Posts

Showing posts from January 6, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 06 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि किशोरगंज पन्ना निवासी श्रीमती साजिया खान को उपचार के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी है। यह राशि श्रीमती साजिया खान के उपचार के लिए बंसल होस्पिटल हिल रोड शाहपुरा भोपाल को जारी गयी है।  समाचार क्रमांक 59-59

युवा दिवस 12 जनवरी को किया जाएगा सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक 8 जनवरी को

Image
पन्ना 06 जनवरी 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस ’’युवा दिवस’’ के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी 2018 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा।      उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मुख्यालय के शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य समिति में रहंेगे। समिति में कलेक्टर द्वारा नामांकित 5 अशासकीय संगठनों के सदस्य, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा नामांकित अन्य विभागों के अधिकारी रहेंगे।      उन्होंने बताया कि आयोजन की पूर्व तै...

मंत्री सुश्री मेहदेले ने दी उपचार सहायता

Image
  पन्ना 06 जनवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्याम बिहार काॅलोनी, मुरैना निवासी कल्पना चैहान को 20 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। समाचार क्रमांक 57-57

पन्ना के 4428 किसान भाईयों को 12.87 करोड की भावांतर राशि वितरित मंत्री सुश्री मेहदेले ने वितरित किए भावांतर भुगतान प्रमाण पत्र उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए शासन की अभिनव पहल-मंत्री सुश्री मेहदेले कन्ट्रोल रूम स्थापित, खाता संबंधी त्रुटि का तत्काल होगा निराकरण

Image
  पन्ना 06 जनवरी 18/मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत भावांतर भुगतान प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी समिति (गल्ला मण्डी) पन्ना प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई एवं जेल विभाग द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय और श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा एक नवंबर से 30 नवंबर 2017 की अवधि में अपनी उपज का मण्डी समितियों में विक्रय करने वाले पंजीकृत किसान भाईयों को भावांतर भुगतान प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के माध्यम से जिले के कुल 4428 किसान भाईयों को 12 करोड 87 लाख की भावांतर राशि का एक साथ भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में टीकमगढ जिले मंे आयोजित किसान सम्मेलन से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।       इस अवसर पर मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लगातार कृषि को लाभ का धन्धा बनाने क...