Posts

Showing posts from April 21, 2018

जिले में कुल 67 एटीएम संचालित है; तकनीकी कारणों से 4 खराब, शेष में पर्याप्त कैश उपलब्ध है- श्री रावत

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/जिले में भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों के कुल 67 एटीएम संचालित है। जिनमें से 4 एटीएम तकनीकी कारणों से खराब है जिन्हें एक दिन के अन्दर ठीक करा लिया जायेगा। शेष सभी एटीएम में आगामी 2-3  दिनों के लिये पार्याप्त कैश उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुये मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना ने बताया कि पन्ना जिले में भारतीय स्टेट बैक के 43 एटीएम संचालित है जबकि शेष एटीएम अन्य बैकों से संबंधित है। उन्होने बताया कि पन्ना लोकल में एसबीआई के 19 एटीएम मिलाकर कुल 39 एटीएम संचालित है। इसी तरह अजयगढ में कुल 7, अमानगंज में 5, सिमरिया में 2, पवई में 3, शाहनगर में 1, रैपुरा में 3, देवेन्द्रनगर में 4 एवं गुनौर में कुल 3 एटीएम संचालित है। जिले के एटीएम में कैश की समस्या की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा लीड बैक से चर्चा कर वस्तुस्थिति समझी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर सागर से जिले के लिये कैश उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने आमजन को लीड बैक के माध्यम से आश्वस्त करते हुये कहा है कि आगामी दिवसों के ल...

कृषि उपज का भुगतान निर्धारित सीमा तक नगद एवं शेष आरटीजीएस/एनईएफटी से ही किया जाए; चेक से भुगतान प्राप्त करने पर कृषक स्वयं होंगे जवाबदार

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/कृषि उपज के विक्रय पर चेक से भुगतान पूरी तरह प्रतिबंधित है। किसान भाई व्यापारियों के द्वारा दिए गए किसी भी प्रकार के चेक से भुगतान को स्वीकार न करें। कृषकों/उत्पादकों को मण्डी प्रांगण में बेंची गयी अधिसूचित कृषि उपज के पूर्ण एवं त्वरित भुगतान की निर्धारित राशि तक नगद के माध्यम से तथा शेष अथवा पूरी राशि आईटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि चेक से कृषि उपज के भुगतान प्राप्त करने अथवा स्वीकार करने के बाद कृषि उपज के भुगतान में विलम्ब अथवा किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि के लिए मण्डी उत्तरदायी नही होगी। इसके लिए कृषक अथवा उत्पादक स्वयं पूर्णतः जबावदार होंगे। उन्होंने किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यापारी के द्वारा चेक से भुगतान प्राप्त करने का दबाव डाला जाता है तो मण्डी कार्यालय में तत्काल इसकी जानकारी देंवे। किसान भाई ऐसी स्थिति में सीधे मेरे मोबाइल नम्बर पर भी सूचना दे सकते हैं। उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नही है। जिला प्रशासन किसान भाईयों के साथ...

गर्मी में प्यास बुझाने नगरीय निकायों में खुले निःशुल्क प्याऊ

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा बढती हुई गर्मी को देखते हुए सभी नगरीय निकायों को आम नागरिकों के लिए निःशुल्क प्याऊ खोलने के निर्देश दिए गए थे। जिसके पालन में पिछले दिनों नगर परिषद अजयगढ़ एवं नगरपालिका पन्ना में शुद्ध ठण्डा जल उपलब्ध कराते हुए प्याऊ का शुभारंभ किया जा चुका है। इसी कडी में 21 अप्रैल को नगर परिषद ककरहटी एवं नगर परिषद देवेन्द्रनगर द्वारा भी निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर ने शेष नगरीय निकायों में भी तत्काल प्याऊ खोलने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 201-1119

विधवाओं को मिला सम्मान, अब कहा जाएगा ’’कल्याणी’’ ;मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना का मिलेगा लाभ

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के साथ प्रदेश स्तर पर ’’मुख्यमंत्री विधवा विवाह योजना’’ प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश की विधवाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने तथा शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए अब उन्हें ’’विधवा’’ की जगह ’’कल्याणी’’ कहा जाएगा। साथ ही यह योजना ’’मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना’’ के नाम से आरंभ की जा रही है।  मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना का लाभ लेने के लिए कल्याणी एवं कल्याणी के पति का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक रहेगा। कल्याणी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तथा पति की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कल्याणी को पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं कल्याणी द्वारा इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि मृत्यु प्रमाण पत्र में दर्ज मृतक आवेदिका का पति है। मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना का लाभ उसी कल्याणी को मिलेगा जिसे परिवार पेंशन प्राप्त नही हो रही हो। कल्याणी आयकर दाता/शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी नही होना चाहिए। कल्याणी का जिस व्यक्ति से विवाह होना है उसकी पत्नी जीवित न हो। कल्याणी विवाह सहाय...

अनाज दालों के साथ सब्जियां उगाकर रामरतन को हो रही अतिरिक्त आय; दूसरे किसान भाईयों को भी इसकी सलाह देते हैं

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/पन्ना जिले के शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम अरथाई के कृषक हैं रामरतन तिवारी। रामरतन के पास कुल 4 एकड रकवा है। वह पहले सामान्य अनाज दालों की फसल उगाते थे और अपने जीवन-यापन के लिए पूरी तरह इन्ही फसलों पर आश्रित थे। खेती में घाटा लगने से उनका जीवन-यापन मुश्किल होता जा रहा था। उनके मन में खेती के प्रति निराशा के भाव आने लगे थे। तभी उन्हें कृषि विभाग (आत्मा) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने का अवसर मिला और उनकी यह निराशा आशा में बदल गयी।  रामरतन बताते हैं कि संगोष्ठी में भाग लेने के बाद उन्होंने आत्मा द्वारा आयोजित और कई प्रदर्शन गतिविधियों में भाग लिया। सब्जियों की वैज्ञानिक तरीके से खेती पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसके बाद मैंने अपनी खेती में भी सब्जी की फसलों का समावेश करना प्रारंभ कर दिया। सब्जी की खेती में मैंने मिर्च, टमाटर एवं लहसुन की फसल ली। इससे मुझे रोज की आमदनी प्राप्त होने लगी। पिछले वर्ष मैंने लहसुन की फसल एक एकड में उगायी थी। जिससे मुझे 22 क्विंटल लहसुन प्राप्त हुआ। जिसकी अच्छी कीमत मुझे प्राप्त हुई और 64 हजार रूपये की शुद्ध आय मुझे मिली। इस वर...

समर्थन मूल्य में अब तक 338 क्विंटल मसूर की खरीद

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मसूर की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में मसूर की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 54 किसानों से 338.50 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। अब तक की गयी मसूर खरीद के लिए किसानों को 14 लाख 38 हजार 625 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में शीघ्र किया जाएगा।  इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 20.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 33 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 21.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 4.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 30.50 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 14 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 47.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 26 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 18 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 21 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 19.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. पुरैना में 12 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. खम्हरिया में 70.50 क्विंटल मसूर की खरीद की गयी है। समाचार क...

अपर कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा 21 अप्रैल की दोपहर को जिला अस्पताल पन्ना का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से चर्चा की। उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भलीभांति मिल रहा है अथवा नही इसकी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्धारित दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया उनके साथ रहे।  समाचार क्रमांक 197-1115

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/पन्ना जिले में उषा किरण योजना (वन स्टाप सेंटर) संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्त होने से प्रस्तावित रूप रेखा अनुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 अप्रैल को होटल डब्ल्यू एमराल्ड पन्ना में प्रातः 11 बजे से दिया जाएगा। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को भोपाल से आ रहे मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण किया जाएगा। समाचार क्रमांक 196-1114

डीपीसी द्वारा किया गया प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रा.शा. खजुरीकुडार, मा.शा. खजुरीकुडार, प्रा.शा. कुडार, प्रा.शा. कोतवालीपुर, प्राथ/माध्य शाला दहलानचैकी, प्रा.शा. प्रेमनगर, प्राथ/माध्य शाला रानीपुर, प्राथ/माध्य शाला पटबजरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रा.शा. कोतवालपुर एवं प्राथ/माध्य शाला रानीपुर विधिवत संचालित पायी गयी। छात्र संख्या 50 प्रतिशत से अधिक मिली। प्रा.शा. खजुरीकुडार बंद पायी गयी तथा माध्यमिक शाला खजरीकुडार में 2 शिक्षक बिलम्ब से उपस्थित हुए तथा 2 शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक शाला कुडार में 71 दर्ज संख्या के विरूद्ध 25 बच्चे मिले सभी शिक्षक उपस्थित मिले तथा अभिभावक सम्पर्क भी किया जाना पाया गया।  निरीक्षण के दौरान प्रा.शा. कोतवालीपुर में श्रीमती संध्या वाजपेयी द्वारा अच्छा प्रयास किया गया बच्चे गतिविधि करते, पढते पाए गए। दूर जंगल की शाला में अकेली शिक्षिका का प्रयास सराहनीय रहा। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रानीपुर में शिक्षकों ने सराहनीय प्रयास कर विद्यालय को अच्छा बनाया है बच्चों की उपस्थिति के साथ बच्चों में गुणवत्ता भ पायी ग...

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 22 अप्रैल 2018 को सर्वोच्च न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय स्तर एवं तहसील न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि इन निर्देशों का पालन करते हुए पन्ना जिले में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों मेें जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 22 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 22 अप्रैल को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एन.आई. एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोडकर) आदि अन्य मामले रखे जाएंगे।  उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरण आपराधिक शमनीय अपराध, एन.आई. एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एम.ए.सी.टी. प्रकरण...

गर्मी की गहरी जुताई फसलोत्पादन के लिए लाभकारी-डाॅ किरार

पन्ना 21 अप्रैल 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ0 बी.एस. किरार एवं वैज्ञानिक डाॅ0 आर.के. जायसवाल द्वारा किसानों को गर्मी की गहरी जुताई करने की सलाह दी गई। रबी फसल कटने के बाद अप्रैल से जून तक मिट्टी पलटने वाले हल, एम.पी. प्लाऊ या डिस्क प्लाऊ से की जाने वाली जुताई को ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई कहते हैं। यह जुताई फसलोत्पादन के लिए बहुत लाभदायक होती है। प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार गर्मी में गहरी जुताई अवष्य करना चाहिए। क्योंकि एक ही प्रकार के कृषि यंत्रो से जैसे देषी हल या कल्टीवेटर द्वारा खेतों की जुताई करते रहने के कारण भूमि में एक निष्चित गहराई पर एक कठोर परत बन जाती है जिससे जल धारण क्षमता कम हो जाती है साथ ही भूमि की गुणवत्ता एवं भौतिक संरचना में गिरावट आ जाती है। इसलिए भूमि की गुणवत्ता में सुधार के लिए रवी फसल कटने के बाद गर्मी की गहरी जुताई अवष्य करना चाहिए। गर्मी की गहरी जुताई के लिए अप्रैल का अंतिम सप्ताह या मई का प्रथम सप्ताह इसके लिए उपयुक्त रहता है। ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई के लाभ के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई करने से मिट्टी की जल धारण क्षमता में वृद्ध...

सिविल सेवा दिवस पर कार्यशाला आयोजित; आजादी के इतने वर्षो बाद भी कहां कमी रह गयी है, चिन्तन की आवश्यकता- संचालक स्वास्थ्य; जमीन से जुडकर काम करें अधिकारी और पेश करें उदाहरण-कलेक्टर; यह आमजनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है-कलेक्टर

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कडी में जिले में भी सिविल सेवा दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिविल सेवा की अवधारणा एवं उसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की गयी। इसके अलावा अन्य समसमायिक विषयों के संबंध में भी अधिकारियों द्वारा विचार रखे गए। कार्यक्रम में भारत प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा तथा राज्य की अन्य सिविल सेवाओं के अधिकारी मौजूद रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संचालक स्वास्थ्य भारत सरकार श्री सुदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालगंगाधर तिलक ने नारा दिया था ’’स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लाकर रहूंगा।’’ इसी तरह शासकीय सेवकों का यह नारा होना चाहिए कि ’’सुराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं उसे लाकर रहूंगा।’’ शासकीय सेवकों के प्रयासों से ही सुशासन की अवधारणा को साकार किया जा सकता है। आजादी के इतने वर्षो बाद भी यदि शत प्रतिशत सुशासन नही...

ग्राम स्वराज अभियान-2018, संचालक स्वास्थ्य भारत सरकार ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Image
पन्ना 21 अप्रैल 18/भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण विकास के लिए 7 कार्यक्रमों की परिपूर्णता हेतु विशेष अभियान-सबका साथ सबका विकास चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इन कार्यक्रमों के यूनिवर्सल कव्हरेज के लिए शासन द्वारा जिले के 4 ग्रामों को चिन्हित किया गया है। इन ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों एवं उनकी कार्ययोजनाओं की समीक्षा के लिए भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुदीप श्रीवास्तव संचालक स्वास्थ्य एवं श्री के.डी. झा अपर सचिव खाद्य प्रसंस्करण पिछले तीन दिनों से इन ग्रामों के भ्रमण पर हैं। इन दौरान उनके द्वारा किए गए अवलोकन एवं ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों की वस्तुस्थिति जानने एवं उस संबंध में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए सर्किट हाउस पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री सुदीप श्रीवास्तव द्वारा जिला अधिकारियों के समक्ष योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों को भी सुना गया। उनके निराकरण...

हीरों का अवैध उत्खनन करने पर जुर्माना अधिरोपित; चार उत्खनन कर्ताओं पर 3 लाख से भी अधिक का जुर्माना; हीरा व्यवसायियों से चर्चा कर हीरा नीति में संशोधन के लिए प्रस्ताव भी भेजे गए

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा हीरा खदानों से अवैध उत्खनन करने वाले उत्खनन कर्ताओं पर 3 लाख से भी अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। साथ ही उन्होंने हीरा अधिकारी को आगामी सत्र से संचालित एवं स्वीकृत हीरा खदानों में मशीनों से उत्खनन कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा व्यवसायियों, तुआदारों पर जुर्माना अधिरोपित करने के साथ ही उनसे चर्चा कर उनकी व्यवहारिक समस्याएं भी सुनी गयी। जिसके उपरांत हीरा नीति में संशोधन के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं।  इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं हीरा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तहसील पन्ना के ग्राम रमखिरिया क्षेत्र की हीरा खदानों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान हीरा खदान के लिए स्वीकृत क्षेत्र के अलावा भी अवैध रूप से उत्खनन पाया गया। चूंकि आवेदकों द्वारा प्रथम बार अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया है। जिसके कारण खनिज नियम 53 (1) के अन्तर्गत अवैध उत्खनन क्षेत्र की माप के हिसाब से 30 प्रतिशत न्यूनतम...

समर्थन मूल्य में अब तक 954 क्विंटल चना की खरीद

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/जिले में 14 सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर चना की खरीद जारी है। निर्धारित स्थलों में चना की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 109 किसानों से 954.50 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। अब तक की गयी चना खरीद के लिए किसानों को 41 लाख 99 हजार 800 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में शीघ्र किया जाएगा।  इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सह समिति मझगाय में 48.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति सिलधरा में 290.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अहिरगुवा में 17 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. श्यामरडाडा में 13 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. भिलसाय में 37.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हथकुरी में 124.50 क्विंटल, एवं प्रा.कृ.सा.स. बडखेरा में 70 क्विंटल चना की खरीद की गयी है। इसी तरह प्रा.कृ.सा.स. करिया में 115.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. रैकरा में 42.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. हरद्वाही में 71.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. छपरवारा में 47 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. अमानगंज में 42 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. पुरैना में 14.50 क्विंटल एवं प्रा.कृ.सा.स. खम्हरिया में ...

लगातार भ्रमण कर 26 शालाओं की गयी माॅनीटरिंग

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 20 अप्रैल को शालाओं की माॅनीटरिंग की गई। प्रातः 7.30 से 12.30 तक लगातार भ्रमण कर 26 शालाओं की माॅनीटरिंग की गई। प्रातः 7.45 पर शा.प्रा.शा. अमझिरिया एवं मा.शा. अमझिरिया बन्द पायी गई। 8.15 पर प्रा.शा. तारा का भ्रमण किया शाला विधिवत संचालित पाई गई 42 में से 28 बच्चे उपस्थित मिले। वही मा.शा.तारा बन्द पायी गई। मा.शा. विक्रमपुर भी बंद पाई गई। ग्रामीणजनों द्वारा 10 बजे के बाद शिक्षकों के आने की जानकारी दी गई। प्रा.शा. विमक्रमपुर में शिक्षक तो उपस्थित पाये गये किन्तु एक भी बच्चे नही मिले। प्रा.शा. ददोलपुरा, प्रा.शा. कन्या द्वारी, मा.शा. कन्या द्वारी एवं प्रा.शा. एवं मा.शा. बालक द्वारी का भी निरीक्षण किया। प्रा.शा. कन्या द्वारी मे 03 एवं मा.शा. कन्या द्वारी में 07 बच्चियां उपस्थिति मिली। जबकि प्रा.शा. व मा.शा. बालक द्वारी में एक भी छात्र उपस्थित नही मिला। प्रा.शा. व मा.शा. हिनोता दुबे में एक भी छात्र नही मिले वही प्रा.शा की प्रधानाध्यापक श्रीमती रमाकान्ति श्रीवास्तव अनुपस्थित पायी गई। प्रा.शा. पगरा मे एक भी छात्र नही ...

रियल स्टेट बांॅण्ड धारक 2 जुलाई तक सेबी के मुम्बई कार्यालय में आवेदन करें

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/सेबी द्वारा सहारा इण्डिया रियल स्टेट कारर्पोरेशन लि. (एसआईआरईसीएल) एवं सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन लि. (एसएचईसीएल) द्वारा जारी रियल स्टेट/एबोड/निर्माण बाॅण्ड/मल्टीपल/इनकम/हाउसिंग बाॅण्ड धारकों को यह सलाह दी गयी है कि वे 2 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन सेबी के मुम्बई स्थित कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इन बाॅण्ड में राशि निवेशित की गयी है तो वे अपना आवेदन सीधे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुम्बई स्थित कार्यालय को निर्धारित प्रारूप में सेबी द्वारा चाहे गए दस्तावेजों के साथ 2 जुलाई 2018 के पूर्व पहुंचाना सुनिश्चित करें।  उल्लेखनीय है कि सेबी द्वारा दिनांक 26 मार्च 2018 के दैनिक भास्कर अखबार में इस संबंध में विज्ञापन तथा धन वापसी (रिफंड) हेतु आवेदन का प्रारूप प्रकाशित किया गया है।  समाचार क्रमांक 186-1104

कृषि उपज का भुगतान चेक से पूर्णतः प्रतिबंधित है; चेक से भुगतान को किसान भाई न करें स्वीकार-कलेक्टर

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/कृषि उपज के विक्रय पर चेक से भुगतान पूरी तरह प्रतिबंधित है। किसान भाई व्यापारियों के द्वारा दिए गए किसी भी प्रकार के चेक से भुगतान को स्वीकार न करें। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि चेक से कृषि उपज के भुगतान प्राप्त करने अथवा स्वीकार करने के बाद कृषि उपज के भुगतान में विलम्ब अथवा किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि के लिए मण्डी उत्तरदायी नही होगी। इसके लिए कृषक अथवा उत्पादक स्वयं पूर्णतः जबावदार होंगे। उन्होंने किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यापारी के द्वारा चेक से भुगतान प्राप्त करने का दबाव डाला जाता है तो मण्डी कार्यालय में तत्काल इसकी जानकारी देंवे। किसान भाई ऐसी स्थिति में सीधे मेरे मोबाइल नम्बर पर भी सूचना दे सकते हैं। उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नही है। जिला प्रशासन किसान भाईयों के साथ है।  समाचार क्रमांक 185-1103

हिन्दूपत महल में रामकथा छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ; प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के तत्वाधान में 19 से 25 अप्रैल 2018 तक छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। इस भारतीय चित्रकला में रामकथा छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पुरातत्व संग्रहालय हिन्दूपत महल पन्ना में श्री मोहनलाल कुशवाहा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पन्ना द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में राम का बचपन पिता के साथ, राम द्वारा असुरों से यज्ञ की रक्षा करना, सीता जन्म, सीता स्वंवर, सीता की विवाह की तिथि पुरोहित द्वारा निर्धारित करना, राम एवं अन्य भाईयों की शादी का दृश्य, रामवन गमन में पूर्व चर्चारत, वन में राम सीता, लक्ष्मण के साथ भारद्वाज मुनि के आश्रम में राम, राम व सुग्रीव के साथ संवाद को कांगडा शैली, पहाडी शैली, मिथलान्चल शैली, राजपूत शैली, मुगल शैली व अन्य शैली के चित्रों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा एवं अन्य अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद सभी अ...

जन समुदाय को लू (तापघात) के प्रकोप से बचाव हेतु सुझाव

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में अप्रैल-जून माह में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। प्रदेश में पिछले 15 वर्षो के आंकडों के अध्ययन से यह तथ्य परिलक्षित होता है कि ऐसे वयस्क व्यक्ति लू से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं जो लू के दौरान दिन में खुले में रहकर कार्य करते हैं। जिसके कारण उन पर अत्यधिक ताप तथा आद्रता का प्रभाव पड़ता है। इनमें अधिकांश वह श्रमिक होते हैं जो कृषि, उद्योग अथवा अन्य व्यापारिक अथवा औद्योगिक गतिविधियों में सम्मिलित होते हैं। लू से होने वाली इस जनहानि को आवश्यक सावधानी लेकर कम किया जा सकता है।  लू (तापघात) के प्रभाव, लक्षण एवं प्राथमिक उपचार लू के कारण अनेक तरह के प्रभाव पड़ते हैं। जिन्हें सूर्य दाह (सन बर्न), ताप के कारण शारीरिक ऐठन (हीट क्रैम्प), अत्याधिक थकावट एवं शारीरिक खिचाव तथा ताप दाह (हीट स्ट्रोक) के रूप में देखा जा सकता है। सूर्य दाह के लक्षणों को त्वचा पर लाल चकत्ते आना, सूजन, फफोले, बुखार, सिर दर्द आदि के माध्यम से पहचाना जा सकता है। ऐसी स्थिति में प्रभावित को बार-बार नहलाना चाहि...

’’रोजगार की पढ़ाई चलें आई.टी.आई. अभियान’’ कार्यक्रम 23 को

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/रोजगार की पढ़ाई चलें आई.टी.आई. कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 23 अप्रैल को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पन्ना में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाना है। जिला रोजगार अधिकारी पन्ना ने जिला शिक्षा अधिकारी से 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत एवं ड्राप आउट छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।  समाचार क्रमांक 181-1099

बैठक 23 को

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/अनुसूचित जाति/जनजाति के समस्त हितग्राहियों के आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र आधार फीडिंग एवं बैंक या पोस्ट आफिस के आधार खाते लिंक कराए जाने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए हैं। निर्देशानुसार अनुसूचित जाति/जनजाति के किसी भी हितग्राही का भुगतान बिना आधार पंजीयन, डिजीटल हस्ताक्षर, आधार सीडिंग एवं बैंक अथवा पोस्ट आफिस के खाते को आधार से लिंक कराए बिना हितग्राही के खाते में राशि आतंरित नही हो सकेगी। जिसके संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 23 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।  कलेक्टर ने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में विगत वर्ष 2017-18 के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ावर्ग की छात्रवृत्ति स्वीकृति के संबंध में भी चर्चा की जावेगी। समाचार क्रमांक 180-1098

उत्पीडित को राहत राशि मंजूर

Image
पन्ना 20 अप्रैल 18/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम के तहत एक उत्पीडित को 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया है कि ग्राम सिहारन थाना रैपुरा निवासी हाकिम सिंह आदिवासी को 25 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गयी है।  समाचार क्रमांक 179-1097