Posts

Showing posts from April 16, 2018

कमाण्डर श्री जोशी द्वारा कलेक्टर को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट

Image
पन्ना 16 अप्रैल 18/कमाण्डर श्री मधुकर जोशी जिला सैनिक अधिकारी छतरपुर/पन्ना एवं सूबेदार मे. भीम सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्टर श्री मनोज खत्री को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारी मौजूद रहे।   उल्लेखनीय है कि गुरूवार 15 मार्च को सैनिक कल्याण संचालनालय भोपाल में समामेलिट विशेष निधि (एएसएफ) की 19वीं बैठक सम्पन्न हुई थी। इस अवसर पर झण्डा दिवस की लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित करने पर राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा कलेक्टर पन्ना को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए थे। जिन्हें जिला सैनिक कल्याण कमाण्डर मधुकर जोशी द्वारा प्राप्त कर कलेक्टर को भेंट किए गए हैं। समाचार क्रमांक 140-1058

कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह आयोजित जिले के लगभग 18 हजार किसान 17 करोड़ से अधिक की राशि से हुए लाभान्वित किसान भाईयों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है-मंत्री सुश्री महदेले कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने त्रिस्तरीय खेती करें कृषक-मंत्री सुश्री महदेले

Image
पन्ना 16 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर गेंहू एवं धान का विक्रय करने वाले कृषक भाईयों को प्रोत्साहन राशि वितरण का जिला स्तरीय समारोह पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रहीं। कार्यक्रम के माध्यम से पन्ना जिले के 18218 कृषकों को कुल 17 करोड़ 82 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसान भाईयों को समसमायिक तकनीकी सलाह भी दी गयी। शाखा प्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा सहकारिता बैंक एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम एवं श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशव...

गोकुल महोत्सव-2018 जिले मे 04 अप्रैल से 10 मई 2018 तक आयोजित

Image
पन्ना 16 अप्रैल 18/उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.के. पटेल ने बताया है कि पन्ना जिले में गोकुल महोत्सव 2018 का जिले मंे 04 अप्रैल 2018 से प्रारम्भ हो गया है जो 10 मई 2018 तक चलेगा। शासन द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए 01 रथ जिले में भ्रमण कर रहा। रथ के माध्यम से विभागीय कार्यक्रमांे/गतिविधियांे का प्रचार-प्रसार विडियो फिल्म के माध्यम से किया जा रहा है। विकासखण्ड गुनौर 15 से 21 अप्रैल तक, पवई में 22 से 01 मई 2018 तक, शाहनगर में 02 से 10 मई तक भ्रमण करेगा।            उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड अधिकारी को वाहन उपलब्ध कराये गये है। विकासखंड अधिकारी कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक ग्राम में जाकर षिविर का आयोजन किया जावेगा। जिसमें बीमार पशुओं का उपचार, विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु रोगप्रतिरोधात्मक टीकाकरण, नष्ल सुधार के उद्देष्य से निकृष्ट सांडो का बधियाकरण, गाय-भैसों में बांझपन के निवारण उपचार, ग्राम के पशुओं को कृमिनाषक औषधिया देकर कृमि से होने वाले नुकसान से बचाव करना, विभागीय गतिविधियांे/हितग्राहीमूलक योजना की जानका...

पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियांे की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 16 अप्रैल 18/पन्ना जिले के पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें जिले के सभी पशु चिकित्सक एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री खत्री द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियांे को निर्देषित किया गया कि सभी संस्थाओं में पुताई कराना सुनिष्चित करें साथ ही दीवालों पर संस्था खुलने एवं बंद होने का समय एवं संस्था में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम एवं मोबाईल नम्बर अंकित करें। संस्था की पोताई के पूर्व की फोटो एवं बाद की फोटोग्राफ प्रस्तुत करें। यह कार्य 10 दिवस के अंदर पूर्ण करना सुनिष्चित करें।     उन्होंने जिले मे चल रहे गोकुल महोत्सव की समीक्षा करते हुए निर्देषित दिए कि ज्यादा से ज्यादा पशुओं को लाभन्वित करना सुनिष्चित करें। साथ ही विभाग द्वारा जिस क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ है उसकी सफलता की कहानी 03 दिवस में सूचना प्रकाषन में प्रस्तुत करें। साथ ही पशु बीमा का कार्य प्रारंभ करें। विगत वर्ष के लक्ष्य से 10 प्रतिषत बढा कर बीमा के कार्य में गति लावें। साथ ही कृत्र...

मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन से लाभान्वित हुए जिले के किसान भाई जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के साथ सभी मण्डियों में भी दिखाया गया सीधा प्रसारण

Image
पन्ना 16 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष गेंहू एवं धान का विक्रय करने वाले कृषकों को 200 रूपये प्रति क्विंटल के मान से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने हेतु प्रदेशभर के साथ-साथ जिले में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में शाजापुर जिले में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले की सभी कृषि उपज मण्डियों में भी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी। उद्बोधन में मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। जिसका लाभ जिले के किसान भाईयों ने भी उठाया। समाचार क्रमांक 144-1062

जिगनी खदान से सात ट्रक एवं चांदीपाटी-सुनहरा से एक-एक एलएनटी मशीन पकडी गयी

Image
पन्ना 16 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर तहसीलदार अजयगढ़ श्री राजेन्द्र मिश्रा द्वारा 16 अप्रैल को केन नदी पर अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए योजना बनाकर कार्यवाही की गयी। इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अजयगढ़ ने बताया कि प्रातः 5 बजे अपने अधीनस्थ अमले के साथ अवैध उत्खनन एवं परिवहन मार्गो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अवैध जिगनी खदान से 7 ट्रक वापस आते हुए पाए गए, जिन्हें पकड लिया गया है। इसी प्रकार चांदीपाटी एवं सुनहरा रेत खदान से एक-एक एलएनटी मशीन पकडी गयी हैं। आकस्मिक निरीक्षण अभियान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ एवं थाना प्रभारी अजयगढ़ सहित पुलिस बल मौजूद रहा। अवैध उत्खनन, परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर आगामी समय में भी कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 145-1063

आजीविका एक्सप्रेस से जीवन को मिली रफ्तार

Image
कल्दा के दुर्गम क्षेत्र में आवागमन भी आसान हुआ पन्ना 16 अप्रैल 18/पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड के अन्तर्गत कल्दा का पहाडी इलाका है। इस दुर्गम स्थल तक आवागमन के पर्याप्त साधनों के अभाव के कारण यह विकास की मुख्य धारा से दूर है। यद्यपि जिला प्रशासन द्वारा इसे मुख्य धारा में जोडने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत इसी कल्दा कलस्टर का एक ग्राम सगरा है। जहां के माॅ चण्डी समूह की सदस्य श्रीमती सीमा बाई प्रधानमंत्री ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस योजना की मदद से मैजिक वाहन द्वारा अच्छी आय प्राप्त कर रही हैं।     सीमा बाई बताती हैं कि जब से प्रधानमंत्री ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस द्वारा मैजिक वाहनों का साधन हुआ है तब से हमारे क्षेत्र कल्दा की तकदीर ही बदल गयी है। पहले हम दूसरों को पैसा देकर उनके वाहन से हाट बाजार करने जाते थे। लेकिन अब हम उसी पैसे का उपयोग अपने वाहन में कर रहे हैं। यह हमारी आवश्यकता होने के साथ-साथ हमारी आय का जरिया भी बन गया है। सीमा बाई बताती है कि पहले हमारी मासिक आय लगभग 5 हजार रूपये थी लेकिन अब आजीविका एक्स...

समर्थन मूल्य में अब तक 94985 क्विंटल गेंहू की खरीद

Image
पन्ना 16 अप्रैल 18/जिलेभर में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद का कार्य जारी है। निर्धारित 41 खरीदी केन्द्रों में गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 2199  किसानों से 94985.50 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक किसानों को 8 करोड 61 लाख 62 हजार 503 रूपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।     इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक साख सहकारी पहाडीखेरा में 2213 क्विंटल, प्रा.स.स. बृजपुर में 3565 क्विंटल, प्रा.स.स. जनकपुर में 4627 क्विंटल, प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 5486 क्विंटल, प्रा.स.स. राजापुर में 2231 क्विंटल, प्रा.स.स. बिरवाही में 4250 क्विंटल, प्रा.स.स. रैगढ में 2650 क्विंटल, प्रा.स.स. अमानगंज में 1920 क्विंटल, प्रा.स.स. गुनौर में 2089 क्विंटल, प्रा.स.स. सलेहा में 1299 क्विंटल, प्रा.स.स. पवई में 736 क्विंटल, प्रा.स.स. करही में 761 क्विंटल, प्रा.स.स. सिमरिया में 5125 क्विंटल, प्रा.स.स. रैयासांटा में 1751 क्विंटल, प्रा.स.स. शाहनगर मेें 113 क्विंटल, प...

आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजनान्तर्गत स्थापित करें डेयरी ईकाई

Image
पन्ना 16 अप्रैल 18/ पशु पालन विभग द्वारा अनुदान एवं बैंक ऋण पर डेयरी ईकाई के स्थान पर आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजनान्तर्गत डेयरी ईकाई योजना लागू की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत 5 से 10 भैंस/गायों तक की ईकाई के लिए 10 लाख रूपये तक की राशि प्रदाय की जाती है। जिसमें 75 प्रतिशत बैंक ऋण, 25 से 30 प्रतिशत (सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम 1.50 लाख एवं अ.जा./अजजा. के लिए अधिकतम 2 लाख) मार्जिन मनी पशु पालन विभाग से प्रदाय किया जाता है। इसके साथ ही 7 वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज पशुपालन विभाग द्वारा दिया जाता है। उप संचालक पशु चिकित्सा श्री बी.के. पटेल ने योजना का लाभ लेने एवं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड की पशु संस्थाओं से सम्पर्क करने की अपील की है। समाचार क्रमांक 148-1066

जिला स्तरीय प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह आज

Image
जिला स्तरीय प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह आज पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित पन्ना 15 अप्रैल 18/ मुख्यमंत्री कृषक समृध्दि योजना अंतर्गत कृषकों को प्रोत्साहन राशि वितरण करने हेतु जिला स्तरीय समारोह 16 अप्रैल 2018 को पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव करेंगे। मुुुख्य अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुन्नौर, श्री मुकेश नायक विधायक पवई, श्री महेन्द्र यादव उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण, श्री प्रहलाद सिंह लोधी सभापति कृ. स्था.स.जि.पं. पन्ना, श्री सतानन्द गौतम सदस्य जिला योजना समिति, श्री मोहनलाल कुशवाहा अध्यक्ष नगरपालिका पन्ना, श्रीमति मीना पाण्डेय अध्यक्ष मण्डी समिति पन्ना एवं श्रीमति शोभा सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा है कि वे 16 अप्रैल 2018 को आयोजित जिला स्त...

जिला चिकित्सालय में सानोग्राफी सुविधा प्रारंभ

Image
जिला चिकित्सालय में सानोग्राफी सुविधा प्रारंभ  पन्ना 15 अप्रैल 2017/सिविल सर्जन श्री व्ही.एस.उपाध्याय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में संचालित सोनोग्राफी केन्द्र, रेडियोलाॅजिस्ट उपलब्ध नहीं होने के कारण विगत 8 माह से बंद पड़ा था। जिसके चलते जिले वासियों को हो रही असुविधा से बचाने के लिए जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन के अथक प्रसाय से आउट सोर्सिंग द्वारा सोनोलाॅजिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। अब जिलेवासियों को सोनोग्राफी की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर जब तक सभी उपस्थित मरीजों की सानोग्राफी नहीं हो जाती, तब तक चलती रहेगी। दिनांक 15 अप्रैल 2018 रविवार से यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण आज

Image
मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण आज जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं सभी कृषि उपज मंडियों में भी होगा प्रसारण पन्ना 15 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि 16 अप्रैल 2018 को पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दोपहर 1 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण जिले की सभी कृषि उपज मण्डियों में भी देखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय किसान सम्मेन चार चरणों में सम्पन्न होगा। प्रथम सत्र कृषक पंजीयन से प्रातः 10 बजे प्रारंभ हो जाएगा। द्वितीय चरण प्रातः 11 से 12 बजे तक रहेगा जिसमें किसान भाइयों के लिए तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया है। इस चरण में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान भाईयों को आय दोगुनी किये जाने के रोडमैप एवं तकनीकी जानकारी दी जायेगी । साथ ही कृषक कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी। तृतीय चरण दोपहर 12 से 1 बजे तक होगा, जिसमें अतिथियों का आगमन, कलेक्टर पन्ना का उद्ब...

कलेक्टर ने की केन्द्रवार उपार्जन की समीक्षा

Image
कलेक्टर ने की केन्द्रवार उपार्जन की समीक्षा समय पर उठाव न होने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम पर की नाराजगी व्यक्त की | पन्ना 15 अप्रैल 2017/ कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा केन्द्रवार उपार्जन की समीक्षा के लिए संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों की खरीदी एवं उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवास्थाओं की वस्तुस्थिति के संबंध में मण्डीवार एवं उपार्जन केन्द्रवार विस्तृत समीक्ष की। उन्होेंने उपार्जन केन्द्रों से उ पज का उठाव समय पर न होने के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पर सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा समय पर उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कृषि उपज मण्डी पन्ना अंतर्गत अहिरगवां एवं सिलधरा समिति एवं कृषि उपज मण्डी पवई के अंतर्गत बडखेरा समिति के माध्यम से अभी भी खरीदी प्राप्त नहीं हो रही है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने इन केन्द्रों पर भी शीघ्र खरीदी प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों को उपार्जन केन्द्रों द्वारा एसएमएस किये गए हैं, उनक...