Posts

Showing posts from July 28, 2018

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 जिला स्तरीय कार्यशाला 30 को

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में प्रदेशों एवं जिलों की स्वच्छता की स्थिति का आंकलन करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 का आयोजन किया जाना है। यह सर्वेक्षण भारत शासन द्वारा नियत स्वतंत्र एजेन्सी द्वारा 01 से 31 अगस्त 2018 के मध्य राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध मंे चर्चा एवं आयोजन में अधिकारियों के सहयोग के लिए 30 जुलाई 2018 को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 378-2312

अब घर-घर बनेगा टमाटर साॅस गायत्री शक्ति पीठ में टमाटर साॅस, जैम बनाने दिया गया निःषुल्क प्रषिक्षण

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/आज पन्ना जिले के गायत्री शक्तिपीठ में 28 जुलाई 2018 को प्रषिक्षण के अंतिम दिवस में तेजस्वनी एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फल एवं सब्जी परिरक्षण कार्यषाला इन्दौर से आये हुये प्रषिक्षक श्री ललित भटनागर एवं मिलनपाल द्वारा दिया गया। मिक्स फ्रूट जैम एवं टमाटर साॅस बनाने के संबंध में लगभग 25-30 महिलाओ को व्यवहारिक एवं सैद्वांतिक प्रषिक्षण की जानकारी दी गई। प्रषिक्षकों द्वारा यह भी बताया गया कि मिक्स फ्रूट जैम एवं टमाटर साॅस स्वास्थ के लिये बहुत लाभ दायक होता है। आज मिक्स फ्रूट जैम बनाने में सेव, अनन्नास, केला, आम, पपीता का उपयोग किया गया। प्रषिक्षण के दौरान विगत दिवस जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्वनी पन्ना संजीव सिंह द्वारा बताया गया कि पन्ना की महिलाओं द्वारा बनाया गया, टमाटर साॅस पैकिंग कर भोपाल के डी.बी. माॅल में भेजा गया। सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट द्वारा बताया गया कि आज दिये गये प्रषिक्षण में मिक्स फ्रूट जैम सेहत के लिये बहुत ही फायदेमंद है। प्रषिक्षण में महिलाओं ने उत्साहवर्धक प्रषिक्षण प्राप्त किया। समाचार क्रमांक 379-2313

स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

पन्ना 28 जुलाई 18/उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान को प्रोत्साहित करने हेतु स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्राचार्यो, शिक्षकों एवं अध्ययनरत विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें प्राचार्य के 8, शिक्षक के 40 और स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 200 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। आवेदन का प्रारूप और पुस्कार तथा योजना के विस्तृत नियम उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही जमा होंगे अन्यथा उन पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राचार्य को आवेदन परीक्षण कर संबंधित क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को 16 सितंबर तक प्रेषित करना होगा। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक प्राप्त आवेदन को नियमानुसार गुणानुक्रम सूची के साथ 30 सितंबर तक संचालनालय को प्रेषित करेंगे। समाचार क्रमांक 380-2314

किसान भाईयों से अपनी फसलों का बीमा 16 अगस्त के पूर्व कराने की अपील

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/मौसम की अनिश्चितता, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थन प्राप्त हो सके, इस हेतु कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई हैं कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसलों का अतिशीघ्र 16 अगस्त के पूर्व फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें, जिससे फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई हो और जोखिम से बचा जा सके। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ खरीफ मौसम में ले सकते हैं। फसल बीमा योजना की भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि अब तक की सबसे कम दर किसानों की सुविधा के लिये रखी गई है।     फसल बीमा के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने अथवा समस्या समाधान हेतु निकटवर्ती बैंक शाखा, प्राथमिक सहकारी साख समिति, कृषि, उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले तथा विकासखण्ड स्तरीय शासकीय सेवकों से सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 381-2315

प्रदेश के 21 जिल¨ं में सामान्य से अधिक, पन्ना सहित 27 में सामान्य वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 28 जुलाई तक 21 जिल¨ं में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 27 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिल¨ं की संख्या 3 है। सर्वाधिक वर्षा 663.1 मिलीमीटर मंडला में अ©र सबसे कम 235.3 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मण्डला, दम¨ह, टीकमगढ़, उमरिया, इंद©र, झाबुआ, खण्डवा, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, भिण्ड, आगर-मालवा, मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, सीह¨र, ह¨शंगाबाद, रायसेन, राजगढ़ अ©र नीमच हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले बालाघाट, छिन्दवाड़ा, कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, सीधी, छतरपुर, सिंगर©ली, सतना, शहड¨ल, अनूपपुर, धार, खरग¨न, बड़वानी, बुरहानपुर, मंदस©र, देवास, श्य¨पुरकलां, ग्वालियर, भ¨पाल, विदिशा, हरदा, बैतूल, अश¨कनगर अ©र जबलपुर हैं। कम वर्षा वाले जिले अलीराजपुर, डिण्ड¨री अ©र रीवा हैं। समाचार क्रमांक 382-2316

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2018-19 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एंव जैन समुदायों के छात्र-छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एमफिल पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर (तकनिकी एंव व्यवसायिक पाठयक्रमों को छोडकर) नवीन/नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन 23 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर 2018 तक आमंत्रित किए गए है।         छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थियों को भारत सरकार की छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस ख्छैच्, न्त्स् - ूूूण्उपदवतपजलंििंपतेण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं मानक संचालन प्रकिया छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किए जायेगा। ऑफलाईन आवेदनों पर कोई विचार नही किया जाएगा। समाचार क्रमांक 383-2317    ...

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस आज

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में 29 जुलाई 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कर्णावती व्याख्या केन्द्र मड़ला में मनाया जाना है। जिसमें पार्क गेट मड़ला से कर्णावती व्याख्या केन्द्र मडला तक स्कूली बच्चों के साथ वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के संबंध में जागरूकता रैली एवं कर्णावती परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 366-2300

विद्यालयों में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर दी गयी जानकारी हमारे देश में गुरूजन सर्वदा ही पूजनीय रहे हैं-सचिव श्री झोड़

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 27 जुलाई 2018 को शा.उ.मा. विद्यालय झरकुआ पन्ना में छात्र-छात्राओं के मध्य एवं ग्राम झरकुआ पन्ना में ग्रामीणजनों के मध्य तथा शा.उ.मा. विद्यालय द्वारी में छात्र-छात्राओं एवं अन्य संबंधितजनों की उपस्थिति में श्री माखनलाल झोड़, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, विद्यालय प्राचार्य/प्रभारी, प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों, रोजगार सहायको, ग्रामीणजनों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।     कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री माखनलाल झोड़ ने विद्यालयों में शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षकों को गुरू पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश में गुरूजन सर्वदा ही पूजनीय रहे हैं। गुरूजनों के ज्ञान एवं आर्शी...

बरसात में भी भोजन पकाना हुआ आसान, धूंए से मुक्ति मिली उज्ज्वला योजना से पुराना पन्ना की गरीब आदिवासी महिलाओं को हुई बडी सुविधा

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/पुराना पन्ना क्षेत्र की गरीब आदिवासी महिलाएं इन दिनों बहुत खुश नजर आ रही हैं। कितनी भी तेज बारिश हो उन्हें भोजन पकाने में कोई असुविधा नही हो रही है। इसका कारण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त होना है। गैस चूल्हा मिलने से इन आदिवासी महिलाओं को एक ओर जहां धुंए से मुक्ति मिली है वहीं दूसरी ओर इनका जीवन आसान हो गया है।     पहले यह महिलाएं खाना बनाने के लिए जंगल-जंगल जाकर लकड़ियां लेकर आती थी। इस दौरान कई बार यह महिलाएं जहरीले कीटों के दंश का शिकार भी हो जाती थी। विशेषकर बरसात के दिनों में लकड़ियांे में नमी आ जाने के कारण भोजन पकाने में बडी कठिनाई होती थी। धुंए के कारण स्वास्थ्य भी खराब हो रहा था। बच्चों को समय पर भोजन बनाकर देने में भी असुविधा होती थी। पुराना पन्ना निवासी नीलम सिंह गौड बताती हैं कि गैस चूल्हे में खाना भी जल्दी बन जाता है और धुंआ भी नही होता। पेडारानी आदिवासी अब समय पर भोजन पका लेती हैं, जिससे उनके बच्चे भी भोजन कर स्कूल जा पाते हैं। अपने पति को भी मजदूरी में जाने से पहले टिफिन लगाकर दे पाती हैं। इसी तरह सुन...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 07 अगस्त को

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/माह अगस्त के प्रथम मंगलवार 07 अगस्त 2018 को समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों, विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 3 अगस्त 2018 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ ही 07 अगस्त को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 369-2303

जिले में अब तक 330.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 330.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 562.5 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 346.2 मि.मी., गुनौर में 214.2 मि.मी., पवई में 288.5 मि.मी., शाहनगर में 309.6 मि.मी. तथा अजयगढ में 496.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 562.5 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 610.1 मि.मी., गुनौर में 514.3 मि.मी., पवई में 594.0 मि.मी., शाहनगर में 650.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 443.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 28 जून को जिले की औसत वर्षा 0.2 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 1.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 370-2304

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक 30 को

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 की रूपरेखा एवं कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में 30 जुलाई को टी.एल. बैठक के पश्चात कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पन्ना ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 371-2305

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस आज दीवार पर ह¨गी पशु-पक्षी के चित्र उकेरने की प्रतिय¨गिता 3 श्रेणिय¨ं की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स क¨ मिलेंगे 33-33 हजार रुपये के पुरस्कार

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/वन विभाग की मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन स¨सायटी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई क¨ प्रदेश के 6 शहर¨ं में दीवार पेंटिंग प्रतिय¨गिता आय¨जित कर रही है। पन्ना, सीह¨र, बैतूल, छिन्दवाड़ा, रायसेन अ©र सतना में 3 श्रेणिय¨ं में ह¨ने वाली इस प्रतिय¨गिता में छात्र-छात्राएँ अ©र आम नागरिक भाग ले सकेंगे। प्रथम श्रेणी में कक्षा-9वीं से 12वीं तक, द्वितीय श्रेणी में काॅलेज के छात्र-छात्राएँ अ©र तृतीय श्रेणी में आम नागरिक, महिलाएँ अ©र व्यवसायिक पेंटर भाग ले सकेंगे।      प्रतिय¨गिय¨ं क¨ एकल अथवा दल के रूप में (5 सदस्य, स्कूल वर्ग में एक शिक्षक क¨ सम्मिलित करते हुए अधिकतम 5 सदस्य) प्रतिय¨गिता स्थल पर 5ग्3 फीट की दीवार उपलब्ध करवायी जायेगी। दीवार पर पेंटिंग डिस्टेंपर अथवा वाॅटरप्रूफ कलर से बनानी ह¨गी, ताकि पानी में न घुले। चित्र पूरा करने वाले दल क¨ 500 रुपये रंग, ब्रश आदि क्रय प्रतिपूर्ति के रूप में दिये जायेंगे।     प्रतिय¨गिता में सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के लिये तीन¨ं श्रेणिय¨ं में प्रत्येक शहर के लिये कुल 33-33 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। प्रतिय¨गिता ...

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक एक अगस्त को

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 सितंबर 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहयोग हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 01 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 373-2307

एफएलसी हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल 30 जुलाई तक करें प्रतिनिधि नियुक्त

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड बेंगलुरू द्वारा निर्मित नवीन एम-3 माडल की ईव्हीएम पन्ना जिले को प्रदाय की गयी हैं, जिनका भण्डारण पूर्व से निर्धारित शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया गया है। आयोग के निर्देशों के अनुसार कम्पनी के इंजीनियरों द्वारा प्रथम स्तरीय जांच (एफ.एल.सी.) दिनांक 02 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि 30 जुलाई 2018 तक प्रतिनिधि का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाईल नम्बर एवं दो फोटोग्राफ अधिकृत संबंधी पत्र के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करते हुए दिनांक 01 अगस्त 2018 को प्रवेश पत्र प्राप्त कर लेवें। समाचार क्रमांक 374-2308

मौसमी बीमारियों से बचाव की अपील

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी से जलजनित बीमारियों से बचाव की अपील की है। बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों उल्टी, दस्त, पेचिश, टायफाइड, हैजा, पीलिया, कृमि संक्रमण, त्वचा, आंखों के रोग, मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोगों का संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने इन बीमारियों से बचाव हेतु समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को क्षेत्र मंे नियमित भ्रमण करने, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता रखने हेतु निर्देशित किया है।     उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान दूषित पानी के कारण प्रातः दस्त रोग फैलता है और यह मुख्य रूप से बच्चों में अधिक होता है। सबको शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करना चाहिए। जहां तक आवश्यक हो सके पानी उबालकर एवं छानकर ही पीना चाहिए। घर के आसपास साफ सफाई रखे, सड़े, गले फल एवं खाद्य पदार्थो का उपयोग न करें, खाना खाने के पहले एवं शौच के बाद हांथों को साबुन से अवश्य धोये। दस्त लगने पर ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह अनुसार किया जाए।     उन्होंने कहा है कि किसी को बुखार आने पर तत्काल खून की जांच कराकर पूर्ण उपचार अवश्य कराएं...

जिला स्तर पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को अधिकारियों को सौंपे दायित्व पाॅलीटेक्निक मैदान में मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का होगा सीधा प्रसारण

पन्ना 28 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तर पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त 2018 को पालीटेक्निक मैदान पन्ना में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाआंे की जानकारी एवं लाभान्वित हितग्राहियांे का ऋण स्वीकृत/वितरण, रोजगार मेले में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तगत स्वीकृति/चैक का वितरण, तेंदू पत्ता संग्राहकों के लिए बोनस/सामग्री वितरण, उज्ज्वला योजना, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन हितग्राहियों, जनजाति विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अन्य विभाग की प्रमुख योजना के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्रीजी द्वारा सीधे प्रसारण से सम्बोधित किया जाएगा। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।     उन्होंने बताया कि वनमण्डल अधिकारी उत्तर व दक्षिण वृत्त वन विभाग, श्री अशोक चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग, श्रम पदाधिका...

के.वी.के. में रावे छात्रों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Image
पन्ना 28 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में डाॅ. बी.एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं एन.के. पन्द्रे प्रभारी रावे के तकनीकी मार्गदर्षन में कृषि महाविद्यालय टीकमगढ के रावे के छात्रों (ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव ) द्वारा केन्द्र की प्रदर्षन इकाई में आम के पौधों का (आम्रपाली एवं सिन्धु) का वृक्षारोपण कार्य किया गया। आम का वृक्षारोपण उच्च सघन पद्धति से किया गया है। और आम की प्रतिवर्ष फलने वाली बौनी किस्म अम्रपाली एवं सिन्धु को लगाया गया। जिससे कृषक को प्रतिवर्ष फल भी प्राप्त होंगे। साथ ही उसमें कीट व्याधियों के प्रबंधन के अंतर्गत दवाओं का छिडकाव करना भी आसान होता है। कृृषकों की आय दुगनी करने में फलदार पौधों की अच्छी खासी भूमिका होगी। फलदार पौधे आय का अतिरिक्त साधन के साथ ही वातावरण में बढती दूषित गैसों के नियंत्रण में भी सहायक होगें। आम के पौध रोपण में गड्ढे का आकार 3 फीट ग 3 फीट ग 3 फीट (ल. ग चै. ग ग.) का तैयार किया गया और उसमें लगभग 40 किग्रा गोबर खाद व मिट्टी का मिश्रण मिलाकर भरा गया एवं दीमक नियंत्रण हेतु फोरेट 10 जी 20 ग्राम प्रति पौधा गड्ढे में मिलाई गयी उसके बाद पौधे क...