जल का सुरक्षित एवं समुचित उपयोग करें-कलेक्टर सभी जल स्रोतों में पेयजल आरक्षित रहना चाहिए-कलेक्टर सिंचाई संबंधी रख रखाव के कार्य दस दिवस के अन्दर प्रारंभ करें-कलेक्टर

पन्ना 29 सितम्बर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में सिंचाई विभाग के कार्यपानल यंत्री श्री बी.एल. दादौरिया एवं विभागीय तकनीकी अमला नगरपालिका परिषद के उपयंत्री श्री आशीष तिवारी तथा जल उपयोगिता समितियों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि जल का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखे कि पानी की एक एक बूंद का उपयोग किया जा सकें। पानी का आवश्यकतानुसार उपयोग करें। सिंचाई तालाबों एवं बांधा में जो भी रख रखाव के कार्य होना है उन्हे दस दिवस के अन्दर कार्यवाई पूरी करके प्रारंभ कराये। जिन तालाब और बांध से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। उनमें निर्धारित क्षमता में पेयजल आरक्षित रखने के बाद शेष पानी को ही सिंचाई के लिए दें।
 
बैठक में कलेक्टर द्वारा जल उपयोगिता समिति के अध्यक्षों से उनके क्षेत्र की सिंचाई योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी। अध्यक्षों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की सिंचाई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये आवश्यक कार्य कराये जाने की बात कही गयी। कलेक्टर द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 दिवस के अन्दर सम्पूर्ण कार्यवाई कर जो रख रखाव के कार्य कराये जाने है उन्हे उपलब्ध राशि से कराये। इसके बाद राशि की आवश्यकता होने पर मांग पत्र भेजे जिससे राशि का आवंटन प्राप्त हो सके। इसके अलावा जहां भी कार्यपालन यंत्री के अधिकार क्षेत्र से अधिक राशि के कार्य होना है उनके प्रस्ताव तैयार कर भेजे जिससे राशि की मांग शासन को भेजी जा सके। जिससे समय पर किसानों को सिचांई के लिए पानी मुहैया कराया जा सकें। सिंचाई के लिए पानी देते समय इस बात का ध्यान रखे कि पानी की एक-एक बूंद का उपयोग हो पानी की बरबादी न हो। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये जल उपभोगता समितियों से समन्वय स्थापित कर काम करें। सहयोग न देने वाली समिति के अध्यक्षों को नोटिस दें।

  बैठक में कार्यपालन यंत्री सिंचाई श्री दादौरिया नें बताया कि जिले में एक मध्यम सिंचाई योजनाएं तथा लघु सिचाई योजनायें निर्मित है। इन्हीं से सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है। इसके अलावा मध्यम सिंचाई देवेन्द्रनगर बांध एवं लघु सिंचाई योजना लोकपाल सागर से सिंचाई के साथ पेयजल प्रदाय किया जाता है। इनमें देवेन्द्रनगर बांध में 0.60 मि.घ.मी. तथा लोकपाल सागर पन्ना में 1.19 मि.घ.मी. पानी सुरक्षित कर लिया गया है। पन्ना नगर की पेयजल व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी देते हुये नगरपालिका पन्ना के उपयंत्री श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि अभी तक हुयी वर्षा से लोकपाल सागर में पिछलें वर्ष 1 एम सी एम के स्थान पर 1.39 एमसीएम पानी भण्डारित हुआ है। धरम सागर में पिछले वर्ष 40 एमसीएफटी के स्थान पर 30 एमसीएफटी पानी का भण्डारण हुआ है। वही निरपत सागर में पिछले वर्ष की तरह 45 एमसीएफटी पानी का भण्डारण हुआ है। नगर में प्रतिदिन 50 लीटर पेयजल प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में पेयजल स्त्रोतों में उपलब्ध पानी से गर्मी के दिनों में भी पेयजल प्रदान में कोई कठिनाई नही होगी।














Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति