Posts

Showing posts from June 1, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 01 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्री राममिलन लोधी निवासी अधराड़ तहसील रैपुरा को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। राशि का भुगतान राममिलन लोधी के उपचार के लिए उनके बैंक खाते में किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 02-1561

दुकानदारों से एक लाख 43 हजार रूपये की बकाया राशि वसूल शेष मंदिरों के बकाया दुकानदारों से भी शीघ्र की जाएगी वसूली

Image
पन्ना 01 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनय द्विवेदी द्वारा मंदिर परिसर में निर्मित दुकानों के दुकानदारों से एक लाख 43 हजार 127 रूपये की बकाया राशि वसूल की गयी है। इस संबंध में धर्मार्थ शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम पन्ना द्वारा गत दिवस मंदिर श्री जुगल किशोर जी पन्ना में बैठक आयोजित कर श्री जुगल किशोर जी एवं श्री बल्देव जी मंदिर परिसर में निर्मित दुकानों के बकायादारों से किराया वसूल किया गया। जिसमें 30 मई को श्री जुगल किशोर जी मंदिर की निर्मित दुकानों के बकायादारांे से 98 हजार 127 रूपये वसूल किए गए। इसी प्रकार 31 मई 2018 को श्री बल्देव जी मंदिर की निर्मित दुकानों के बकायादारों से 45 हजार रूपये वसूल किए गए हैं।  प्रभारी अधिकारी (धर्मार्थ) श्री द्विवेदी ने दुकानदारों को निर्देशित किया है कि 5 जून 2018 तक सम्पूर्ण बकाया राशि समस्त बकायादार जमा कर दें। यदि दुकानदारों द्वारा बकाया किराया जमा नही किया जाता है तो उनकी दुकानों में तालाबंदी की जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित मंदिरों ...

नगरीय निकाय की मतदाता सूची का पुनरीक्षण वर्ष-2018 दावा-आपत्ति की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 01 जून 18/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेशानुसार नगरीय निकाय की मतदाता सूची का पुनरीक्षण 2018 के अन्तर्गत 8 जून 2018 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने बताया है कि निर्वाचन पर्यवेक्षक द्वारा दूरभाष पर सभी संबंधितों से दावा आपत्ति प्राप्त करने की जानकारी लेने पर नगर परिषद ककरहटी के श्री मनोज चत ुर्वेदी ने बताया कि ककरहटी नगर परिषद के लिए नियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा अभी तक सामग्री ही प्राप्त नही की गयी है।  उन्होंने तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवेन्द्रनगर को निर्देश दिए हैं कि तत्काल इस संबंध में उचित एवं आवश्यक कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें तथा प्रतिदिन दावा आपत्ति करने की जानकारी इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रमांक 04-1563

सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समस्त सशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन ई-दक्ष केन्द्र में किए जाएं-कलेक्टर

Image
पन्ना 01 जून 18/ ई-गवर्नेन्स एवं आईटी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति सुग्राही करने एवं कम्प्यूटर आदि सूचना प्रौद्योगिकी उपकरणों के उपयोग, आवश्यक दक्षताओं के संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु यादवेन्द्र क्लब पन्ना में ई-दक्ष केन्द्र स्थापित किया जा चुका है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उनके कार्यालय द्वारा आयोजित होने वाले सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समस्त सशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमोें का आयोजन ई-दक्ष केन्द्र में ही कराया जाना सुनिश्चित करें।  समाचार क्रमांक 05-1564

संकुल प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Image
पन्ना 01 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला गोल्ही मुडिया के अध्यापक श्री रमेश प्रसाद प्रजापति की अब तक अग्रिम वेतनवृद्धि नही लगाने पर संकुल प्राचार्य शा. कन्या उमावि देवेन्द्रनगर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय के आदेश दिनांक 7 अक्टूबर 2017 के द्वारा श्री रमेश प्रसाद प्रजापति को परिवार नियोजन के लिए अग्रिम एक वेतनवृद्धि स्वीकृत की गयी है। लेकिन श्री प्रजापति द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि संकुल प्राचार्य शा. कन्या उमावि देवेन्द्रनगर कार्यालय में समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने पर भी अभी तक अग्रिम वेतनवृद्धि नही लगाई गयी है। साथ ही संकुल प्राचार्य द्वारा कहा गया कि ग्रीन कार्ड योजना बंद हो गयी है इसलिए अग्रिम वेतनवृद्धि नही लगाएंगे।   मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय के आदेश के आधार पर श्री प्रजापति को अब तक एक अग्रिम वेतनवृद्धि का लाभ प्रदाय नही करने के संबंध में अनुशासनात...

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून

Image
पन्ना 01 जून 18/माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2018-19 में संचालित पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून, 2018 तक बढ़ाई गई है। ऑनलाईन आवेदन ूूूण्उबतचअण्उचवदसपदण्हवअण्पद  लिंक पर 3 जून रात्रि 12 बजे तक किये जा सकते हैं। समाचार क्रमांक 07-1566

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को

Image
पन्ना 01 जून 18/संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक वर्ष 5 जून विश्व पर्यावरण के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भारत सरकार को विश्व होस्ट कंट्री के रूप में घोषित किया है। प्लाटिक और पॉलीथीन आज हमारे जीवन का एक विभिन्न हिस्सा बन गए हैं, परंतु इनके बढ़ते उपयोग और उसके बाद उचित निष्पादन के अभाव में पर्यावरणीय समस्याएं परिलक्षित हो रही हैं। इस समस्या की ओर सारी दुनिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय पर व्यापक जन जागृति लाने हेतु भारत शासन के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सलाह दी गई है। जिले में यदि कोई शैक्षणिक या अन्य कोई संस्था स्वयं को पॉलीथीन मुक्त घोषित करती है तो उसे केन्द्र शासन के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा उचित रूप से पुरस्कृत भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है।  समाचार क्रमांक 08-1567

ऋण समाधान योजना की अंतिम तिथि 15 जून

Image
पन्ना 01 जून 18/ऋणों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना चल रही है। किसान भाई आगामी 15 जून तक अपने बकाया ऋण के मूलधन की 50 प्रतिशत राशि जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अनुसार लाभ लेने के लिए कृषक द्वारा मूलधन की 50 प्रतिशत राशि को 15 जून तक एक मुश्त अथवा किश्तों में जमा कराना होगा।   कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जायेगी, उसी दिन कृषक को इस राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन नकद ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा। साथ ही उस दिनांक को खाते में शेष बकाया ब्याज की पूरी राशि माफ कर दी जायेगी। कृषक को नवीन ऋण मान के अंतर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर वस्तुऋण के रूप में उपलब्ध होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि साख सहकारी समिति से सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 09-1568

आंगनबाडी सेवाओं से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पडेस्क स्थापित

Image
पन्ना 01 जून 18/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के भाग-14 के प्रावधान के तहत हितग्राहियों की शिकायतों के निराकरण हेतु हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। यहे हेल्पडेस्क आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवाओं से सम्बन्धित आम जनता की शिकायतों को राज्य स्तर तक पहुंचाने, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उनके त्वरित निराकरण के लिए स्थापित की गई है। निःशुल्क हेल्पडेस्क का नंबर 1800 8330 100 है। यह नंबर कार्यालयीन समय में कार्यरत रहेगा।        आंगनबाड़ी केन्द्र से सम्बन्धित शिकायत सॉफ्टवेयर में दर्ज होगी। उसकी सूचना सम्बन्धित सेक्टर पर्यवेक्षक के मोबाइल एप पर प्रदर्शित होगी। निर्धारित अवधि में निराकरण न करने पर शिकायत परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा संयुक्त संचालक को अंतरित हो जाएगी। इस नंबर पर आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने, केन्द्र में ताजा भोजन नहीं होने, टेकहोम राशन का वितरण नहीं होने, आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर न खुलने, मंगल दिवस का आयोजन न होने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ग्राम में निवास नहीं करने तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप...

“दस्तक अभियान” का प्रथम चरण 14 जून से होगा प्रारंभ

Image
पन्ना 01 जून 18/दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 14 जून से 31 जुलाई तक किया जायेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं एकीकृत बाल विकास सेवाओं के संयुक्त दल (ए.एन.एम.,आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) द्वारा 5 वर्ष से छोटे उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जायेगी एवं इस उम्र के बच्चों में प्रायः पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान सुनिश्चित की जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान की जायेगी।  समाचार क्रमांक 11-1570

पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की गंभीर बीमारियों का होगा इलाज

Image
पन्ना 01 जून 18/ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के असंगठित परिवारों की गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार भी बीपीएल परिवारों की तरह ही किया जाएगा। गंभीर चिन्हित बीमारियों के उपचार के लिए मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों में 2 लाख रूपये तक का व्यय किया जाएगा।   इन गंभीर चिन्हित बीमारियों में कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, हृदय शल्य क्रिया, रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांट, घुटना बदलना, हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, वक्ष रोग शल्य क्रिया, स्पाइनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पेस मेकर, बेसकुलर सर्जरी, कंजेनाईटल मॉलफार्मनेशन सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्ट वर्न कॉन्ट्रेक्चर, क्रानिक रीनल डिसिसेज (नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम, पेरिटोनियल डायलिसिस, हीमो डायलिसिस), बांझपन को शामिल किया गया है। पंजीकृत मजदूरों की सूची म.प्र. शासन की बेबसाइट ूूूण्ेीतंउपोमूंण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। समाचार क्रमांक 12-1571

किसानों की अल्पकालीन फसल ऋण योजना में देय तिथि में वृद्धि

पन्ना 01 जून 18/प्रदेश में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण योजना की देय तिथि में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि खरीफ 2017 और रबी 2017-18 के अल्पावधि ऋण के लिये की गई है।  राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2017-18 में अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि खरीफ 2017 के लिये 25 मई के स्थान पर 15 जून, 2018 होगी। इसी तरह रबी 2017-18 के लिये देय तिथि 15 जून के स्थान पर 30 जून 2018 की गयी है।  समाचार क्रमांक 13-1572

संविदा शिक्षकों की उपयुक्तता की जांच के लिए छानबीन समिति गठित बैठक 4 जून को

Image
पन्ना 01 जून 18/शासन के निर्देशानुसार नियुक्ति के 3 वर्ष पूर्ण करने वाले संविदा शाला शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में नियुक्त किया जाना है। इन संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1, वर्ग-2 तथा वर्ग-3 को अध्यापक संवर्ग में नियुक्त किए जाने से पूर्व इनकी उपयुक्तता का परीक्षण किया जाना है। जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा छानबीन समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबंधित जनपद पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी/सहायक आयुक्त आदि0 विकास-सदस्य/सचिव एवं अनुसूचित जाति जनजाति प्रवर्ग का एक अधिकारी सदस्य नामांकित किया गया है। गठित छानबीन समिति की बैठक 4 जून को दोपहर बाद 3 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। जिसमें संबंधित संविदा शाला शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में नियुक्त किए जाने के पूर्व उपयुक्तता की जांच निर्धारित मापदण्डों के अनुसार की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इस ...

स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत शाला गढीकरहिया में की गयी साफ-सफाई

Image
पन्ना 01 जून 18/भारत सरकार के पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रालय के निर्देशानुसार 1 मई से 31 जुलाई 2018 तक युवाओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओ के माध्यम से सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक जागरूक किया जाना है। इस उद्देश्य से गीष्मकालीन समर इन्टर्नशिप कार्यक्रम के द्वारा श्रमदान कर डोर टू डोर सम्पर्क कर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली, अपशिष्ट प्रबंधन आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा दिनांक 1 जून 2018 को शासकीय माध्यमिक शाला गढीकरहिया के प्रागंण में झाडू लगाकर पूरे मैदान का एंव समस्त कमरो को सफाई की गयी। इसमें श्री रामकिशारे पटेल के नेतत्व में गा्रम के युवा मंडल सदस्यों गोविंद पटेल, गौतम, रामेश्वरी, गिरधारी, दीपक, लवकुश, सत्यम खरे, अजय वंशाकर का सहयोग सराहनीय रहा। ग्रामवासियों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए युवाओं के कार्य की प्रशंसा की गयी।  समाचार क्रमांक 15-1573

पन्ना जिले में दिया जाएगा स्टीविया की खेती का तकनीकी प्रषिक्षण प्रशिक्षण 6 जून को उद्यान रोपणी जनकपुर में

Image
पन्ना 01 जून 18/पन्ना के किसानों की हालात सुधारने तथा कृषकों की आय दुगनी करने के लिये नवाचार के रूप में स्टीविया की खेती को बढ़ावा देने के लिये सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा 6 जून को सुबह 11 बजे से शासकीय उद्यान रोपणी जनकपुर में कार्यषाला आयोजित की जा रही है। जिसमें भोपाल से आये तकनीकी मार्गदर्षक प्रो. श्री ए.के. मुदगल द्वारा स्टीविया की खेती के बारे में प्रषिक्षण दिया जायेगा।  सहायक संचालक उद्यान पन्ना ने बताया कि मध्यप्रदेष सरकार उद्यानिकी विभाग और स्थानीय एफ.पी.ओ. द्वारा स्टीविया का न्यूनतम समर्थन मूल्य 70/- प्रति किलो निर्धारित किया गया है। निजी कंम्पनी एवं कृषक के बीच 05 वर्ष का अनुबंध कराया जायेगा साथ ही कम्पनी द्वारा कृषक का उत्पाद क्रय किया जायेगा जिससे कृषक को अपनी फसल बेचने के लिये भटकना नही पड़ेगा। स्टीविया के पौधे को न्यून कैलोरी मिठास का उत्तम स्त्रोत माना जाता है, जो शक्कर से लगभग 25 से 30 गुना मीठा कैलोरी रहित है व मधुमेह उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिये शक्कर के रूप में पूर्णतः सुरक्षित है। इसके पत्तों में पाये जाने वाले प्रमुख घटक स्टीवियोसाइड र...

दस्तक अभियान के संबंध में बैठक 4 को

पन्ना 01 जून 18/राज्य शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 14 जून से 31 जुलाई 2018 तक आयोजित किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि दस्तक अभियान के सफल आयोजन एवं अन्तरविभागीय समन्वय के लिए 4 जून 2018 को जिला टास्कफोर्स की बैठक दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। यह बैठक कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।  समाचार क्रमांक 17-1575

निर्वाचक नामावली की सभी त्रुटियों का निराकरण करने के निर्देश

Image
पन्ना 01 जून 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों एवं प्रारूप प्रकाशन के बाद बीएलओ द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कार्य को गंभीरता के साथ नही करना पाया गया है। जिसके कारण निर्वाचक नामावली में आज भी कई त्रुटियां विद्यमान है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे शुद्धिकरण/पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचक नामावली की एक समान फोटो वाली त्रुटि के साथ-साथ अन्य सभी तरह की त्रुटियों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की त्रुटियां नामावली में पायी जाती हैं तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार होंगे।  इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्वयं निर्वाचक नामावली का अवलोकन करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार कोई त्रुटि परिलक्षित न हो रही हो एवं निर्वाचक नामावली पूर्ण रूप से त्रुटिरहित है। उन्ह...

गडबडी करने वाले गल्ला व्यापारियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश

Image
पन्ना 01 जून 18/जिले में विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी की जा रही थी। चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी अभी भी जारी है। विगत दिनों यह तथ्य जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर की कुछ व्यक्तियों का अनाज इन खरीदी केन्द्रों के माध्यम से बेचने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसकी जांच के लिए राजस्व, खाद्य एवं मण्डी के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया। उनके द्वारा जांच करने पर श्याम लक्ष्मी अनाज भण्डार, अभय ट्रेडर्स देेवेन्द्रनगर, वर्धमान ट्रेडिंग कम्पनी, पारसनाथ ट्रेडर्स की जांच करने पर इन गल्ला व्यापारियों द्वारा व्यापारिक कारोबार में गडबडी करना पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इन गल्ला व्यापारियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने तथा अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी एवं मण्डी सचिव देवेन्द्रनगर को निर्देश दिए गए हैं।  इसी प्रकार जिला प्रशासन के संज्ञान में कुछ घुना एवं पुराना अमानक स्तर का गेंहू कुछ समिति प्रबंधकों द्वारा खरीदा जाकर शासकीय हानि पहुंचाने का ...

वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा 20 जून को आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून

Image
पन्ना 01 जून 18/जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास पन्ना ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्कृष्ट छात्रावासों के नियमानुसार आवेदकों को विगत परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। आवेदन फार्म में अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड संलग्न करना होगा। परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रश्न पत्र पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।  उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को 12 जून 2018 तक आवेदन फार्म जमा करना अनिवार्य है एवं 20 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा जिला उत्कृष्ट कन्या छात्रावास आगरा मोहल्ला पन्ना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को निवास स्थान से संबंधित जिला/ विकासखण्ड में प्रवेश हेतु आवेदन संबंधित अधीक्षक के पास जमा...