डाइट पन्ना में प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न

पन्ना 02 अक्टूबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री जी के दिशा निर्देशन में आज जिले के समस्त हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल प्राचार्य की बैठक डाइट पन्ना में आहूत की गई। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे एवं उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देशन प्रदान किया। इस अवसर पर सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह एवं प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने सभी प्राचार्य से कहा कि वे ईएलसी गतिविधियों तथा एंबेस्डर की गतिविधियों को आदतन रखें। डॉ विनय श्रीवास्तव ने कहा की प्रतिशतता कम से कम एक गतिविधि आवश्य करवाई जाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी प्राचार्य उपस्थित मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 23-3138