Posts

Showing posts from January 11, 2018

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में एन.सी.सी. छात्रों का सराहनीय योगदान

Image
पन्ना 11 जनवरी 18/सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान में कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के सीनियर डिवीजन एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. विनय श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन में पन्ना, देवेन्द्रनगर एवं गुनौर क्षेत्र के विभिन्न ब्लाक में टीकाकरण अभियान एनसीसी कैडेटों ने 0 से 5 साल के बच्चों को टीके लगवाने में स्वाथ्य विभाग के कार्यकर्ताओं का घर-घर जाकर सहयोग किया गया। इस अभियान में सीनियर अंडर आफिसर छात्र अनूप बुनकर, अंडर आफिसर हरिचरण प्रजापति, अंडर आफिसर जीतेन्द्र प्रजापति एवं उदय नारायण पाण्डे के नेतृत्व में एन.एन.सी छात्र आकाश राय, रामकेश रजक, प्रभात विश्वकर्मा, राजकुमार कुशवाहा अरूण राय, शुभम नामदेव, सोनेलाल, मोनू पाल, राजीव मजूमदार, दीपक सेन, पुष्पराज प्रजापति, सनी बाल्मीक, धीरेन्द्र कुशवाहा, आकाश सिहं राय, ब्रजकिशोर लखेरा सहित 70 एनसीसी छात्रों ने भाग लिया। समाचार क्रमांक 95-95

सूर्य नमस्कार का आयोजन आज प्रातः 9 बजे से

Image
पन्ना 11 जनवरी 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी ने बताया है कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस/युवा दिवस के उपलक्ष्य में सभी विद्यालयों में (प्राथमिक से हायर सकेण्ड्री तक) सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक किया गया है। प्रत्येक शिक्षण संस्था/छात्रावास स्थान पर सूर्य नमस्कार होगा जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। कक्षा 1 से 5 तके के बच्चे केवल दर्शक के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा है कि सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक कार्यक्रम का विधिवत संचालन कराएंगे। समाचार क्रमांक 96-96

धान उपार्जन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक

Image
पन्ना 11 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि मध्यप्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण भोपाल द्वारा धान उपार्जन वर्ष 2017-18 हेतु अंतिम तिथि 15 जनवरी 2018 नियत की गयी है। उन्होंने जिले के सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि उपार्जन केन्द्रों में जाकर धान का विक्रय करें। शासन की उपार्जन तिथि के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। समाचार क्रमांक 97-97

उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आज

Image
पन्ना 11 जनवरी 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने पन्ना जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 12 जनवरी को सभी विद्युत वितरण केन्द्रों में उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। जिसमें उपभोक्ता मीटर से संबंधित, रीडिंग बिल से संबंधित, कनेक्शन जारी करने, भार परिवर्तन, विद्युत प्रदाय, संचालित योजनाओं, नाम परिवर्तन से संबंधित शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अपने संबंधित वितरण केन्द्र के शिविर में उपस्थित होंवे। समाचार क्रमांक 98-98

भावान्तर भुगतान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित रबी में बोई फसल का कृषकवार एवं खसरावार सत्यापन सुनिश्चित करें-कलेक्टर कन्ट्रोल रूम का विधिवत संचालन कराएं, एक सप्ताह के अन्दर हो भुगतान संबंधी निराकरण-कलेक्टर

Image
पन्ना 11 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा गत दिवस उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पन्ना के कार्यालय में भावान्तर भुगतान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पन्ना मेें स्थापित कन्ट्रोल रूम आगामी एक सप्ताह तक और कार्य करेगा, जिसमें किसानों की समस्याओं का पंजीयन कर निराकरण किया जाए     उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश देते हुए कहा कि भावांतर योजना के सभी हितग्राहियों के खातों में राशि पहुंचना सुनिश्चित करें। फैल हुए ट्रांजेक्शनों की ग्रामवार सूची तैयार कर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। उन कृषकों के चालु बैंक खाता संबंधी विवरण प्राप्त कर 13 जनवरी तक प्रस्तुत करें। जिनके खाते कियोस्क बैंक के है उनमें पैसा नही जा रहा है उनके अलग से बैंक खाता 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से खुलवाएं। जिले के बाहर की मण्डियों में बेेंची गई फसल का विवरण संबंधित मण्डी में विशेष प्रतिनिधि भेजकर मगाया जाए। उन्होंने  इसका सत्यापन कर पोर्टल...

बाघिन पी-213 (33) को रेडियो कालर पहनाया

Image
पन्ना 11 जनवरी 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि कुछ माहों से बाघिन पी-213 (33) अमानगंज बफर परिक्षेत्र से लगे ग्राम विक्रमपुर के आबादी क्षेत्र में विचरण करने व मवेशियों का शिकार करने की सूचनाएं प्राप्त होती रही हैं। मानव वन्यप्राणी द्वन्द को देखते हुए पार्क प्रबन्धन द्वारा पी-213 (33) को रेडियो कालर पहनाकर कोर क्षेत्र में छोड़ने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बाघिन का लोकेशन पन्ना बफर परिक्षेत्र के बीट बांधी दक्षिण कक्ष क्रमांक पी 408 में राजातालाब के पास ट्रन्कुलाइज कर रेडियो कालर पहनाया गया। रेडियो कालरिंग की समस्त कार्यवाही विवेक जैन क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में डा0 संजीव कुमार गुप्ता, वन्यप्राणी चिकित्सक के तकनीकी मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। बाघिन पी-213 (33) को रेस्क्यू वाहन द्वारा ले जाकर हिनौता परिक्षेत्र में रिलीज किया गया। समस्त कार्यवाही में सहायक संचालक पन्ना, परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाघिन हिनौता परिक्षेत्र में स्वस्थ्य है व स्वच्छंद विचरण कर रही है। समाचार क्रमांक 100-100

रात्रि गश्त के दौरान सागौन सिल्लियाॅ जप्त

Image
पन्ना 11 जनवरी 18/उत्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में रात्रि गष्त में अलग-अलग जगहों से 6 नग सागौन सिल्लियाॅ जप्त की गई। वनमंडल अधिकारी उत्तर पन्ना  सत्येन्द्र कुमार सागर द्वारा वनमंडल उत्तर पन्ना में सघन रात्रि गष्ती कराकर वन्य प्राणियों का षिकार एवं अवैध कटाई पर रोक लगाई जा रही है। मकर संक्राती के त्यौहार पर पेड़ कटाई की आषंका एवं षिकार को दृष्टिगत रखते हुये वनमंडल अधिकारी द्वारा रेड एलर्ट किया गया है। इसी तारतम्य मे वनमंडल अधिकारी द्वारा उप वनमण्डल अधिकारी पन्ना एवं विश्रामगंज को निर्देषित किया गया है कि उप वनमंडल स्तर पर हर परिक्षेत्र मंे टीम बनाकर रात्रि गष्त कराई जाए।      उप वनमण्डल अधिकारी विश्रामगंज द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह बघेल परिक्षेत्र सहायक माॅझा काषी प्रसाद अहिरवार, वनरक्षक अखिलेष सिंह, विनोद मौर्य, राकेष बागरी, संजीव मिश्रा, अलोक उपाध्याय, प्रिंस सूत्रकार, प्रताप सिंह, भागीलाल पटेल, अयूब खान, कुलदीप तिवारी, संजय पटेल, उमंग खरे, मुकेष बिसारिया, मंयक शर्मा, नंदराम अहिरवार की टीम बनाकर रात्रि गष्त करने हेतु भेजा ग...

सामूहिक सूर्य नमस्कार आज जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित होगा

Image
पन्ना 11 जनवरी 2018/जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय शालाओं में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य कार्यक्रम हर वर्ष की भांति उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित किया जाएगा। अतिथिगण तथा अधिकारी विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे। इसमें आसपास के विद्यालयों के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य शास. आरपी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना राजकिशोर पाण्डेय ने बताया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार के पल प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9 बजे से आयोजन स्थल पर एकत्रीकरण प्रारंभ हो जाएगा। जिसके बाद उद्घोषक द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे तक सभी प्रतिभागी पंक्तिवद्ध होंगे। प्रातः 9.50 बजे से 9.55 बजे के मध्य अतिविशिष्ट व्यक्तियों का मंच पर आगमन होगा। इसके बाद स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्र्यापण कर औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से 10.45 बजे तक आकाशवाणी से सीधे प्रसारित कार्यक्रम के अनुरूप जिला स्तरीय कार्यक्रम कराया जाएगा। आकाशवाणी के माध्यम से ...

कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आज

Image
पन्ना 11 जनवरी 2018/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह जनवरी 2018 में सम्मिलित बीपीएल अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के सत्यापित परिवारों को खाद्य सुरक्षा के संबंध में जागरूकता प्रदाय करने खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर पन्ना में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं अध्यक्ष गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी होंगे। श्रीमती शोभा सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना, श्री मोहनलाल कुशवाहा अध्यक्ष नगरपालिका पन्ना, श्री शंभू सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत देवेन्द्रनगर, श्री श्यामबिहारी कोरी अध्यक्ष नगर पंचायत ककरहटी एवं श्री अरविन्द सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना जे.एस. बघेल ने ऐसे सभी परिवारों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। समाचार क्रमांक 103-103

अनुभूति कार्यक्रम मंे दिव्यांग छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्षन अध्यक्ष श्री यादव ने वितरित किए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार

Image
पन्ना 11 जनवरी 2018/उत्तर वन मण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज अंतर्गत म0प्र0 ईको पर्यटन विकास बोर्ड म0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अनुभूति कार्यक्रम 2017-18 में माध्यमिक शाला पुराना पन्ना एवं माध्यमिक शाला मनौर से 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्मृति वन में गत दिवस वन परिक्षेत्र विश्रामगंज से आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें माध्यमिक शाला पुराना पन्ना से 12 दिव्यांग छात्र भी आये। वन विभाग द्वारा वाहनों से छात्र-छात्राओं को स्कूल से स्मृति वन तक लाया गया। स्मृतिवन में मास्टर ट्रैनर अंबिका प्रसाद खरे, उपवन मण्डल अधिकारी नरेन्द्र सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह बघेल ने छात्र-छात्राओं को तालाब में पक्षी दर्षन करवाया। स्मृतिवन में अनुसंधान विस्तार रोपणी में रोपणी प्रभारी वनपाल द्वारा रोपणी की तैयारी मंे मिट्टी संग्रहण, मिटटी मे खाद मिलाना पालीथिन में बीज भराई और रोपण क्षेत्र में जाने से पहले तक की पूरी विधि बताई। रोपणी में जैविक खाद (बर्मी कम्पोस्ट) केसे तैयार की जाती है, मौके पर दिखाया गया। छात्र-छात्राओं को वन भ्रमण में विभिन्न प्रजाति...