किसान भाई शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं-कलेक्टर भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत चार फसलों चना, मसूर, सरसांे एवं प्याज का कराएं पंजीयन सभी 41 उपार्जन केन्द्रों में पंजीयन निःशुल्क

पन्ना 13 फरवरी 18/पन्ना जिले में 12 फरवरी 2018 से भावान्तर भुगतान योजना के रबी 17-18 के पंजीयन आरंम्भ कर दिये गये हैं। जिले के सभी 41 उपार्जन केन्द्रों पर यह पंजीयन निःशुल्क किये जा रहे है। रबी की चार फसलों चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के लिए भावान्तर भुगतान योजनान्र्तगत् पंजीयन किया जा रहा है। जिले में 92800 हेक्टेयर में चना 22600 हे0 में मसूर एवं 12600 हे0 में सरसों की खेती की गई है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से आव्हान करते हुए कहा है कि किसान भाई शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। यह योजना किसानों का सुरक्षा कवच है जो किसानांे को उनकी उपज का बाजिव दाम दिलाती है तथा बाजार में कीमतें गिरने के जौखिम से बचाब करती है। श्री खत्री ने कहा कि किसान पंजीयन के लिए निर्धारित अवधि के अन्दर अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्र पहुंचे। पंजीयन के लिए परिवार की समग्र आई.डी. आधार कार्ड, बैंक पास बुक (राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक) की छाया प्रति एवं भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की स्वः प्रमाणित छाया प्रति ले जाना अनिवार्य है। सिकमी/बटाई क...