Posts

Showing posts from July 20, 2018

गांव के विकास मंे मील का पत्थर साबित होती प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडकों से विकास की नई इबारत लिख रहे हैं गांव

Image
 पन्ना 20 जुलाई 18/किसी क्षेत्र विशेष का विकास वहां पर बुनियादी सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता पर निर्भर करता है। ऐसे में बडे शहरों तथा मुख्य मार्गो से जुडी बसाहटें तो आसानी से विकास की मुख्य धारा से जुड जाती है, लेकिन दूरस्थ अंचलों, पहाडी क्षेत्रों एवं जंगलों के अन्दर बसे गांव विकास की इस मुख्य धारा से अछूते रह जाते हैं। इसका मुख्य कारण इन बसाहटों का मुख्य मार्गो से सीधा सम्पर्क न हो पाना है। इस तथ्य को सामने रखते हुए देश के सवार्गींण विकास में मुख्य धारा से छूटी ऐसी बसाहटों और गांव के लोगों को जोडने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना वर्ष 2000 में प्रारंभ की गयी। योजना के उद्देश्य को पूरा करती यह सडकें केवल बारहमासी पहुंच मार्ग ही नही है बल्कि गांव के विकास मंे मील का पत्थर साबित हो रही है।     योजना के अन्तर्गत निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण सडकों से पन्ना जिले के गांव भी विकास की नई परिभाषा लिखने लगे हैं। जिले में अब तक कुल 276 प्रधानमंत्री ग्रामीण सडकों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है जिनसे 458 गांव विकास की मुख्य धारा में जुड गए हैं। शेष सडक...

नगरपालिका पन्ना एवं नगर परिषद अजयगढ में शिविर आज

पन्ना 20 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समस्त नगरीय निकायों मंे शासन की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु समस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी गयी है।     नगरपालिका पन्ना एवं नगर परिषद अजयगढ में समस्या निवारण शिविर 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जबकि नगर परिषद पवई में 22 जुलाई को एवं नगर परिषद अमानगंज में 23 जुलाई 2018 को समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह सभी शिविर निर्धारित तिथियों में प्राप्तः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री खत्री ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्धारित तिथि पर शिविर का आयोजन कर लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना मंे अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। समाचार क्रमांक 264-2198

ईआरओ एवं एईआरओ का 2 दिवसीय प्रशिक्षण आज से

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 21 एवं 22 जुलाई को ईआरओ एवं एईआरओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं दिनांक 23 जुलाई 2018 को सागर में परीक्षा आयोजित की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व में आयोजित परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित ईआरओ एवं एईआरओ को इस प्रशिक्षण मंे उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।     उन्होंने ऐसे सभी ईआरओ एवं एईआरओ को निर्धारित तिथियों में मुख्यालय सागर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा पूर्व मंे आयोजित प्रशिक्षण/परीक्षा में ईआरओ एवं एईआरओ की उपस्थिति एवं परीक्षा उत्तीर्ण करने के संबंध मंे पुष्टि करते हुए लौटती डाक से सूचित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 265-2199

जिले में अब तक 225.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 225.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 211.8 मि.मी., गुनौर में 157.2 मि.मी., पवई में 203.7 मि.मी., शाहनगर में 206.0 मि.मी. तथा अजयगढ में 350.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 419.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 437.0 मि.मी., गुनौर में 397.8 मि.मी., पवई में 435.0 मि.मी., शाहनगर में 531.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 293.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 20 जून को जिले की औसत वर्षा 0.2 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र गुनौर में 1.0  मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 253-2187

मनहर कन्या उमावि. पन्ना में दीवाल लेखन एवं स्वच्छता संबंधी दी गयी जानकारी

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि 20 जुलाई को राष्ट्रीय स्वंयसेवक रोषनी षिवहरे पन्ना द्वारा मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में मिडिल स्कूल एंव हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं के साथ दीवाल पर नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबंध में जानकरी दी गई। बच्चों एवं छात्राओं द्वारा मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वार्ड क्रमाक 15 एवं आगनवाडी क्रमांक 57 पर दिवाल पर नारा लेखन स्वच्छता पर लिखे गये। आंगनवाडी कार्यकर्ता आषा साहू द्वारा आंगनवाडी से संबंधित नारा लेखन दिवाल पर करवाया गया, सभी युवाओं साथियों, छात्राओं को साफ-सफाई तथा अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प दिलाया गया।     सितारा बैगम आगनवाडी कार्यकता द्वारा बच्चों एवं छात्राओं को स्वच्छता पर विचार करने एंव स्वच्छता को अपनाने के उपाय बताये गये एंव जूही मुसलमान कार्यक्रम आयोजन में सहयोग रहा। कार्यक्रम में बताया गया कि घर बाहर जो कचडा निकलता है उसे कचडा गाडी में ही डाले तथा पानी आदि को साफ सुथरा रखे, जिससे आस-पास मच्छर पानी में न पनप पाये। ...

गौरा में खरीफ फसलों पर कृषक प्रशिक्षण

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/उप संचालक कृषि विकास कल्याण एवं कृषि विकास ए.पी. सुमन, डाॅ0 बी0 एस0 किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं डी. पी. सिंह वैज्ञानिक द्वारा विगत दिवस गांव गौरा वि. खं. गुनौर में खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डाॅ0 गिरीश कुमार मिश्रा, आई.ए.एस. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भी उपस्थित रहे। उन्होंने कृषकों को मनरेगा अन्तर्गत फलदार पौधे रोपण की जानकारी दी गई साथ कृषकों से कपिल धारा कुंआ निर्माण की समीक्षा की गयी और कृषकों से अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी।     प्रशिक्षण मंे वैज्ञानिक डाॅ. किरार ने बताया कि ने धान में खरपतवार नाशक दवा विसपायरिबेक सोडियम-32 मि.ली. प्रति एकड़ 200 ली. पानी में मिलाकर घासकुल, मौथा तथा चैड़ी पत्ती वाले नींदा के नियंत्रण हेतु छिड़काव करें और सकरी पत्ती हेतु फिर्नोक्साप्रोप पी ईथाइल 200 मिली. प्रति एकड़ छिड़काव करें। उड़द, मूंग, सोयाबीन में नींदा नियंत्रण हेतु इमेजाथापर या क्यूजालोफाप दवा छिड़काव करें। उड़द, अरहर, सोयाबीन, मूंग में पत्ती खाने वाली इल्ली नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफाॅस 50 ई.सी. 400 मिली. या क...

चुनावी साक्षरता क्लब, महाविद्यालयों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पाठशाला गीत का उपयोग करने के निर्देश

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी साक्षरता क्लब में चुनावी पाठशाला गीत का उपयोग करने तथा जिले के समस्त महाविद्यालयों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में भी इस गीत का नियमित गायन कराया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा समस्त प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पन्ना को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ के साथ इस कार्यालय में उपलब्ध कराएं। समाचार क्रमांक 256-2190

प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि प्राचार्य, शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु समस्त प्रकार के प्रशिक्षणों के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं।     उन्होंने बताया कि प्राध्यापक छत्रसाल महा. पन्ना डाॅ. एच.एस. शर्मा, डाॅ. पी.पी. गौर, डाॅ. एस.एस. राठौर, डाॅ. पी.पी. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डाॅ. आर.एम. दत्ता, डाॅ. जे.के. वर्मा, प्राध्यापक डाॅ. एस.पी. सिंह, डाॅ. ए.के. खरे, डाॅ. सी.एम. अग्रवाल, डाॅ. एसपीएस परमार, सहायक प्राध्यापक डाॅ. विनय श्रीवास्तव, प्राध्यापक डाॅ. प्रभा अग्रवाल तथा डाॅ. (श्रीमती) ऊषा मिश्रा को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राध्यापक कन्या महा. पन्ना डाॅ. गिरजेश शाक्य, सहायक प्राध्यापक डाॅ. सरिता खरे, सहायक प्राध्यापक शा.महा. अमानगंज श्रीमती मीरा छिरौल्या, सहायक प्राध्यापक शा.महा. पवई डाॅ. पी.के. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक शा.महा. अजयगढ़ डाॅ. ए.के. सिंह तथा प्रो. अरबिल कुजूर, सहायक प्राध्यापक शा.महा. दे...

फरार स्थाई वारंटी पूरन पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के प्रकरण क्र. 38/97 में फरार स्थाई वारंटी पूरन पिता विद्याराम ठाकुर निवासी रतनपुर जिला धौलपुर राजस्थान की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने फरार स्थाई वारंटी पूरन पिता विद्याराम ठाकुर निवासी रतनपुर जिला धौलपुर राजस्थान को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 258-2192

जिला स्तरीय उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासों में दी जाएगी कोचिंग आवेदन 30 जुलाई तक

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल के नियमानुसार जिला स्तरीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास बडीदेवन एवं कन्या छात्रावास आगरा मोहल्ला पन्ना में बच्चों के लिए कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था की जाना है। इस कार्य के लिए अनुभवी एवं कोचिंग कार्य की योग्यता रखने वाले इच्छुक शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनु.जा.क.वि. पन्ना ने बताया है कि गणित, विज्ञान एवं अंग्रजी विषय में 9वीं से 10वीं हेतु एक-एक शिक्षक, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, जीव विज्ञान तथा कम्प्यूटर कोचिंग में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए एक-एक शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी।     उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवेदन अंतिम तिथि दिनांक 30 जुलाई 2018 तक जमा कर सकते हैं। यह आवेदन पत्र संस्था प्रमुख को जमा करना होगा। शासन के निर्देशानुसार उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग हेतु शासकीय संस्थाआंे में पदस्थ शिक्षक ही कोचिंग हेतु आवेदन करेंगे। आवेदन संबंधित संस्था प्रभारी के पास जमा किए जाएंगे। विगत वर्ष में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों क...

मानसून गस्त में हीरा उत्खनन करते आरोपी गिरफ्तार

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/उत्तर वन मंडल पन्ना के विश्रामगंज रंेज मे वनक्षेत्र मे हीरा हेतु खुदाई करते हुये आरोपी पकड़े गये है। उत्तर वन मंडल पन्ना में मानसून गस्त चल रहा है। वन मंडलाधिकारी उत्तर पन्ना नरेष सिंह यादव एवं उपवन मंडल अधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह द्वारा उत्तर वन मंडल की रेंज पन्ना, विश्रामगंज, देवेन्द्रनगर, धरमपुर एवं अजयगढ़ के वन अमले को संवेदनषील वन क्षेत्रों मे रात एवं दिन गस्त करने हेतु रोस्टर बनाया गया है और वन गस्ती कर अतिक्रमण, उत्खनन, कटाई एवं षिकार जैसे वन अपराध होने से पहले ही विफल कर दिया जाता है। वन मंडल अधिकारी एवं उपवन मंडल अधिकारी रोस्टर अनुसार किसी भी रेंज के किसी भी टीम को रूट चार्ट के अनुसार चेक करते हैं। सभी रेंज मे वन स्टाफ द्वारा परेड किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल अपने अधीनस्थ वनरक्षकों के साथ मानसून गस्त पर थे। बीट गुजार मे हीरा खुदाई करते हुये 2 अलग-अलग स्थानों पर वन अमले द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमे भारत जाटव पिता मनोज जाटव निवासी धाम मोहल्ला पन्ना एवं दूसरी कार्यवाही मे वीरू पिता दयाल गोंड निवा...

वार्षिक साधारण आमसभा सम्पन्न

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित समाचार क्रमांक 261-2195 उत्तर वनमंडल पन्ना की वार्षिक साधारण आमसभा 20 जुलाई को ईको सेंटर स्मृति वन पन्ना में श्री गनपत सेन अध्यक्ष जिला यूनियन उत्तर वनमंडल पन्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मंे श्री नरेष सिंह यादव वनमंडलाधिकारी उत्तर वनमंडल पन्ना एवं श्री नरेन्द्र सिहं उप वनमंडलाधिकारी विश्रामगंज तथा जिला यूनियन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ककरहटी में समस्या निवारण शिविर आयोजित

Image
पन्ना 20 जुलाई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने, विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कराने एवं उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए समस्या निवारण शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद ककरहटी श्री राममिलन तिवारी द्वारा समस्या निवारण शिविर का आयोजन 20 जुलाई 2018 को किया गया। शिविर में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से भवन प्रमाण पत्र के प्राप्त 10 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। समाचार क्रमांक 262-2196