गणतंत्र दिवस पर मिनी मैराथन दौड आयोजित मंत्री सुश्री मेहदेले ने हरी झण्डी दिखाकर दौड प्रारंभ कराई

पन्ना 27 जनवरी 18/कलेक्टर पन्ना के निर्देशन मे नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा गणतंत्र दिवस पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन अपरांह 3ः00 बजे से किया गया। यह दौड एन.एम.डी.सी. कालोनी के पास अजयगढ़ बाईपास रोड से प्रारंभ हुई। सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पी.एच.ई एवं जेल विभाग द्वारा हरी झण्डी दिखाकर दौड प्रारंभ कराई गयी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री मौजूद रहे। इस मिनी मैराथन दौड में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्साहपूवर्क सहभागिता दिखायी। मैराथन दौड़ टकरा मोड, पुराना पन्ना से होते हुए भारत स्काउट गाइड कैम्प गौर के चोपड़ा के पास समाप्त हुई। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि श्री रविराज यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ने विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महिला वर्ग में अन्नू चैधरी ने प्रथम, निकिता सिंह द्वितीय एवं अंजना चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पुरूष वर्ग में राजू गौड प्रथम, अरूण राय द्वितीय एवं शुभम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश् कुुमार म...