Posts

Showing posts from April 5, 2018

अत्यधिक गर्मी के कारण शाला संचालन के समय में परिवर्तन

Image
पन्ना 05 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अत्यधिक गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन के समय में संशोधन आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार पन्ना जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय एवं सीबीएसई संबद्ध शालाओं कक्षा 01 से 12 तक का संचालन प्रातः 7.30 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है। यह आदेश मूल्यांकन कार्य में लगे कर्मचारियों पर लागू नही होगा। यह आदेश इन कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसके अलावा 2 पालियों में संचालित विद्यालयों को निर्देश दिए गए कि कक्षा 1 से 8 तक का संचालन प्रथम पाली में तथा कक्षा 9 से 12 तक का संचालन द्वितीय पाली में किया जाए। समाचार क्रमांक 31-949

सशक्तवाहिनी योजना-आवेदन 15 अप्रैल तक महिलाओं/बालिकाओं दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

पन्ना 05 अप्रैल 18/कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना द्वारा सशक्तवाहिनी योजना अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने बताया है कि लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक शासकीय रूद्र प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना नम्बर-2 में कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा था। कक्षाओं में कुल 50 बालिकाओं को गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है। शारीरिक प्रण्ीण्यता प्रशिक्षण होम गार्ड के मैदान में डिस्ट्रिक कमाण्डेट के.के. नरौलिया की निगरानी में दिया जा रहा है। जिसमें शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण लम्बी, कूद, दौड, गोला फेंक की तैयारी कराई जाती है।     उन्होंने बताया है कि 15 जनवरी से 15 अप्रैल 2018 तक बैच हेतु कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। नये बैच हेतु इच्छुक महिलाओं/बालिकाओं जिनकी लम्बाई 158 से.मी. अथवा अधिक हो, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाकघर पन्ना के पास से आवेदन निःशुल्क प्राप...

समिति प्रबंधक, विक्रेता एवं आपरेटर को सेवा से पृथक करने के आदेश

Image
पन्ना 05 अप्रैल 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शासकीय उचित मूल्य दुकान बिरवाही (घुटेही) तहसील पवई के कृष्ण कुमार चैधरी समिति प्रबंधक कल्दा एवं राजेन्द्र शर्मा विक्रेता के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज करने तथा सेवा से पृथक करने की कार्यवाही के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार उचित मूल्य दुकान कल्दा के विक्रेता श्यामबिहारी द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राप्त सामग्री के वितरण में गंभीर अनियमितताओं में दोषी पाए जाने पर एवं रामदुलारे पटेल विपणन सहकारी समिति शाखा प्रबंधक गुनौर एवं रजनीकांत उपाध्याय आपरेटर को सेवा से पृथक करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 33-951

वनक्षेत्र में हीरा के लिए खुदाई करते हुए पकड़े गये आरोपी

Image
पन्ना 05 अप्रैल 18/वनमण्डल उत्तर पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में हीरा हेतु खुदाई करते हुए बाराझिन्नी नाले से तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ने मंे सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र विश्रामगंज की बीट सरकौहा में बाराझिन्नी नाले में हीरा खुदाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वनमण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना नरेश सिंह यादव ने उत्तर वनमण्डल पन्ना द्वारा प्रभार ग्रहण करते ही वन परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि वन अपराध धारित न हो, यदि वन अपराध धारित होते है। और वन अपराध संज्ञान में नही लाया जाता है, तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वनमण्डलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर वनमण्डल पन्ना में वन परिक्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में सद्यन पैदल गस्ती कर वन अपराध पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है।     वनमण्डलाधिकारी उत्तर श्री यादव को सूचना मिली थी कि बाराझिन्नी नाले में हीरा हेतु खुदाई की जा रही है। वनमण्डलाधिकारी द्वारा उप वनमण्डलाधिकारी नरेन्द्र सिंह को टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उ...

गोकुल महोत्सव-2018 जिले मे 4 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित

Image
पन्ना 05 अप्रैल 18/पन्ना जिले मे गोकुल महोत्सव-2018 का जिले में 04 अप्रैल से प्रारम्भ हो गया है जो 10 मई 2018 तक चलेगा। शासन द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु एक रथ जिले मंे भ्रमण कर रहा जो विभागीय कार्यक्रमों/गतिविधियों का प्रचार-प्रसार विडियांे फिल्म के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अजयगढ़ के ग्रामों मंे भ्रमण किया जा रहा है जो 7 अप्रैल तक भ्रमण करेगा इसके बाद क्रमषः पन्ना में 8 से 14 अप्रैल तक, गुनौर में 15 से 21 अप्रैल तक, पवई में 22 से एक मई तक तथा शाहनगर में 2 से 5 मई तक भ्रमण करेगा।     उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड अधिकारी को वाहन उपलब्ध कराये गये है। विकासखण्ड अधिकारी कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक ग्राम में जाकर षिविर का आयोजन कराएंगे। जिसमें बीमार पशुआंे का उपचार, विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधात्मक टीकाकरण, नष्ल सुधार के उद्देष्य से निकृष्ट सांडो का बधियाकरण, गाय-भैसो मे बांझपन के निवारण उपचार, ग्राम के पशुओं को कृमिनाषक औषधियां देकर कृमि से होने वाले नुकसान से बचाव करना, विभागीय गतिविधियों/हितग्राहीमूलक योजना की...

ग्राम जनवार में लगेगा 7 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर

Image
पन्ना 05 अप्रैल 18/जिला क्षय अधिकारी पन्ना डा0 डी.के. गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार के टी.बी. मुक्त अभियान के तहत विकासखण्ड पन्ना के ग्राम जनवार में 7 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमंे संभावित क्षय रोगियों की जांच एवं उपचार किया जाएगा।     उन्होंने बताया है कि शिविर मे वे सभी रोगी उपस्थित हों जिन्हें 15 दिवस से अधिक समय से खांसी हो, खंखार में खून आ रहा हो, लगतार वनज कम हो रहा हो, लगातार बुखार आ रहा हो एवं कमजोरी महसूस कर रहे हों। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। समाचार क्रमांक 35-953

मो. अमन ने राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Image
पन्ना 05 अप्रैल 18/विगत दिवस झारखण्ड (रांची) में आयोजित राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में मो. अमन ने स्वर्ण पदक जीता है। सुश्री कुसुम सिंह महदेेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मो. अमन की स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी है और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए भी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर श्री आशुतोष महदेले, श्री रामलाल, श्री संजय तिवारी, श्री रनमत सिंह श्री गजेन्द्र सिंह परिहार उपस्थित रहे।      विस्तृत प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. अमन पन्ना जिले के उत्कृष्ट विद्यालय पवई मेें अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मो. अमन ने झारखण्ड (रांची) में आयोजित राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 83 किलो ग्राम वर्ग में 150 किलो ग्राम वनज उठाकर स्वर्ण पदक जीता है। समाचार क्रमांक 36-954

मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को वितरित किए गए लैपटाॅप

Image
पन्ना 05 अप्रैल 18/जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा पन्ना जिले के 09 हितग्राहियों को पात्रतानुसार लैपटाॅप वितरित किए गए हैं। अध्ययनरत 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता धारक विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा निरंतर जारी रखने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत मेले में जनपद पंचायत पवई अन्तर्गत कु. भारती ग्राम मेन्हा, कु. सरस्वती ग्राम सिमराकला, कु. रीना राजपूत ग्राम दनवारा को लैपटाॅप दिए गए। इसी प्रकार जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत श्री मोनू प्रजापति ग्राम सिलगी, अंकित द्विवेदी ग्राम रानीगंजपुरवा तथा प्रेमलाल कोरी ग्राम सिरस्वाहा, शाहनगर जनपद पंचायत अन्तर्गत कु. संयोगिता लोधी, श्री चन्द्रभान लोधी एवं नगर पंचायत अमानगंज अन्तर्गत डालचन्द्र कोरी को लैपटाॅप वितरित किए गए। इसके अलावा राजकुमार पाल, रत्तू पाल ग्राम बजरंगपुर, बृजेन्द्र साहू, रामनरेश साहू ग्राम पिपरी को सहायक उपकरण के रूप में देसी प्लेयर सह स्मार्ट फोन दिए गए। समाचार क्रमांक 37-955

माॅ तुझे प्रणाम योजना समिति द्वारा 26 युवाओं का चयन

पन्ना 05 अप्रैल 18/प्रदेश के युवाओं/युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत युवाओं को सैन्य गतिविधियों तथा दिन चर्या से अवगत कराया जाता है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि जिले के युवाओं के प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन एवं परीक्षण 3 अप्रैल को कलेक्टर सभाकक्ष में चयन समिति द्वारा किया गया।     उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पन्ना से आनन्द सिंह यादव, हरीश रैकवार, मो. रहीस, दीपक सेन, विकास कुमार सोनी, धीरेन्द्र पटेल, साहित्य गुप्ता, अर्पित भुर्जी, कु. नेहा शिवहरे, कु. मानसी श्रीवास्तव, कु. आशा बानो तथा कु. साक्षी गुप्ता का चयन किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड गुनौर से रोहित मिश्रा, जीतेन्द्र गौतम, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, ठाकुर दास पटेल, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, विनय कुमार पाल, रोहित लोधी तथा कु. पिंकी कुशवाहा का चयन किया गया है। विकासखण्ड पवई से रामकिशोर पटेल एवं कु. प्रतीक्षा पाठक, विकासखण्ड शाहनगर से सुनील कुमार यादव तथा उदय नारायण मिश्रा का चयन किया गया है। समाचार क्रमांक 38-956 ...