Posts

Showing posts from September 17, 2018

शिविर लगाकर बनाएं बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, योजनाओं के लाभ से न रहे कोई वंचित-कलेक्टर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराते हुए मतदान दलों का कराएं विधिवत प्रशिक्षण-कलेक्टर

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/कक्षा एक के कई बच्चों का जाति प्रमाण पत्र के अभाव में प्रोफाइल अपडेशन नही हो पा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संकुल प्रभारियों की बैठक कर शिविर लगाकर इन बच्चों के प्रमाण पत्र बनाएं। कोई भी बच्चा इन प्रमाण पत्रों के अभाव में शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित नही रहना चाहिए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया था।     कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण एल-1 स्तर पर ही कराने का प्रयास करें। गत माह तक की सभी शिकायतों का निराकरण शीघ्र हो जाना चाहिए। शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनकी शिकायतों का निराकरण कराएं। बैठक में आगामी निर्वाचन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग मतदान केन्द्रों का मौका निरीक्षण कर भवन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं। यदि कोई भवन जर्जर अथवा क्षतिग्रस्त हालत में पाया जाता है तो नजदीक में उपलब्ध शासकीय भवन की जानकारी भी प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि मतदान दलों ...

सशक्तवाहिनी योजना अन्तर्गत नया बैच प्रारंभ

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि पुलिस भर्ती की तैयारी हेतु संचालित सशक्तवाहिनी योजना अन्तर्गत नया बैच 15 सितंबर 2018 से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में प्रारंभ हो गया है। कक्षाओं के संचालन का उद्घाटन श्री भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्रीमती ज्योति पाण्डेय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला पन्ना द्वारा किया गया। लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु कक्षाएं शाम 4 से 6 बजे तक नियमित संचालित है।     जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ज्योति पाण्डेय ने अपील की है कि जिस किसी भी महिला/बालिकाओं ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन किया है वह नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 214-2902

समस्त तहसीलदारों को मतदाता सूची के हेडर की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि माह जून-जुलाई 2018 में समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया था कि मतदाता सूची के हेडर फुटर मिलान करके उसमें जो संशोधन होना हो उन्हें कराएं। किन्तु आपके द्वारा इस कार्य के प्रति घोर उपेक्षा दर्शित की गयी जिसका प्रमाण यह है कि आज भी मतदाता सूची के हेडर में मतदान केन्द्र से संबंधित नाम एवं क्षेत्र की सही प्रविष्टि नही हुई है।     उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची में विधानसभा क्षेत्र-58 की मतदाता सूची के हेडर की रेण्डम जांच की गयी जिसमें पाया गया कि नगर परिषद पवई के मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची में समस्त मतदान केन्द्रों का नाम नगर परिषद पवई लेख है जबकि मतदान केन्द्र का नाम नगर परिषद पवई, वार्ड का नाम एवं वार्ड का नम्बर स्पष्टतः लेख होना चाहिए ताकि यह ज्ञात हो सके कि मतदान केन्द्र किस वार्ड के निवासियों के लिए है।     उन्होंने समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कहा है कि निम्न बिन्दु जिसमें मतदाता स...

निर्वाचन व्यय संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु दायित्व सौंपे

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए निर्वाचन व्यय संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पवई-58 के लिए श्री मार्तण्ड द्विवेदी संभागीय लेखाधिकारी जल संसाधन संभाग पवई (9407254670) को सहायक व्यय पे्रक्षक का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुनौर-59 के लिए शैलेन्द्र त्रिपाठी संभागीय लेखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना (9300935845) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पन्ना-60 के लिए श्री रमेश चन्द मीणा संभागीय लेखाधिकारी जल संसाधन संभाग पन्ना (9425369714) को सहायक व्यय प्रेक्षक का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के नियमों/निर्देशों एवं प्रावधानों के तहत व्यय लेखा से संबंधित समस्त कार्य सम्पादित करेंगे तथा परीक्षण रिर्पोट रिटर्निंग आॅफिसर को प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। समाचार क्रमांक 216-2904

शिक्षक को नोटिस जारी नोटिस का जबाव 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि उपसरपंच एवं अन्य ग्रामवासी बरियारपुर कुर्मियान द्वारा प्रस्तुत शिकायती आवेदन 24 अगस्त 2018 के आधार पर श्री राजकुमार वर्मा शिक्षक शा.मा.शाला सलैया (उत्तर) संकुल शा. उत्कृष्ट उमावि अजयगढ के विरूद्ध आरोप अधिरोपित किए हैं। जिसमें श्री वर्मा शा.मा.वि. सलैया (उत्तर) में आते है और आकर बाहर नीम के वृक्ष के नीचे एक-दो शिक्षकों के साथ बैठकर गपशप करते रहते हैं एवं बच्चों से गुटका तम्बाकू मंगाते है और खाते हैं। विद्यालय के छात्रों को पढाते नही है और दोपहर को छात्रों की छुट्टी कर अपने घर चले जाते हैं। ग्रामवासियों द्वारा आपसे संस्था का सुचारू रूप से संचालन करने हेतु कहने पर आपके द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है कि जिसको जहां शिकायत करना हो कीजिए मुझे कोई डर नही है। श्री वर्मा का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने श्री वर्मा को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।     उ...

मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आज

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत मतदान दलों को प्रशिक्षण देने हेतु शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में नामांकित किया गया है। जिसमें वरिष्ठ अध्यापक अनन्त राम पाठक उमावि सिमरिया, सत्येन्द्र त्रिपाठी उत्कृष्ट उमावि पन्ना, शाकिर अली उमावि रैपुरा, मनीष रेजा बा.उमावि अमानगंज, व्याख्याता संतोष कुमार खरे उत्कृष्ट उमावि पन्ना एवं श्यामबिहारी गर्ग बा.उमावि अजयगढ, वरिष्ठ अध्यापक प्रमोद कुमार गंगेले उमावि. सिंहपुर, भानु प्रकाश खरे उत्कृष्ट उमावि पन्ना, कृष्ण दत्त पाण्डे उमावि पगरा एवं जयकरण पटेल उमावि बराछ को नामांकित किया गया है।     इसी प्रकार अध्यापक नासिर अली संकुल मनहर, प्राचार्य विनय कुमार सक्सेना उमावि नरदहा, व्याख्याता रामप्रकाश पटेल क.उमावि अजयगढ, प्राचार्य सूर्यभूषण मिश्रा उमावि सिंहपुर, व्याख्याता अरूण कुमार मिश्रा क.उमावि देवेन्द्रनगर, वरिष्ठ अध्यापक इन्द्रेश अवस्थी उमावि. अजयगढ, मानवेन्द्र सिंह बुन्देला उमावि. सिमरिया, पुष्पराज सिंह परमार उमावि द्वारी, प्रमोद कुमार शुक्ला उम...

सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति पर आंशिक संशोधन

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्य सम्पादन हेतु सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी जिसमें आंशिक संशोधन किया है। उन्होंने विधानसभा एवं सेक्टर मुख्यालय 60/11 धरमपुर में श्री सतीश सिंह नागवंशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई की नियुक्ति की गयी थी जिसमें श्री आर.पी. सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना को नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा एवं सेक्टर मुख्यालय 60/12 सिंहपुर में श्री राकेश कुमार शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर के स्थान पर श्री कमलेश सेनी तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड जिला पंचायत पन्ना को नियुक्त किया है। विधानसभा एवं सेक्टर मुख्यालय 60/13 अजयगढ में सुश्री शिखा भलावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर के स्थान पर श्री नीरज उईके प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग पन्ना को नियुक्त किया है।     उन्होंने विधानसभा एवं सेक्टर मुख्यालय 60/14 पन्ना में श्री अशोक कुमार चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के स्थान पर श्री नवीन सिंह धुर्वे वाणिज्य कर अधिकारी पन...

हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण व रेजुवेनेशन कैम्प प्रारंभ

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने बताया है कि 17 सितंबर 2018 को पन्ना टाईगर रिजर्व में हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व रेजुवेनेशन कैम्प का शुभारंभ हिनौता में किया गया। हाथियों के रेजुवेनेशन कैम्प दिनांक 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 23 सितंबर 2018 तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान महावत व चाराकटर का स्वास्थ्य परीक्षण तथा प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। रेजुवेनेशन कैम्प के उद्घाटन समारोह में श्री के.एस. भदौरिया क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व, श्री विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक पन्ना, श्रीमती बासु कन्नौजिया उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व, श्री आर.के. सक्सेना सहायक संचालक पन्ना डाॅ. एस.के. गुप्ता वन्यप्राणी चिकित्सक, समस्त परिक्षेत्र अधिकारियों सहित वन कर्मचारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 220-2908

आबकारी विभाग ने दविश देकर पकडी 39 पाॅव देशी मदिरा प्लेन

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत आबकारी विभाग पन्ना द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने एवं बेचने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी पन्ना ने बताया है कि आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी अजयगढ़ सुश्री दीपाली भोजक द्वारा 14 सितंबर को ग्राम सिंहपुर में एवं आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी पवई श्री कृष्ण कुमार पटेल द्वारा 15 सितंबर को ग्राम सुनवारी में मय आबकारी दल के साथ दविश देकर अवैध शराब की जप्ती की गयी है।     उन्होंने बताया कि आरोपी अब्दुल सत्तार पिता श्री रहमत उल्ला उम्र 58 वर्ष ग्राम सिंहपुर थाना अजयगढ जिला पन्ना के रिहायशी मकान से तलाशी के दौरान 18 पाॅव देशी मदिरा प्लेन के बरामद होने से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है। इसी प्रकार आरोपी लड्डू लाल लोधी पिता हरिलाल लोधी उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम सुनवारी थाना पवई जिला पन्ना के मकान से तलाशी के दौरान 21 पाॅव देशी मदिरा प्लेन के बरामद होने से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क...

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 जिला स्तरीय शुभारंभ आज महेबा में मनाया जाएगा 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा 2018 ’’15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2018 तक चलाया जाएगा। इस वर्ष भी जन भागीदारी को बढावा देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने हेतु स्वच्छता ही सेवा 2018 में स्वच्छाग्राहियों के स्वच्छाग्राही एक से अनेक दिवस 25 सितंबर 2018 को मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक स्वच्छाग्राही 100 या उससे अतिरिक्त लोगों को अपने साथ स्वच्छाग्राही के रूप में जोडेंगे एवं 25 सितंबर 2018 को समुदाय के साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान गतिविधियां करेंगे। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य जन-जन को जोडते हुए स्वच्छता के आयामों को पूरा करना है।     उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय शुभारंभ दिनांक 18 सितंबर 2018 को दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत महेबा जनपद पंचायत गुनौर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी/कर्मचारी, स्वच्छता प्रेरक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से 18 सितंबर को कार्यक्रम में उपस...

हम सबका एक ही नारा, विधिक साक्षर हो देश हमारा छात्र-छात्राओं की सहभागिता से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पन्ना में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  पन्ना के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, डाॅ. श्री राजकिशोर पाण्डेय विद्यालय प्राचार्य, श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव टीचर इन्चार्ज, सतेन्द्र त्रिपाठी, मनोज कुमार तिवारी-शिक्षक, अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सहभागिता से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा  पर  माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।             श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश ने विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले अध्यापकगणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्रयोगशाला केवल अदालत तक सीमित नहीं है बल्कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सामाजिक हितार्थ एवं रक्षा हेतु चलती-फिरती प्रयोगशाला है। आपने कहा कि ज्यादातर अपराध कानून की अज्ञ...

उडनदस्ता दल गठित

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में उडनदस्ता दल गठित किया गया है।     उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58-पवई के लिए टीम क्रमांक 1 में राकेश बिहारी खरे वन परिक्षेत्राधिकारी दक्षिण वनमंडल पन्ना, लाल बिहारी प्यासी सउनि. रज्जन सिंह प्र.आर. 554 एवं शिशुपाल नरवरिया आर. 603 को रखा गया है। इसी प्रकार टी क्र. 2 में मोहन दास मानिकपुरी वन परिक्षेत्राधिकारी दक्षिण वनमंडल पन्ना, द्वारका प्रसाद कुशवाहा सउनि. पचइया प्रसाद प्र.आर. 71 एवं प्रशांत साहू आर. 469 को, टीम क्र. 3 में शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्राधिकारी दक्षिण वनमंडल पन्ना, देवी प्रसाद मिश्रा सउनि. बुद्धिलाल कोल प्र.आर. 327 एवं सोनू धर्मेश आर. 585 को, टीम क्र. 4 में देवेन्द्र प्रताप सिंह बघेल सशक्त राजस्व निरीक्षक, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस को, टीम क्र. 5 में नरेश कुमार पाल कराधान सहायक कार्यपालक, पुलिस अधिकारी को रखा गया है।     उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 59-गुनौर के लिए टीम क्र. 1 में नब...

स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक आज

Image
पन्ना 17 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपेक्ष्य में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत मतदान केन्द्रों, जिनके भवन जीर्ण शीर्ण है, का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। युक्तियुक्तकरण के संबंध में 18 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट पन्ना के सभाकक्ष में स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने अध्यक्ष समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल (तृणमूल कांगे्रस/भारतीय जनता पार्टी/ बहुजन समाज पार्टी/इण्डियन नेशनल कांगे्रस/नेशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी /माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) से नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 225-2913

मतदान के प्रति जागरूकता लाना राष्ट्रहित में आवश्यक-कलेक्टर इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न करें-कलेक्टर शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाएं-सीईओ डाॅ. मिश्रा

Image
पन्ना 16 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में स्वीप गतिविधियों संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा इन गतिविधियों से जुडे शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रत्येक माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लबों का गठन करें। इसके संयोजक एवं एम्बेस्डर नियुक्त करें। यह सभी आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्लबों के गठन और एम्बेस्डर की नियुक्ति करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि क्लब में व एम्बेस्डर किसी भी राजनैतिक विचारधारा से जुडा न हो। विद्यालयों में मतदाता जागरूता संबंधी गतिविधियां आयोजित करें। जिसमें निबंध लेखन, स्लोगन, वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इससे जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं में अध्ययनरत हैं उनमें कुछ विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में शामिल होगा। कुछ का नाम आगामी समय में मतदाता सूची में जोडने योग्य हो जाएगा। इस तरह के आयोजन करने से कक्षा 9वीं से 11वीं तक पढ...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज

Image
पन्ना 16 सितंबर 18/संयुक्त कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि 21 सितंबर को मोहर्रम, दिनांक 10 अक्टूबर से देवी नवरात्रि (नवदुर्गा) का आरंभ, 19 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) एवं 24 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाना है। जिसके संबंध में 17 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं अशासकीय सदस्यों से 17 सितंबर को शाम 4 बजे बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 212-2900

नियोजन संबंधी समस्त दस्तावेज गुरूजी जमा करें 18 सितंबर तक

पन्ना 16 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने कहा है कि ऐसे गुरूजी जो वर्तमान में कार्यरत है, का नियोजन संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 में किन्ही कारणवश नही हो सका है अपनी नियुक्ति संबंधी समस्त दस्तावेजों की एक स्व-प्रमाणित प्रति 18 सितंबर तक अनिवार्यतः जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में जमा करें। उन्होंने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि अपने खण्ड अन्तर्गत कार्यरत ऐसे गुरूजियों को अपने स्तर से भी सूचित करें, जिससे कोई भी गुरूजी दस्तावेज जमा करने से वंचित न रह पाए। उन्होंने संबंधित गुरूजियों से कहा है कि स्व-प्रमाणित प्रति के साथ मूल अभिलेख लेकर आना अनिवार्य है। समाचार क्रमांक 213-2901

सेक्टर आफिसर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करेंगे-कलेक्टर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर अब मतदाता देख सकेंगे स्वयं का मतदान

Image
पन्ना 15 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर आफिसरों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि इस बार होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए एम-3 मशीनों का उपयोग किया जाएगा। यह मशीनें पुरानी मशीनों की अपेक्षा अधिक परिस्कृत हैं। इन मशीनों में किसी तरह की गडबडी की शंका नही रहेगी। मतदान करने वाला मतदाता इन मशीनों के साथ लगे वीवीपैट पर किए गए मतदान की जानकारी भी देख सकेगा। कलेक्टर द्वारा सभी सेक्टर आफिसर को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चुके हैं। मतदान केन्द्रांे में जो भी कमी है उसकी पूर्ति के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत कर देंवे। इसके अलावा उन्हें रूटचार्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं उन रूटचार्टो के अनुसार मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर आने-जाने की सुविधा का अवलोकन कर प्रतिवेदन दें कि निर्धारित रूटचार्ट पर कौन सा वाहन कहा तक जा सकेगा। कलेक्टर श्री खत्री ने कहा कि निर्वाचन संबंधी दायित्व निर्वहन में कोई भी लापरवाही करेगा उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान नियुक्त सेक्टर आफिस...

स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक आज

Image
पन्ना 15 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों की समीक्षा के लिए 16 सितंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से डाईट पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने समस्त प्राचार्य हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी, समस्त प्राचार्य मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय जिला पन्ना को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक कक्षा के वर्ग/सेक्शन हेतु एक समन्वयक नियुक्त करने की सूची। सभी कक्षाओं के छात्र निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य होंगे जिसकी सूची। प्रत्येक विद्यालय में चुनावी साक्षरता क्लब के गठन की सूची एवं अभी तक की गयी गतिविधियों का विवरण। प्रत्येक छात्र को उपलब्ध कराए गए संकल्प पत्र व अपने अभिभावकों (माता एवं पिता से पृथक-पृथक) से हस्ताक्षर कर शाला में जमा कराए गए संकल्प पत्रों की सूची। शाला में आयोजित कराए गए क्विज की दिनांकवार जानकारी। मतदाता जागरूकता के संबंध में आयोजित की गयी रैली की दिनांकवार एवं उपस्थिति संख्यावार जानकारी साथ में लावें। समाचार क्रमांक 206-2894

सहायक गे्रड-1 श्री गुप्ता को मिला नोटिस

Image
पन्ना 15 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा श्री रामगोपाल पाठक प्राचार्य शा.उमावि. बराछ जिला पन्ना को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड गुनौर का दायित्व सौंपा गया है। यह आदेश स्थापना-01 शाखा से जारी किया गया है और इस शाखा के प्रभारी लिपिक श्री ओ.पी. गुप्ता सहायक गे्रड-01 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला पन्ना है। इस प्रकरण की मूल नस्ती 30 अगस्त 2018 को चाहे जाने पर श्री गुप्ता द्वारा आज दिनांक तक मूल नस्ती प्रस्तुत नही की गयी है। श्री गुप्ता का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने जनशिक्षक श्री गुप्ता को अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाए के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने सहायक गे्रड-1 श्री ओ.पी. गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रमाण सहित इस कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है, एक पक्षीय प्रस्त...

अल्पसंख्यक प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना, आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर

Image
पन्ना 15 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि अल्पसंख्यक प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर भरे जाने वाले आॅनलाईन आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2018 निर्धारित की गयी है। विद्यार्थियों द्वारा भरे गए आॅनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों की शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रतानुसार अगले चरण हेतु आॅनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गयी है। उन्होंने समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय/उमावि./माध्यमिक शालाएं जिला पन्ना को निर्धारित समयावधि में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 208-2896

फसल पंजीयन 20 सितंबर तक

Image
पन्ना 15 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार ने बताया है कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र अन्य फसल¨ं के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया क¨ सरल किया गया है। पंजीयन की तिथि 20 सितम्बर तक निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि किसान पंजीयन दिनांक 20 सितंबर 2018 तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि कृषकों के द्वारा खसरा अथवा वन अधिकार पट्टे इत्यादि में से कोई दस्तावेजी साक्ष्य की स्वप्रमाणित छायाप्रति ली जाए पृथक से राजस्व विभाग का प्रमाणीकरण नही मांगा जावे। भू अभिलेख ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नही होगी। पंजीयन केन्द्रों पर एक ही बैंक खाता अनिवार्य होगा। संयुक्त भूमि खाते की स्थिति में समस्त खाताधारियों के पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति अथवा उनसे किसी प्रकार का सहमति पत्र/शपथ पत्र लिए जाने संबंधी कोई भी निर्देश नही हैं। संयुक्त खाताधारियों की स्थिति में किसी भी एक खाताधारी द्वारा आवेदन दिए जाने पर निम्नानुसार पंजीयन किया जाएगा। समाचार क्रमांक 209-2897

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 17 सितंबर को

Image
पन्ना 15 सितंबर 18/संयुक्त कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि 21 सितंबर को मोहर्रम, दिनांक 10 अक्टूबर से देवी नवरात्रि (नवदुर्गा) का आरंभ, 19 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) एवं 24 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाना है। जिसके संबंध में 17 सितंबर 2018 को शाम 4 बजे त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं अशासकीय सदस्यों से 17 सितंबर को शाम 4 बजे बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 210-2898