Posts

Showing posts from February 17, 2018

सलेहा में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला सह लोक कल्याण शिविर आयोजित पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित, मौके पर प्राप्त हुए 131 आवेदन अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही अन्त्योदय मेले का उद्देश्य है-विधायक श्री बागरी योजनाओं के लाभ से छूट गए हितग्राही अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें, अपना हक पाने स्वयं आए आगे-श्री यादव

Image
 पन्ना 17 फरवरी 18/ माह का पहला खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला सह लोक कल्याण शिविर जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम सलेहा मंे आयोजित हुआ। शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी तथा स्टाॅल लगाए गए। अधिकारियों द्वारा विभागवार योजनाओं की विस्तृत जानकारी मेले में आयी आमजनता को दी गयी। मौके पर विभिन्न आवेदकों के आवेदन भी लिए गए। जिसमें कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों की पात्रता की जांच कर पात्र हितग्राहियों को आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली द्वारा गीतों के माध्यम से आमजनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया।     कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुनौर द्वारा माॅ सरस्वती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बागरी ने कहा कि गुनौर जनपद का सलेहा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य इला...

किसान प्याज फसल भावांतर योजना में पंजीयन कर लाभ लें-कलेक्टर

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/गुनौर विकासखण्ड के ग्राम तिघरा में वर्ष 2017-18 में निमार्णाधीन प्याज भंडार गृह का अवलोकन करने कलेक्टर श्री मनोज खत्री तिघरा के उन्नतषील कृषक श्री रामकृपाल बागरी के यहां पहुंचे। कृषक के यहां कलेक्टर के पहुंचने से खुषी का ठिकाना नही रहा। पिछले 15 वर्षो में पहले कलेक्टर है जो कृषक के घर पहुंचे हैं। जहां पर प्याज भंडार गृह का अवलोकन किया। 50 मैट्रिक टन भण्डार क्षमता प्याज भंडार गृह की लागत 3.50 लाख आती है, जिसका 50 प्रतिषत अनुदान शासन द्वार दिया जाता है। अर्थात प्याज भंडार गृह निर्माण के बाद किसान के खाते में 1.75 लाख अनुदान के रूप में जमा किये जाते है। कलेक्टर ने कृषकों से मुख्यमंत्री प्याज भावांतर योजना में फसल के रकवा राजस्व रिकाॅर्ड कें प्रपत्र में अंकित कर कृषि समिति में आॅनलाइन पंजीयन करने का आव्हान किया। कृषक के यहां बोई गई प्याज फसल का अवलोकन कर कृषक को आधुनिक तकनीकी मल्ंिचग एवं ड्रिप सिंचाई पद्धति से प्याज की खेती करने की सलाह कलेक्टर  द्वारा दी गई।      कलेक्टर ने ग्राम पटनातमोली में 25 मैट्रिक टन क्षमता के प्याज भंडार गृह श्री नारा...

टी.बी. मुक्त अभियान के तहत सीबीनाॅट मशीन की स्थापना

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/प्रदेश सरकार के टी.बी. मुक्त अभियान क तहत भारत सरकार के द्वारा एम.डी.आर. टी.बी. जांच के लिए जिला चिकित्सालय स्थित जिला क्षय केन्द्र पन्ना में सीबीनाॅट मशीन की स्थापना की गयी है। जिला शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारंभ अवसर पर विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय पन्ना डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला क्षय अधिकारी डाॅ. डी.के. गुप्ता, चिकित्सकीय स्टाफ राजेश कुमार आरख, विकास श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी, प्रमेन्द्र कुमार पटैरिया, जागृति असाटी, अमरेश शर्मा उपस्थित रहे। जिला क्षय अधिकारी ने बताया है कि अब गंभीर टी.बी. के मरीजों को टी.बी. की जांच के लिए शहर के बाहर नही भटकना पडेगा। एमडीआर मरीजों की जांच एवं उपचार जिला स्तर पर ही किया जाएगा। समाचार क्रमांक 157-437

बिजली की एक-एक यूनिट का हिसाब लेगा ’दक्षता मोबाइल एप’ दक्षता मोबाइल एप से ट्रांसफार्मर स्तर पर लाइन लांस की जाएगी गणना

पन्ना 17 फरवरी 18/कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि. मंडल ओ.पी. सोनी ने बताया है कि मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा मीटर रीडिंग में पारदर्शिता लाने तथा ट्रांसफार्मर स्तर पर लाइन लांस की गणना करने कम्पनी द्वारा विकसित किया गया दक्षता मोबाइल एप बिजली तंत्र की सूक्ष्य जांच करने में कारगर साबित हो रहा है। दक्षता एप के माध्यम से मीटर रीडिंग के अलावा वितरण ट्रांसफार्मर की भी सूक्ष्य निगरानी की जा रही है। जिससे यह पता चल जाता है कि उस ट्रांसफार्मर से कितने यूनिट बिजली की आपूर्ति की गयी तथा कितने यूनिट का पैसा उपभोक्ताओं से मिला।     उन्होेंने बताया कि कम्पनी के एमडी मुकेश चन्द्र गुप्ता ने कार्यपालन अभियंता स्तर से मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों की जांच स्वयं करने की जबावदारी सौंपी है एमडी श्री गुप्ता ने निर्देशित किया था कि वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से दक्षता एप द्वारा चिन्हित किए गए ऐसे 4-4 ट्रांसफार्मरों से जुडे उपभोक्ताओं के परिसरों की सूक्ष्म जांच स्वयं करें जिनमें हानि का प्रतिशत 6 प्रतिशत से अधिक हो। कम्पनी की आईटी सेल द्वारा ऐसे ट्रांसफार्मर...

राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज दो पाली में होगी परीक्षा

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2018 की मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 18 फरवरी को आयोजित की जा रही है। यह परीक्ष दो सत्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा का प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक होगा। इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में लोक सेवा आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। आयोग ने इन निर्देशों का परीक्षा के दौरान कड़ाई से पालन करने को कहा है। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में 9 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा।            जारी निर्देशों में कहा गया है कि कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी वर्जित वस्तुयें लेकर प्रवेश न करें। सामान्यतः परीक्षा में ऐसा पाया गया है कि परीक्षार्थी अपने कपड़ों, क्लफ, चश्मा, जूते- मोजे, हाथ के बैंड, हाथ के बंधन इत्यादि में कई तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करते हैं। अतः परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस ...

उपार्जन केन्द्रों पर गेंहू की खरीदी कार्य में अधिकारियों की ड्यिूटी लगी

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2018-19 में 26 मार्च से 26 मई 2018 तक उपार्जन केन्द्रों पर गंेहू की खरीदी का कार्य किया जाना है। कार्य नियमानुसार सम्पादित कराने के लिए अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई गयी है। जो अपने-अपने क्षेत्र के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/नोडल अधिकारी को वस्तुस्थिति से प्रति सप्ताह अवगत कराएंगे तथा सम्पूर्ण जिले के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। अनुविभाग एवं जिला स्तर के नोडल अधिकारी वस्तुस्थिति से कार्यालय को अवगत कराएंगे। सभी उपार्जन केन्द्रों में संबंधित क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नोडल अधिकारी रहेंगे।      उन्होंने बताया कि उपार्जन केन्द्र प्राथमिक सहकारी समिति पहाडीखेरा में उप संचालक कृषि पन्ना के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के.के. चैबे एवं प्राथमिक सहकारी समिति बृजपुर में जल संसाधन विभाग पन्ना उपयंत्री रज्जू लाल लोधी की ड्यिूटी लगायी गयी है। इसी प्रकार प्राथमिक सहाकरी समिति जनकपुर लक्ष्मीपुर में उमा प्रसाद अवस्थी उपयंत्री जल संसाधन विभाग पन्ना, प्राथम...

मंडल परीक्षा 2018-संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर प्रेक्षक नियुक्त

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2018 की परीक्षाएं क्रमशः 01 एवं 05 मार्च 2018 से प्रारंभ हो रही है। पन्ना जिले में 5 अतिसंवेदनशील एवं 3 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के विधिवत संचालन हेतु इन केन्द्रों पर पे्रक्षकों की नियुक्ति की गयी है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. उमावि. सुनवानीकला में सुश्री शिखा भलावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुनौर को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. उमावि. बोरी में श्री राकेश शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद शाहनगर, शा. कन्या उमावि अजयगढ में श्री राजधर पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अजयगढ, शा. बालक उमावि देवेन्द्रनगर में श्री दीपक अवस्थी जिला आबकारी अधिकारी एवं शा. मनहर कन्या उमावि पन्ना में श्री संतोष सिंह हीरा अधिकारी पन्ना को प्रेक्षकीय कार्य हेतु नियुक्त किया गया है।      इसी तरह संवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. उमावि. मोहन्द्रा में...

शौर्या दल के सदस्यों को तेजस्विनी प्रबंधन इकाई द्वारा कराया गया भ्रमण

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/तेजस्विनी ग्रामीण महिला सषक्तिकरण कार्यक्रम जिला पन्ना द्वारा 15 फरवरी को पवई में 365 सदस्यों का एक्सपोजर विजिट कराया गया, जो कि 20 फरवरी 2018 तक जारी रहेगा। इसी श्रृंखला में 16 फरवरी को सदस्यों का एक्सपोजर विजिट पन्ना में कराया गया। इस दौरान शौर्या दल के सदस्यों को जिला तेजस्विनी प्रबन्धन इकाई द्वारा अस्पताल, न्यायालय, पुलिस थाने एवं वन स्टाप सेन्टर का भ्रमण कराया गया। सदस्यों में इस एक्सपोजर के दौरान उपरोक्तानुसार शासकीय कार्यालयों में होने वाले कामकाज का निरीक्षण किया गया। शासकीय योजनाओं का ग्रामीण जनता तक लाभ पहुंचाने सम्बन्धी सभी आवष्यक नियम एवं मार्गदर्षन सदस्यों को शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बहुत ही सरलता से दिया गया।       शौर्या दल का उन्मुखीकरण कर महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा, अपराध आदि घटनाओं में परस्पर सामाजिक सहभागिता से कमी लायी जा सकेगी। इसके अलावा प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सषक्तिकरण का मार्ग प्रषस्त होगा। षिषु लिंगानुपात के अन्तर को कम करने हेतु समाज में...

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/तहसीलदार गुनौर के प्रतिवेदन अनुसार 19 अक्टूबर 2017 को भईयालाल चैधरी पिता श्री बन्दरा चैधरी निवासी गुनौर तहसील गुनौर जिला पन्ना की मृत्यु सर्प के काटने से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक भईयालाल चैधरी की मृत्यु जहरीले कीडे के काटने से होने के कारण मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी फूला बाई चैधरी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।     तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक भईया लाल चैधरी के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी फूला बाई चैधरी निवासी गुनौर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार गुनौर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 152-432

नवीन पोस्ट मार्टम भवन निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान मंडल की बैठक 20 सितंबर 2017 में लिए गए निर्णय अनुसार सामुदायित स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में नवीन पोस्ट मार्टम भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में नवीन पोस्ट मार्टम निर्माण कार्य के लिए 14 लाख 10 हजाररूपये की स्वीकृति दी गयी है। लोक निर्माण विभाग पन्ना को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध राशि से विकलनीय होगी। समाचार क्रमांक 153-433

भावांतर भुगतान योजना चना, मसूर, सरसों एवं प्याज में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 12 मार्च तक

Image
पन्ना 17 फरवरी 18/जिले में भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत चना, मसूर, सरसों एवं प्याज उत्पादक किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 12 फरवरी से 12 मार्च 2018 तक एक माह की अवधि में पूर्ण किया जाना है। जिसका पंजीयन का कार्य गेंहू उपार्जन केन्द्रों के द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से सम्पादित किया जाना है।      जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि कृषक पंजीयन हेतु भावांतर भुगतान योजना के आवेदन पत्र गेंहू उपार्जन केन्द्रों में उपलब्ध करा किए गए हैं। कृषक द्वारा पन्ना जिले के पंजीयन केन्द्र पर ही पंजीयन कराया जा सकेगा। जिस पंजीयन केन्द्र के सर्विस एरिया मं उसकी भूमि है कृषक पंजीयन के लिए उनकी समग्र परिवार आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, आईएफसी कोड बैंक शाखा सहित (बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा का होना अनिवार्य) भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की स्वः प्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी। सिकमी अथवा बटाई की भूमि होने पर आवेदन में जिला तहसील, पटवारी हल्का नम्बर, ग्राम फसल का प्रकार, ऋण पुस्तिका क्रमांक, भूमि का खसरा ...