Posts

Showing posts from April 22, 2018

नेशनल लोक अदालत-कई मामलों का हुआ सफलतापूर्वक निराकरण; पुरानी रंजिशें भुलाकर कई बिखरे परिवार हुए एक ; ना कोई जीता ना कोई हारा, लोक अदालत का यही है नारा

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/नालसा के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में पन्ना न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में लोक अदालत का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला न्यायालय पन्ना में श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 22 अप्रैल 2018 को एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर पन्ना में दीप प्रज्ज्वलन तथा माॅ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के तस्वीर पर पुष्प-माला अर्पित कर नेशनल लोक अदालत का गरिमापूर्ण शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश एवं समन्वयक लोक अदालत श्री अमिताभ मिश्र, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ जे.के. राव तैलंग, अपर सत्र न्यायाधीश श्री अनुराग द्विवेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री माखनलाल झोड़, सीजीएम श्री आमोद आर्य एवं अन्य न्यायाधीशगण, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री गिरीश मिश्रा, डीएफओ दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ पदाधिकारीग...

बैठक आज

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/अनुसूचित जाति/जनजाति के समस्त हितग्राहियों के आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र आधार फीडिंग एवं बैंक या पोस्ट आफिस के आधार खाते लिंक कराए जाने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए हैं। निर्देशानुसार अनुसूचित जाति/जनजाति के किसी भी हितग्राही का भुगतान बिना आधार पंजीयन, डिजीटल हस्ताक्षर, आधार सीडिंग एवं बैंक अथवा पोस्ट आफिस के खाते को आधार से लिंक कराए बिना हितग्राही के खाते में राशि आतंरित नही हो सकेगी। जिसके संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 23 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।  कलेक्टर ने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में विगत वर्ष 2017-18 के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ावर्ग की छात्रवृत्ति स्वीकृति के संबंध में भी चर्चा की जावेगी। समाचार क्रमांक 204-1122

’’रोजगार की पढ़ाई चलें आई.टी.आई. अभियान’’ कार्यक्रम आज

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/रोजगार की पढ़ाई चलें आई.टी.आई. कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 23 अप्रैल को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पन्ना में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाना है। जिला रोजगार अधिकारी पन्ना ने जिला शिक्षा अधिकारी से 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत एवं ड्राप आउट छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।  समाचार क्रमांक 205-1123

स्वरोजगार सम्मेलनों के आयोजन संबंधी बैठक आज

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना ने बताया कि स्वरोजगार सम्मेलनों का आयोजन किए जाने हेतु 23 अप्रैल को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 206-1124

समर्थन मूल्य में अब तक 228.50 क्विंटल सरसों की खरीद

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में सरसों की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 31 किसानों से 228.50 क्विंटल सरसों की खरीद की गयी है। अब तक की गयी सरसों खरीद के लिए किसानों को 9 लाख 14 हजार रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में शीघ्र किया जाएगा।  इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 5 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 98.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति अहिरगुवा में 9 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति श्यामरडाडा में 9 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 16.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति हथकुरी में 9 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 9 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 23.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 5 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति  हरद्वाही में 3.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 4 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति पुरैना में 3 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. खम्हरिया में 33.50 क्विंटल सरसों की ख...

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/पन्ना जिले में उषा किरण योजना (वन स्टाप सेंटर) संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्त होने से प्रस्तावित रूप रेखा अनुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 अप्रैल को होटल डब्ल्यू एमराल्ड पन्ना में प्रातः 11 बजे से दिया जाएगा। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को भोपाल से आ रहे मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण किया जाएगा। समाचार क्रमांक 207-1125

जिला शिक्षा अधिकारी ने की विद्यालयों की सघन माॅनीटरिंग

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा द्वारा विद्यालयों की सघन माॅनीटरिंग की जा रही है। श्री कुशवाहा ने इसी तारतम्य में 20 अप्रैल को माध्यमिक शाला हरदुआ का निरीक्षण किया। जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए छात्रों की उपस्थिति अत्यधिक न्यून पाई गयी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक को अभिभावक सम्पर्क हेतु निर्देश दिए गए जिससे छात्रों की उपस्थिति शाला में बढाई जा सके। इसी क्रम में हाईस्कूल रक्सेहा का निरीक्षण किया गया जहां पर उ.श्रे.शि. उत्तम कुमार खरे, विनोद कुमार सक्सेना, अध्यापक नवीन कुमार साहू, श्रीमती अनीता अहिरवार, लेखापाल रामचरण रैकवार, सहा. ग्रेड-3 मनीष कुमार तिवारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों की एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। छात्रों की उपस्थिति बढाने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया गया। हाईस्कूल इटवाखास में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए तथा छात्र उपस्थिति भी संतोषजनक रही। हायर सेकेण्डरी बृजपुर में सभी शिक्षक उपस्थित थे परन्तु छात्रों की उपस्थिति न्यून थी। उन्होंने अभिभावक सम्पर्क करने एवं छात्र उपस्थिति बढाने हेतु प्र...

तेज गर्मी के मद्देनजर प्रातः 9 बजे से फसल खरीदी के निर्देश

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को प्रातः 9 बजे से खरीदी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रातः 9 बजे से फसलवार निर्धारित सभी केन्द्रों पर गेंहू, चना, सरसों एवं मसूर की खरीदी अनिवार्य रूप से प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी उपार्जन केन्द्रों में किसान भाईयों के लिए पेयजल एवं छाया की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 210-1128

अपर कलेक्टर ने किया दिव्यांग छात्रावास का निरीक्षण; बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 22 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा सीडब्ल्यूएसएम छात्रावास पुराना पन्ना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्रावास की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। दिव्यांग बच्चों से चर्चा कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रावास अधीक्षक को व्यवस्थाएं और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।   छात्रावास के निरीक्षण के दौरान श्री ओहरी द्वारा पूरे छात्रावास परिसर का मुआयना करते हुए परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, भोजन, शौचालय, शयनकक्ष, फस्र्ट एड किट तथा अध्ययन सामग्री का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वार्डन को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के लिए भोजन गैस चूल्हे में ही बनाया जाए। बच्चों को खेलों के प्रति आकर्षित करने तथा उनमें आपसी समन्जस्य बैठाने के लिए खेल सामग्रियां अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। बच्चांे को शुद्ध एवं ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराया जाए। शयन कक्ष एवं शौचालयों में मच्छरजाली लगवाएं। बच्चों से चर्चा करने पर मिल रही सुविधाएं संतोषजनक पायी गयी। इस दौरान एपीसी एलईडी श्री आबिद अली एवं...