Posts

Showing posts from July 25, 2018

जिले में अब तक 299.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 299.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 497.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 302.6 मि.मी., गुनौर में 188.2 मि.मी., पवई में 260.5 मि.मी., शाहनगर में 277.2 मि.मी. तथा अजयगढ में 467.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र अजयगढ़ में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 497.9 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 515.8 मि.मी., गुनौर में 448.3 मि.मी., पवई में 539.0 मि.मी., शाहनगर में 589.0 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 397.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 25 जून को जिले की औसत वर्षा 9.8 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 9.3 मि.मी., गुनौर में 5.0 मि.मी., पवई में 30.8 मि.मी. तथा शाहनगर में 4.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। स...

नेशनल लोक अदालत 08 सितंबर को

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 08 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 08 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना ने बताया कि 08 सितंबर 2018 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़क...

नेशनल लोक अदालत संबंधी बैठक एक अगस्त को

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 सितंबर 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहयोग हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 01 अगस्त 2018 को दोपहर 2 बजे से न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 319-2253

प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपना प्रतिनिधि करें नियुक्त

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड बेंगलुरू द्वारा निर्मित नवीन एम-3 माडल की ईव्हीएम पन्ना जिले को प्रदाय की गयी हैं, जिनका भण्डारण पूर्व से निर्धारित शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में किया गया है। आयोग के निर्देशों के अनुसार कम्पनी के इंजीनियरों द्वारा प्रथम स्तरीय जांच (एफ.एल.सी.) दिनांक 02 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 29 जून 2018 को सम्पन्न राजनैतिक दलों की बैठक एवं कार्यालयीन पत्र द्वारा सूचना प्रदाय कर अनुरोध किया गया था कि एफएलसी के दौरान आपके दल से कोई प्रतिनिधि उपस्थित रहकर एफएलसी का कार्य देख सकता है जिसके लिए प्रतिनिधि का नाम, पिता का नाम, पता मोबाईल नम्बर एवं दो फोटोग्राफ अधिकृत संबंधी पत्र के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर देवें।     उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से पुनः अनुरोध किया है कि 30 जुलाई 2018 तक प्रतिनिधि का नाम, पिता का नाम...

शासकीय माध्यमिक शालाओं में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शा. माध्यमिक शाला पुराना पन्ना में, दोपहर 02 बजे से शा. माॅडल स्कूल पन्ना में एवं शाम 4 बजे से शा. माध्यमिक शाला रानीबाग पन्ना में श्री माखनलाल झोड़, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना, विद्यालय प्राचार्य, प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों, सरपंच, सचिव, अध्यापकों, पैरालीगल वालेन्टियर्स, ग्रामीणजनों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।     विधिक साक्षरता शिविर में सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री माखनलाल झोड़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ’विधि सोये हुए व्यक्ति की मदद नहीं करती’ इसलिए सर्वप्रथम अपने अधिकारों, कर्तव्यों के बारे में जानने के साथ ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा संच...

भूतपूर्व सैनिकों के पुत्र एवं पुत्री के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन आमंत्रित

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/जिला सैनिक कल्याण संयोजक छतरपुर (से.नि.) कमाण्डर मधुकर जोशी ने छतरपुर एवं पन्ना जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रितों को सूचित किया है कि जिनके पुत्र एवं पुत्री कक्षा 6वीं एवं 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत है उनकी छात्रवृत्ति के आवेदन इस कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि शीघ्र से शीघ्र पुत्र एवं पुत्री आवेदन 31 अगस्त 2018 तक जमा करें। तिथि निकलने के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नही किया जाएगा। समाचार क्रमांक 322-2256

योजनाओं का लाभ उठाएं पात्र भूतपूर्व सैनिक/विधवाएं एवं आश्रित

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/जिला सैनिक कल्याण संयोजक छतरपुर (से.नि.) कमाण्डर मधुकर जोशी ने छतरपुर एवं पन्ना जिले के सभी पात्र भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रितों से कहा है कि प्रदेश में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत आने वाले पात्र सभी भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रित अपने-अपने दस्तावेजों सहित इस कार्यालय में जल्द से जल्द सम्पर्क करें ताकि योजनाआंे का उचित लाभ दिलाया जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष नम्बर 07682-245460 स्थापित है। समाचार क्रमांक 323-2257

मंत्री सुश्री महदेले ने 125 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 125 जरूरतमंदों को 2 लाख 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ग्राम डोभा के दिलीप कुमार यादव, अंशुल यादव, इटवाकला निवासी किस्मत चमार, सपना चैधरी, रजुआ चमार, कुल्हुआ निवासी अजय यादव, राधा बाई यादव, किरण यादव, पन्ना निवासी इम्मान, दीपराज रैकवार, आशा साहू, मोलीलाल कोरी, रविन्द्र प्रजापति तथा पप्पी बाई कुशवाहा 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। पन्ना निवासी गणेश यादव, बुन्नी बाई विश्वकर्मा, रामबाई यादव, नफीस मोहम्मद, राजबुनिशा खां, राबिया, फुल्लन कुशवाहा, ममता, नजमा बानो, धस्सी बाई, राजेन्द्र सिंह, नीरज विश्वकर्मा, अुतल शर्मा, आरती शर्मा, शाहजहां, राजाबाई अहिरवार, हरिशचन्द्र कुशवाहा, कौशिल्या सेन, कैलाश बिहारी उर्फ भोला सेन तथा अर्चना सेन को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।     उन्होंने बताया कि पन्ना निवासी खालिक मोहम्मद, प्रशांत शर्मा, सरदार सिंह यादव, रावेन्द्र अहिरवार, हीरा बाई, मीना बानो, अन्जू रैकवार, नैनसी सिंह, तीरथ क...

तेंदुआ का षिकारी गिरफ्तार

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/उत्तर वन मंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज मे तंेदुआ के षिकारी को गिरफ्तार करने में वन विभाग को सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र विश्रामगंज अंतर्गत बीट सरकोहा मे तेंदुआ के षिकार होने की जानकारी वन विभाग को लगी। जिसे पन्ना टाईगर रिजर्व पन्ना एवं वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के वन अमले ने तह तक पहुॅचने की कोषिष की दो दिनों की तलाष के बाद बीट सरकोहा के जंगल मे सेमरा गाॅव के पास रानीपुर हार मे एक तीन मीटर गहरे गड्ढे मे हड्डियाॅ देखने को मिली। वन्यप्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता ने पहुॅचकर बताया की यह हड्डियाॅ तेंदुआ की हैं। जिसका षिकार लगभग एक से दो माह के बीच हुआ है। श्री गुप्ता द्वारा बताया गया की तेंदुआ का मांस एवं चमड़ा गल गया है, हड्डियों की जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा करवाई गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा घटना की विस्तृत रिर्पोट अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। घटना एक से दो माह की हो जाने के बाद अज्ञात आरोपियों का पता लगाने का कार्य वन विभाग को एक चुनौती के रूप मे मिला।      वन मंडल अधिकारी उत्तर पन्ना न...

’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार उठाएं लाभ

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, आवेदक कम से कम 5वीं उत्तीर्ण हो व बेरोजगार हो तथा आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो।     उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 50 हजार से रूपये 10 लाख तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी ए...

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय मलेरिया होने पर खून की जांच अवश्य करवाएं

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/बारिश के मौसम में दूषित जल के उपयोग के कारण होने वाली बीमारियां ही मुख्य रूप से देखी जाती हंै। इस दौरान उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, टायफाइड, पीलिया, कृमि संक्रमण, त्वचा एवं आंखों के रोग, मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोग प्रमुख हैं। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जल जमा न होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑइल डालें। अपने घरों के कूलर, फूलदान, फ्रीज, ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। कीटनाशक का छिडकाव करवायें। मलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य करायें और चिकित्सकों की सलाह से पूर्ण उपचार लिया जाना चाहिये। दूषित पानी का उपयोग बिल्कुल न करें बारिश के दौरान दूषित पानी के कारण प्रायः दस्त रोग फैलता है और यह मुख्य रूप से बच्चों में अधिक होता है। इस दौरान सबको शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करना चाहिये और जहां तक हो सके पानी उबालकर एवं छानकर पीने में उपयोग में लाना चाहिये। दस्त रोग की रोकथाम के लिये शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का उपयोग करना चाहिये। सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें और खाना खान...

एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

Image
पन्ना 25 जुलाई 18/पन्ना प्रवास के दौरान प्रभारी अधिकारी लोकशिक्षण श्री मुकेश शर्मा के दिए गए मार्गदर्शन अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शासकीय उमावि. पन्ना में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित ब्रिजकोर्स हेतु 25 जुलाई 2018 को जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅनीटरिंग दलों का एक दिवसीय सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के चयनित प्राचार्य, बीईओ तथा अकादमिक माॅनीटरिंग कोर ग्रुप के सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन किया। ज्ञानपुंज दल के समस्त सदस्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अकादमिक ग्रुप ने भी प्रशिक्षण में अपनी सक्रिय सहभागिता दी। कार्यशाला में राज्य स्तर से ब्रिजकोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त श्री सुनील केशरी शा. हाईस्कूल बडागांव एवं सतत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करने वाले कुशल मास्टर ट्रेनर श्री सुशील कुमार खरे शिक्षक ने प्रशिक्षक की भूमिका निभायी और ब्रिजकोर्स के सम्पूर्ण दर्शन तथा ब्रिजकोर्स की माॅनीटरिंग एवं राज्य स्तर से प्राप्त माॅनीटरिंग प्रपत्रों पर विस्तृत चर्चा की।   ...