
पन्ना 28 सितंबर 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत एक उत्पीडित को एक लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि श्रीमती माया कोंदर निवासी ग्राम बनहरी थाना अजयगढ को एक लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसका भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 368-3056
Comments
Post a Comment