Posts

Showing posts from January 19, 2018

कमिश्नर सागर ने द्वारी में मनाया आनन्द उत्सव; चम्मच दौड में कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत ने भी लिया भाग, कमिश्नर रहे विजेता; रस्सा-कस्सी के रोमांचकारी मुकाबले में द्वारी ग्राम पंचायत विजेता रही

Image
 पन्ना 19 जनवरी 18/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिलेभर के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनन्द उत्सव 2018 का आयोजन 14 जनवरी से किया जा रहा है। कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी आनन्द उत्सव में शामिल होने जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम द्वारी पहुंचे। शासकीय माध्यमिक शाला द्वारी परिसर में ग्राम पंचायत द्वारी एवं जसवंतपुरा का संयुक्त रूप से आनन्द उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई। आनन्द उत्सव के दौरान कुर्सी दौड, बोरी दौड, रस्सा-कस्सी, चम्मच नींबू दौड, गायन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन दोनों पंचायतों के ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों के लिए किया गया। इस दौरान आयोजित चम्मच नींबू दौड प्रतियोगिता में ग्रामवासियों के साथ कमिश्नर श्री अवस्थी, कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा भी शामिल हुए। कमिश्नर श्री अवस्थी चम्मच नींबू दौड के विजेता रहे।           ...

कमिश्नर सागर ने किया जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण; लेजर एवं कैशबुक भलीभांति अद्यतन करने के निर्देश दिए; बंद योजनाओं में शेष पडी राशि शासन को लौटाएं, चालू योजनाओं में पूरी राशि का करें सदुपयोग-कमिश्नर

Image
पन्ना 19 जनवरी 18/दो दिवसीय दौरे पर पन्ना आए कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला पंचायत कार्यालय का रोस्टर निरीक्षण किया। उनके द्वारा पुरानी वित्तीय गतिविधियों, कैशबुक, लेजर, चेक रजिस्टर, योजनावार प्राप्त राशि एवं अब तक हुए व्यय, बंद योजनाओं में पडी हुई राशि आदि का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने लेखा अधिकारी को कैशबुक एवं लेजर में सभी आवश्यक प्रविष्टियां पूरी कर भलीभांति अद्यतन करने के निर्देश दिए।     निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बैंक रिकाॅन्सिलेशन कर समायोजन प्रविष्टि कैशबुक में शीघ्र समय

कमिश्नर श्री अवस्थी ने किया एसडीएम एवं तहसीलदार पन्ना के न्यायालय का निरीक्षण; प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 19 जनवरी 18/कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिन आनन्द उत्सव में सहभागिता एवं जिला पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के बाद एसडीएम पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के न्यायालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, राजस्व दायरा पंजी, अपील दायरा पंजी, दाण्डिक प्रकरण, डायवर्जन वसूली, पुराने प्रकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना के न्यायालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकरणों का

कमिश्नर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक; अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं-कमिश्नर श्री अवस्थी

Image
पन्ना 19 जनवरी 18/सागर संभाग आयुक्त श्री आशुतोष अवस्थी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उनके द्वारा नामांतरण, बंटवारा, राजस्व वसूली, भूअर्जन, खसरा-खतोनी वितरण, न्यायालयीन प्रकरण, सीएम हेल्पलाईन सहित लंबित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की राजस्व अधिकारीवार समीक्षा की गयी। उन्होंने अधिकारियों को अभियान चलाकर राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।     बैठक में कमिश्नर ने कहा कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति आयी है। लेकिन इसे और बढाने

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह संबंधी अधिकारियों को दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 19 जनवरी 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशों के पालन में 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने समारोह आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला स्तरीय समारोह आयोजन का प्रभारी अधिकारी एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सम्पादित कराने का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार तहसीलदार पन्ना को नवीन मतदाताओं को प्रथम बार मतदाता परिचय पत्र का वितरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना को स्वागत एवं स्वल्पाहार व्यवस्था, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को गुलदस्ता, पुष्प, अगरबत्ती, दीप प्रज्जवलन, पेयजल, साफ-सफाई, बैठक

प्राचार्य श्री पाठक को मिला कारण बताओ सूचना पत्र

Image
पन्ना 19 जनवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर यात्रिका नीलकमल गुप्ता विरूद्ध म0प्र0 शासन एवं अन्य के प्रकरण में प्राचार्य रामगोपाल पाठक शा.उमावि. बराछ को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। शासकीय अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से सम्पर्क कर शासन पक्ष की ओर से समयावधि में जवाब/दावा नियमानुसार प्रस्तुत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि आज दिनांक तक श्री पाठक द्वारा इस संबंध में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किया गया है। उनका यह कृत्य वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।

नामांतरण/बंटवारा के लंबित प्रकरणों पर नकद ईनाम

Image
पन्ना 19 जनवरी 18/तीन महीने पुराने अविवादित नामांतरण अथवा बंटवारा के लंबित प्रकरण की जानकारी देने पर संबंधित व्यक्ति को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर मनोज खत्री ने बताया कि पुरस्कार की राशि दोषी अधिकारी/ कर्मचारी से वसूल की जाएगी। इस तरह के कोई लंबित प्रकरण प्रकाश में आने पर आमजन दस्तावेजों एवं प्रमाण के साथ इसे कलेक्टर कार्यालय पन्ना में जमा कर सकते हैं। जिसकी जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।              उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 4 माह पूर्व 15 अगस्त 2017 को घोषणा की गई थी कि यदि कोई व्यक्ति तीन महीने पुराने अविवादित नामांतरण अथवा बंटवारा के लंबित प्रकरण की जानकारी लेकर आता है, तो उसे एक लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार की राशि दोषी अधिकारी/कर्मचारी से वसूल की जाएगी। समाचार क्रमांक 168-168

वैज्ञानिकों ने किया चना प्रदर्षन का अवलोकन

Image
पन्ना 19 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅं. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅं. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा विगत दिवस ग्राम बिरासन वि.ख. पवई में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के अन्तर्गत क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन चना 20 एकड़ कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। प्रदर्षन में उन्नत किस्म आर. वी. जी. 203, अवधि 115 दिन, उपज 20-25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तथा यह उकठा, कालर सडन, सूखा  जड़ सड़न हेतु रोधी क्षमता, यह सिंचित एवं असिंचित क्षेत्र के लिये उपयुक्त है। चना प्रदर्षन के अन्तर्गत जैव उर्वरक एवं फफंूदनाषक दवाऐं, राइजोवियम, स्फुर घोलक जीवाणु, ट्राइकोडर्मा, एवं स्यूडोमोनास आदि का प्रयोग कराया गया। वैज्ञानिको ने कृषकों के साथ प्रदर्षन फसल का भ्रमण किया गया। स्थानीय फसल की तुलना में प्रदर्षन फसल की बढवार अच्छी एवं शाखाऐ बहुत अधिक और फसल में चमक एवं पौधा स्वस्थ है खेत में कही भी उकठा (उगरा) नही देखा गया। फसल को देखकर किसान एक एकड़ में 8-10 क्विंटल पैदावार का अनुमान लगा रहे है। प्रदर्षन चयनित कृषको ने इल्ली नियंत्रण हेतु फसल में ’टी‘ आकार की खूटी लगाकर रखी है। जिस पर...