सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में एन.सी.सी. छात्रों का सराहनीय योगदान

पन्ना 11 जनवरी 18/सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के सीनियर डिवीजन एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. विनय श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन में पन्ना, देवेन्द्रनगर एवं गुनौर क्षेत्र के विभिन्न ब्लाक में टीकाकरण अभियान एनसीसी कैडेटों ने 0 से 5 साल के बच्चों को टीके लगवाने में स्वाथ्य विभाग के कार्यकर्ताओं का घर-घर जाकर सहयोग किया गया। इस अभियान में सीनियर अंडर आफिसर छात्र अनूप बुनकर, अंडर आफिसर हरिचरण प्रजापति, अंडर आफिसर जीतेन्द्र प्रजापति एवं उदय नारायण पाण्डे के नेतृत्व में एन.एन.सी छात्र आकाश राय, रामकेश रजक, प्रभात विश्वकर्मा, राजकुमार कुशवाहा अरूण राय, शुभम नामदेव, सोनेलाल, मोनू पाल, राजीव मजूमदार, दीपक सेन, पुष्पराज प्रजापति, सनी बाल्मीक, धीरेन्द्र कुशवाहा, आकाश सिहं राय, ब्रजकिशोर लखेरा सहित 70 एनसीसी छात्रों ने भाग लिया। समाचार क्रमांक 95-95