Posts

Showing posts from June 13, 2018

मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत शिविर आयोजित मंत्री सुश्री महदेले ने असंगठित पंजीकृत श्रमिकों के हितलाभों का किया वितरण

Image
पन्ना 13 जून 18/राज्य शासन द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना लायी गयी है। जिसके अन्तर्गत एक अप्रैल से पंजीकृत पात्र असंगठित श्रमिकों को हितलाभों का वितरण करने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 31 मई तक पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को संबल योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। विकासखण्ड पन्ना के अन्तर्गत शिविर का आयोजन सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य आतिथ्य में पन्ना शहर के छत्रसाल पार्क में आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम पन्ना श्री विनय द्विवेदी, जनपद पंचायत पन्ना के उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह यादव, श्रम अधिकारी के.एम. खीची, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पन्ना सुश्री तपस्या जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया, परियोजना अधिकारी...

शांति समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 13 जून 18/ईद-उल-फितर त्यौहार 16 जून 2018 को मनाया जाना है जिसके संबंध में 14 जून को दोपहर 12 बजे ईद उल फितर त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है। अपर कलेक्टर ने सभी शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों से नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 171-1729

सडक दुर्घटना में मृतक के वैद्य वारिस को आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 13 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ एवं तहसीलदार बीरा द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 7 फरवरी 2018 को ग्राम बीरा में संजना उर्फ प्रशांती पिता रावेन्द्र विश्वकर्मा एवं केशकली पति रविशंकर अपने खेत जा रही थी कि रास्ते में चालक रामबरन उर्फ बेटवा निवासी बीरा के बुलेरो वाहन क्र. एमपी. 35 सीए 1249 से टक्कर हो जाने से संजना उर्फ प्रशांती विश्वकर्मा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ एवं तहसीलदार बीरा द्वारा सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (बोलेरो क्र. एमपी. 35 सीए 1249) से संजना उर्फ प्रशांती विश्वकर्मा की मृत्यु होने पर मृतक के वैद्य वारिस पिता रावेन्द्र कुमार निवासी बीरा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ एवं तहसीलदार बीरा के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने मृतक के निकटतम वैध वारिस पिता रावेन्द्र विश्वकर्मा निवासी बीरा तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प...

जिले में अब तक 8.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 13 जून 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 8.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.2 मि.मी., गुनौर में 11.0 मि.मी., पवई में 5.0 मि.मी., शाहनगर में 18.6 मि.मी. तथा अजयगढ में 0.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र शाहनगर में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 8.5 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 7.0 मि.मी., गुनौर में 6.3 मि.मी., पवई में 11.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 18.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 13 जून को जिले की औसत वर्षा 2.6 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र शाहनगर में 13.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 173-1731

बाउण्ड्रीबाल निर्माण के लिए दूसरी किश्त जारी

पन्ना 13 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान अन्तर्गत मा.शा. गांधीग्राम ग्राम पंचायत जनकपुर में बाउण्ड्रीबाल कार्य 80 मीटर निर्माण के लिए 4 लाख 45 हजार 980 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। जिसकी 2 लाख 22 हजार 990 रूपये प्रथम किश्त पूर्व में जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बाउण्ड्रीबाल निर्माण कार्य के लिए एक लाख 78 हजार 392 रूपये की दूसरी किश्त जारी की गयी है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध राशि से विकलनीय होगी। ग्राम पंचायत जनकपुर को निर्माण एजेन्सी बनाया गया है। समाचार क्रमांक 174-1732

इंजीनियरों की टीम करेंगी 14 जून से ईव्हीएम मशीनों की जांच

Image
पन्ना 13 जून 18/भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 द्वारा कम्पनी बैंगलुरू के इंजीनियरों द्वारा ईव्हीएम मशीनों के फिजिकली इन्पेक्शन किया जाना है। आयोग के कार्यक्रम अनुसार पन्ना जिले में 14 जून 2018 को इंजीनियरों की टीम द्वारा मशीनों का च्ीलेपबंस प्देचमबजपवद किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा आयोग के निर्देशों के पालन में ईव्हीएम वेयर हाउस शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।     उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को 25 विभागीय श्रमिका 14 जून से कार्य समाप्ति तक प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में उपलब्ध कराना। प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना को इंजीनियरों द्वारा च्ीलेपबंस प्देचमबजपवद पश्चात ईव्हीएम मशीनों को स्ट्राॅंग रूम के भवनों में व्यस्थित रखने हेतु फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को कार्य दौरान ...

“दस्तक अभियान” का प्रथम चरण आज से प्रारंभ

Image
पन्ना 13 जून 18/दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 14 जून से 31 जुलाई तक किया जायेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं एकीकृत बाल विकास सेवाओं के संयुक्त दल (ए.एन.एम.,आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) द्वारा 5 वर्ष से छोटे उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जायेगी एवं इस उम्र के बच्चों में प्रायः पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान सुनिश्चित की जायेगी।     दस्तक अभियान का उद्देश्य है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान की जायेगी। समाचार क्रमांक 176-1734

वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ आज रीवा में जिले के युवा शामिल हो उठाएं लाभ

पन्ना 13 जून 18/मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी कौशल काउंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ का आयोजन 8 जून को रीवा में किया जा रहा था। कार्यक्रम के दिनांक में संशोधन करते हुए अब यह कार्यक्रम 14 जून 2018 को रीवा में प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय टीआरएस काॅलेज सिविल लाईन रीवा में आयोजित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए श्री मनोज कुमार सिंह संचालक के दूरभाष क्रमांक 8349572111 एवं श्री रामकुमार तिवारी उपसंचालक से दूरभाष क्र. 9425307733 पर सम्पर्क किया जा सकता है।     जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि इस जाॅब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिए 3 हजार से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभाग करेगी। रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेषज्ञ सेवाओं (मल्टीक्यूजीन कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग सुपरवाईजर, फ्रंट आॅफिस ...

सशक्त राजस्व निरीक्षकों को सौंपे गए दायित्व

पन्ना 13 जून 18/प्रशासकीय कार्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सशक्त राजस्व निरीक्षकों को अपने कार्य के साथ-साथ तहसीलदारों के दायित्वों के निर्वाहन हेतु लिंक अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया है। उन्होंने बताया कि कार्यरत तहसीलदार/नायब तहसीलदारों द्वारा 12 जून 2018 से सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दिए जाने के फलस्वरूप तहसीलदार/नायब तहसीलदार के अवकाश अवधि से वापस कार्य पर उपस्थित होने तक के लिए सशक्त राजस्व निरीक्षकों को दायित्व सौंपे गए हैं।     उन्होंने बताया कि तहसील पन्ना में इन्द्रकुमार गौतम रा.नि. मंडल बृजपुर, पवई में देवेन्द्र प्रताप सिंह बघेल रा.नि. मंडल बिसानी, अजयगढ़ में शारदा प्रसाद सोनी रा.नि. मंडल धरमपुर, गुनौर में रामनरेश गौतम रा.नि. मंडल सलेहा, रैपुरा में प्रमोद पुष्पद रा.नि. मंडल रैपुरा, देवेन्द्रनगर में लक्ष्मण सिंह रा.नि. मंडल ककरहटी, अमानगंज प्रमोद कुमार प्रजापति रा.नि. मंडल द्वारी तथा सिमरिया में महाराज सिंह गौड रा.नि. मंडल हरदुआ पटेल सशक्त राजस्व निरीक्षक अपने कार्य के साथ-साथ तहसीलदारों के दायित्वों का निर्वाहन...

टोकनधारी पंजीकृत कृषकों से खरीद 14 जून शाम 5 बजे तक एफएक्यू गुणवत्ता के स्कंध की ही की जाएगी खरीदी

पन्ना 13 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि उपार्जन केन्द्रों में टोकनधारी किसानों के टोकन पर 9 जून 2018 के बाद तुलाई नही हो पाने के कारण किसानों के हित में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार पन्ना जिले में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर, गुनौर, अमानगंज, पवई, सिमरिया एवं रैपुरा में टोकनधारी पंजीकृत किसानों की उपज की खरीदी दिनांक 14 जून 2018 को शाम 5 बजे तक की जा सकेगी।     उन्होंने बताया कि टोकनधारी किसानों जिनके भूमि रकवा सत्यापित है उनसे उनकी पात्रता अनुसार आॅनलाईन उपार्जन किया जाएगा। उपार्जन का कार्य पंजीकृत किसान के द्वारा प्रदत्त वैद्य टोकन पर ही किया जाएगा। आॅनलाईन उपार्जन किए जाने वाले चना, मसूर एवं सरसों की मात्रा के भौतिक सत्यापन में उपार्जन केन्द्र पर एफएक्यू गुणवत्ता का स्कंध उपलब्ध होने पर ही खरीदी की जाएगी। यदि किसी संस्था द्वारा बगैर टोकन उपार्जन किया जाना पाया गया तो उनके कर्मचारी के विरूद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री खत्री ने मंडियों पर नियुक्त राजस्व, कृषि, खाद्य एवं स...

मत्स्याखेट पर प्रतिबंध 16 जून से

Image
पन्ना 13 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अधिसूचना जारी करते हुए मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 (2) के अन्तर्गत 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि में सभी प्रकार के मत्स्याखेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। वर्षा ऋतु में मत्स्य की वंशवृद्धि काल तथा उनके संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए इस अवधि को बंद ऋतु ( क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है। इस दौरान मत्स्य विक्रय, विनिमय एवं परिवहन भी प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास या रूपये 5 हजार या दोनों दण्ड दिए जा सकेंगे।     कलेक्टर ने जनसाधरण से अपील की है कि इस अवधि में किसी प्रकार मत्स्याखेट, मत्स्य क्रय-विक्रय अथवा मत्स्य परिवहन न ही स्वयं करें और न ही किसी अन्य को इस कार्य में सहयोग दें। समाचार क्रमांक 180-1738

मतदाता के डबल प्रविष्टियों का निराकरण करने के निर्देश वी.सी. में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 18 को करेंगे समीक्षा

Image
पन्ना 13 जून 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि मतदाता के डबल प्रविष्टियों का निराकरण 16 जून तक कर प्रतिवेदन इस कार्यालय अनिवार्य रूप से भिजवाएं।     उन्होंने बताया है कि प्रविष्टियों का अवलोकन करने से यह स्पष्ट हो रहा है कि मतदाता सूची में एक जैसे नाम/पिता/पति के नाम दर्ज हैं किन्तु इनके इपिक नम्बर एक समान नही है। इस संबंध में आपको बीएलओ से प्रत्येक मतदाता की जांच कराकर यदि एक ही मतदाता का एक से अधिक बार नाम दर्ज होना पाया जाता है तो उसका नाम निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए विलोपित करना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 18 जून को पुनः वी.सी. में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा समीक्षा की जाएगी। समाचार क्रमांक 181-1739

स्कूल चले हम के द्वितीय चरण की कार्ययोजना तैयार

Image
पन्ना 13 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। जिसके अन्तर्गत नामंाकन के बाद ऐसे बच्चे जो अभी तक शाला में उपस्थित नही हुए है उन्हे शाला मे उपस्थित कराने हेतु स्थानीय निकाय के सहयोग से वार्ड एवं बसाहट मे कार्यरत षिक्षकों को छात्रवार जबावदेही सौपी जाएगी। दिनांक 15 जून को प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के एस.एम.सी. की बैठक एवं विशेष सभा का आयोजन किया जाना है जिसमे उपस्थिति सदस्यों के साथ बच्चों की नियमित उपस्थिति गत वर्ष की शैक्षणिक उपलब्धि, पाठ्यपुस्तक का वितरण, दक्षता उन्नयन एवं जून एवं जुलाई माह मे होने वाली गतिविधियों की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।     उन्होंने बताया कि दिनांक 18 जून 2018 को महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए छात्रो को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य एवं सेवा भावना को प्रोत्साहन करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 20 जून 2018 को विद्यालय के पूर्व छात्र जो वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में क्रियाषील...

सम्बल योजना अन्तर्गत पवई में श्री नायक ने किया हितलाभों का वितरण छःसौ से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

Image
पन्ना 13 जून 18/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 13 जून को जनपद पंचायत परिसर पवई में मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुकेश नायक द्वारा पवई जनपद के पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को विभिन्न हितलाभ वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना कोरी अध्यक्ष जनपद पंचायत पवई, श्री अजयदेव बुन्देला उपाध्यक्ष जनपद पवई, श्रीमती किरण बागरी अध्यक्ष नगर पंचायत पवई, श्री प्रमोद पटेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत पवई, श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत पवई की 82 ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत पवई के 4 हजार नागरिक शामिल रहे।     कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के पूजन एवं सरस्वत वंदना के साथ हुआ। स्वागत भाषण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्री सतीश सिंह द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से...