Posts

Showing posts from August 1, 2018

जिल¨ं में शिक्षक सदन का ह¨गा सुदृढ़ीकरण शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान, अंशदान राशि आर्थिक सहायता के नये निर्देश जारी

पन्ना 01 अगस्त 18/स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान में दी जाने वाली अंशदान राशि से जिल¨ं में शिक्षक सदन का सुदृढ़ीकरण का कार्य कराएगा। जिन जिल¨ं में शिक्षक सदन नहीं हैं, वहाँ 10 कमरे अ©र संभागीय मुख्यालय में 20 कमरे के शिक्षक सदन का निर्माण करवाया जायेगा। इस संबंध में आयुक्त ल¨क शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने संभागीय कार्यालय के संयुक्त संचालक शिक्षा अ©र जिला शिक्षाधिकारी क¨ निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही, प्रदेश के शिक्षक¨ं द्वारा शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान क¨ वर्तमान में दिये जा रहे वार्षिक अंशदान की राशि में वृद्धि के संबंध में नये निर्देश जारी किये गये हैं। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक शिक्षक 25 रुपये, शिक्षक 50 रुपये अ©र व्याख्याता एवं प्राचार्य से 100 रुपये वार्षिक स्वैच्छिक अंशदान की राशि एकत्र की जाती है। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार अब सहायक शिक्षक से 100 रुपये, शिक्षक से 150 रुपये तथा प्राचार्य एवं व्याख्याता से 200 रुपये अ©र सहायक संचालक एवं उनसे वरिष्ठ अधिकारी से 300 रुपये प्रति वर्ष अंशदान स्वैच्छिक रूप से शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान में ...

लक्ष्य पूर्ति करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत ह¨ंगे पुरस्कृत

पन्ना 01 अगस्त 18/प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत¨ं क¨ पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर 31 दिसम्बर तक 2 तिहाई लक्ष्य पूर्ति करने वाले प्रत्येक जिले क¨ 2.50 लाख रुपये, जनपद स्तर पर 80 प्रतिशत आवास पूर्ण करने वाली प्रत्येक जनपद क¨ एक लाख रुपये तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत क¨ पंच-परमेश्वर य¨जना के तहत सी.सी. सड़क अ©र पक्की नाली निर्माण के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्रदान किया जाएगा। पूर्व में 31 दिसम्बर, 2017 तक निर्धारित लक्ष्य¨ं क¨ पूर्ण करने वाले जिला, जनपद के पुरस्कार दिए जा चुके है। इनमें जिला श्रेणी में गुना, सागर अ©र राजगढ़ तथा जनपद पंचायत श्रेणी में गुना जिले में आर¨न, राघ¨गढ़ अ©र गुना, भ¨पाल जिले में बेरसिया, दतिया जिले में दतिया, राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़, सारंगगढ़, ब्यावरा अ©र सागर जिले में सागर विकासखंड¨ क¨ पुरस्कृत किया गया है। ग्राम पंचायत¨ं के चयन की प्रक्रिया जारी है। समाचार क्रमांक 14-2268

लक्ष्य पूर्ति करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत ह¨ंगे पुरस्कृत

पन्ना 01 अगस्त 18/प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत¨ं क¨ पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर 31 दिसम्बर तक 2 तिहाई लक्ष्य पूर्ति करने वाले प्रत्येक जिले क¨ 2.50 लाख रुपये, जनपद स्तर पर 80 प्रतिशत आवास पूर्ण करने वाली प्रत्येक जनपद क¨ एक लाख रुपये तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत क¨ पंच-परमेश्वर य¨जना के तहत सी.सी. सड़क अ©र पक्की नाली निर्माण के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्रदान किया जाएगा। पूर्व में 31 दिसम्बर, 2017 तक निर्धारित लक्ष्य¨ं क¨ पूर्ण करने वाले जिला, जनपद के पुरस्कार दिए जा चुके है। इनमें जिला श्रेणी में गुना, सागर अ©र राजगढ़ तथा जनपद पंचायत श्रेणी में गुना जिले में आर¨न, राघ¨गढ़ अ©र गुना, भ¨पाल जिले में बेरसिया, दतिया जिले में दतिया, राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़, सारंगगढ़, ब्यावरा अ©र सागर जिले में सागर विकासखंड¨ क¨ पुरस्कृत किया गया है। ग्राम पंचायत¨ं के चयन की प्रक्रिया जारी है। समाचार क्रमांक 14-2268

लक्ष्य पूर्ति करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत ह¨ंगे पुरस्कृत

पन्ना 01 अगस्त 18/प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले, जनपद अ©र ग्राम पंचायत¨ं क¨ पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर 31 दिसम्बर तक 2 तिहाई लक्ष्य पूर्ति करने वाले प्रत्येक जिले क¨ 2.50 लाख रुपये, जनपद स्तर पर 80 प्रतिशत आवास पूर्ण करने वाली प्रत्येक जनपद क¨ एक लाख रुपये तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत क¨ पंच-परमेश्वर य¨जना के तहत सी.सी. सड़क अ©र पक्की नाली निर्माण के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्रदान किया जाएगा। पूर्व में 31 दिसम्बर, 2017 तक निर्धारित लक्ष्य¨ं क¨ पूर्ण करने वाले जिला, जनपद के पुरस्कार दिए जा चुके है। इनमें जिला श्रेणी में गुना, सागर अ©र राजगढ़ तथा जनपद पंचायत श्रेणी में गुना जिले में आर¨न, राघ¨गढ़ अ©र गुना, भ¨पाल जिले में बेरसिया, दतिया जिले में दतिया, राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़, सारंगगढ़, ब्यावरा अ©र सागर जिले में सागर विकासखंड¨ क¨ पुरस्कृत किया गया है। ग्राम पंचायत¨ं के चयन की प्रक्रिया जारी है। समाचार क्रमांक 14-2268

सभी जिला मुख्यालय¨ं पर संचालित ह¨गा र¨जगारन्मुखी प्रशिक्षण केन्द्र

पन्ना 01 अगस्त 18/पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभावान युवाअ¨ं के लिए सभी जिला मुख्यालय¨ं पर निरूशुल्क र¨जगारन्मुखी प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालय¨ं पर विभिन्न प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं के लिये 8 माह अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। य¨जना के तहत चयनित प्रशिक्षणर्थिय¨ं क¨ राज्य सेवा परीक्षा, आई.बी.एस. (बैकिंग), रेल्वे, कर्मचारी चयन आय¨ग, सी.ए.सी.पी.टी, जे.ई.ई. एवं एन.ई.ई.टी. आदि प्रवेश परिक्षाअ¨ं का प्रशिक्षण दिया जाता है। श्रीमती यादव ने बताया कि र¨जगारन्मुखी प्रशिक्षण य¨जना में इन वगर्¨ं के लगभग 10 हजार युवक-युवतिय¨ं क¨ प्रति वर्ष विभिन्न तकनीकी एवं प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं की तैयारी के लिए निरूशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। पिछडा वर्ग मंत्री ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग के लिए 25 कर¨ड़ रूपये तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 5 कर¨ड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष य¨जना में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक ...

संस्थागत प्राथमिकता के लिये 2 से 10 अगस्त तक ह¨गी काउंसलिंग

पन्ना 01 अगस्त 18/प्रदेश में बी.ई/बी. आर्किटेक्चर/बी.डी. फार्मेसी पाठ्क्रम¨ं में संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के लिए (पदेजपजनजपवदंस चतममितमदबम ेमंजे) काउंसलिंग 2 से 10 अगस्त, 2018 तक ह¨गी। काउंसलिंग उन संस्थाअ¨ं में आय¨जित ह¨गी, जिन्ह¨ंने इन सीट¨ं के लिये सहमति पत्र के साथ निर्धारित तिथि तक आवेदन किया है। संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के अन्तर्गत एआईसीटीई द्वारा  स्वीकृत प्रवेश क्षमता के 10 प्रतिशत स्थान¨ं तक ही प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। इन सीट¨ं पर प्रवेश पश्चात संस्था द्वारा घ¨षित वार्षिक शिक्षण शुल्क ही लिया जायेगा। संस्थागत प्राथमिकता सीट¨ं के के लिये उपलब्ध संस्थान¨ं की सूची अ©र उनके द्वारा इन सीट¨ं पर प्रवेशित अभ्यर्थिय¨ं से लिये जाने वाला शिक्षण शुल्क तथा विस्तृत प्रक्रिया वेबसाइट ूूू.कजम.उचवदसपदम.हवअ.पद एवं ूूू.कजमउचबवनदेमससपदह.वतह पर उपलब्ध है। समाचार क्रमांक 16-2270

प्रदेश के 9 जिल¨ं में सामान्य से अधिक, पन्ना सहित 36 में सामान्य वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से एक अगस्त तक 9 जिल¨ं में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 36 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिल¨ं की संख्या 6 है। सर्वाधिक वर्षा 667.3 मिलीमीटर मंडला में अ©र सबसे कम 237 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले रायसेन, टीकमगढ़, नीमच, शाजापुर, आगर-मालवा, मुरैना, भिण्ड, दतिया अ©र सीह¨र हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले जबलपुर, बालाघाट, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, नरसिंहपुर, सागर, पन्ना, दम¨ह, छतरपुर, सिंगर©ली, सतना, सीधी, शहड¨ल, उमरिया, इंद©र, झाबुआ, खरग¨न, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, मंदस©र, रतलाम, देवास, गुना, ग्वालियर, श्य¨पुरकलां, भ¨पाल, विदिशा, राजगढ़, ह¨शंगाबाद, हरदा, शिवपुरी, अ©र अश¨कनगर हैं। कम वर्षा वाले जिले अलीराजपुर, धार, डिण्ड¨री, रीवा, बैतूल अ©र अनूपपुर हैं। समाचार क्रमांक 17-2271

ष्स्तनपान जीवन का आधारष् की थीम पर आय¨जित ह¨गा विश्व स्तनपान सप्ताह 2018

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 7 अगस्त तक उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रति वर्ष जन्म लेने वाले 14 लाख बच्च¨ं में से केवल 4.80 लाख बच्च¨ं क¨ जन्म के तुरंत बाद जीवन रक्षक खीस (क¨ल्स्ट्रम) मिलता है, अर्थात 9.20 लाख बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। मात्र 8.20 लाख बच्च¨ं क¨ छरू माह तक केवल माँ का दूध दिया जाता है, अर्थात 5.80 लाख बच्चे इससे वंचित रहते हैं। जन्म से 24 घण्टे के बाद स्तनपान शुरू कराने से म©त का खतरा 2.4 गुना बढ़ जाता है। स्तनपान अ©र ऊपरी आहर से शिशु मृत्यु दर में 19 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। इस परिपेक्ष्य में बच्च¨ं के स्वास्थ्य के लिये स्तनपान की महत्ता के प्रति उन्मुखीकरण के लिये संभाग, जिला, परिय¨जना तथा आँगनवाड़ी स्तर पर गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। इनमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित स्व-सहायता समूह¨ं तथा एनसीसी का सहय¨ग भी लिया जा रहा है। काॅलेज स्टूडेंट जिल¨ं के मेटरनिटी ह¨म्स में भ्रमण कर महिलाअ¨ं क¨ आवश्यक सलाह देंगे। आँगनवाडी स्तर पर अ...

मुख्यमंत्री ऋण समाधान य¨जना में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 अगस्त

पन्ना 01 अगस्त 18/मुख्यमंत्री ऋण समाधान य¨जना में किसान¨ं क¨ लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि क¨ 31 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दिया गया है। य¨जना की अवधि बढ़ाये जाने का आदेश सहकारिता विभाग द्वारा गत दिवस जारी कर दिया गया है। प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख समितिय¨ं (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्य¨ं के बकाया कालातीत ऋण¨ं के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान य¨जना की अवधि 31 जुलाई क¨ समाप्त ह¨ रही थी। किसान¨ं के लिये अवधि क¨ एक माह अ©र बढ़ाया गया है। किसान भाई इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 19-2273

प्रदेश में 47 नये राजस्व उपखण्ड गठित जिले में 2 नये उपखण्ड

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 47 नये राजस्व उपखण्ड गठित किये गये हैं। नव-गठित उपखण्ड¨ं के लिये पद भी स्वीकृत कर दिये गये हैं। जिला ग्वालियर में भितरवार, घाटीगाँव, गुना में आर¨न, अश¨क नगर में ईसागढ़, विदिशा में नटेरन, ग्यारसपुर, सीह¨र में नसरुल्लागंज, इछावर, राजगढ़ में सारंगपुर, खिलचीपुर-जीरापुर, ब्यावरा, आगर-मालवा में सुसनेर, खरग¨न में भीकनगाँव, खण्डवा में पंधाना, बड़वानी में राजपुर, अलीराजपुर में चन्द्रशेखर आजाद नगर, स¨ंडवा, धार में बदनावर, सरदारपुर, ह¨शंगाबाद में इटारसी, पिपरिया, सिवनी मालवा, हरदा में खिरकिया, टिमरनी, बैतूल में शाहपुर, सागर में केसली, मालथ©न, पन्ना में शाहनगर, गुन्न©र, छतरपुर में बड़ा मलेहरा, कटनी में बह¨रीबंद, नरसिंहपुर में ग¨टेगाँव, सिवनी में कुरई, बरघाट, बालाघाट में लांजी, रीवा में हनुमना, मनगवां, सीधी में मझ©ली, सिंहावल, सतना में उचेहरा, सिंगर©ली में चितरंगी, माड़ा, शहड¨ल में जैतपुर, जयसिंहनगर, उमरिया में मानपुर, पाली अ©र जबलपुर में कुण्डम उपखण्ड स्वीकृत किये गये हैं। समाचार क्रमांक 20-2274

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/माह के प्रथम दिन जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 01-2255

नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित अधिकारी अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल बनाएं-जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में 08 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता के लिए श्री कोष्टा की अध्यक्षता में एडीआर संेटर जिला न्यायालय परिसर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा द्वारा न्यायालय एवं प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों से अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की गयी।     बैठक में श्री कोष्टा ने कहा कि पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अन्तर्गत बहुत सारे प्रकरणों का निपटान राजीनामा द्वारा किया जा सकता है। अधिकारी ऐसे अधिक से अधिक प्रकरणों का चिन्हांकन करें। आम लोगों तक नेशनल लोक अदालत के तहत दी जाने वाली छूटों की जानकारी पहुंचायी जाए। लोगों में इस संबंध में जागरूकता फैलाएं, ताकि नेशनल लो...

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि मध्यप्रदेश पयर्टन विभाग द्वारा 31 जुलाई को पर्यटन क्विज-2018 की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें पन्ना जिले से कुल 80 टीमों ने सहभागिता की। सभी टीमांे के प्रतिभागी अपने मार्गदर्शी शिक्षकों के साथ प्रातः 9 बजे से पहले ही प्रतियोगिता स्थल शा.मनहर कन्या उ.मा.वि. पन्ना पूरे उत्साह के साथ पहुॅच गये थे। वहां उपस्थिति के उपरांत प्रतिभागियों ने नाश्ता किया और लिखित प्रश्न परीक्षा में सम्मिलित हुये। यह परीक्षा दो घंटे की थी। तदुपरांत प्रतिभागियों ने भोजन किया और मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता स्थल शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला भवन स्थित सभागार में एकत्र हुये। मूल्यांकन होकर परिणामों की प्रतीक्षा में पर्यटन क्विज की शिक्षा विभाग की नोडल अधिकरी सुश्री मीना मिश्रा ने बहुत रोचक ढंग से व अन्य छात्रोपयोगी व्यवहारिक प्रेरणादायी जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने भी अपने अनुभव सबके साथ साझा किए।     उन्होंने बताया क इस मल्टीमीडिया क्विज के लिये प्रोजेक्टर सहित व्यापक तैयारियां की गई थी। छत्रसाल महाविद्याल...

जिले में अब तक 358.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 358.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 571.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 366.5 मि.मी., गुनौर में 252.2 मि.मी., पवई में 324.1 मि.मी., शाहनगर में 334.1 मि.मी. तथा अजयगढ में 517.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 571.2 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 621.1 मि.मी., गुनौर में 541.8 मि.मी., पवई में 597.0 मि.मी., शाहनगर में 650.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 446.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 01 अगस्त 2018 को जिले की औसत वर्षा 13.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 6.0 मि.मी., गुनौर में 20.0 मि.मी., पवई में 30.6 मि.मी., शाहनगर में 5.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 5...

चयनित शिक्षकों की पुनः काउन्सिलिंग 3 अगस्त को

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट उमावि. विद्यालयों एवं माॅडल स्कूलों में राज्य स्तरीय मेरिट सूची के आधार पर काउन्सिलिंग के माध्यम से शिक्षकों की पदस्थापना की जाना है। काउंसलिंग दिनांक 28 जुलाई 2018 को कार्यालय जिला पंचायत के सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गयी थी।     उन्होंने बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा काउन्सिलिंग के संबंध में नवीन निर्देश जारी किए गए हैं। नवीन निर्देश के अनुक्रम में एवं संदर्भित पत्र के परिपालन में 28 जुलाई 2018 को आयोजित काउन्सिलिंग निरस्त कर पुनः दिनांक 3 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभागार में काउन्सिलिंग आयोजित की जा रही है। उन्होंने संबंधितों से शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग हेतु 3 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 05-2258

विभागवार मतदान केन्द्रों की जानकारी भेजने के निर्देश

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 विभागवार मतदान केन्द्रांे की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर अविलम्ब चाही गयी है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 58-पवई /59-गुनौर/60-पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ एवं शाहनगर, तहसीलदार/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पवई/शाहनगर/रैपुरा/गुनौर/देवेन्द्रनगर/अमानगंज/पन्ना एवं अजयगढ़ जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि वांछित जानकारी लौटती डाॅक से भेजना सुनिश्चित करें जिससे आयोग को समयसीमा में प्रेषित की जा सकें। समाचार क्रमांक 06-2260

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 31 जुलाई 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।     उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपस्थित सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 की प्रति दी गयी। साथ ही 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित 58-पवई, 59-गुनौर एवं 60-पन्ना के प्रारूप प्रकाशन की फोटोयुक्त मतदाता सूची की मुद्रित प्रति, बिना फोटोयुक्त मतदाता सूची, मतदान केन्द्रों की सूची, बीएलओ के नाम एवं मोबाईल नम्बर की सूची एवं दिनांक 19 जनवरी 2018 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के बाद जुलाई 2018 तक मतदाता सूची में किए गए परिवर्धन/विलोपन/संशोधन से संबंधित पूरक सूची की पृथक-पृथक पिं्रटेड प्रति प्रदान की गयी।     उन्होंने बताया कि जिले को प्राप्त नवीन ईव्हीएम एव...

लापरवाह बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना ने श्री शशिकांत गर्ग रोज.सहा. ग्राम पंचायत पहाडीखेरा बीएलओ मतदान केन्द्र क्र. 60/283 को आवंटित मतदान केन्द्र में कार्य दायित्व निर्वाहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।     उन्होंने बताया कि श्री गर्ग द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य यथा-मतदाता सूची के डोर-टू-डोर सत्यापन कर मतदाता रजिस्टर के संबंधित काॅलकों की पूर्ति कर वांछित जानकारी एवं सर्वे के दौरान प्राप्त विसंगतियों को इस कार्यालय में उपलब्ध करानी थी। जिसमें श्री गर्ग द्वारा जान-बूझ कर उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी है। श्री गर्ग को कार्यालयीन आदेश के माध्यम से विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्र हेतु बीएलओ नियुक्त किया जाकर प्रदीय दायित्व निर्वाहन हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु आपके द्वारा विहित कार्य का संतोषजनक क्रियान्वयन नही किया गया है। अनियमितताओं के संबंध में प्रथम दृष्टया आप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अन्तर्गत कदाचरण के दोषी प्रतीत होते हैं।     उन्होंने श्री गर्ग को कार...

मंत्री सुश्री महदेले ने जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 41 जरूरतमंदों को 2 लाख 10 हजार 500 रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि पन्ना निवासी तोशि जैन, संगीता जैन, ग्राम बीरा की रानी विश्वकर्मा, ग्राम देवराभापतपुर के रामकिशन कोंदर, छतैनी की कल्पना सेन, मझगवां के चंदन प्रसाद लोध, हरदी के मनोज कुमार माली, बालमुकुंद केशव माली, रामपाल एवं ग्राम बल्दूपुरवा के अयोध्या प्रसाद को 5-5 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। ग्राम भापतपुर के अरविंद राजा, राजकुंवर पटेल, ग्राम गहदरा के इन्द्रजीत आदिवासी, बडागांव की कपूरी द्विवेदी, पन्ना की नोनी बाई कोरी, कानी कोरी, निशांत खरे, संदीप सेन, सीता प्रजापति, जयकरण शिवहरे, दिनेश चन्द्र ठाकुर, रफ्फो, भगवान दास प्रजापति, शुभम पराशर, इति जैन, मुन्ना कुशवाहा, रूपाली गुप्ता, ग्राम जमुनहाई के कालीपद हलदर, ग्राम कुंजवन की सावित्री अधिकारी, इटवांकला की श्रीमती सुषमा गुप्ता, जनवार के बुद्ध सिंह यादव, जमुनहाई के समीर मजुमदार, भोपाल निवासी धर्मेन्द कुमार मांझी, ग्राम मडला के गोविन्द दास प्रजापति तथा प...

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टैब वितरण कर दिया गया अनमोल एप्प का प्रशिक्षण

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/जिले की समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कलेक्टर श्री मनोज खत्री की उपस्थिति में अनमोल एप्प के क्रियान्वयन हेतु 191 टैब वितरित किये गये तथा टैब के संचालन एवं अनमोल एप्प के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री खत्री द्वारा समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वितरित किए गये टैब की उपयोगिता एवं रख-रखाव के संबंध में अवगत कराया गया। अनमोल ।छड व्दसपदम एप्प के माध्यम से एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर शिशु एवं गर्भवती माताओं को दी जाने वाली समस्त स्वास्थ्य सेवाओं के आंकडों की प्रविष्ट कार्य दिवस में ही कर सकेगीं। जिससे जिला स्तर पर एएनएम के द्वारा दी गई सेवाओं का मूल्यांकन कर सुदृढ़ीकरण एवं सेवाओं में गति दी जा सकेगी।     डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती ज्योति मण्डलोई जिला कार्यकम प्रबंधक एनएचएम, श्री प्रदीप डेहरिया मातृ स्वास्थ्य सलाहकार, श्री हेमनत रहंगडाले राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सलाहकार द्वारा अनमोल एप्प को डाउनलोड कर आंकड़ों की प्रविष्टि किस प्रकार से टैब के माध्यम से की जानी है के बारे में विस...

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को पन्ना में मंत्री सुश्री महदेले होंगी मुख्य अतिथि

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। पन्ना जिला मुख्यालय में आयोजित हितग्राही सम्मेलन की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होंगी। इन हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं समाचार क्रमांक 11-2265

कृषक मित्र/दीदी एवं उन्नतिशील कृषकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
पन्ना 01 अगस्त 18/कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय कृषक मित्र/दीदी, उन्नतशील कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री बसंत लाल पटेल आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्य की अध्यक्षता में एक अगस्त 2018 को जनपद पंचायत गुनौर के प्रशिक्षण हाल में आयोजित किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 रीतेश कुमार जायसवाल द्वारा उड़द में पीला मोजेक रोग के संबंध में एवं कीट व्याधि के संबंध में जानकारी दी। डाॅ0 डी.पी. सिंह द्वारा धान फसल पर तथा अरहर की धारवाड़ पद्धति (रोपण विधि) से अधिक उत्पादन करने के संबंध में व्याख्यान दिया गया। कृषि विभाग की विभागीय योजनाओं के बारे में कृषक मित्र एवं कृषक दीदी के कर्तव्य एवं दायित्वों एवं फसल बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।     कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुनौर सुश्री शिखा भलावी एवं एपीओ श्री यू.एस. तोमर और बीसी सुमन परमार ने समग्र स्वच्छता अभियान के बारे में ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर कृषक मित्र/दीदी को अपनाने की सलाह दी। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.जी. राय ने खरीफ फसल एवं आदान सामग्री मंे विस्तृत जानकारी प...