Posts

Showing posts from June 5, 2018

कलेक्ट्रेट में सुनी गयीं 229 आवेदकों की समस्याए जनसुनवाई में आए 22 जरूरतमंदों को दीनदयाल रसोई में भोजन कराया गया

Image
पन्ना 05 जून 18/आमजन की अधिकारियांे तक सीधे पहुंच बनाने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 229 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकांे द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है।     व...

मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला आज

Image
पन्ना 05 जून 18/संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो भोपाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं/स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं विभागीय उपलब्धियों की जानकारी के संबंध में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को एक जिला स्तरीय मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि 6 जून 2018 प्रथम बुधवार को आई.पी.डी.पी. सभाकक्ष पन्ना में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने स्थानीय सम्पादक एवं ब्यूरो प्रमुख जिला प्रतिनिधियों से कार्यशाला में 6 जून को प्रातः 11 बजे आईपीडीपी सभाकक्ष पन्ना में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 53-1611

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित

Image
पन्ना 05 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मई 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाॅल, श्रीफल भेंटकर कर पीपीओ वितरित किए गए। कलेक्टर श्री खत्री द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय सेवक श्री मुरलीधर पाण्डेय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पवई, श्री कढोरी लाल हरिजन कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर, कार्यालय श्री रामशरण प्रजाति विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ़ तथा श्री उमेश प्रसाद पाण्डेय कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी पन्ना को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाॅल, श्रीफल भेंटकर कर पीपीओ वितरित किया गया। कलेक्टर ने इन सभी को स्वस्थ एवं सुखमय भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। पीपीओ वितरण के समय जिला पेंशन अधिकारी टी.एन. टेकाम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 54-1612

स्टीविया की खेती संबंधी प्रशिक्षण आज उद्यान रोपणी जनकपुर में

पन्ना 05 जून 18/पन्ना के किसानों की हालात सुधारने तथा कृषकों की आय दुगनी करने के लिये नवाचार के रूप में स्टीविया की खेती को बढ़ावा देने के लिये सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा 6 जून को सुबह 11 बजे से शासकीय उद्यान रोपणी जनकपुर में कार्यषाला आयोजित की जा रही है। जिसमें भोपाल से आये तकनीकी मार्गदर्षक प्रो. श्री ए.के. मुदगल द्वारा स्टीविया की खेती के बारे में प्रषिक्षण दिया जायेगा। सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि इस प्रषिक्षण में उपस्थित होकर स्टीविया की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त करें। सहायक संचालक उद्यान पन्ना ने बताया कि मध्यप्रदेष सरकार उद्यानिकी विभाग और स्थानीय एफ.पी.ओ. द्वारा स्टीविया का न्यूनतम समर्थन मूल्य 70/- प्रति किलो निर्धारित किया गया है। निजी कंम्पनी एवं कृषक के बीच 05 वर्ष का अनुबंध कराया जायेगा साथ ही कम्पनी द्वारा कृषक का उत्पाद क्रय किया जायेगा जिससे कृषक को अपनी फसल बेचने के लिये भटकना नही पड़ेगा। स्टीविया के पौधे को न्यून कैलोरी मिठास का उत्तम स्त्रोत माना जाता है, जो शक्कर से लगभग 25 से 30 गुना मीठा कैलोरी रहित है व मधुमेह उच्च...

जिले में समर्थन मूल्य पर कुल 590541 क्विंटल गेंहू की खरीद

Image
पन्ना 05 जून 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद निर्धारित 41 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से की गयी। इस वर्ष जिले में कुल 14402 किसानों से 590541.50 क्विंटल गेंहू की खरीद की गयी है। गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की गयी। विक्रय करने वाले कुल 14402 किसानों को 93 करोड 2 लाख 57 हजार 76 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया है।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा में कुल 13731 क्विंटल, प्रा.स.स. बृजपुर में 14772 क्विंटल, प्रा.स.स. जनकपुर में 22912.50 क्विंटल, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 24148.50 क्विंटल, प्रा.स.स. राजापुर में 14767 क्विंटल, प्रा.स.स. बिरवाही में 22920.50 क्विंटल, प्रा.स.स. रैगढ में 17199.50 क्विंटल, प्रा.स.स. अमानगंज में 9309.50 क्विंटल, प्रा.स.स. गुनौर में 6791 क्विंटल, प्रा.स.स. सलेहा में 8242 क्विंटल, प्रा.स.स. पवई में 13777.50 क्विंटल, प्रा.स.स. करही में 10813 क्विंटल, प्रा.स.स. सिमरिया में 16666 क्विंटल, प्रा.स.स. रैयासांटा में 8220.50 क्विंटल, प्रा.स.स. शाहन...

निर्माणाधीन बांध का नाला क्लोजर 10 जून तक डूब क्षेत्र में आने वाले ग्रामवासियों से ग्राम को खाली करने के निर्देश

Image
पन्ना 05 जून 18/     उन्होंने बताया कि विकासखण्ड शाहनगर के ग्राम शाहपुर कला (पड़रहा टोला), सरंगपुर, सतधारा, धौवापुरा, देवरा, कठई, महुआखेडा, कन्धेली, बिहरिया, मरहा, नुनागर, मझगवां, सलैया समारी, खमतरा, रोहनिया, उमरिया, ग्यावर, रमगढा ग्राम की भूमि डूब क्षेत्र में प्रस्तावित है।     उन्होंने ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि डूब क्षेत्र में प्रस्तावित भूमि से सभी उपयोगी सामग्री तथा पालतू जानवरों सहित पूर्ण रूप से खाली कर दें ताकि बाढ़ एवं जल भराव के कारण किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हो। दिनांक 9 जून 2018 तक भूमि रिक्त न करने की स्थिति में किसी भी प्रकार की जन-धन हानि के लिए शासन उत्तरदायी नही होगा। समाचार क्रमांक 57-1615 कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग पवई बी.एल. दादौरिया ने बताया है कि पवई मध्यम सिंचाई परियोजना ग्राम पडरहा टोला विकासखण्ड शाहनगर के पास निर्माणाधीन बांध का नाला क्लोजर 10 जून 2018 तक किया जाकर आंशिक रूप से जल संग्रहण किया जाना है। पवई बांध में जल संग्रहण से कई ग्रामों की डूब क्षेत्र में प्रस्तावित भूमि जल मग्न हो जाएगी।

लावारिस पल्सर मोटर साइकिल जप्त स्वामित्व दावा की अवधि 6 माह

पन्ना 05 जून 18/थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा 18 जून 2015 को तिदनी मोड़ के आगे सिद्ध बाबा चबूतरा के पास पन्ना कटनी मार्ग पर पल्सर मोटर साइकिल क्र. डी.एल. 35-एई/0833 लावारिस अवस्था में पाए जाने पर जप्ती पत्रक के अनुसार जप्त कर लावारिस सम्पत्ति का निराकरण हेतु परिवाद प्रस्तुत किया गया है।     अपर जिला मजिस्टेªट ने निर्देश दिए है कि जप्त मोटर साइकिल के संबंध में प्रकरण प्रकाशन दिनांक से 6 माह के अन्दर न्यायालयीन समय पर उपस्थित होकर जो भी व्यक्ति अपना स्वामित्व रखता हो वह सम्पत्ति के संबंध में आवश्यक अभिलेखों सहित अपना दावा प्रस्तुत करें। वाद म्याद प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा। समाचार क्रमांक 58-1616

पटवारी भर्ती परीक्षा-काउंसलिंग अब 23 जून को अभ्यर्थी काॅल लेटर प्राप्त न होने पर भी काउंसलिंग में उपस्थित रहे

Image
पन्ना 05 जून 18/डिप्टी कलेक्टर ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर रिट पिटीशन 7933/2018 के परिपेक्ष्य में 26 मई 2018 को स्थगित की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशानुसार काउंसलिंग में लगी रोक (स्थगन) को हटा लिए जाने से आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की तिथि 23 जून 2018 को निर्धारित की गयी है।     उन्होंने जिले में 152 चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति के साथ अनिवार्य रूप से 23 जून 2018 को सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय पन्ना के पास शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में स्वयं उपस्थित हो, ताकि सुबह 10 बजे से दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके। यदि डाक विलम्ब/पता अपूर्ण होने/दिए गए पते पर न मिलने के कारण काॅल लेटर प्राप्त नही हो पाता है तो अभ्यर्थी काॅल लेटर की प्रतीक्षा न करें, निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित ...

विधान सभा सत्र 25 जून से सभी कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुले रखने के निर्देश अधिकारी/कर्मचारी बिना स्वीकृति के अवकाश पर न जाएं

Image
पन्ना 05 जून 18/मध्यप्रदेश बजट चतुर्दश     उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि विधान सभा बजट सत्र के दौरान किसी भी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी बिना नियंत्रणकर्ता अधिकारी की स्वीकृति के अवकाश पर नही जाएंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। कार्यालय खुला रखने एवं उपलब्ध रहने के लिए पाबंद रहेंगे। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समयसीमा में नही भेजने पर विभाग प्रमुख व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगे।     उन्होंने बताया है कि विधान सभा प्रश्नों के उत्तर समयसीमा में भिजवाने एवं उनकी समीक्षा के लिए श्री विनय द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर पन्ना (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना) नोडल अधिकारी होंगे। श्री प्रदीप निरंजन सिंह सहायक गे्रड-3 एवं श्री कुलदीप मिश्रा डाटा एन्ट्री आपरेटर संलग्न कलेक्ट्रेट पन्ना तथा श्री रमेश रैकवार भृत्य कलेक्ट्रेट पन्ना विधानसभा प्रश्नों से संबंधित पंजी का संधारण/कम्प्यूटर में फीड करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित कर्मचारी प्रत्येक दिन शाम 5 बजे तक सम्पूर्ण विधानसभा प्रश्नों की जानकारी संकलित कर नोडल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। अवकाश के द...

वैज्ञानिकों द्वारा गुखौर में मंूग प्रदर्शन पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन भ्रमण

Image
पन्ना 05 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी.एस. किरार एवं डाॅ0 आर.के. जायसवाल, वैज्ञानिक द्वारा गत दिवस गांव गुखौर तहसील देवेन्द्रनगर में गर्मी मूंग प्रदर्शन पर कृषक प्रशिक्षण एवं कृषकों के साथ प्रदर्शन का भ्रमण किया गया।      डाॅ. किरार ने बताया कि प्रदर्शन में मंूग की किस्म आई.पी.एम. 02-03 पीला रोग निरोधक किस्म और जैव उर्वरक के अच्छे परिणाम आये हैं। एक पौधा में 45-50 फलियां और एक फली में 10-12 बड़े मध्यम दाने हैं। कृषकों को प्रदर्शन खेत में ले जाकर प्रदर्शन फसल का अवलोकन कराया गया और किसानों ने पौधों में फलियां और दानों की गिनती की गई प्रदर्शन में फसल में पीला विषाणु रोग से प्रभावित पौधे नहीं देखे गये। किसान रामसखा कुशवाहा, रमाकान्त कुशवाहा, जितेन्द्र, रामभगत, रामाश्रे कुशवाहा, सुनील, रामनरेश, राजकुमार रोहित मनोज सरदार दरबारी कुशवाहा अजय प्रताप, राजकिशोर कुशवाह, गोविन्द, रामनरेश पाल, लक्षमीप्रसाद आदि किसान मूंग की किस्म आई. पी. एम. 02-03 से काफी खुश हैं। समाचार क्रमांक 61-1619

मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 प्रकरण में एक लाख 90 हजार की राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 05 जून 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य आरक्षी केंद्र देवेंद्रनगर जिला पन्ना (म0प्र0) विरुद्ध अर्जुन आदिवासी के मामले में अभियुक्त द्वारा स्वयं अपनी पत्नी की निर्दय पूर्वक कुल्हाड़ी से हत्या की गयी थी। इस प्रकरण में माननीय सत्र न्यायाधीश श्री आर0 के0 कोष्टा के न्यायालय द्वारा निर्णय एवं दंडादेश पारित करते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था। साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा मृतिका लक्ष्मीबाई के आश्रितों (पुत्र एवं पुत्रियों) को कारित क्षति एवं पुनर्वास की कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना को अनुशंसित किया गया। प्रकरण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत कुल एक लाख 90 हजार रूपये की रािश स्वीकृत की गई है। यह राशि समस्त आश्रितों पुत्र एवं पुत्रियों के बीच समान रूप से विभाज्य होगी। समाचार क्रमांक 62-1620

पन्ना में 3 करोड़ से अधिक की राशि से होगा 3 सरोवरों का निर्माण निर्माण कार्य 30 जून 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश

Image
पन्ना 05 जून 18/     उन्होंने बताया कि ग्राम धरवारा में सरोवर निर्माण के लिए 103.01 लाख रूपये, ग्राम रमखिरिया के लिए 154.48 लाख रूपये तथा ग्राम सर्रा के लिए 142.32 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस कार्य की निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को बनाया गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता अधीक्षण यंत्री द्वारा की जाएगी। निर्माण कार्य की प्रथम किश्त ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को पंचायत राज संचालनालय की योजना क्रमांक 4610-अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क वसूली के विरूद्ध अनुदान मद से देय होगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 60 प्रतिशत कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र जिला पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत करने पर संचालनालय द्वारा द्वितीय किश्त की राशि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जारी की जाएगी। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण कार्य नियमानुसार तकनीकी स्वीकृति के अनुरूप एवं योजना के मापदण्डों के अनुसार करते हुए 30 जून 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 63-1621 मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजना के अन्तर्गत पन्ना जिले में 3 सरोवरों का निर्म...

कलेक्ट्रेट परिसर में खोला गया निःशुल्क प्याऊ

Image
पन्ना 05 जून 18/जिले के दूरस्थ अंचलों से विभिन्न कार्यो के लिए कलेक्ट्रेट आने वाले आवेदकों एवं आमजनों को गर्मी एवं प्यास से राहत देने के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर नगरपालिका पन्ना द्वारा निःशुल्क प्याऊ प्रारंभ किया गया है। यह प्याऊ कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्टडी सेंटर के सामने खोला गया है। जिसके माध्यम से आमजन को कलेक्ट्रेट परिसर में ही शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। समाचार क्रमांक 64-1622

बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर की वीडियो कान्फ्रेन्स 7 को

Image
पन्ना 05 जून 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में समस्त बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजरों का 7 जून को प्रातः 9 बजे से वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजरों को डोर टू डोर के संबंध में निर्देश प्रदान किए जाएंगे।     उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि समस्त बीएलओ एंव बीएलओ सुपरवाईजरों को निर्देश जारी करते हुए तहसील स्तर पर वीडियो कान्फ्रेन्स की व्यवस्था करें। वीडियो कान्फ्रेन्स मं समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, निरीक्षणकर्ता अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उस्थित रहेंगे एवं अभी तक किए गए कार्यो का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। समाचार क्रमांक 65-1623

डोर टू डोर मतदाता सर्वेक्षण की समीक्षा के संबंध में बैठक आज

Image
पन्ना 05 जून 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशानुसार जिले में बीएलओ द्वारा डोर टू डोर मतदाताओं का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस सर्वेक्षण कार्य के निरीक्षण के लिए विभिन्न प्राचार्यो, प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई गयी है। इस संबंध में समीक्षा के लिए 6 जून को शाम 5 बजे कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने संबंधित सभी प्राचार्यो, प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 66-1624