Posts

Showing posts from February 13, 2018

किसान भाई शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं-कलेक्टर भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत चार फसलों चना, मसूर, सरसांे एवं प्याज का कराएं पंजीयन सभी 41 उपार्जन केन्द्रों में पंजीयन निःशुल्क

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/पन्ना जिले में 12 फरवरी 2018 से भावान्तर भुगतान योजना के रबी 17-18 के पंजीयन आरंम्भ कर दिये गये हैं। जिले के सभी 41 उपार्जन केन्द्रों पर यह पंजीयन निःशुल्क किये जा रहे है। रबी की चार फसलों चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के लिए भावान्तर भुगतान योजनान्र्तगत् पंजीयन किया जा रहा है। जिले में 92800 हेक्टेयर में चना 22600 हे0 में मसूर एवं 12600 हे0 में सरसों की खेती की गई है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से आव्हान करते हुए कहा है कि किसान भाई शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। यह योजना किसानों का सुरक्षा कवच है जो किसानांे को उनकी उपज का बाजिव दाम दिलाती है तथा बाजार में कीमतें गिरने के जौखिम से बचाब करती है।    श्री खत्री ने कहा कि किसान पंजीयन के लिए निर्धारित अवधि के अन्दर अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्र पहुंचे। पंजीयन के लिए परिवार की समग्र आई.डी. आधार कार्ड, बैंक पास बुक (राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक) की छाया प्रति एवं भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की स्वः प्रमाणित छाया प्रति ले जाना अनिवार्य है। सिकमी/बटाई क...

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 98 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे की समस्याएं सुनी। आवेदकों की समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण के लिए उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए। दिनांक 13 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने आवेदकों से आवेदन से संबंधित सभी दस्तावेज साथ लाने का आग्रह किया है। कलेक्टर के निर्देशन पर जनसुनवाई में आए जरूरतमंद आवेदकों को तहसीलदार पन्ना द्वारा दीनदयाल रसोई में भोजन के लिए टोकन प्रदाय किए गए।   उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक व...

मौसम में बदलाव-कृषि वैज्ञानिकों की कृषकों को सलाह

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बी. एस. किरार एवं डाॅ. आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर के कृषि मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसमी जानकारी के आधार पर कृषकों के लिये कृषि परामर्ष दिया जा रहा है।  डाॅ किरार ने बताया है कि मौसम विभाग के अनुसार 13-14 मार्च को भी बारिष होने की संभावना है। गत दो दिनों से पन्ना जिले में कही-कही हल्की एवं तेज बारिष हुयी है। कृषक इस स्थिति में गेहूँ की फसल मंे सिंचाई करना बंद कर दें। और यदि फसल गभोट एवं दुग्धावस्था में है तो उसमें 25 से 30 कि.ग्रा. यूरिया प्रति एकड़ का छिड़काव करें। उत्पादन की गुणवत्ता एवं उचित बाजार भाव प्राप्त करने हेतु गेहूँ की फसल से सरसों के पौधों को उखाड़ कर अलग कर दें। चना फसल में तापमान के उतार-चढ़ाव एवं वर्षा की स्थिति में फसल में इल्ली की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिये कृषक फसल की सतत् निगरानी करें और 20-25 टी आकार की खूटिया प्रति एकड़ पक्षियों के बैठने हेतु लगा दें। चने की इल्ली दो या दो से अधिक प्रति वर्ग मीटर दिखने पर रासा...

जिले में अब तक 832.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/जिले में गत 01 जून से अब तक 832.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 943 मि.मी., गुनौर में 691.9 मि.मी., पवई में 871 मि.मी., शाहनगर में 934.7 मि.मी. तथा अजयगढ में 720.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पन्ना में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 1641.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 1584.6 मि.मी., गुनौर में 1403.6 मि.मी., पवई में 1579 मि.मी., शाहनगर में 1694.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 1944.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को जिले की औसत वर्षा 2.8 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 9.4 मि.मी., शाहनगर में 4.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 0.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 110-390

उत्कृष्ट विद्यालयों एवं माॅडल स्कूलों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन 15 फरवरी तक

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2018-19 में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅडल स्कूल की कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आयोजित की जाना है। इन विद्यालयों में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता हैं शैक्षणिक सत्र 2018-19 (अप्रैल 2018 से प्रारंभ) में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए समस्त जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा 4 मार्च 2018 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 निर्धारित की गयी है।  विस्तृत प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित है जो कियोस्क पर देना होगा। इसमें कियोस्क शुल्क भी सम्मिलित हैं इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी राशि नही देनी होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऐसे विद्यार्थी जो 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं वे इस परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र हैं। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम सी-गे्रड से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण करते हैं वे विद्यार्थी इन विद्यालयों में चयन हेतु पात्र होंगे। विस्तृत जानकारी वे...

जल उपभोक्ता संस्था निर्वाचन 2017-18 मास्टर ट्रेनर नियुक्त-मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 21 फरवरी एवं 5 मार्च को

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/जल उपभोक्ता संस्था निर्वाचन 2017-18 के अन्तर्गत जल संसाधन संभाग पवई की 8 जल उपभोक्ता संस्थाओं के उन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराया जाना है जिनका 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया है कि निर्वाचन क्षेत्रों के लिए गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। जिसमें तहसील शाहनगर के लिए प्राचार्य हाईस्कूल शाहनगर मलखान सिंह यादव, वरिष्ठ अध्यापक उमावि शाहनगर बालमुकुन्द तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक उमावि. पवई रामकृष्ण नगायच, वरिष्ठ अध्यापक उमावि पवई राकेश कुमार श्रीवास्तव को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है। इसी प्रकार तहसील रैपुरा के लिए वरिष्ठ अध्यापक उमावि. रैपुरा प्रमोद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ अध्यापक उमावि. रैपुरा राजकुमार यादव, वरिष्ठ अध्यापक उमावि. रैपुरा दिलीप सिंह परस्ते तथा वरिष्ठ अध्यापक उमावि. मोहन्द्रा नरेन्द्र कुमार व्योहार को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे शासकीय महाविद्यालय कला ...

गेंहू उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 15 फरवरी तक

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/शासन के निर्देशानुसार पन्ना जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी 26 मार्च से 26 मई 2018 तक की जाएगी। इस वर्ष गेंहू का प्रति क्विंटल मूल्य 1735 रूपये निर्धारित किया गया है। जिले में गेंहू खरीदी पूर्व वर्ष की भांति 41 खरीदी केन्द्रांे के माध्यम से की जाएगी। जिसके लिए नवीन किसानों के पंजीयन 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक किए जाने हैं। किसान भाई अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्र जाकर अपना पंजीयन कराएं। राजस्व विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि कृषकों को अधिक से अधिक पंजीयन कार्य कराने के लिए प्रेरित करें।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि पिछले वर्ष में पंजीकृत किसानों के बोए गए रकवे, भूमि अथवा बैंक खाता में कोई संशोधन हुआ है तो उसकी जानकारी वैध मोबाईल नम्बर के साथ खरीदी केन्द्र पर देना अनिवार्य है। नवीन किसान भाईयों के लिए पंजीयन फार्म खरीदी केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध है। फार्म के साथ आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, समग्र परिवार आईडी, भूमि से संबंधित जानकारी, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न...

समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए 41 केन्द्र निर्धारित

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि जिलेभर में समर्थन मूल्य पर 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद की जाएगी। जिसमें प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा, बृजपुर, प्रा.स.स. जनकपुर लक्ष्मीपुर, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर, प्रा.स.स. राजापुर, प्रा.स.स. बिरवाही, प्रा.स.स. रैगढ, प्रा.स.स. अमानगंज प्रा.स.स. गुनौर, प्रा.स.स. सलेहा, प्रा.स.स. पवई, प्रा.स.स. करही, प्रा.स.स. सिमरिया, प्रा.स.स. रैयासांटा, प्रा.स.स. शाहनगर, प्रा.स.स. बोरी, प्रा.स.स. रैपुरा, प्रा.स.स. बघवारकला, प्रा.स.स. बगरोड, अजयगढ, धरमपुर तथा जवा. प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार विप.स. गुनौर, विप.स. अजयगढ, प्रा.स.स. बराछ, प्रा.स.स. ककरहटी, प्रा.स.स. कमताना, प्रा.स.स. द्वारी, प्रा.स.स. कृष्णगढ, प्रा.स.स. मोहन्द्रा, प्रा.कृषि सा.स.स. पगरा, प्रा.कृ.सा.स.स. फतेहपुर, प्रा.कृषि सा.स.स. झरकुवा, प्रा.कृषि सा.स.स. बन्हारी, प्रा.कृ.सा.स.स. पिष्टा, प्रा.कृषि सा.स.स. महेबा, प्रा.कृ.सा.स.स. बिसानी, प्रा.कृषि सा.स.स. सुनवानीकला, प्रा.कृ.सा.स.स. मुडवारी, नानाजी विप.स.स...

रबी 2017-18 हेतु ‘‘प्याज भावान्तर योजना’’ मंे कृषकों का पंजीयन

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/सहायक संचालक उद्यान पन्ना महेन्द्र मोहन भट्ट (9425032367) द्वारा बताया गया कि नवीन योजना रबी 2017-18 हेतु ‘‘प्याज भावान्तर योजना’’ के तहत जिन कृषकों के प्रक्षेत्रों/खेतों में प्याज भण्डार गृह उद्यानिकी विभाग के अनुदान से निर्मित है, उनका पंजीयन किया जा रहा है। इन निर्मित प्याज भण्डार गृहो में अन्य कृषकों की प्याज का भण्डारण किया जाना प्रस्तावित है, जिस हेतु संबंधित किसान, जिसका प्याज भण्डार गृह है, उन्हें भण्डारण की राषि का भुगतान किया जायेगा।  उन्होंने कहा है कि ऐसे कृषक जो रबी वर्ष 2017-18 प्याज भावान्तर योजना के तहत अपनी प्याज विक्रय करना चाहता है, वह मध्यप्रदेष शासन के ई-उपार्जन पोर्टल ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद पर अपनी नजदीकी कृषि साख सहकारी समिति में पंजीयन फार्म में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर आॅनलाइन पंजीयन करवा सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु विकास खण्ड पन्ना में श्री धर्मेन्द्र सिंह (9424367046) विकासखण्ड अजयगढ में बनवारी कुषवाहा (8269124632) विकास खण्ड गुनौर में रामस्वरूप वर्मा (9993083550) विकास खण्ड पवई विद्या...

रोजगार मेले में युवाओं को किया गया लाभान्वित

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी नीति के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन एवं स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्षन योजना अन्तर्गत छत्रषाल महाविद्यालय के सौजन्य से 13 फरवरी को पन्ना के छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिषन दिनेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि रोजगार मेले में एलआईसी पन्ना द्वारा 18, आरसेटी पन्ना द्वारा 44, एसबीआई लाईफ इन्ष्योरेंस पन्ना द्वारा 54, डीडीयूजीकेवाई संस्था द्वारा 60, रिलायबल बायोटेक द्वारा 01, प्रथम एजुकेषन फाउण्डेषन खजुराहों द्वारा 25 इस प्रकार कुल 202 युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर श्री विनय श्रीवास्तव, प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, श्री सुषील शर्मा जिला प्रबंधक, श्री अमित कुमार पाण्डेय, सहा0 जिला प्रबंधक, विवेक कुमार मिश्रा वि0ख0 प्रबंधक, मनीष पाण्डेय, समूह प्रेरक आदि उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 116-396

कृषक उच्च तकनीकी (हाईटेक) हाॅर्टीकल्चर अपनाएं-श्री पटेल

Image
पन्ना 13 फरवरी 18/सागर संभाग के संयुक्त संचालक उद्यान श्री आई.बी. पटेल के द्वारा 13 फरवरी को पन्ना का भ्रमण किया गया। श्री पटेल द्वारा शासकीय रोपणी जनकपुर का भ्रमण किया गया तथा पाॅली हाउस, शेडनेट हाउस, माइक्रो इरीगेषन एवं लोटनल संरक्षित खेती को बढ़ावा देने का मार्गदर्षन दिया। उन्होंने किसानों को उच्च तकनीक से उद्यानिकी खेती (हाईटेक हाॅर्टीकल्चर) कराने का आव्हान किया। उन्होंने पन्ना जिले के किसानों को प्याज भण्डार ग्रह बनाने पर जोर देने के लिये कहा। संरक्षित खेती अन्तर्गत पाॅली हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग के साथ ड्रिप लगाने पर जोर दिया जिससे किसान कम श्रम एवं कम पानी से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान पन्ना महेन्द्र मोहन भट्ट एवं उद्यान अधीक्षक शम्भू दयाल राजपूत उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 117-397

जिला स्तरीय भावांतर भुगतान समारोह आयोजित मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले ने भावांतर राशि प्रमाण पत्र वितरित किए भ्रांतियों को दूर कर योजना का लाभ उठाएं किसान भाई-मंत्री सुश्री महदेले किसान भाईयों को मिली 15 करोड रूपये की भावांतर राशि राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री चैहान ने किसानों को दी नई सौगातें

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय द्वितीय समारोह का आयोजन कृषि उपज मण्डी समिति गल्ला मण्डी पन्ना में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री पीएचई द्वारा 01 से 31 दिसंबर 2017 तक मंडियों में अपनी फसल का विक्रय करने वाले पंजीकृत किसान भाईयों को भावांतर राशि प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह में जिले के कुल 5170 किसानों को 15 करोड रूपये से भी अधिक की भावांतर राशि भुगतान के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। जिसमें उन्होंने कृषि को लाभ का धन्धा बनाने की दिशा में और नई सौगातें किसान भाईयों को दी। उनके द्वारा किसानों के लिए भण्डारण योजना, कृषकों के बच्चों के लिए कृषक उद्यमी योजना, चयनित प्राथमिक सहकारी साख समितियों में माइक्रो एटीएम की स्थापना, मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना, मुख्यमंत्री उत्पादकता प्रोत्साहन योजना आदि लागू करने की महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक घोषणाएं की गयी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि...

बृहद कॅरियर अवसर रोजगार मेला आज मंत्री सुश्री महदेले मेले की होंगी मुख्य अतिथि

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/डाॅ. किरन खरे प्राचार्य एवं संरक्षक ने बताया है कि स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे से छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया जा रहा है। मेले की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होंगी। मेले की अध्यक्षता डाॅ. टी.आर. नायक वरिष्ठ शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला योजना समिति पन्ना के सदस्य श्री सतानन्द गौतम तथा श्री तरूण पाठक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना उपस्थित रहेंगे। मेले में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा वेतनिक रोजगार के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। यह मेला उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से कॅरियर अवसर मेले में 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमा...

किसान कल्याण की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही-कलेक्टर विभिन्न योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक मंे निर्देश दिए गए कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी विभिन्न योजनाओं के ऋण प्रकरणों का समय पर वितरण करें। संबंधित विभाग इन ऋण प्रकरणों में जो भी अनुदान राशि दी जानी है उसे समय रहते बैंकों को उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। जिससे हितग्राही को समय पर लाभान्वित किया जा सके। इसी प्रकार उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसान कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाए।      उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन पूरी सतर्कता के साथ किए जाए। पंजीयन पर राजस्व अधिकारी सतत निगरानी रखें। रबी मौसम के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। उनमें किसी तरह की गडबडी नही होनी चाहिए। इसके अलावा किसान कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी सतर्कता बरतते हुए लक्ष्य की पूर्ति की जाए। कपिल धारा कूप के प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने...

जिले में अब तक 829.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/जिले में गत 01 जून से अब तक 829.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 933.6 मि.मी., गुनौर में 691.9 मि.मी., पवई में 871 मि.मी., शाहनगर में 930.7 मि.मी. तथा अजयगढ में 719.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पन्ना में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 1641.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 1584.6 मि.मी., गुनौर में 1403.6 मि.मी., पवई में 1579 मि.मी., शाहनगर में 1694.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 1944.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को जिले की औसत वर्षा 8.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 11.1 मि.मी., गुनौर मंे 7.0 मि.मी., पवई मंे 6.0 मि.मी., शाहनगर में 16.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 1.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 101-381

न्यू माॅड्यूल विधिक सेवा शिविर के संबंध में बैठक 15 एवं 21 को

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशानुसार 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से ग्राम सारंगपुर में आयोजित होने वाले विधिक सेवा शिविर में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जनसामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सम्मिलित है। विधिक सेवा शिविर का मूल उद्देश्य जागरूकता से सशक्तिकरण है।      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधिक सेवा शिविर आयोजन के पूर्व जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में न्यू माॅड्यूल विधिक सेवा शिविर संबंधी बैठक 15 फरवरी एवं 21 फरवरी 2018 को शाम 5 बजे से एडीआर सेन्टर सभागृह जिला न्यायालय परिसर पन्ना में आयोजित की जा रही है। सभी संबंधित अधिकारियों से 15 फरवरी एवं 21 फरवरी को शाम 5 बजे बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गयी है। समाचार क्रमांक 102-382 

पात्र हितग्राही गैस कनेक्शन के लिए केवाईसी फार्म भरकर जमा करें

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/जिले में उज्जवला योजना के अन्तर्गत आर्थिक सर्वेक्षण 2011 (एएचएल टिन नम्बर) मे पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिलाने के उद्देश्य से जिले के राजस्व, खाद्य, आयल कम्पनी के अधिकारियों, उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं तथा गैस एजेन्सी के डीलर के सहयोग से सरलतापूर्वक गैस कनेक्शन दिलाने की व्यवस्था की गयी है।      उन्होंने पात्र उपभोक्ता से अनुरोध किया है कि जिनके पास आर्थिक सर्वेक्षण 2011 (एएचएल टिन नम्बर) है वह हितग्राही संबंधित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता या संबंधित गैस एजेन्सी के पास जाकर गैस कनेक्शन लेने के लिए केवाईसी फार्म भरकर जमा करें। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग पन्ना के फोन नम्बर 07732-252126, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों (खाद्य विभाग) के पास शिकायत दर्ज कराकर अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर सकते है। उन्...

नेशनल लोक अदालत से 91 मामलों में हुआ राजीनामा

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/नालसा के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में पन्ना न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में लोक अदालत का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जीलानी ने बताया है कि 10 फरवरी 2018 को आयोजित लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के 2451 रेफर्ड मामलों में से 91 मामलों में राजीनामा हुआ। जिसमें 9 लाख 98 हजार 922 रूपये का अवार्ड पारित कर 101 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हुआ। न्यायालय में पेडिंग प्रकरणों के 1719 रेफर्ड मामलों में से 176 मामलों में आपसी सहमति से राजीनामा हुआ जिसमें 27 लाख 19 हजार 302 रूपये का अवार्ड पारित कर 260 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हुआ।     उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री दिनेश सिह राणा के न्यायालय में सिविल वाद गोपाल सिंह विरुद्ध रामबहोरी सिंह ग्राम पसाकलां तहसील गुनौर जो लगभग 3 वर्षो से लंबित था पक्षकार जो कि आपस में भाई-भाई थे जोकि एक दूसरे की शक्ल भी देखना भी नहीं पसंद करते थे, न्यायाधीश श्री राणा एवं सुलहकर्ता सदस्...

स्व. रामचरण की पत्नी को कलेक्टर ने अनुग्रह राशि का चेक सौंपा होमगार्ड जवानों के पुत्र/पुत्रियों को मिली प्रोत्साहन राशि

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा होमगार्ड सैनिक स्वर्गीय रामचरण राजपूत की पत्नी को अनुग्रह राशि का चैक सौंपा गया। इस संबंध में डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड के.के. नारौलिया ने बताया है कि कार्यालय में पदस्थ लाना 43 रामचरण राजपूत जिनकी मृत्यु गत दिनों सेवारत रहने के दौरान हो गयी थी। उनकी वारिस पत्नी श्रीमती सुनीता बाई राजपूत को प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा कल्याण निधि से 75 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गयी थी। श्री नारौलिया बताया गया कि करूणा भत्ता अनुग्रह राशि 3 लाख 51 हजार रूपये स्वीकृत की गयी है। इस राशि का भुगतान सीधे संबंधित के बैंक खाते में किया जाएगा। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।       डिस्ट्रिक कमाण्डेंट श्री नारौलिया ने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2017-18 में होमगार्ड जवानों के 44 पुत्र/पुत्रियों द्वारा प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीण करने पर डायरेक्टर जनरल होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर द्वारा 85 हजार 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गयी है।  समाचार क्रमांक 105-385

खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेलों की तिथियां निर्धारित विभागीय प्रदर्शनी लगाने के निर्देश

Image
पन्ना 12 फरवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार फरवरी माह में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला सह जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर निर्धारित स्थान पर 11 बजे से प्रारंभ होंगे। इन शिविरों में संबंधित विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर शिविर में प्राप्त आवेदनों, शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण करेंगे। शिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।      फरवरी माह में 3 शिविर आयोजित होंगे। माह का प्रथम शिविर 17 फरवरी को जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत सलेहा में मण्डी प्रांगण में आयोजित होगा। द्वितीय शिविर जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत बोरी में 21 फरवरी 2018 को आयोजित होगा। माह का तीसरा शिविर पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिमरिया में 23 फरवरी को आयोजित होगा। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदशर्नियां भी लगायी जाएंगी।  समाचार क्रमांक 106-386