उत्पीडितों को 12.75 लाख रूपये की राहत राशि मंजूर

पन्ना 27 सितंबर 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 9 उत्पीडितों को 12 लाख 75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि रामनाथ पिता बाबूलाल कुम्हार (पिता) मृतिका कु. राधादेवी ग्राम मकरी थाना धरमपुर को 8 लाख 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसी प्रकार मूलचन्द्र कोरी निवासी बनहरी थाना अजयगढ, हरिशंकर एवं कमलकिशोर बंशकार निवासी धाम मोहल्ला पन्ना, नीतू प्रजापति निवासी सिमराखुर्द थाना पवई तथा हीरालाल चैधरी निवासी जगातचैकी थाना कोतवाली पन्ना को 75-75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। विष्णु कोरी निवासी ग्राम नवस्ता थाना धरमपुर, रामसुफल बसोर निवासी ग्राम बधौरा थाना सलेहा तथा श्रीमती शकुन बाई निवासी ग्राम सर्रा तहसील रैपुरा हाल निवास पोडी थाना रीठी जिला कटनी को 25-25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसका भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 353-3041

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति