Posts

Showing posts from January 12, 2018

जिलेभर की शालाओं में किया गया सूर्य नमस्कार जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित

Image
 पन्ना 12 जनवरी 18/स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर जिलेभर की शालाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी।  कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन शासन द्वारा निर्धारित पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुरूप प्रातः 9.45 बजे से 10.45 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आकाशवाणी के माध्यम से सीधे प्रसारण के अनुरूप जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सबसे पहले राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। स्वामी विवेकानन्द ने 11 सितंबर 1983 को अमेरिया के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में भाषण दिया था। यह वर्ष उनके भाषण की 125वीं वर्षगांठ है। इस अवस...

केला फसल का वैज्ञानिकों द्वारा अवलोकन एवं प्रबंधन सलाह

Image
पन्ना 12 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅं. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅं. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा गत दिवस ग्राम गुखौर तहसील देवेन्द्रनगर में केला उत्पादक कृषक राम सखा कुषवाहा की केला फसल का अवलोकन के दौरान फसल में सिगाटोका बिमारी (पत्ती धब्बा) के लक्षण देखे गये। यह बिमारी स्यूडोसर्कोस्पोरा म्यूसीकोला फंफूद से होती है। इसके प्रकोप से पत्तियों में क्लोरोफिल की कमी हो जाती है क्योकि उŸाक हरे रंग से भूरे रंग के होते है। यह रोग निचली पत्तियों पर छोटे छोटे धब्बे के रूप में दिखाई देते है फिर यह पीले या हरी पीली धारियों में बदल जाते है। धब्बे पत्तियों की दोनांे सतहांे पर दिखाई देते है और अन्त में यह धारियाॅ भूरी काली हो जाती है। धब्बों के बीच का भाग सूख जाता है। ग्रसित पौधा धीरे-धीरे सूखने लगते है। इसके नियंत्रण हेतु ग्रसित सूखी पत्तियों को काटकर अलग कर दें। जल निकास की उचित व्यवस्था एवं फसल को नींदा रहित रखें। इसके बाद फँफूदनाषक दवा कार्बेण्डाजिम (50 प्रतिषत उब्ल्यू. पी.) 200 ग्राम प्रति एकड़ तथा 12-15 दिन बाद पुनः एक बार दवा बदलते हुये मेंकोजेब (75 प्...

वन परिक्षेत्र अजयगढ़ के झिन्ना में अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न

Image
पन्ना 12 जनवरी 18/वन एवं वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करने व जागरूक समाज ही प्रकति एवं जैव विविधता संरक्षण के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है। जिसके लिये स्कूली विद्यार्थियों की इस संकल्प की पूर्ति में अहम भूमिका होती है। साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को ईकोपर्यटन संदेश का प्रभावशाली संवाहक माना गया है। इसी अवधारणा पर विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम की परिकल्पना की है। वनमण्डल उत्तर पन्ना के परिक्षेत्र अजयगढ़ के अंतर्गत झिन्ना में विगत 10 एवं 11 जनवरी को अनुभूति शिविरों का आयोजन किया गया। वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं उनके प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर टेªनर अम्बिका प्रसाद खरे, अजय बाजपेई द्वारा स्कूली बच्चों को वन भ्रमण कराया गया एवं वन भ्रमण के दौरान पक्षी दर्शन, जंगल कैसे जीता है, मध्य प्रदेश के जलीय पक्षी, मध्य प्रदेश के वन्यपक्षी एवं वटर फलाई आफ मध्य प्रदेश तथा पक्षी दर्शन, जड़ी बूटी औषधी पौधों संबंधी जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों को वन भ्र...

श्री मेहदेले विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

पन्ना 12 जनवरी 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री आशुतोष सिंह मेहदेले निवासी सफरबाग पुलिस लाईन के सामने पन्ना को सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई एवं जेल विभाग द्वारा अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वह मंत्री सुश्री मेहदेले की अनुपस्थिति में समस्त शासकीय बैठकों में विधायक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। समाचार क्रमांक 108-108

तालाब जीर्णोद्धार में अनियमितता करने वालों से वसूली के निर्देश

Image
पन्ना 12 जनवरी 18/गत दिवस जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायतों में तालाब जीर्णोद्धार के कार्यो का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा ग्राम पंचायत बराछ, देवरी एवं बरबसपुरा में स्वीकृत तालाब जीर्णोद्धार के कार्यो में वास्तविक कार्य से अधिक व्यय एवं मूल्यांकन किया जाना पाया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित सभी व्यक्तियों से पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 92 के तहत वसूली की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। यह वसूली उपयंत्री श्री रजनीश जैन, पूर्व में पदस्थ जनपद पन्ना के उपयंत्री श्री आशीष बिहारी मिश्रा (वर्तमान में जिला टीकमगढ में पदस्थ), बराछ के सरपंच श्री प्रीतम सिंह, पूर्व सचिव श्री अनन्त अवस्थी, बरबसपुरा सरपंच श्रीमती गोपी बाई, पूर्व सचिव व वर्तमान रोजगार सहायक श्रीमती विनीता सिंह, देवरी सरपंच श्री परम आदिवासी एवं सचिव श्री घनश्याम कुशवाहा से की जाएगी। समाचार क्रमांक 109-109

खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित मुख्य अतिथि श्री यादव ने खाद्यान्न पात्रता पर्ची एवं उज्जवला कनेक्शन वितरित किए अपात्रों को हटाने में जागरूकता दिखाएं आमजन-श्री यादव

Image
 पन्ना 12 जनवरी 18/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत बीपीएल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा के संबंध में जागरूकता प्रदाय करने कलेक्ट्रेट परिसर पन्ना मेें खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को जागरूक करने के साथ बीपीएल की सूची में नये शामिल हितग्राहियों को मुख्य अतिथि द्वारा खाद्यान्न पात्रता पर्ची का वितरण किया गया। नवीन हितग्राहियों को संबंधित पीडीएस काउंटर के माध्यम से मौके पर ही खाद्यान्न प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को उज्जवला के नये गैस कनेक्शन भी प्रदाय किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने कहा कि पिछले कई दिनों से फील्ड के भ्रमण के दौरान खाद्यान्न न मिलने की शिकायतें मिल रही थी। कई अपात्रों के नाम पात्रता सूची में होने के कारण वास्तविक पात्रों को खाद्य सुरक्षा का अधिकार नही मिल पा रहा था। पिछले कुछ समय से प्रशासन द्वारा अपात्र व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची से हटाने तथा पात्र व्यक्तियों के नाम जोडने के लिए अभियान चलाया जा ...

परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूली वाहनों का चैकिंग अभियान जारी

Image
पन्ना 12 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी पन्ना श्री संजीव शुक्ला द्वारा स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। शैक्षणिक संस्थाओं के नाम से पंजीकृत तथा अनुबंधित स्कूल बसों के अलावा स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले मेजिक, आटो, टेम्पो आदि की चैकिंग के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी मानको का पालन न पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी स्कूली वाहनों के मालिकों को आगामी 2 दिन के अन्दर सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का किसी भी स्तर पर पालन नही पाए जाने पर संबंधित कार्यवाही के लिए तैयार रहें। समाचार क्रमांक 111-111

प्री-टेस्ट में विद्यार्थियों के कम ग्रेड आने पर प्राचार्यो को नोटिस

Image
पन्ना 12 जनवरी 18/जिले में बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा गठित जिला निरीक्षण दल संबंधित संस्थाओं में जाकर लगातार निरीक्षण कर रहा है। गत दिवस शासकीय उमावि खोरा एवं शासकीस उमावि धरमपुर के निरीक्षण के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उपस्थित छात्र-छात्राओं का प्री-टेस्ट लिया गया। मूल्यांकन में सभी छात्र-छात्राएं डी एवं ई गे्रड में पाए गए। जबकि वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां नजदीक हैं। इसी तरह विद्यालय संचालन में भी कई अनियमितताएं सामने आयी। जिसके कारण कलेक्टर ने श्री आर.के. अनुरागी प्राचार्य शा.उमावि. खोरा एवं श्री प्रकाश नारायण तिवारी वरिष्ठ अध्यापक/ प्रभारी प्राचार्य शा.उमावि. धमरपुर को उनके इस कृत्य के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण मानते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है। समाचार क्रमांक 112-112