गांव के विकास मंे मील का पत्थर साबित होती प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडकों से विकास की नई इबारत लिख रहे हैं गांव

पन्ना 20 जुलाई 18/किसी क्षेत्र विशेष का विकास वहां पर बुनियादी सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता पर निर्भर करता है। ऐसे में बडे शहरों तथा मुख्य मार्गो से जुडी बसाहटें तो आसानी से विकास की मुख्य धारा से जुड जाती है, लेकिन दूरस्थ अंचलों, पहाडी क्षेत्रों एवं जंगलों के अन्दर बसे गांव विकास की इस मुख्य धारा से अछूते रह जाते हैं। इसका मुख्य कारण इन बसाहटों का मुख्य मार्गो से सीधा सम्पर्क न हो पाना है। इस तथ्य को सामने रखते हुए देश के सवार्गींण विकास में मुख्य धारा से छूटी ऐसी बसाहटों और गांव के लोगों को जोडने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना वर्ष 2000 में प्रारंभ की गयी। योजना के उद्देश्य को पूरा करती यह सडकें केवल बारहमासी पहुंच मार्ग ही नही है बल्कि गांव के विकास मंे मील का पत्थर साबित हो रही है। योजना के अन्तर्गत निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण सडकों से पन्ना जिले के गांव भी विकास की नई परिभाषा लिखने लगे हैं। जिले में अब तक कुल 276 प्रधानमंत्री ग्रामीण सडकों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है जिनसे 458 गांव विकास की मुख्य धारा में जुड गए हैं। शेष सडक...