जिलेभर की शालाओं में किया गया सूर्य नमस्कार जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित

पन्ना 12 जनवरी 18/स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर जिलेभर की शालाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन शासन द्वारा निर्धारित पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुरूप प्रातः 9.45 बजे से 10.45 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आकाशवाणी के माध्यम से सीधे प्रसारण के अनुरूप जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सबसे पहले राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। स्वामी विवेकानन्द ने 11 सितंबर 1983 को अमेरिया के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में भाषण दिया था। यह वर्ष उनके भाषण की 125वीं वर्षगांठ है। इस अवस...