स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 जिला स्तरीय कार्यशाला 30 को

पन्ना 28 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में प्रदेशों एवं जिलों की स्वच्छता की स्थिति का आंकलन करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 का आयोजन किया जाना है। यह सर्वेक्षण भारत शासन द्वारा नियत स्वतंत्र एजेन्सी द्वारा 01 से 31 अगस्त 2018 के मध्य राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध मंे चर्चा एवं आयोजन में अधिकारियों के सहयोग के लिए 30 जुलाई 2018 को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 378-2312