कमिश्नर सागर ने द्वारी में मनाया आनन्द उत्सव; चम्मच दौड में कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत ने भी लिया भाग, कमिश्नर रहे विजेता; रस्सा-कस्सी के रोमांचकारी मुकाबले में द्वारी ग्राम पंचायत विजेता रही

पन्ना 19 जनवरी 18/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिलेभर के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनन्द उत्सव 2018 का आयोजन 14 जनवरी से किया जा रहा है। कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी आनन्द उत्सव में शामिल होने जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम द्वारी पहुंचे। शासकीय माध्यमिक शाला द्वारी परिसर में ग्राम पंचायत द्वारी एवं जसवंतपुरा का संयुक्त रूप से आनन्द उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई। आनन्द उत्सव के दौरान कुर्सी दौड, बोरी दौड, रस्सा-कस्सी, चम्मच नींबू दौड, गायन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन दोनों पंचायतों के ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों के लिए किया गया। इस दौरान आयोजित चम्मच नींबू दौड प्रतियोगिता में ग्रामवासियों के साथ कमिश्नर श्री अवस्थी, कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा भी शामिल हुए। कमिश्नर श्री अवस्थी चम्मच नींबू दौड के विजेता रहे। ...