Posts

Showing posts from March 13, 2018

एनआरसी में वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश

Image
पन्ना 13 मार्च 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी/एनआरसी प्रभारी को एनआरसी में वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक एनआरसी में कार्यरत स्टाफ जैसे एफडी/एएनएम/केयर टेकर एवं कुक हडताल में रहते हैं तब तक यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में एनआरसी में बच्चों की भर्ती कर चिकित्सकीय एवं पोषण संबंधी देखभाल के लिए सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को पूर्व में ही संभाग स्तर से प्रशिक्षित किया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार केवल गंभीर रूप से बीमार अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कर तत्कालिक रूप से उपचारित कर उन्हें शीघ्र 108 एम्बुलेन्स से जिला चिकित्सालय रिफर करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यालय में पदस्थ एएनएम की ड्यिूटी एनआरसी में रहेगी। भोजन की व्यवस्था रेगुलर किचिन से की जाएगी। जबकि मुख्यालय में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा एनआरसी में प्रतिदिन निगरानी रखने एवं बच्चों का रूटीन वजन लेने का कार्य किया जाएगा। समाचार क्रमांक 111-697

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 138 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 13 मार्च 18/शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। कलेक्टर के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के आवेदन परिसर मंे सीढियों के नीचे स्थापित काउंटर के माध्यम से लिए जा रहे हैं। इसी कडी में 13 मार्च को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे की समस्याएं सुनी। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 138 आवेदन प्राप्त हुए। जिला स्तरीय जनसुनवाई से कलेक्टर द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की माॅनीटरिंग भी की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सीधे आवेदक एवं आवेदक की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।   ...

दिव्यांग श्री संतोष को मिली ट्रायसाईकिल

Image
पन्ना 13 मार्च 18/प्रदेश में निर्धन एवं निःशक्त व्यक्तियों के लिए निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण जिम्मेदारी) अधिनियम 1995 का संशोधन अधिनियम 1997 प्रभावशील है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना द्वारा स्पर्श अभियान के तहत 40 प्रतिशत या अधिक निःशक्तता धारक को पात्रतानुसार निरंतर लाभान्वित किया जाता है। निःशक्त व्यक्तियों की शिक्षा, नियोजना और उनके लिए सकारात्मक कार्यवाही करने उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं। इसी कडी में 13 मार्च को उप संचालक सामाजिक न्याय पन्ना श्री अशोक चतुर्वेदी द्वारा सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण कार्यालय पन्ना में उपस्थित दिव्यांग श्री संतोष सेन निवासी ग्राम सिमरिया तहसील पवई जिला पन्ना को ट्रायसाईकिल प्रदाय की गयी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर, पवई एवं अजयगढ उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 94-680

राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस आज निःशुल्क खिलायी जाएगी फायलेरिया रोधी दवा दो वर्ष से छोटे बच्चे, अतिवृद्ध, गंभीर रूप से बीमार एवं गर्भवती माताएं न करें दवा सेवन

पन्ना 13 मार्च 18/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस का आयोजन 14 मार्च 2018 को किया जाना हैं। दिनांक 14 मार्च से 15 एवं 16 मार्च तक पन्ना जिले के निवासियों को स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर निःशुल्क फायलेरिया, (हाथीपांव एवं हाइड्रोसिल) रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। यह दवा 2 वर्ष से छोटे बच्चों, अतिवृद्ध, गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों और गर्भवती माताआंे को नही देना है। शेष सभी को भोजन के बाद एक गिलास पानी साथ इस दवा का सेवन करना है।     इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी श्री हरिमोहन रावत ने बताया है कि फायलेरिया रोधी दवा डी.ई.सी. एवं एलवेण्डाजाॅल का सेवन करने के पश्चात् यदि बुखार या सिरदर्द जैसे लक्षण प्रकट हो सकते हैं। इससे घबराने की आवश्यकता नही है। ऐसी स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से अथवा जिला स्तर पर दूरभाष क्र. 07732-250105 पर संपर्क कर सकते हैं। इस दवा के सेवन से हल्का बुखार आना व्यक्ति के शरीर में फायलेरिया के क्रमि की मौजूदगी को दर्शाता है। यह फाइलेरिया क्रमि की जांच करने का सबसे आसान तरीका है। दवा का स...

गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक 22 को

Image
पन्ना 13 मार्च 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त किए गए अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 22 मार्च को अपरांह 3 बजे से आयोजित की गयी है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने सभी गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त अधिकारियों से कहा है कि नियत दिनांक 22 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 96-682

एसएनसीयू वार्ड में 24 घण्टे चिकित्सकों द्वारा की जा रही देखभाल

Image
पन्ना 13 मार्च 18/जिला चिकित्सालय पन्ना में संचालित एसएनसीयू वार्ड में 24 घण्टे पदस्थ चिकित्सकांे द्वारा मरीजों की देखभाल की जा रही है। इस वार्ड में अति गंभीर रूप से पीडित श्वसन अवरोध, सेप्सिस, अत्याधिक कम दिनों वाले एवं कम वजन वाले बच्चों को भर्ती किया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक व्ही.एस. उपाध्याय से बताया कि विगत 3 माहों में नवजात शिशुओं की मृत्यु का प्रतिशत 19 फरवरी से 22 मार्च की अवधि में अपेक्षारत कम रहा है। जनवरी में यह 22 प्रतिशत, एक फरवरी से 19 फरवरी तक 30.35 प्रतिशत एवं 19 फरवरी से 12 मार्च तक 22 प्रतिशत दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि हडताल में रहने वाले संविदा कर्मचारियों की जगह नियमित कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाकर कार्य लिया जा रहा है। हडताल के कारण एसएनसीयू वार्ड का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य लेने से मृत्यु के प्रतिशत में कोई वृद्धि नही हुई है। समाचार क्रमांक 97-683

विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को

Image
पन्ना 13 मार्च 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को कलेक्ट्रेट प्रांगण में मनाया जाएगा। जिसमें संबंधित विभागों द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु प्रदर्शनी लगायी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से 15 मार्च को कलेक्ट्रेट प्रांगण में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 98-684

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक आज

Image
पन्ना 13 मार्च 18/न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 अप्रैल 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को रखे जाने एवं निराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 14 मार्च को शाम 5 बजे से नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 99-685

मृतक के वैध वारिस को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 13 मार्च 18/तहसीलदार अमानगंज द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि 10 सितंबर 2016 को अंधरखुआ हार में पन्ना कटनी रोड से लगे खेत की रखवाली करते समय मोहन पिता तिजईया चैधरी निवासी अमानगंज की ओर आ रही छंगेराजा बस की टक्कर से मोहन की मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी श्याम बाई को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक मोहन के निकटतम वैध वारिस उसके उसकी पत्नी श्याम बाई निवासी अमानगंज जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की है। समाचार क्रमांक 100-686

मंत्री सुश्री महदेले ने 24 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 13 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 24 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 14 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि आगरा मोहल्ला निवासी राकेश सेन, पन्नालाल साहू, कोठीटोला दिया निवासी जयपाल सिंह लोधी, धाम मोहल्ला निवासी प्रीति शर्मा, आयुश शर्मा, बेनीसागर की भवानी बाई, ग्राम जरधोवा के साधू प्रसाद शिवहरे, ग्राम मोहनपुरवा की प्रीति कुशवाहा, टिकुरिया के आदित्य शिवहरे, मोहननिवास कुंजवन के रूप सिंह यादव, ग्राम मडला के ओमप्रकाश शिवहरे, ग्राम रनवाहा के रामदास लूनिया, खेजरा मंदिर के शुभव पाराशर तथा कटरा की तरन्नुम को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार बडा बाजार की सरिता महदेले, रानीबाग के राजेश कुमार खरे, पुराना पन्ना निवासी इन्दुदेवी खरे, रानीबाग निवासी किरण खरे, बीहर सरबरिया निवासी रामकली पटेल, कल्लू प्रसाद पटेल, ग्राम कोहनी की सावित्री सिंगरौल, टिकुरिया के आदित्य शिवहरे तथा पुष्पेन्द्र अहिरवार को 4-4 हजार रूपये एवं बेनीसागर निवासी विनोद कुमार रैकवार को 8 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी...

मतदाता सूची तैयार करने अधिकारी नियुक्त

Image
पन्ना 13 मार्च 18/कलेेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार पंचायत एवं नगरीय निकाय की मतदाता सूची तैयार किए जाने का कार्य किया जाना है। मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अपीलीय अधिकारी तथा सहयोगी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।     उन्होंने बताया कि सभी निकाय/जनपद के लिए अपर कलेक्टर जिला पन्ना को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत पन्ना क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी पन्ना को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार पन्ना को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत पवई क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी पवई को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार पवई को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत पवई को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत अजयगढ़ क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ़ को रजिस...

स्टेण्डिंग कमेटी गठित

पन्ना 13 मार्च 18/कलेेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार पंचायत एवं नगरीय निकाय की मतदाता सूची तैयार की जाना है। मतदाता सूची तैयार करने के लिए स्टेण्डिंग कमेटी गठित की गयी है।      उन्होंने बताया कि स्टेण्डिंग कमेटी में अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, सचिव, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया, सचिव कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (माक्र्सवादी) तथा अध्यक्ष नेशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी जिला पन्ना अशासकीय सदस्य के रूप में रहेंगे। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर तथा शाहनगर, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण तथा समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिला पन्ना शासकीय सदस्य के रूप में रहेंगे। सभी शासकीय एवं अशासकीय सदस्य स्टैण्डिंग कमेटी म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित ...

पार्टी अध्यक्ष/सचिव बूथ लेबल एजेण्ट नियुक्त करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 13 मार्च 18/कलेेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम शीघ्र ही जारी किया जाएगा। उन्होंने अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, सचिव कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया, सचिव कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (माक्र्सवादी) तथा अध्यक्ष नेशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी जिला पन्ना से कहा है कि नगरीय निकायों के वार्डो के लिए बूथ लेबल एजेण्ट नियुक्त कर सूचित करें ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराई जा सके। समाचार क्रमांक 104-690

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 13 मार्च 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम देवरी निवासी श्री प्रभात शुक्ला को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री प्रभात शुक्ला के उपचार के लिए उनके बैंक खाते में जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 105-691

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 15 को जाएगी माॅं कामाख्या देवी

Image
पन्ना 13 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 15 मार्च 2018 को माॅ कामाख्या देवी के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि माॅ कामाख्या देवी जाने के लिए 132 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। तीर्थदर्शन ट्रेन सतना रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। तीर्थयात्री तीर्थदर्शन ट्रेन से यात्रा पर जाने के लिए स्वयं के व्यय पर 15 मार्च को सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। समाचार क्रमांक 106-692

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 3 अनुरक्षक नियुक्त

Image
पन्ना 13 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में 15 मार्च 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन माॅ कामाख्या देवी के लिए प्रस्थान करेगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 3 अनुरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रकाश रैकवार सहायक गे्रड-3 अ.जा.क.विभाग पन्ना (9424737716), विकास खरे कार्यालय सहायक लोक सेवा केन्द्र पन्ना (9424670869) तथा एन्जलीना गुप्ता स्टाफ नर्स स्वास्थ्य विभाग पन्ना को अनुरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।     उन्होंने अनुरक्षकों को निर्देश दिए है कि बिना टिकिट किसी भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा में न ले जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यदि कोई चयनित व्यक्ति किसी कारणवश तीर्थयात्रा में नही जाता है तो उसके स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति को कतई नही ले जाएं। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अनुरक्षक इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। समाचार क्रमांक 107-693

कृषि विज्ञान मेला/प्रदर्शनी कार्यक्रम आज से

Image
पन्ना 13 मार्च 18/आत्मा गवर्निंग बोर्ड पन्ना ने बताया है कि कृषि विज्ञान मेला/प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन 14 से 16 मार्च तक प्रातः 11.30 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्निक ग्राउण्ड पन्ना में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रविराज सिंह यादव करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा करेंगे। शिविष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत माधवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष मण्डी समिति पन्ना श्रीमती मीना पाण्डेय, सदस्य जिला योजना समिति पन्ना श्री सतानन्द गौतम, अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना श्रीमती शोभा सिंह तथा सभापति कृ.स्था.स.जि.पं. पन्ना श्री प्रहलाद सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे।     उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से कृषि विज्ञान मेला/ प्रदर्शनी कार्यक्रम में 14 मार्च को प्रातः 11.30 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्निक ग्राउण्ड पन्ना में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 108-694

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 21

Image
पन्ना 13 मार्च 18/जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक 21 मार्च को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 109-695

पुरस्कारों के लिए शिक्षकों के आवेदन/नामांकन 25 मार्च तक

पन्ना 13 मार्च 18/मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है। जिला परियोजना सन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र 2018-19 में इन पुरस्कारों के लिए आवेदन मगाए गए हैं। जिसमें 5 मार्च से 25 मार्च 2018 तक नामांकन प्रक्रिया उचेकबण्हवअण्पदध्तउें के विमर्श पोर्टल पर शुरू हो गयी है। योजना का स्वरूप आॅनलाईन आवेदन/नामांकन की प्रक्रिया, चयन के मापदण्ड एवं समय सारिणी दिशा निर्देश इस बेबसाइट पर उपलब्ध है। पुरस्कारों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित दिनांक तक बेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 110-696