समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए नलजल योजनाओं को अनिवार्य रूप से सुचारू रखने के निर्देश अधिकारी अद्यतन रहें और कार्ययोजना तैयार कर मैदानी स्तर तक योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर

पन्ना 26 फरवरी 18/गर्मी की ऋतु प्रारंभ होने वाली है। जिलेवासियों को पेयजल की समस्या किसी भी स्तर पर स्वीकार नही की जाएगी। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सभी नलजल योजनाओं को अनिवार्य रूप से सुचारू रखें। ट्रांसफार्मर, मोटर पम्प, जल स्त्रोत, विद्युत आपूर्ति, पाइप लाईन आदि सभी समस्याओं का निराकरण अंतर विभागीय समन्वय से शीघ्र कराएं। जिन नलजल योजनाओं में सुधार की गुंजाइश नही है उसका लिखित प्रतिवेदन कारण सहित प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई जल स्त्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समाधान, गेंहू उपार्जन, रबी भावांतर योजना, मातृ वंदना योजना, दिव्यांग विद्यार्थियों को लेपटाॅप एवं मोट्रेड ट्रायसायकिल योजना, कोलाहल नियंत्रण एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री ...