Posts

Showing posts from August 4, 2018

प्रशिक्षण का अंतिम चरण 6 अगस्त से डाईट में

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का गणित एवं अंग्रेजी विषय का सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण डाइट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री आर.पी. भटनागर ने बताया कि दक्षता उन्नयन कार्यक्रम को देखते हुए यह प्रशिक्षण माध्यमिक शाला के शिक्षकों को लेना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण का अंतिम चरण 6 अगस्त 2018 से डाइट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अभी तक के चरणों में जो भी शिक्षक किसी भी कारणवश प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं वे सभी प्रशिक्षण के अंतिम चरण में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 67-2319

के.वी.के. पन्ना द्वारा जनवार में आदिवासी कृषकों को मुनगा के पौधे वितरण

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं श्री डी. पी. सिंह द्वारा गांव जनवार में आदिवासी कृषकों को मुनगा पौधे किस्म पी.के.एम-1 वितरण किये गये और उन्हें पौधे रोपणे की तकनीक की भी जानकारी दी गई।     डाॅ. बी. एस. किरार ने बताया कि मुनगा के पत्तियों, फूलों एवं फलियां काफी पौष्टिक तत्वों से भरपूर रहे। मुनगा की पत्तियों एवं फूलों को सुखाकर चूर्ण के रूप में या सब्जियों के रूप में उपयोग किया जाता है और उनकी फलियांें का सब्जियों के रूप में उपयोग की जाती हैं। इनकी पत्तियों में 9.4 प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है और फलियांे में ओलिक एसिड तथा पत्तियों में विटामिन ए, सी, रायबोफ्लोबिन एवं नियासीन की अधिकता पाई जाती है। उन्होंने बताया कि फलियों में बिटामिन बी-6, बी-1 और फोलिक एसिड भी पाया जाता है। इसके अलावा पत्तियों में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, काॅपर, मैग्नीज आदि पोषक तत्व पाये जाते हें। मुनगा में कोलेस्ट्रोल की मात्रा शून्य प्रतिशत पाई जाती है। डाॅ. डी. पी. सिंह द्वारा मुनगा की रोपाई के लिए गड्ढे का आकार लम्बाई 1.5 फीट, चैड़ाई ...

असंगठित श्रमिकों से संबल योजनाओं में पंजीयन कराने की अपील

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/शासन द्वारा असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है। जिनके माध्यम से ऐसे परिवारों के बच्चों के जन्म से लेकर उनकी प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल उन्नयन, स्वरोजगार प्रदाय करने के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में उन्हें संबल देने की योजनाएं शामिल की गयी है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए असंगठित श्रमिकों का पंजीयन आवश्यक है। असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक जो सरकारी नौकरी में न हों, आयकर दाता न हों, जिनकी कृषि योग्य भूमि एक हेक्टेयर से अधिक न हों एवं जो मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल का पंजीकृत श्रमिक न हों ऐसे सभी श्रमिक जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष हो इस योजना के पात्र होंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के ऐसे सभी पात्र असंगठित श्रमिकों से शीघ्र अपना पंजीयन कराने तथा योजना का लाभ उठाने की अपील की है। ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक पंजीयन के लिए जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र के श्रमिक नगरपालिका/नगर परिषद में सम्पर्क कर शीघ्र अपना पंजीयन...

सिमरीपौडी सचिव निलंबित

पन्ना 04 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप श्री मनीराम लोधी सचिव ग्राम पंचायत सिमरीपौडी जनपद पंचायत शाहनगर को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत शाहनगर रहेगा। श्री लोधी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। साथ ही ग्राम पंचायत सिमरीपौडी का सचिवीय प्रभार श्री अजय कुमार लोधी ग्राम पंचायत सिमरीपौडी को आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है।     इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 3 अगस्त 2018 को जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत सिमरीपौडी के शौचालय निर्माण की प्रगति अत्यंत न्यून पायी गयी। इस तरह श्री मनीराम लोधी द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं उदासीनता बरतना पाया गया, जो म0प्र0 पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 के...

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 जनपद पवई के लिए रथ रवाना

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 एक अगस्त से 31 अगस्त 2018 के मध्य करवाया जा रहा है। ग्रामीणों में जागरूकता एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी के लिए 4 अगस्त 2018 का जनपद पंचायत पवई से स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जनपद की सभी पंचायतों में भ्रमण करेगा। इस रथ को जनपद पंचायत प्रांगण से श्री जयशंकर साहू सदस्य जनपद पंचायत, श्री प्रवीण कुमार लटौरिया सरपंच ग्राम पंचायत हडा, श्री नत्थूलाल साहू सरपंच नारायणपुरा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश सिंह, विकासखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। समाचार क्रमांक 71-2323

मंत्री सुश्री महदेले के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय हितग्राही एवं स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 4 हजार से भी अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित 851 युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृति पत्र एवं 808 युवाओं को लेटर आॅफ इंटेंट वितरित ई-रिक्शा से आजीविका चलाने वाली जिले की प्रथम महिला बनी ममता, मंत्री सुश्री महदेले ने प्रदाय की चाबी समूह की महिलाओं को 6 करोड़ से अधिक की राशि चैक द्वारा वितरित युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार दिलाकर प्रदेश को समृद्ध राज्य बनाना ही शासन की मंशा है-मंत्री सुश्री महदेले

Image
 पन्ना 04 अगस्त 18/जिला स्तरीय हितग्राही एवं स्वरोजगार सम्मेलन पाॅलीटेक्निक काॅलेज ग्राउण्ड पन्ना मंे सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिलेभर के 851 युवाओं को स्वरोजगार दिलाते हुए बैंक के ऋण स्वीकृति पत्र एवं 808 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में रोजगार दिलाते हुए लेटर आॅफ इन्टेन्ट वितरित किए गए। जिला स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 4 हजार से भी अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए। तेजस्वनी महिला संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं को बैंक लिंकेज योजना के माध्यम से 6 करोड़ 87 लाख 60 हजार रूपये की राशि चैक के माध्यम से प्रदाय की गयी। कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार दिलाने मंे उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले विभागीय एवं बैंक के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सिहोर जिले के बुधनी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाई गयी एवं कल्याणकारी योजनाओं संब...

मंत्री सुश्री महदेले ने स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जा रहा है। यह सर्वेक्षण 31 अगस्त तक चलेगा। दिनांक 4 अगस्त 2018 को आयोजित जिला स्तरीय हितग्राही एवं स्वरोजगार सम्मेलन के अवसर पर सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा जिला स्तर से 2 स्वच्छता रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके साथ ही जिला स्तरीय सम्मेलन में ग्रामीणों को भी उनके घर, कुंओं, नल के आसपास सफाई रखने तथा स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 62-2316

शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया कि जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में ’’ मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से ’’मिल बाॅंचें मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम की पूर्व निर्धारित तिथि 07 अगस्त 2018 की जगह 17 अगस्त 2018 तय की गयी है। कार्यक्रम दिवस की गतिविधियां 7 अगस्त की ही तरह निर्धारित समय पर की जाएगी। कार्यक्रम दिवस में शालाओं में रा.शि.के. के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि सभी विकासखण्डों में वालिन्टियर उन्मुखीकरण किया जा रहा है, जो वालिन्टियर उपस्थित नही हो सके हैं वे दूरभाष पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिन शासकीय अधिकारी/कर्मचारी/जनप्रतिनिधियों/मीडियाकर्मी/गणमान्य नागरिकों को वालिन्टियर पंजीयन नही हुआ है वे दूरभाष नम्बर 7987021244 पर जानकारी प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2018 निर्धारित है।     उन्होंन...

सांसद आदर्श ग्राम महेबा में कृषक संगोष्ठी आयोजित

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के अंतर्गत 3 अगस्त 2018 को कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. वी.एस.किरार ने कृषकों को धान के उत्पादन बढ़ाने के लिए एस.आर.आर. श्री पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बीजोपचार, नर्सरी की तैयार, खेत की तैयारी, रोपाई, कीट एवं बीमारियों को नियंत्रित कर कृषक अपनी धान की फसल का उत्पादन लगभग 2 गुना कर सकते हैं।     डाॅ0 रीतेश जायसवाल वैज्ञानिक ने कृषकों को रिज एण्ड फरो (मेढ़ नाली) पद्धति से सोयाबीन खेती तथा अरहद की धारवाड़ पद्धति (रोपण विधि) के बारे में बताया उत्पादन बढ़ाने की कारगर सलाह दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आर.जी.राय ने किसानों को अपनी आय दोगुनी बढ़ाने के बारे में तथा विभागीय योजना के बारे में बताया और किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन अपना कर अपनी आय दोगुनी करने की सलाह दी। कार्य में बी.टी.एम. गुनौर श्री शिवमंगल सिंह ने शासन की महत्वपूर्ण एवं कृषक हितैषी फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत से किसानों को जा...

अध्यापिका को कारण बताओ सूचना पत्र प्रतिवाद सप्रमाण 30 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि कार्यालय प्राचाय शासकीय हाईस्कूल हिनौता (मझगवां) जिला पन्ना के अनुसार श्रीमती ममला साहू अध्यापिका (सामा.विज्ञान) शास. हाईस्कूल हिनौता मझगवां) 2 जुलाई 2011 से लगातार आज दिनांक तक अपनी पदांकित संस्था से अवैधानिक रूप से अनुपस्थित हैं।     उन्होंने कहा है कि श्रीमती ममता साहू का अनुपस्थित रहना पदीय दायित्वों के प्रतिकूल है, जो गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस कारण क्यों न आपकी सेवाएं म0प्र0 अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम-8 (क) (3) के तहत समाप्त कर दी जाए। उन्होंने श्रीमती ममता साहू को निर्देश दिए हैं कि अपना प्रतिवाद सप्रमाण 30 दिवस के अन्दर इस कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी मानी जाएंगी। समाचार क्रमांक 64-2317

शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चांे से शुल्क न लेने के निर्देश

Image
पन्ना 04 अगस्त 18/माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा शिक्षण सत्र 2018-19 में आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी एवं व्यवसायिक परीक्षाओं के आवेदन पत्र मान्यता प्राप्त संस्थाओं के नियमित छात्रों के प्रवेश एवं परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शिका पुस्तिका आदेश जून माह 2018 में जारी किए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत ’’पंजीकृत असंगठित श्रमिक’’ के बच्चों से मंडल द्वारा परीक्षा/नामांकन शुल्क नही लिया जाएगा। सामान्य एवं ओबीसी छात्रों की एकजाई शुल्क की प्रतिपूर्ति मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र की शुल्क संबंधित विभाग जनजातीय तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश को, की जावेगी।     इस आदेश के अनुक्रम में समस्त मान्यता/संबद्धता प्राप्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत ’’पंजीकृत असंगठित श्रमिक’’ के छात्रों द्वारा मंडल द्वारा लिया जाने वाले सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क एवं नामांकन शुल्क प्रदाय नही किया जाएगा। ऐसे छात्रों की सूची...