Posts

Showing posts from February 26, 2018

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए नलजल योजनाओं को अनिवार्य रूप से सुचारू रखने के निर्देश अधिकारी अद्यतन रहें और कार्ययोजना तैयार कर मैदानी स्तर तक योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/गर्मी की ऋतु प्रारंभ होने वाली है। जिलेवासियों को पेयजल की समस्या किसी भी स्तर पर स्वीकार नही की जाएगी। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सभी नलजल योजनाओं को अनिवार्य रूप से सुचारू रखें। ट्रांसफार्मर, मोटर पम्प, जल स्त्रोत, विद्युत आपूर्ति, पाइप लाईन आदि सभी समस्याओं का निराकरण अंतर विभागीय समन्वय से शीघ्र कराएं। जिन नलजल योजनाओं में सुधार की गुंजाइश नही है उसका लिखित प्रतिवेदन कारण सहित प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई जल स्त्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समाधान, गेंहू उपार्जन, रबी भावांतर योजना, मातृ वंदना योजना, दिव्यांग विद्यार्थियों को लेपटाॅप एवं मोट्रेड ट्रायसायकिल योजना, कोलाहल नियंत्रण एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री ...

राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 14 मार्च को रोग नियंत्रण के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस का आयोजन 14 मार्च 2018 को किया जाना हैं। फाइलेरिया रोग नियंत्रण एवं उन्मूलन कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी थी। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, सिविल सर्जन व्ही.एस. उपाध्याय, जिला मलेरिया अधिकारी श्री हरिमोहन रावत, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के फायलेरिया के उच्च जोखिम क्षेत्रों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारियों को शामिल किया जाए। उन्होंने फायलेरिया एवं वेक्टर जनित रोगों के उन्मूलन के लिए विशेषकर इन क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाने क...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/तहसीलदार शाहनगर के प्रतिवेदन अनुसार 29 अगस्त 2017 को बिसरती बाई पति रजिन्दा आदिवासी निवासी ग्राम ठेपा तहसील शाहनगर की मृत्यु सर्पदंश से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पति रजिन्दा आदिवासी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक बिसरती बाई के निकटतम वैध वारिस उसके पति रजिन्दा आदिवासी निवासी ग्राम ठेपा तहसील शाहनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 263-543

हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा 5 मार्च से

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 05 मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। प्रथम प्रश्न पत्र 5 मार्च को तृतीय भाषा (सामान्य) संस्कृत, उर्दु, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलगु, पंजाबी, मलयालम, पराशियन, अरेबिक, फ्रंेच, रशियन, कन्नड एवं उडिया का होगा। गणित का प्रश्न पत्र 09 मार्च को होगा। सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र 13 मार्च को एवं विज्ञान का प्रश्न पत्र 16 मार्च को, द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) अंग्रेजी का प्रश्न पत्र 21 मार्च को, द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) हिन्दी 24 मार्च को, विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू का 27 मार्च को तथा छैफथ् (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) प्ज्ध्प्ज्म्ैए ैम्ब्न्त्प्ज्ल् टव्ब्ण् का प्रश्न पत्र 31 मार्च को आयोजित होगा।     जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वज...

नेशनल लोक अदालत की तिथियां निर्धारित

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 में 5 नेशनल लोक अदालतें आयोजित की जाएगी। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा बताया गया कि वर्ष में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गयी हैं। पहली नेशनल लोक अदालत 10 फरवरी को, दूसरी 14 अप्रैल को, तीसरी 14 जुलाई को, चैथी 6 सितंबर को तथा पांचवी एवं वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इन नेशनल लोक अदालतों मंे प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण कराया जाएगा। इसके अलावा जलकर, सम्पत्तिकर एवं बिजली बिलों में नियमानुसार छूट दिलवायी जाएगी। समाचार क्रमांक 265-545

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 30 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम गढ़ोखर निवासी श्रीमती सुमन राजा को उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती सुमन राजा के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 266-546

आंगनवाडी दीदी की नियुक्ति निरस्त

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना ने बताया है कि आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी दीदी की होने वाली नियुक्ति की प्रक्रिया कमिश्नर एकीकृत बाल विकास सेवा श्री संदीप यादव द्वारा 24 फरवरी को आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में निरस्त किए जाने के निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि इके पूर्व विभाग में प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में एक दीदी की नियुक्ति की जानी थी। दीदी की नियुक्ति बगैर किसी मानदेय या वेतन पर की जानी थी। समाचार क्रमांक 267-547

जिला चिकित्सालय में हाइड्रोसिल बीमारी का निःशुल्क आपरेशन

पन्ना 26 फरवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला पन्ना के सहयोग से शासकीय जिला चिकित्सालय पन्ना में डाॅ. सी.एस. दुबे द्वरा हाइड्रोसिल बीमारी से पीडितों का आपरेशन 9 फरवरी 2018 से किया जा रहा है। इस आपरेश कार्य केा मिशन का स्वरूप देने में लैप्रासोसायटी पन्ना का विशेष योगदान है। कार्यक्रम के अनुसार प्रति सप्ताह शुक्रवार का इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। प्रायः शनिवार एवं सोमवार को 5 से 10 मरीजों का आपरेशन प्रतिदिन किया जा रहा है। अब तक 28 मरीजों का आपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिनका पोस्ट आपरेशनल केयर भी की जा चुकी है।     जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया है कि मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व से व्यक्तिगत सम्पर्क के आधार पर चिन्हित 150 मरीजों की सूची तैयार की गयी है। सूची से दूरभाष पर सम्पर्क कर शासकीय व्यय पर मरीजों को उनके गांव से जिला चिकित्सालय पन्ना लाने और उन्हें वापिस उनके ग्राम तक पहुंचाने का काम मलेरिया कार्यालय एवं लैप्रोसोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। यह आपरेशन कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। मरीजो...

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में कौशल एवं रोजगार मेला आज

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन 27 फरवरी को किया जा रहा है। मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से टिकुरिया मोहल्ला मिश्रा कालोनी डाॅ. एच.एन. शर्मा के सामने पन्ना स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कौशल केन्द्र प्रबंधक नारायण सिंह चैहान ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के माध्यम से 3 क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके अन्तर्गत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन बैच को 30 दिन का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाता है। इसी तरह टेक्निकल स्टूडेन्ट के लिए 49 दिन एवं बेयर हाउस स्टूडेन्ट के लिए 39 दिन के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है। प्रत्येक बैच में अधिकतम 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है। प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।     उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को आयोजित किए जा रहे मेले में पूर्व से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इच्छुक आवेदकों से प्रशिक्षण के नये बैच के लिए आवे...

नव साक्षर परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में नव साक्षर परीक्षा के संबंध में कार्ययोजना निर्माण के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव जिला लोक शिक्षा समिति पन्ना ने बताया कि साक्षर भारत योजना के अन्तर्गत नियुक्त प्रेरकों की नियुक्ति 31 दिसंबर 2017 को समाप्त कर दी गयी है। नव साक्षर परीक्षा का आयोजन 25 मार्च 2018 को किया जा रहा है। सर्वे के अनुसार शेष बचे असाक्षरों को नव साक्षर कराकर आयोजित परीक्षा में सम्मिलित कराए जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डाइट प्राचार्य आर.पी. भटनागर, जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, महिला एंव बाल विकास अधिकारी भरत राजपूत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, समन्वयक जन अभियान परिषद सुनील नामदेव, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।     बैठक में कलेक्...

डीएलएड दूरस्थ शिक्षा अन्तर्गत आॅनलाईन सत्यापन की तिथि बढी

Image
पन्ना 26 फरवरी 18/प्रारंभिक विद्यालयों में अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एमपीएससीईआरटी एनआईओएस के माध्यम से डीएलएड दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शिक्षकों का पाठ्यक्रम में पंजीयन एवं आॅनलाईन सत्यापन उपरांत एनरोलमेंट नम्बर जारी किया जाना था। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आर.पी. भटनागर ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आॅनलाईन सत्यापन पूर्ण कराने के लिए यह सुविधा 28 फरवरी तक बढा दी गयी है। इसका लाभ वही शिक्षक ले सकेंगे जिन्होंने कार्यक्रम अन्तर्गत पंजीकरण कराकर शुल्क जमा कर दी है। लेकिन पाठ्यक्रम में पंजीयन के बाद प्राचार्य/ प्रधान पाठक द्वारा आॅनलाईन सत्यापन न करा पाने के कारण उन्हें अपात्र किया गया अथवा एनरोलमेंट नम्बर जारी नही किए गए हों। उन्होंने ऐसे सभी शिक्षकों से अपना आॅनलाईन सत्यापन 28 फरवरी तक कराने के बाद अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर डाईट पन्ना में सम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 271-551