Posts

Showing posts from March 26, 2018

अशासकीय विद्यालयों के संचालक एवं प्राचार्यो की बैठक आयोजित

Image
पन्ना 26 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी की अध्यक्षता में अशासकीय विद्यालयों के संचालक एवं प्राचार्यो की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, जिला योजना अधिकारी (शिक्षा) कैलाश सोनी, जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, प्राचार्य डाईट आर.पी. भटनागर सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड पन्ना, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना एवं स्थानीय नगर के समस्त अशासकीय संस्थाओं के संचालक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।     बैठक में अपर कलेक्टर श्री ओहरी ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र 2 अपै्रल से प्रारंभ होने जा रहा है। पूरे सत्र का संचालन शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही किया जाना सुनिश्चित करें। प्राचार्यगण इसमें किसी भी तरह की बाधा आने पर सीधे जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सकते हैं।  प्राचार्यो द्वारा बताई गई समस्याओं का हर संभव निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बैठक के दौरान प्राचार्यो द्वारा बताई गयी विभिन्न समस्याओं का भी मौके पर निराकरण किया गया।  ...

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति बैठक 28 को

Image
पन्ना 26 मार्च 18/जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 28 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 267-853

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 9 अप्रैल को जाएगी वैष्णो देवी आवेदन 31 मार्च तक

Image
पन्ना 26 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत पन्ना जिले के लिए 9 अप्रैल 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी। उन्हांेंने कहा है कि जो भी पात्र आवेदक वैष्णो देवी जाना चाहते हैं वे आवेदक 23 मार्च से 31 मार्च तक संबंधित नगरपालिका/नगर परिषद एवं जनपद पंचायतों में यात्रा के लिए आवेदन आॅनलाईन जमा कर सकते हैं। आवेदन दो प्रतियों में जमा किए जाएंगे। नियत तिथि का विशेष ध्यान रखा जाए। नियत तिथि के पश्चात आवेदन जमा नही किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 268-854

जिला स्तरीय उद्यानिकी कार्यषाला आज एवं कल

Image
पन्ना 26 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण जिला पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में 27 एवं 28 मार्च को दो दिवसीय फल परिरक्षण कार्यषाला का आयोजन प्रातः 11 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र पुरूषोत्तमपुर जिला पन्ना में किया जा रहा है। फल परिरक्षण कार्यषाला में जवाहर लाल नेहरू कृषि विष्व विद्यालय जबलपुर के वैज्ञानिक डॅा. पी.के. जैन एवं इन्दौर से तकनीकी अधिकारी प्रियंका भदौरिया एवं मिलन पाल द्वारा च्यवनप्रास, टोमेटो साॅस, जैम, जैली, मुरब्बा, अचार तथा फल सब्जी का रख-रखाव के संबंध में व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रषिक्षण दिया जायेगा।     इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाषन भी किया जायेगा। उद्यानिकी की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये सहायक संचालक उद्यान द्वारा कहा गया है, कि फल परिरक्षण कार्यषाला में अधिक से अधिक महिलायें भाग लेकर प्रषिक्षण प्राप्त करें। जिससे महिलाऐ आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं आमंत्रित अधिकारियों, पन्ना की घरेलू महिलाओं एवं कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर प्रषिक्षण का लाभ ले...

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 26 मार्च 18/कार्यालय दक्षिण वनमंडल पन्ना में वनविभाग की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से किया गया है। वनमंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना श्रीमती मीनाकुमारी मिश्रा ने शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के अध्यक्षों से अपील की है कि 23 मार्च तक बैठक से संबंधित एजेण्डा प्रस्तुत करें एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित बैठक में उपस्थित रहकर संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक का सम्पादन कराएं। समाचार क्रमांक 270-856

पन्ना की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में अन्त्योदय मेला 28 मार्च को

Image
पन्ना 26 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 28 मार्च को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला, सह जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाए एवं अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से मेले में आए हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। वितरण राशि की जानकारी अन्त्योदय मेला आयोजन के पूर्व जनपद पंचायत पन्ना एवं कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण जिला पन्ना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।     उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अन्त्योदय मेला में अनिवार्यतः उपस्थित होकर अपने विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों/शिकायतों/समस्याओं का निराकरण स्थल पर ही कराकर हितग्राहियों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभांवित कराएं। समाचार क्रमांक 271-857

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 26 मार्च 18/नायब तहसीलदार द्वारी के प्रतिवेदन अनुसार लालजी पटेल पिता महेश पटेल निवासी द्वारी (हनुमतपुर) तहसील अमानगंज की मृत्यु 13 नवंबर 2017 को सुबह लगभग 9 बजे सरकुआ बांध खेत के बोर से पानी लगा रहे थे अचानक हाथ में विद्युत तार फसने से करेन्ट लग गया जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतका के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता पटेल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतका के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता पटेल निवासी द्वारी (हनुमतपुर) तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार गुनौर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 272-858

मंत्री सुश्री महदेले ने 19 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 26 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 19 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि बेनीसागर पन्ना निवासी स्वामी प्रसाद, धाम मोहल्ला निवासी गोविन्द कुशवाहा, पुरूषोत्तम नगर सेमरा भोपाल निवासी रामजी यादव, ग्राम ढुरौहा निवासी संतोष लोधी, सेन्ट्रल बैंक के पास पन्ना निवासी सौरभ जैन, तुलसी नगर भोपाल के धमेन्द्र कुमार माझी तथा महज परिसर छतरपुर निवासी प्रियंका बुन्देला को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। अजयगढ निवासी दीपा श्रीवास, ग्राम खजरी कुडार के रामदास चैधरी, ग्राम माखनपुर के मिथला सोनी, रामरती रैकवार, रज्जू प्रजापति, ग्राम रानीबाग टगरा के युसूफ बेग, अंजू चैधरी, पंचमपुर के शुभम सिंह, टिकुरिया मोहल्ला पन्ना निवासी लता रैकवार तथा रानीगंज के राजेश को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। जगात चैकी निवासी पुष्पा यादव एवं मुन्ना लाल चैधरी को 10-10 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 273-859

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन फार्म में संशोधन

Image
पन्ना 26 मार्च 18/श्रम पदाधिकारी पन्ना ने बताया है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में असंगठित श्रमिकों के पंजीयन हेतु आवेदन फार्म में संशोधित किया गया है। जिसमें नवीन संशोधित फार्म में 2 हेक्टेयर के स्थान पर 1 हेक्टेयर वाले श्रमिक का ही पंजीयन किया जाना है। समाचार क्रमांक 274-860

सेल्फ असेंसमेंट कर गोपनीय प्रतिवेदन 30 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 26 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2017-18 के गोपनीय प्रतिवेदन दिए जाने हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी गोपनीय प्रतिवेदन में सेल्फ असेंसमेंट कर प्रस्तुत करने की समय सीमा 30 जून निर्धारित की गयी है। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि आप अपना स्वयं का तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदनों की पूर्ति कर निर्धारित समय सीमा में 30 जून 2018 तक अनिवार्य रूप से अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। यदि अन्य किसी कार्यालय के माध्यम से भेजे जाने हैं तो निर्धारित तिथि 30 जून 2018 तक वहां भेजते हुए कलेक्टर कार्यालय को सूचित करें।     उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गोपनीय प्रतिवेदन की पूर्ति करते समय प्रतिवेदन की समयावधि, अधिकारी/कर्मचारी का नाम, श्रेणी तथा मतांकन पश्चात् भेजने का स्थान, निधारित चैनल की छायाप्रति आदि संलग्न करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित की जाए। निर्देशानुसार कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करें। यह सुनिश्चित करें कि आपके कार्यालय में कोई भी गोपनीय प्रतिवेदन ...

ग्राम गुखौर में गर्मी मूंग की खेती पर प्रषिक्षण

Image
पन्ना 26 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा डाॅ. आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा गत दिवस ग्राम गुखौर में गर्मी में मूंग की खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रषिक्षण दिया गया। डाॅ. किरार ने गर्मी की मूंग की उन्नत किस्म हम-1, हम-12, पी.डी.एम.-139, टी.जे.एम.-3 एवं आई.पी.एम.- 02-03 आदि किस्मों की विषेषताओं के बारे में बताया। मूंग फसल की अवधि 65-70 दिन और उपज 10 से 12 क्विं प्रति हेक्टेयर होता है तथा एक हेक्टेयर रकवा में 20 कि.ग्रा. बीज प्र्याप्त होता है। मूंग की बुवाई सीडड्रिल या नारी हल से कतारों में 22.5 से.मी. की दूरी पर करनी चाहिए। मूंग बीज की बुवाई रबी फसल की तुरंत कटाई उपरान्त खेत की तैयारी कर शीघ्र करें। रबी फसल की गहाई बाद में किन्तु मूंग की बुवाई शीघ्र करें।     डाॅ जायसवाल ने बीजोपचार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नत्रजन की स्थिरीकरण हेतु राइजोबियम जैव उर्वरक से 10 मिलीलीटर प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचार करें साथ ही साथ फास्फोरस की उपलब्धता बढाने हेतु पी.एस.बी. नामक कल्चर से 10 मिल...

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना मंडियों में गेंहू विक्रय पर पात्रता सीमा तक दिया जाएगा अतिरिक्त लाभ

Image
पन्ना 26 मार्च 18/किसान¨ं क¨ उनकी मेहनत का पूरा लाभ देने के लिये शासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि य¨जना लायी गई है। इसमें किसान¨ं क¨ अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा। मध्यप्रदेश के जिन कृषकों द्वारा ई-उपार्जन योजनान्तर्गत गेंहू विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है, उनको पात्रता सीमा तक ई-उपार्जन के अलावा गेंहू विक्रय मण्डी में किए जाने पर मुख्यमंत्री कृषक उत्पादकता प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी। योजना के अन्तर्गत 265 रूपये प्रति क्विंटल तक दिए जाने पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है। राशि तब भी देय होगी यदि गेंहू न्यूनतम समर्थन मूल्य अथवा उससे अधिक दर पर मण्डी में विक्रय किया गया हो। पंजीकृत कृषक उसकी पात्रता सीमा तक दोनों स्थानों पर उपज बेचने के लिए स्वतंत्र रहेगा। पात्रता सीमा के अन्तर्गत कुछ उपज मात्रा उपार्जन केन्द्र पर तथा शेष उपज अधिसूचित मंडी में बेच सकेगा। उपार्जन में विक्रित मात्रा के अलावा मण्डी में विक्रित मात्रा पर उसकी पात्रता सीमा तक योजना का लाभ दिया जाएगा।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि इसे लागू करने के लिए मंडियों में संबंधित किसानों से उसके ई-उपा...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 3 अप्रैल को

Image
पन्ना 26 मार्च 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 3 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 3 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 278-864

आगामी नेशनल लोक अदालत अब 22 अप्रैल (रविवार) को

Image
पन्ना 26 मार्च 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 अप्रैल 2018 को डाॅ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती होने के कारण इस दिनांक को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह नेशनल लोक अदालत 22 अप्रैल 2018 रविवार को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी ने बताया कि तिथि परिवर्तन के अलावा अन्य सभी निर्देश यथावत रहेंगे। समाचार क्रमांक 279-865

जिला चिकित्सालय में प्रत्येक बुधवार को लगेगा रक्तदान शिविर जीने की राह हो आसान, आओ मिलकर करें रक्तदान

Image
पन्ना 26 मार्च 18/जिला चिकित्सालय पन्ना के ब्लड बैंक यूनिट में क्षमता से कम ब्लड उपलब्ध  होने के कारण मरीज एवं परिजनों को आपत्ति काल में इधर-उधर परेशान होना पडता है। जिले में कोई भी प्रायवेट अस्पताल नही है। जिससे यहां की जनता सभी प्रकार की आकस्मिक एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए जिला चिकित्सालय पर निर्भर है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय पन्ना के ब्लड बैंक में प्रत्येक बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। रक्तदाताओं को एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएग। इसके आधार पर आपात काल में रक्तदाता बिना रक्त जमा कराए खुद अथवा परिजनों के लिए ब्लड की मांग कर सकेंगे। सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय पन्ना ने समाज सेवी संस्थाओं, शिक्षित वर्ग, शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य संस्था प्रमुखों एवं आमजन से अपील करते हुए कहा है कि इस जनकल्याणकारी योजना को सफल बनाने में अस्पताल प्रशासन की मदद करें एवं सबको प्रेरित करें। समाचार क्रमांक 280-866

बाघिन पी-213(33) को भेजा गया संजय टाइगर रिजर्व

Image
पन्ना 26 मार्च 18/पन्ना टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत बाघिन पी-213 के तीसरे लिटर में 03 शावकों का जन्म जनवरी 2016 में हुआ था जिसमें एक नर बाघ पी-213(31) का डिस्पर्सल दक्षिण पन्ना वन मण्डल में हो चुका है शेष 02 मादा शावक पन्ना टाइगर रिजर्व में विद्यमान हैं। इनमें से पी-213(33) बाघिन विगत 03 माह से डिस्पर्सल करती हुई अमानगंज बफर के आस-पास लगे हुए ग्रामों एवं उत्तर पन्ना वन मण्डल में लगातार विचरण करती रही है। इन परिस्थितियों में मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक म.प्र. से प्राप्त अनुमति अनुसार बाघिन पी-213(33) को संजय टाइगर रिजर्व में स्थानान्तरित करने हेतु दिनांक 25 मार्च को अमानगंज बफर परिक्षेत्र के गहदरा गांव के पास बाघिन को टेªन्कुलाइज किया जा कर रेस्क्यू वाहन से संजय टाइगर रिजर्व सीधी के लिए रवाना किया गया। इस कार्य के सफलतापूर्वक सम्पादन में पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक, विभिन्न परिक्षेत्र अधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ हाथियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। समाचार क्रमांक 281-867

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक 28 को

Image
पन्ना 26 मार्च 18/शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की बैठक आयोजित की जाती है। इस सप्ताह 26 मार्च को आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी। अब यह बैठक 28 मार्च बुधवार को प्रातः 10.15 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने संबंधित सभी अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 282-868

जाॅयफुल लर्निंग अन्तर्गत कार्यक्रम का पुनः प्रसारण आज 2 अप्रैल को आयोजित होगी विशेष बाल सभा

Image
पन्ना 26 मार्च 18/शासन के आदेशानुसार आगामी शिक्षण सत्र 2 अप्रैल 2018 से आरंभ किया जा रहा है। सीखने की प्रक्रिया को रूचिकर बनाने के लिए सत्र की शुरूआत जाॅयफुल लर्निंग से की जाएगी। इसके अन्तर्गत 26 मार्च 2018 को शिक्षकों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश दूरदर्शन केन्द्र से किया गया। इसी कार्यक्रम का पुनः प्रसारण 27 मार्च को शाम 6 से 6.30 बजे तक किया जाएगा।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि 2 अप्रैल को आकाशवाणी केन्द्र से ’फोन इन कार्यक्रम’ का प्रसारण प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में दूरदर्शन केन्द्र के फोन नम्बर 0755-2660049 एवं टोल फ्री नम्बर 18002330040 तथा आकाशवाणी के फोन नम्बर 0755-2660902/2660903 पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यालय प्रभारियों से 2 अप्रैल को आयोजित विशेष बाल सभा में रेडियो प्रसारण सुनने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 283-869

प्रत्येक बच्चे के पास उपलब्ध हो जाॅयफुल लर्निंग किट-कलेक्टर

Image
पन्ना 26 मार्च 18/आगामी शिक्षण सत्र 2 अप्रैल 2018 से प्रारंभ होने जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार सत्र का आरंभ स्कूल चले हम अभियान से किया जाता है। सीखने की प्रक्रिया रूचिकर एवं आनन्ददायी वातावरण में हो इसके लिए सत्र का प्रारंभ जाॅयफुल लर्निंग से किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक बच्चे को जाॅयफुल लर्निंग किट प्रदाय कराना सुनिश्चित करें। जिसमें स्कैच पेन, पेपर सीट, रंगीन पेपर, गोंद आदि हों। इसके लिए शाला की आकस्मिक निधि से व्यय किया जाए। 2 अप्रैल को समस्त विद्यालयों में शाला प्रबंधन समिति की बैठक, अभिभावक सम्मेलन एवं विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाए। इन बाल सभाओं में बडों के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से आनन्ददायी वातावरण पैदा किया जाए। जिसमें बच्चे खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया से सत्र का शुरूआत कर सकें। उन्होंने जाॅयफुल लर्निंग का ई-कन्टेंट सभी शिक्षकों को उनके पास उपलब्ध एस...

लापरवाह प्राचार्य को नोटिस जारी

Image
पन्ना 26 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतने पर शा.उमावि. सिंहपुर के प्राचार्य श्री सूर्यभूषण मिश्रा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राचार्य श्री मिश्रा पूर्व में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के पद पर कार्यरत रहे हैं। इस दौरान इनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के अवमानना प्रकरण में वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतना तथा जानबूझ कर निर्देशों की अवहेलना करना पाया गया है। उनका यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) एवं 2 ग के तहत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिसके लिए उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उन्हें अपना स्पष्टीकरण देने के लिए 7 दिवस का समय दिया गया है। नियत अवधि के अन्दर सप्रमाण स्पष्टीकरण प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 285-871

दो अप्रैल से शुरू होगा शिक्षा सत्र जॉयफुल लर्निंग से सरकारी स्कूलों का शिक्षा सत्र होगा प्रारंभ

Image
पन्ना 25 मार्च 18/ प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र 2018-19 दो अप्रैल से शुरू होगा। राज्य शिक्षा केन्द्र ने शिक्षण सत्र 2018-19 को जॉयफुल लर्निंग से शुरू किये जाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दो अप्रैल को शासकीय, प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में अनिवार्य रूप से बाल सभा का आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन बाल सभाओं में बालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, वरिष्ठ ग्रामीणजनों को आमंत्रित किया जाएगा। बाल सभा में गाँव के गौरव, लोक गीत और स्थानीय नाटकों की भी प्रस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही, शाला प्रबंधन समिति की बैठक और मातृ सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।          स्कूलों में प्राचार्यो को जॉयफुल लर्निंग के लिए हिन्दी और गणित विषय की साप्ताहिक गतिविधियों की समय सारणी उपलब्ध करवाई जा रही है। जॉयफुल लर्निंग के लिए 26 मार्च को मध्यप्रदेश दूरदर्शन पर भी कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। दो अप्रैल को रेडियो पर भी इसका प्रसारण होगा। जॉयफुल लर्निंग की गतिविधियों को सम्पन्न करने के लि...

किसान पंजीयन की तिथि अब 31 मार्च न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी

Image
पन्ना 25 मार्च 18/राज्य शासन द्वारा रबी 2017-18 अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए चिन्हांकित कृषि उपज मण्डियों को प्राईज सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के तहत खरीदी केन्द्र घोषित किया गया है। इन केन्द्रों पर मार्कफेड एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 10 अप्रैल से 31 मई तक किया जाएगा।         भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत किए गए इन तीनों फसलों के पंजीयन न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रयोजन के लिए वैध माने जाएंगे। भावान्तर योजना के अंतर्गत इन फसलों के पंजीयन की तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई थी। अब यह तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने पंजीयन से शेष रह गए जिले के सभी किसान भाईयों से अपील की है कि 31 मार्च तक नजदीकी उपार्जन केन्द्र अथवा कृषि उपज मण्डियों के माध्यम से अपने पंजीयन कराएं तथा योजना का लाभ उठाएं।  समाचार क्रमांक 264-850

किसान भाई अब फोन पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत

Image
पन्ना 25 मार्च 18/ शासन द्वारा 10 अप्रैल से रबी फसलों की खरीदी का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों से कहा कि उन्हें फसल का सही मूल्य देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। खरीदी की व्यवस्था में बाधा डालने वाले तत्वों से सावधान रहें। शासन पूरी तरह किसान भाईयों के साथ है। किसान भाई भी शासन का सहयोग करें। उन्होने कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर किसान भाई कॉल सेंटर के नम्बर 0755-2540500 पर शिकायत करें। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी। समाचार क्रमांक 265-851