
पन्ना 27 सितंबर 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत 9 उत्पीडितों को 12 लाख 75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि रामनाथ पिता बाबूलाल कुम्हार (पिता) मृतिका कु. राधादेवी ग्राम मकरी थाना धरमपुर को 8 लाख 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसी प्रकार मूलचन्द्र कोरी निवासी बनहरी थाना अजयगढ, हरिशंकर एवं कमलकिशोर बंशकार निवासी धाम मोहल्ला पन्ना, नीतू प्रजापति निवासी सिमराखुर्द थाना पवई तथा हीरालाल चैधरी निवासी जगातचैकी थाना कोतवाली पन्ना को 75-75 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। विष्णु कोरी निवासी ग्राम नवस्ता थाना धरमपुर, रामसुफल बसोर निवासी ग्राम बधौरा थाना सलेहा तथा श्रीमती शकुन बाई निवासी ग्राम सर्रा तहसील रैपुरा हाल निवास पोडी थाना रीठी जिला कटनी को 25-25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। इसका भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 353-3041
Comments
Post a Comment