Posts

Showing posts from March 1, 2018

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 01 मार्च 18/माह के प्रथम दिन जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 01-588

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 01 मार्च 18/तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 17 जुलाई 2017 को अरूण पिता बीरेन्द्र सिंह उर्फ बीरन सिंह यादव उम्र-4 वर्ष निवासी हरदुआ तहसील पन्ना की मृत्यु सर्प के काटने से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पिता बीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरदुआ को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक अरूण यादव के निकटतम वैध वारिस पिता बीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरदुआ तहसील पन्ना जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार पन्ना को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 02-589

कक्षा 9वीं चयन परीक्षा हेतु प्रेक्षक नियुक्त

पन्ना 01 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅडल स्कूल में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश चयन परीक्ष वर्ष 2018-19 का आयोजन 4 मार्च को प्रातः 9.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक किया जा रहा है। जिला एवं ब्लाक स्तर पर प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी हैं।  उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना जे.एस. बघेल को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर अजयगढ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ विनय कुमार द्विवेदी, गुनौर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर अभिषेक सिंह ठाकुर, शाहनगर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर सुरेश कुमार गुप्ता तथा पवई में तहसीलदार तहसील पवई संजय दुबे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।   समाचार क्रमांक 03-590

शाला सिद्धि कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित

पन्ना 01 मार्च 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ’मूल्यांकन से उन्नयन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के गुणवत्तायुक्त पठन-पाठन से संबंधित ’’शाला सिद्धि-हमारी शाला ऐसी हो’’ कार्ययोजना संचालित की जा रही है। जिसके संबंध में बैठक का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में किया गया। बैठक में जिले के समस्त जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, बीआरसीसी, बीएसी आदि उपस्थित रहे।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि शाला सिद्धि-हमारी शाला ऐसी हो कार्ययोजना में शालाओं द्वारा स्तर उन्नयन के लिए सुधार के क्षेत्र चिन्हित कर कार्य बिन्दु निर्धारित किए गए हैं। साथ ही सुधार के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गयी है। बैठक में डाईट प्राचार्य श्री आर.पी. भटनागर एवं श्री त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उपस्थित सभी माॅनीटरिंग अधिकारियों को इस कार्ययोजना के आयाम 2 (सीखना-सिखाना और आंकलन), आयाम 3 (विद्यार्थी की प्रगति, उपलब्धि और विकास) एवं आयाम 7 (समुदाय की सहभागिता) पर डाईट के वरिष्ठ व्याख्याता एवं एस.आर.जी. श्री ...

मास्टर फेसिलिटेटर एवं फेसिलिटेटर के लिए आॅनलाईन आवेदन 10 मार्च तक

पन्ना 01 मार्च 18/राज्य एवं जिलों में शिक्षकों को प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर फेसिलिटेटर (केआरपी/एसआरजी) तथा फेसिलिटेटर (डीआरजी/एमटी) का चयन किया जाना है। इसके लिए एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से 10 मार्च 2018 तक आॅनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर लिंक ीजजचरूध्ध्ूूूण्मकनबंजपवदचवतजं सण्उचण्हवअण्पदध्वजउे उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डाईट प्राचार्य श्री आर.पी. भटनागर ने बताया कि डाईट के फैकल्टी सदस्य, समस्त बीएसी एवं समस्त सीएसी (जनशिक्षकों) को आवेदन करना अनिवार्य है। पीएसी एवं सीएसी (जनशिक्षकों) को यह अधिकार होगा कि वे प्राथमिक स्तर अथवा माध्यमिक स्तर में संचालित विषय अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन के बाद संबंधीजन के आवेदन की हार्ड कापी संकलित कर विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक के माध्यम से 11 मार्च 2018 को डाईट कार्यालय पन्ना में उपलब्ध कराना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर के लिए माॅकटेस्ट/प्री टेस्ट दिनांक 13 मार्च 2018 को एवं माध्यमिक स्तर के लिए माॅक टेस्ट/प्री टेस्ट 15 मार्च 2018 को डाईट पन्ना ...

पन्ना में टीकमगढ़ वैज्ञानिकों ने किया फसल प्रदर्षन का अवलोकन

Image
पन्ना 01 मार्च 18/कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के कृषि वैज्ञानिक दल डाॅ. बी.एल. शर्मा, अधिष्ठाता, डाॅ. पी.के. त्यागी वैज्ञानिक, डाॅ. आर. एस. सिसौदिया, डाॅ. एस. पी. सिंह, को गत दिवस कृषि विज्ञान  केन्द्र पन्ना के कृषि विस्तार गतिविधियों के अंतर्गत अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन गेहूँ, जौ सरसों, चना एवं मसूर आदि प्रदर्षनों का डाॅ. बी.एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. आर. के. जायसवाल, वैज्ञानिक एवं एन.के. पंदे्र उद्यानिकी विषेषज्ञ द्वारा अवलोकन कराया गया।    अधिष्ठाता डाॅ. शर्मा ने वैज्ञानिकों के साथ गेहूँ प्रदर्षन (आर.बी.डब्ल्यू.-4106) जनकपुर एवं जौ प्रदर्षन (किस्म-बी.एच.-959) राजापुर मे अवलोकन एवं कृषकों से चर्चा की गयी। वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को उन्नत किस्म की विषेषताए बतायी गयी और उन्नत बीज को आने वाले रबी मौसम में अधिक से अधिक किसानों तक फैलाने की सलाह दी गयी। साथ ही गहाई उपरांत ठीक से सुखाकर भण्डारण करें। इसके बाद टीकमगढ़ वैज्ञानिक दल ने प्रजनक बीजोत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया और सिंचाई सुविधा के अभाव मे फसल प्रभावित का निरीक्षण किया। उसके ...

आधार नम्बर 31 मार्च तक बैंक खाते में दर्ज कराएं

Image
पन्ना 01 मार्च 18/भारत सरकार द्वारा धनशोधन निवारण (अभिलेख का अनुरक्षण) नियम-2005 में संशोधन करते हुए अब आधार नम्बर को बैंक खाते में दर्ज करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिये 31 मार्च 2018 अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि के पश्चात बगैर आधार नम्बर वाले बैंक खातों से व्यवहार नहीं किये जा सकेंगे। भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार से अपेक्षा की गई है कि हितग्राहियों को सभी भुगतान आधार नम्बर के आधार पर ही किये जाए।        इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में 8 फरवरी की स्थिति में 81.6 प्रतिशत बचत एवं चालू खातों में आधार नम्बर दर्ज हुए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ हितग्राही विशेषकर विद्यार्थियों के पृथक बैंक अकाउंट नहीं होने से उनको देय राशि का भुगतान उनके अभिभावकों के बैंक खातों में ही जमा हो रहा है। ऐसी स्थिति में आधार से माता-पिता, अभिभावक के बैंक खाते लिंक नहीं हो सकेंगे। ऐसे सभी विद्यार्थियों के स्वयं के नाम के बैंक खाते खुलवाते हुए आधार से लिंक करना आवश्यक है। समाचार क्रमांक 07-594

मनरेगा के कार्यो की सेटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग

पन्ना 01 मार्च 18/राज्य सरकार ने मनरेगा योजना में कराये गए कार्यो की मॉनिटरिंग सेटलाइट के माध्यम से करवाने का फैसला किया है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनान्तर्गत पूर्ण हो चुके कार्यो की वास्तविक भौगोलिक स्थिति सेटेलाइट मैप पर देखी जा सकेगी। समस्त जानकारी जियो मनरेगा के तहत इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) की ’’भुवन’’ मोबाइल एप्प के माध्यम से जियोटेग फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। यह कार्य ग्राम पंचायत स्तर के पंजीकृत एमएसई ग्राम रोजगार सहायक द्वारा किया जा रहा है। ’’भुवन’’ एप्प पर जीआईएस के साथ कार्यो पर हुए व्यय का विवरण भी उपलब्ध रहेगा। समाचार क्रमांक 08-595

हायर सेकेण्डरी परीक्षा-प्रथम दिवस शांतिपूर्वक सम्पन्न; परीक्षा केन्द्र बिसानी में नकल का एक प्रकरण तैयार

Image
पन्ना 01 मार्च 18/माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से प्रारंभ हो गयी। जिले के 46 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम प्रश्न पत्र हिन्दी की परीक्षा जिलेभर में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। इस संबंध में योजना अधिकारी के.के. सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र बिसानी में केन्द्राध्यक्ष द्वारा नकल का एक प्रकरण पकडा गया है। निरीक्षण के लिए बनाए गए दोनों दलों द्वारा जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संचालित पायी गयी।  समाचार क्रमांक 09-596

उपभोक्ता हित की जानकारी दुकान की दीवार पर लेखन के निर्देश

पन्ना 01 मार्च 18/पन्ना जिले में 418 उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं। शासन द्वारा प्रत्येक उचित मूल्य दुकान की दीवार पर उपभोक्ता संरक्षण के लिए उपभोक्ता हित की जानकारी दुकान की दीवार पर लेखन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह लेखन 2ग3 फीट आकार में सफेद पृष्ठभूमि पर काले अक्षरों से किया जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को इस संबंध में अविलम्ब कार्यवाही करने एवं सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को तीन दिन के अन्दर जांच कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 10-597

बच्चों के आधार अद्यतन करवाने स्कूल¨ में लगेंगे कैम्प ; पांच और 15 वर्ष की आयु पर आधार की जानकारी अद्यतन कराना आवश्यक

Image
पन्ना 01 मार्च 18/आधार अधिनियम के अन्तर्गत बच्च¨ं की 5 अ©र फिर 15 वर्ष की आयु पर आधार की बाय¨मैट्रिक सूचना क¨ अद्यतन करवाना अनिवार्य है। इसके साथ ही विद्यार्थिय¨ं का छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाअ¨ं के लिये आधार पंजीयन अ©र उसमें सही म¨बाइल नम्बर ह¨ना जरूरी है। विद्यार्थियों के आधार की जानकारी क¨ अद्यतन करने के लिये सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में केम्प लगाये जाएंगे।   इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार द¨ वर्ष की अवधि में आधार क¨ अद्यतन नहीं करवाने पर वह निष्क्रिय ह¨ जायेगा तथा आगामी एक वर्ष में अपडेशन नहीं करवाने पर आधार को ल¨प कर दिया जायेगा। तद्नुसार 15 वर्ष की आयु पर बाय¨मैट्रिक अपडेशन नहीं करवाने पर आधार का 18 वर्ष पर ल¨प ह¨ जायेगा। इस स्थिति में बच्च¨ं क¨ प्रतिय¨गी परीक्षा में शामिल ह¨ने में समस्या आ सकती है। यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि कई बच्च¨ं के आधार पंजीयन में आयु, म¨बाइल नम्बर सही नहीं है। इससे उनके बैंक खाते नहीं खुल पा रहे हैं। मेंडेटरी अपडेशन के अतिरिक्त अन्य अपडेशन में विद्यार्थियों क¨ 25 रुपये देने ह¨ंगे। जिससे आधार अद्य...

होली में मदिरा की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित

Image
पन्ना 01 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर होली के त्यौहार 2 मार्च 2018 को सम्पूर्ण दिवस शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन मदिरा की बिक्री, परिवहन तथा आयात निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश जिले की सभी देशी तथा बिदेशी मदिरा की दुकानों पर लागू होगा। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 12-599

भाईदूज पर रहेगा स्थानीय अवकाश

Image
पन्ना 01 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेण्डर वर्ष 2018 के लिए सम्पूर्ण पन्ना जिले के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। जिसके अनुसार होली का दूसरा दिन भाईदूज 3 मार्च 2018 को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश कोषालय, उप कोषालय पर लागू नही होगा।  समाचार क्रमांक 13-600

आंगनवाडी केन्द्रों में वर्ष 2018 के अवकाश घोषित: ग्रीष्मकाल में प्रातः 8 बजे से खुलेंगे आंगनवाडी केन्द्र

Image
पन्ना 01 मार्च 18/शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों में वर्ष 2018 के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं। यह अवकाश 2 मार्च होली एवं 3 मार्च भाईदोज के लिए घोषित किया गया है। इसी तरह 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती, 15 मई बट अमावस्या, 22 अगस्त ईदुज्जुहा, 3 सितंबर जन्माष्टमी, 19 अक्टूबर विजय दशमी, 24 अक्टूबर शरद पूर्णिमा, 27 अक्टूबर करवाचैथ, 7 नवंबर दिपावली एवं 21 नवंबर ईद मिलादुन्नवी के लिए यह अवकाश घोषित किए गए हैं।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा ने बताया कि इन अवकाशों के अतिरिक्त वर्ष के सभी 52 रविवारों को आंगनवाडी केन्द्रों का अवकाश रहेगा। आंगनवाडी केन्द्र का संचालन प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। जिसमें 9 बजे से 01 बजे तक का समय बच्चों की गतिविधियों के लिए रहेगा। जबकि शेष समय पर आंगनवाडी कार्यकर्ताएं केन्द्र पर रहकर अन्य गतिविधियां सम्पन्न करेंगी। माह मार्च 2018 से ग्रीष्मकाल में आंगनवाडी केन्द्र प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होंगे। समाचार क...