शिविर लगाकर बनाएं बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, योजनाओं के लाभ से न रहे कोई वंचित-कलेक्टर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराते हुए मतदान दलों का कराएं विधिवत प्रशिक्षण-कलेक्टर

पन्ना 17 सितंबर 18/कक्षा एक के कई बच्चों का जाति प्रमाण पत्र के अभाव में प्रोफाइल अपडेशन नही हो पा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संकुल प्रभारियों की बैठक कर शिविर लगाकर इन बच्चों के प्रमाण पत्र बनाएं। कोई भी बच्चा इन प्रमाण पत्रों के अभाव में शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित नही रहना चाहिए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया था। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण एल-1 स्तर पर ही कराने का प्रयास करें। गत माह तक की सभी शिकायतों का निराकरण शीघ्र हो जाना चाहिए। शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनकी शिकायतों का निराकरण कराएं। बैठक में आगामी निर्वाचन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग मतदान केन्द्रों का मौका निरीक्षण कर भवन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं। यदि कोई भवन जर्जर अथवा क्षतिग्रस्त हालत में पाया जाता है तो नजदीक में उपलब्ध शासकीय भवन की जानकारी भी प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि मतदान दलों ...