॉ एस एन त्रिपाठी, डॉ राजीव सिंह तथा श्री एचके शुक्ला के साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित हुए ए...

छत्रसाल महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर किरण खरे को दी गई भावभीनी विदाई वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सी एम अग्रवाल बने प्रभारी प्राचार्य

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/जिले के अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती किरण खरे को उनकी सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य डॉ टी आर नायक ने की। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री तरुण पाठक इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रही प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती किरण खरे को महाविद्यालय स्टाफ की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सीएम अग्रवाल ने प्रभारी प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया।     इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापकों की ओर से डॉक्टर पी पी मिश्रा, डॉक्टर उषा मिश्रा, डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, डॉक्टर पी पी गौर, डॉक्टर एच एस शर्मा ने मैडम किरण खरे के कार्यकाल की स्मृतियों को जीवंत किया और उन्हें सहज सरल मिलनसार एवं सफल प्राचार्य बताया। श्री तरुण पाठक ने  अपने उद्बोधन में  मैडम खरे  की सहजता को उन का स्वाभाविकगुण बताया। उन...

सी-विजिल के संबंध वीडियो कान्फ्रेन्स आज

Image
पन्ना 02 अक्टूबर 18/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप्लीकेशन के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। यह वीडियो कान्फ्रेन्स 3 अक्टूबर 2018 को अपरांह 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें सी-विजिल एप के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, सभी रिटर्निंग आफिसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स, श्री राकेश बिहारी खरे एवं श्री शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्राधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना  तथा श्री मुकेश शिवहरे प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र सहित संबंधित सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु कहा है। समाचार क्रमांक 28-3143

स्काउट गाइड द्वारा सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन आज

पन्ना 01 अक्टूबर 18/जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट पन्ना द्वारा बताया गया कि 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पन्ना नगर के विद्यालयों के स्काउट गाइड द्वारा सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। यह सभा महारानी दुर्गा राजलक्ष्मी उमावि पन्ना में प्रातः 8 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होंने नगर के सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों से विद्यालय के स्काउट गाइड दल को पूर्ण गणवेश में शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ निर्धारित स्थल पर प्रातः 7.30 बजे पहुंचने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 16-3131

आओ सीखें दिव्यांगों की भाषा, उन्हें मतदान में करें सहयोग दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील बनाने कार्यशाला आयोजित

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयेाग की मंशा अनुरूप आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 ’’सरल प्रक्रिया, सुगम मतदान’’ की तर्ज पर किया जाना है। जिसमें दिव्यांगजनों की सुगमता और सहयोग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए रैम्प एवं सहायक उपकरणों की व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में की जा रही है। इसी क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया।         इस कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना से भारतीय साइन भाषा की विशेषज्ञ श्रीमती मेघा बागोर अली द्वारा मूकबधिर दिव्यांगजनों की भाषा और प्रतीकों के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गयी। उन्होंने शिक्षित एवं अशिक्षित दोनों तरह के दिव्यांगजनों से वार्तालाप के तरीके बताएं। उन्होंने बताया कि सभी प्रदेशों में अलग-अलग तरह की साइन भाषा का प्...

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित अगले सप्ताह निकाली जाएगी दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी। जिसमें उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान एक दिवस, सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही एवं स्वीप गतिविधियों की भी विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान बैठक में वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।     बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की विभागवार एवं अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने विशेषकर राजस्व और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निराकरण के संतुष्टि प्रतिशत में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कक्षा 01 के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने में अनुविभाग पन्ना, गुनौर और पवई की प्रगति कम है। शीघ्र निराकरण में गति ल...

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/माह के प्रथम दिन जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र रावत ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 01-3116

जिले में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वरिष्ठ नागरिकों को शाॅल-श्रीफल देकर किया सम्मानित कुर्सी दौड में उत्साहपूर्वक दिखायी सहभागिता, जिले की अति बुजुर्ग श्रीमती सरयू यादव को मिला शतायु सम्मान

Image
 पन्ना 01 अक्टूबर 18/वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर सामाजिक समर्थन तैयार करने एवं उन्हें समाज में आत्मीय सम्मान प्रदान कराने हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा की गयी। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम मौजूद रहे। यह कार्यक्रम उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण पन्ना एवं संचालक जनजागरण एवं समाज उत्थान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों का शाॅल-श्रीफल एवं माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया। जिले की अति बुजुर्ग 109 वर्ष की श्रीमती सरयू यादव को शतायु सम्मान के तहत एक हजार रूपये की राशि एवं शाॅल-श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया गया। बुजुर्गो के लिए जिला पंचायत परिसर में कुर्सी दौड का आयोजन भी किया गया था, जिसमें ...

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/माह सितंबर 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभागार में 01 अक्टूबर 2018 को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शाॅल, श्रीफल भेट कर पीपीओ वितरित किए गए।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंेशन अधिकारी श्री टी.एन. टेकाम ने बताया कि डाॅ. सुरेन्द्र सिंह भदौरिया कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना, श्री जीतेन्द्र कुमार मिश्रा कार्यालय पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना, श्रीमती सुभद्रा राजपूत कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना, श्री दिनेश कुमार पटैरिया कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना, श्री मुन्नी लाल त्रिपाठी कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर, श्री भगवानदास चैधरी भृत्य कार्यालय तहसीलदार देवेन्द्रनगर तथा श्री हीरालाल अहिरवार भृत्य कार्यालय तहसीलदार शाहनगर को पीपीओ वितरित किए गए हैं। समाचार क्रमांक 03-3118

जिले में शांति बहाली के लिए कलेक्टर ने किया 5 लोगों को जिला बदर

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के प्रतिवेदन पर संतुष्ट होते हुए जिले के विभिन्न थाना अन्तर्गत निवासी 5 आपराधिक प्रावृत्ति के व्यक्तियों को जिला बदर कर दिया है। इस कार्यवाही से जिले में शांति बहाली होगी।         इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार अपराधी हरशरण निवासी ग्राम पिपरवाह एवं प्रीतम यादव निवासी पिपरवाह थाना अमानगंज के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुए हैं। यह दोनों व्यक्ति आदतन अपराधी है। इनके द्वारा मारपीट, जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रय आदि अपराध घटित किए जाते थे।     इसी प्रकार अनिल सिसौदिया निवासी कंजडाना मोहल्ला देवेन्द्रनगर, द्वारा अवैध शराब परिवहन, मारपीट, लूट, अवैध वसूली आदि अपराध घटित किए जा रहे थे इसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में विभिन्न व्यक्तियों द्वारा देवेन्द्रनगर थाने में प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। संतोष कुमार रजक निवासी ककरहटी थाना कोतवाली पन्ना द्वारा लगातार लोगों को गुमराह कर धन वसूलना, सट्टा पर्ची एवं सम्पत्ति संबंधी अपराध घटित कर लोगों को ...

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक 27 अक्टूबर को

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 08 दिसंबर 2018 (शनिवार) को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को रखे जाने एवं निराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में दिनांक 27 अक्टूबर 2018 को दोपहर 2 बजे से न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 05-3120

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंदों को उपचार के लिए 65 हजार रूपये की सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि श्री प्यारेलाल कुशवाहा निवासी अमानगंज को उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री कुशवाहा के उपचार के लिए केयर होस्पिटल 86 मोतिया तालाब ताजुल मस्जिद भोपाल को जारी की गयी है। इसी प्रकार सुश्री प्रभा चैधरी निवासी पटनाकला पवई को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि सुश्री प्रभा चैधरी के उपचार के लिए चिरायु मेडिकल काॅलेज एण्ड होस्पिटल भैंसाखेडी भोपाल को जारी गयी है। समाचार क्रमांक 06-3121

पेंशन का भुगतान कियोस्क शाखा के माध्यम से 6 अक्टूबर को

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि बैंक शाखा से 5 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर स्थित ग्राम पंचायतों में पेंशन वितरण कार्य बैंकिंग करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क के माध्यम से कराए जाने हेतु शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। सम्पूर्ण जिले में बैंकिंग करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क के माध्यम से सामाजिक सहायता पेंशन का वितरण निर्वाध रूप से कराए जाने हेतु पूर्व माह की भंाति इस माह भी दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को पेंशन का भुगतान करस्पोन्डेंट (बीसी)/कियोस्क शाखा के माध्यम से किया जाना है, जिसका कियोस्कवार/ग्राम पंचायतवार तैनात पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पेंशन का भुगतान कराया जाएगा।     उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक को निर्देश दिए हैं। दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को कियोस्क सेंटर पर उनकी ग्राम पंचायत के समस्त पेंशन हितग्राहियों को जिनकी पेंशन कियोस्क शाखा से मिलती है को उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। पर्यपेक्षण हेतु तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी जो पूर्व में जारी आदेश से लगाई गयी थी अपने समक्ष पेंशन का वितरण करा...

प्रदेश में मद्य निषेध सप्ताह चलाया जाएगा आज से

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/गाँधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2018 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति गाँधी जयंती 2 अक्टूबर से आयोजित मद्य निषेध सप्ताह में समाज में मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थों/द्रव्यों के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं और समाज को अवगत कराया जाता है। सप्ताह में शासन के शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, महिला-बाल, परिवहन, पुलिस, खेल एवं युवक कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग और स्थानीय संस्थाओं द्वारा जन-जागृति के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों से भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जागरूकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत मद्य निषेध की प्रतिज्ञा और शपथ-पत्र भरवाना, प्रदर्शनी, शैक्षणिक सं...

जंगल काटेज कैम्पस/हाथी कैम्प हिनौता में हाथी जन्मोत्सव आज

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व अन्तर्गत इस वर्ष वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का प्रारंभ 02 अक्टूबर 2018 को ‘‘हाथी जन्मोत्सव’’ मनाकर किया जा रहा है। कार्यक्रम जंगल काटेज कैम्पस/हाथी कैम्प हिनौता गैट में 2 अक्टूबर को दोपहर 11 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने आमंत्रितों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैं। वाहन व्यवस्था प्रातः 10 बजे से क्षेत्र संचालक कार्यालय पन्ना टाइगर रिजर्व प्रांगण में की गयी है। समाचार क्रमांक 09-3124

गांधी जयंती पर आज शुष्क दिवस घोषित

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनोज खत्री ने 2 अक्टूबर 2018 महात्मा गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने तथा मद्य भण्डारगृह पन्ना/अमानगंज से किसी प्रकार का मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। समाचार क्रमांक 10-3125

पोर्टल पर परिवार व व्यक्तियों की जानकारी शुद्ध प्रमाणिक रखने के निर्देश

पन्ना 01 अक्टूबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि समग्र पोर्टल पर ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर निवासरत समस्त परिवारों व व्यक्तियों की मूलभूत जानकारी नाम, जन्मतिथि (आयु), लिंग, वैवाहिक स्थिति, माता-पिता का नाम, पता इत्यादि के संधारण का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी का है। पोर्टल पर परिवार व व्यक्तियों की मूलभूत जानकारी का शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय होना अत्यंत आवश्यक है, मूलभूत जानकारी के शुद्ध न होने की स्थिति में पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित हो सकता है।     उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका पन्ना, नगर परिषद ककरहटी, देवेन्द्रनगर, अजयगढ, अमानगंज एवं पवई से कहा है कि दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए संबंधितों को निर्देशित करें कि समग्र पोर्टल पर दर्ज समस्त परिवारों एवं व्यक्तियों की जानकारी पोर्टल पर शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय हो। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 11-3126

अनियमितता बरतने पर 18 शिक्षकों के विरूद्ध की गयी अनुशासनात्मक कार्यवाही

पन्ना 01 अक्टूबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2018 को जिले के विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शाला बंद पाए जाने/शिक्षकों के अनुपस्थित पाए जाने अथवा छात्रों का शैक्षणिक स्तर न्यून पाए जाने/बेसलाइन के स्थान पर परम्परांगत तरीके से अध्यापन कार्य कराए जाने के विरूद्ध डाॅ. मिश्रा द्वारा कार्यवाही की गयी है।     इस संबंध अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया है कि सुदेव राय सहा.शिक्षक शा.प्रा.शा. कुंजवन, गंगा प्रसाद शर्मा सहा.शि. शा.प्रा.शा खजरी कुडार एवं रामकुमार शर्मा सहा.शि. शा.प्रा.शा सिमरा का निलंबन आदेश जारी किया गया है। प्रेमप्रकाश मिश्रा सहा.शि. शा.प्रा.शा जरूआपुर की विभागीय जांच संस्थित की गयी है। श्रीमती उमा शुक्ला सहायक वार्डन पारधी बालिका छात्रावास कुंजवन को सेवा समाप्ति का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। अनिल कुमार गुप्ता भृत्य मा.शा. कंुजवन के दिनांक 23 फरवरी 2015 से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधीजन की सेवा समाप्ति क...

कर्मचारी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया कि कार्यालय में पदस्थ श्री सुनन्दी लाल वर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का 30 सितंबर 2018 को आकस्मिक निधन हो गया है। जिला संयोजक एवं कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा एक अक्टूबर 2018 को शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने शोकाकुल परिवार को इस आपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। समाचार क्रमांक 13-3128

ग्राम बराछ में 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के युवाओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम बराछ में प्रभात फेरी, श्रमदान साफ-सफाई, वृक्षारोपण, गीत-संगीत के साथ संकल्प गोष्ठी एवं स्वच्छता दौड का आयोजन 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती में किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यक्ति स्वयं स्वच्छता के लिए मन और तन से तैयार होकर गांधी जी का सपना साकार होने में वह दिन दूर नही होगा। उन्होंने सभी संबंधित आमंत्रितों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 14-3129

जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आज ग्राम गढ़ीपड़ऱिया में

Image
पन्ना 01 अक्टूबर 18/ स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा 2018 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गढ़ीपड़रिया जनपद पंचायत पन्ना में जिला स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम 02 अक्टूबर 2018 को आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 अभियान के दौरान स्वच्छता एवं विभाग से संबंधित समस्त मापदण्ड अनुसार उत्कृष्ट कार्य कर अधिकतम अंक अर्जित करने वाली संस्थायें, ग्राम पंचायत शहपुरा विकासखण्ड अजयगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरा विकासखण्ड अजयगढ़, शा. पूर्व माध्यमिक शाला देवराभापतपुर विकासखण्ड अजयगढ़, शा.प्रा. शाला हिनौता विकासखण्ड पवई ग्रा.पं. सिमरिया विकासखण्ड पवई, शा.मा. शाला जमराय विकासखण्ड गुनौर, ग्राम पंचायत सलेहा विकासखण्ड गुनौर, आगनवाड़ी केन्द्र कुसेदर विकासखण्ड गुनौर, शा.प्रा. शाला रानीपुरा विकासखण्ड पन्ना, शा.प्रा. शाला तारा विकासखण्ड पन्ना, शा.मा. शाला बड़गड़ी विकासखण्ड पन्ना, आगनवाडी केन्द्र 2 मड़ला विकासखण्ड पन्ना, ग्राम पंचायत मड़ला विकासखण्ड पन्ना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्सेहा विकासखण्ड पन्ना, शा.मा. शाला इमलिया विकासखण्ड  शाहनगर, आगनवाड़ी केन्द्र सुगरहा-अ विकासखण्ड श...