Posts

Showing posts from March 20, 2018

मीडिया संवाद कार्यशाला आयोजित भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकारों ने जिले के पत्रकारों से विचार एवं अनुभव साझा किए मीडिया से जुडी प्रश्नोत्तरी में पत्रकार साथियों ने दिखाया उत्साह

Image
  पन्ना 17 मार्च 18/जिला जनसम्पर्क कार्यालय पन्ना द्वारा होटल शानवी लैण्डमार्क पन्ना में मीडिया संवाद कार्यशाला 2018 का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकारों ने जिले के पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। श्री प्रबाल सक्सेना द्वारा पत्रकारों के हितों से जुडी शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को अपने हितों के लिए स्वयं आगे आने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जबकि श्री प्रसन्न शाहाणे द्वारा सोशल मीडिया के दुष्परिणाम एवं उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। भोपाल से आए पत्रकारों द्वारा जिले के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं एवं जिज्ञासाओं को भी सुना गया। उन्होंने इनके यथासंभव समाधान के प्रयास किए। मीडिया कार्यशाला के दौरान मीडिया से जुडी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार साथियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखायी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी अतिथियों एवं पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह प्रदाय किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य...

मुख्यमंत्री आज लेंगे वीडियो कॉन्फ्रेन्स

Image
पन्ना 17 मार्च 18/दिनांक 18 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री जिले के कलेक्टर एवं कृषि अधिकारी से चर्चा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वीडियो कान्फ्रेन्स में महिला सुरक्षा, असंगठित मजदूरों के पंजीयन की कार्ययोजना, खरीफ भावांतर में किसानों को भुगतान की स्थिति एवं वर्तमान रबी भावांतर में पंजीयन एवं सत्यापन की स्थिति आदि की समीक्षा की जाएगी।  समाचार क्रमांक 165-751

बेहतर वातावरण में पत्रकारिता के लिए सुझाव आमंत्रित

पन्ना 17 मार्च 18/जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलो के अधिमान्य पत्रकारों से पत्रकारिता के लिए बेहतर वातावरण के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये गये है। अपर संचालक एवं पत्रकार कल्याण श्री एम पी मिश्रा ने सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारगणों से कहा है कि जनसंपर्क संचालनालय हमेशा प्रयासरत रहता है कि पत्रकारिता के मापदण्डों के अनुरूप कार्य करने वाले पत्रकारों को पूर्ण रूप से सुरक्षा और बेहतर वातावरण मिले। इसी दृष्टि से सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों से पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में वर्तमान कानूनी प्रावधानों के अतिरिक्त कुछ विशेष प्रावधान की आवश्यकता है तो उनसे सुझाव आमंत्रित किए गए है। जनसंपर्क संचालनालय भोपाल इन सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर पत्रकारिता एवं पत्रकारों के हित में अवश्य ही कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। सुझाव मेल आईडी चांकीप2015/हउंपस.बवउ पर आमंत्रित किए गए है। समाचार क्रमांक 166-752

महिलाओं की सुरक्षा को अधिक प्रभावी बनाने देंवे सुझाव

Image
पन्ना 17 मार्च 18/राज्य शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। महिला डेस्क, हेल्पलाईन 1090, फास्टट्रेक कोट, निर्भया पेट्रोलिंग, महिला थाना, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग आदि के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद महिलाओं के प्रति कुछ अप्रिय घटनाएं घटित हो जाती है। महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। आमजन अपने सुझाव उचण्उलहवअण्पद पर दे सकते हैं।  समाचार क्रमांक 167-75

गर्भवती श्रमिक महिलाओं को पोषण आहार के लिए मिलेगी राशि

Image
पन्ना 17 मार्च 18/असंगठित श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न निर्णय लिए गए हैं। आर्थिक असुरक्षा से जूझ रहे असंगठित श्रमिक बहनों की जानकारी एवं उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं देने के लिए विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं। अब गर्भवती श्रमिक महिलाओं को पोषण आहार के लिए 4 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाएगी। प्रसव होने पर महिला के खाते में 12 हजार 500 रूपये जमा किए जाएंगे। श्रमिकों के बच्चों की पहली कक्षा से लेकर डाक्टरेट तक पूरी पढाई की फीस शासन द्वारा भरी जाएगी। इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल तथा नामचीन प्रबंधन संस्थान भी शामिल होंगे। इन शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों का पंजीयन कराना आवश्यक है। यह पंजीयन ेीतंउेमूंण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से कराया जा सकता है। यह पंजीयन एक अप्रैल 2018 से प्रारंभ होगा।  समाचार क्रमांक 168-754

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 17 मार्च 18/तहसीलदार शाहनगर के प्रतिवेदन अनुसार 2 सितंबर 2017 को ग्राम जुगरवारा में कु. सरोज पिता श्री संतोष गोड उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम गुखौर की मृत्यु बांध के पानी में डूबने से हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतका के निकटतम वैध वारिस उसके पिता संतोष गोड को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतका के निकटतम वैध वारिस उसके पिता संतोष गोड निवासी ग्राम गुखौर पोस्ट बडवारा तहसील देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 169-755

कुपोषण दूर करने के 5 श्रेष्ठ सुझावों को मिलेगा पुरस्कार

Image
पन्ना 17 मार्च 18/सम्पूर्ण पोषण से ही कुपोषण को पूरी तरह से दूर किया जा सकता है। कुपोषण को दूर करने के लिए राज्य शासन द्वारा आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 5 श्रेष्ठ सुझावों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति उचण्उलहवअण्पद पर अपने सुझाव आॅनलाईन प्रेषित कर सकते हैं।  समाचार क्रमांक 170-756

मुख्यमंत्री ने दी 45 हजार रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 17 मार्च 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 45 रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम बहादुरगंज तहसील अजयगढ निवासी श्री गोविन्द सिंह यादव को उपचार के लिए 45 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री यादव के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुरपस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है।  समाचार क्रमांक 171-757

अब सांसद होंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष

Image
पन्ना 17 मार्च 18/सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए विभिन्न जिलों की जिला सड़क सुरक्षा समितियों के अध्यक्ष अब संबंधित क्षेत्र के सांसद होंगे। इस बारे में भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि अभी तक जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर हुआ करते थे।   सांसद की अध्यक्षता में गठित होने वाली जिला सड़क सुरक्षा समितियों में जिला कलेक्टर अब सदस्य के रूप में शामिल होंगे। समिति के अन्य सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम या विकास प्राधिकरण, महापौर अथवा अध्यक्ष, जिले के सभी विधायक, जिले की सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, समिति के अध्यक्ष द्वारा नामित तीन गैर-सरकारी संगठन, संबंधित (स्टेक होल्डर) विभागों, संस्थानों और ऑटोमोबाइल डीलरों के जिला स्तरीय अधिकारी, टुडे एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभारी अधिकारी शामिल होंगे। समिति के सदस्य सचिव पूर्ववत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ...

कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय कृषक मेला सम्पन्न

Image
पन्ना 17 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना प्रागंण में कृषि उन्नति मेला एवं कृषकों की आय दुगनी करने के लिए एक दिवसीय कृषक मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाकर उनके संदेष को कृषकों को सुनवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहन लाल कुषवाहा अध्यक्ष नगर पालिका, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री माधवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना एवं विषिष्ठ अतिथि के रूप में श्री जुगल किषोर दुवे, अध्यक्ष भारतीय किसान संघ पन्ना, श्री केदार नाथ दुवे, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ महाकौषल प्रान्त, श्री रविन्द्र मोदी उपसंचालक कृषि, श्री एम. एम. भट्ट सहायक संचालक उद्यानिकी, श्री जीतेन्द्र बागरी शाखा प्रवंधक बैंक आॅफ इण्डिया पन्ना आदि उपस्थिति रहा।  कार्यक्रम में डाॅ. जे.पी. खरे प्रधान वैज्ञानिक आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र सागर एवं डाॅ. षिव रतन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के मार्गदर्षन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम डाॅ. जे.पी. खरे द्वारा रबी मौसम के फसलों में बीमारी प्रबंधन पर विस्तृत तकनीकी चर...

माॅ तुझे प्रणाम योजना-आवेदन की अंतिम तिथि आज श्रेष्ठ 10 युवक एवं 10 युवतियों का होगा चयन

Image
पन्ना 19 मार्च 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।     उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियाॅ) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एनसीसी से, 02 एनएसएस से, 02 खिलाडी एवं 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियाॅ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक हो का चयन किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा। अनुभव यात्रा के चयन के लिए युवाओं से जिला स्तर पर विधिवत संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार आवेदन पत्र व फिटिने...

गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक 22 को

Image
पन्ना 19 मार्च 18/रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त किए गए अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 22 मार्च को अपरांह 3 बजे से आयोजित की गयी है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने सभी गेंहू खरीदी केन्द्रों पर नियुक्त अधिकारियों से कहा है कि नियत दिनांक 22 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 176-762

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 21

Image
पन्ना 19 मार्च 18/जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक 21 मार्च को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी संबंधितों से बैठक में निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।  समाचार क्रमांक 177-763

पुरस्कारों के लिए शिक्षकों के आवेदन/नामांकन 25 मार्च तक

Image
पन्ना 19 मार्च 18/मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है। जिला परियोजना सन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र 2018-19 में इन पुरस्कारों के लिए आवेदन मगाए गए हैं। जिसमें 5 मार्च से 25 मार्च 2018 तक नामांकन प्रक्रिया उचेकबण्हवअण्पदध्तउें के विमर्श पोर्टल पर शुरू हो गयी है। योजना का स्वरूप आॅनलाईन आवेदन/नामांकन की प्रक्रिया, चयन के मापदण्ड एवं समय सारिणी दिशा निर्देश इस बेबसाइट पर उपलब्ध है। पुरस्कारों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित दिनांक तक बेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।  समाचार क्रमांक 178-764

गणित कक्षा 8 प्रश्न पत्र तिथि में संशोधन अब 23 मार्च को होगी गणित की परीक्षा

पन्ना 19 मार्च 18/वार्षिक मूल्यांकन 2018 का गणित कक्षा 8 का प्रश्न पत्र अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि गणित कक्षा 8 का प्रश्न पत्र अब 15 मार्च के स्थान पर 23 मार्च 2018 को पूर्व निर्धारित समय पर होगा। उन्होंने संबंधित सभी प्राध्यापकों से कक्षा 8 के छात्रों को संशोधित तिथि से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।  समाचार क्रमांक 179-765

लेखा प्रशिक्षण सागर में 2 अप्रैल से

Image
पन्ना 19 मार्च 18/लेखा प्रशिक्षण शाला सागर का 94वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र दिनांक 02 अप्रैल 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने पन्ना जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर 20 मार्च 2018 तक लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में भिजवाएं। समाचार क्रमांक 180-766

भावांतर पंजीयन 24 मार्च तक-शीघ्र उठाएं लाभ

Image
पन्ना 19 मार्च 18/रबी 2017-18 में भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत 12 फरवरी से चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के निःशुल्क पंजीयन किए जा रहे हैं। यह पंजीयन सभी उपार्जन केन्द्रों एवं कृषि उपज मण्डी समितियों में निःशुल्क किए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा पंजीयन अवधि को 24 मार्च 2018 तक किसान हित में बढाया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि 24 मार्च के पूर्व किसान भाई समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों एवं कृषि उपज मंडी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। भावांतर भुगतान योजना किसान भाईयों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाती है।  समाचार क्रमांक 181-767

मंत्री सुश्री महदेले ने 26 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 19 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 26 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 12 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि सतेन्द्र सिंह निवासी हर्षवर्धन नगर भोपाल, टीना बेरागी निवासी अरेरा काॅलोनी भोपाल, रघुराज पाल निवासी कोलार कालोनी आर.एस. नगर भोपाल, शिवानी त्रिपाठी निवासी त्रिपाठी भवन न्यू राजा वाणगंगा इन्दौर, नमिता मालवीय निवासी टीटी नगर भोपाल, श्रीमती विष्णु लामा निवासी यादव मोहल्ला पुरानी विधान सभा भोपाल, संगीता पटिल निवासी राजहर्ष कालोनी भोपाल एवं जीवन बाई धुर्वे निवासी न्यू जेल कालोनी भोपाल को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार प्रभा वर्मन निवासी बल्लभ नगर सतपुडा भोपाल, माधुरी बंसौड निवासी नयापुरा ललितानगर भोपाल, रेनुका थोरात निवासी पंचशील नगर भोपाल, उर्मिला सेन निवासी हर्षवर्धन नगर भोपाल, हेमलता गौर निवासी झीलनगर भोपाल, दिदेश कुमारी निवासी झुग्गी वल्लभ भवन भोपाल, जमुना रावत निवासी टीटीनगर भोपाल, महेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी अरेरा कालोनी भोपाल, योगिता भारद्वाज निवासी सर्वधर्म क...

साक्षर भारत योजनांतर्गत नवसाक्षरों के मूल्यांकन हेतु परीक्षा 25 मार्च को

Image
पन्ना 19 मार्च 18/राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार साक्षर भारत योजना अंतर्गत नवसाक्षरों के मूल्यांकन हेतु आगामी 25 मार्च को ग्राम स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे के द्वारा चिन्हित कर प्रौण शिक्षा केन्द्रों में नामांकन उपरांत अध्ययनरत नवसाक्षरों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।      साक्षरता अभियान के पूर्व नवसाक्षर स्कूल ड्रॉप आउट व ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, परंतु किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नहीं है, उनको भी परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। इनकी आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होना आवश्यक है। नवसाक्षर परीक्षा का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवन प्रौण शिक्षा केन्द्र सरकारी स्कूल में 25 मार्च को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला प्रौण शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।  समाचार क्रमांक 183-769

बालश्रम को उद्योगों में नियोजन कराने पर होगी वैधानिक कार्यवाही

Image
पन्ना 19 मार्च 18/बालश्रम (प्रतिषेध व विनियमन) संशोधन अधिनियम तहत के 14 वर्ष तक के बाल श्रमिक का खतरनाक एवं गैर खतरनाक सभी प्रकार के नियोजनों में नियोजन पूर्णतः प्रतिबंधित है। बाल श्रमिक को नियोजित कराए जाने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।      बालश्रम (प्रतिषेध व विनियमन) संशोधन अधिनियम तहत 14 वर्ष से 18 वर्ष के बाल श्रमिकों का खतरनाक उद्योगों में नियोजन प्रतिबंधित है। दोनों धाराओं का उल्लंघन करने पर 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना तथा 06 माह से 02 वर्ष तक का कारावास या दोनों से दण्डित किया जाएगा। साथ ही माता-पिता को प्रथम बार समझाईश के उपरांत दूसरी बार उल्लंघन करने पर 10 हजार तक की राशि से दण्डित किए जाने का प्रावधान है। समाचार क्रमांक 184-770

जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज

पन्ना 19 मार्च 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च को प्रातः 10 बजे से कलेक्टर श्री मनोज खत्री विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होंने समाधान एट्रीव्यूट एवं परख में रखे गए एजेण्डा से संबंधित विभागों के सभी जिला प्रमुखांे को बैठक में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक के उपरांत प्रातः 11 बजे से पूर्वानुसार ही जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।  समाचार क्रमांक 185-771

असंगठित श्रमिक पंजीयन कराकर सुविधाओं का उठाएं लाभ-कलेक्टर अभियान के तहत एक से 7 अप्रैल तक शिविर लगाकर किए जाएंगे पंजीयन

पन्ना 19 मार्च 18/असंगठित श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं लायी गयी हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों का पंजीयन कराना अनिवार्य है। यह पंजीयन अभियान के तहत एक अप्रैल से 7 अप्रैल 2018 तक शिविर लगाकर किए जाएंगे। पंजीयन शिविर ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। पंजीयन हित लाभ के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा शहरी क्षेत्र में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। असंगठित श्रमिक कौन       कृषि मजदूर, घरों में काम करने वाले, फेरी लगाने वाले दुग्ध श्रमिक, मछली पालन श्रमिक, पत्थर तोडने वाले, पक्की ईंट बनाने वाले, बाजारों में दुकानों पर काम करने वाले, गोदामों में काम करने वाले, परिवहन, हथकरघा, पावरलूम, रंगाई, छपाई, सिलाई, अगरबत्ती बनाने वाले, चमडे की वस्तुएं और जूते बनाने वाले, आॅटो रिक्शा चालक, आटा, तेल, दाल तथा चावल मिलों में काम करने वाले, लकडी का काम करने वाले, वर्तन बनाने वाले, कारीगर, लुहार, बढ़ई तथा माचिस एवं आतिशबाजी उद्योग में लगे श्रम...

तेजस्वनी महिलाएं देशी भैंसों से चला रही दुग्ध संकलन केन्द्र खोरा केन्द्र से 300 लीटर एवं निजामपुर से 150 लीटर तक दूध की खरीदी कर दे रही सांची को

Image
पन्ना 20 मार्च 18/पन्ना जिले में तेजस्वनी कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं के संस्थागत विकास की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसके तहत महिलाओं के समूह का गठन, आपसी लेनदेन की देखरेख, बैंक लिंकेज, क्षमता संवर्धन एवं व्यक्तिगत समृद्धि के लिए आजीविका प्रदाय करना आदि अनेक गतिविधियां शामिल हैं। इसी क्रम में जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में गठित बुन्देलखण्ड अजेय तेजस्वनी महिला महासंघ ने देशी नस्ल की भैंसों से डेयरी संचालन की पहल की है। आजीविका गतिविधि से जुडकर भैंस पालन के साथ-साथ डेयरी व्यवसाय मंे मिल रहे लाभ से समूह के सदस्य काफी खुश हैं। इस संबंध में चर्चा करने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्वनी परियोजना श्री संजीव सिंह ने बताया कि बुन्देलखण्ड अजेय तेजस्वनी महासंघ अजयगढ के माध्यम से क्षेत्र के अन्य क्लस्टरों में गठित समूह सदस्यों को आजीविका गतिविधि से जोडने के लिए क्षेत्र का सर्वे कराया गया। सर्वे से ज्ञात हुआ कि यहां आजीविका का प्रमुख साधन कृषि एवं भैंस पालन है। देशी नस्ल की भैंस 2 से 3 लीटर दूध प्रतिदिन देती हैं। इन भैंसों के लिए अनुकूलित वातावरण आवश्यक होता है। समूह सदस्यों के पास दूध विक्रय का...

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 116 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 20 मार्च 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 116 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने कई आवेदनों का मौके पर निराकरण करते हुए शेष आवेदकों की समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले के विभिन्न अनुभाग एवं विकासखण्ड से संबंधित प्रकरणों मंे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर मंगलवार अनिवार्य रूप से ज...

अजयगढ़ की ग्राम पंचायत बीरा में अन्त्योदय मेला 24 मार्च को

Image
पन्ना 20 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 24 मार्च को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत अजयगढ की ग्राम पंचायत बीरा में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला, सह जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाए एवं अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से मेले में आए हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। वितरण राशि की जानकारी अन्त्योदय मेला आयोजन के पूर्व जनपद पंचायत अजयगढ़ एवं कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण जिला पन्ना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अन्त्योदय मेला में अनिवार्यतः उपस्थित होकर अपने विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों/शिकायतों/समस्याओं का निराकरण स्थल पर ही कराकर हितग्राहियों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभांवित कराएं। समाचार क्रमांक 189-775

मातृ वंदना योजना संबंधी कार्यशाला आज मीडिया एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Image
पन्ना 20 मार्च 18/प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत 21 मार्च को दोपहर 2 बजे से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला आईपीडीपी सभाकक्ष पन्ना में आयोजित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कार्यशाला में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 190-776

प्याज भावांतर भुगतान योजनांर्गत जल्द से जल्द कराये पंजीयन

Image
पन्ना 20 मार्च 18/जिले के अधिकाधिक कृषकों को रबी 2017-18 में भावांतर भुगतान योजनांतर्गत प्याज फसल में भावांतर का लाभ उपलब्ध कराने हेतु समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों एवं कृषि उपज मंडी समितियों के स्तर पर निःषुल्क पंजीयन की अवधि 24 मार्च 2018 अंतिम कर दी गई है। सरकार द्वारा प्याज की खरीदी 26 मार्च से 15 जुलाई 2018 तक की जायेगी। जिसके लिये सहायक सहायक संचालक उद्यान श्री एम.एम. भट्ट द्वारा सभी किसान भाईयों से आग्रह किया गया है कि उत्पादित प्याज के लिये योजना में निःषुल्क पंजीयन करवाकर निर्धारित विक्रय अवधि 16 मई से 30 जून 2018 के दौरान उपज को मंडी प्रांगण में विक्रय कर प्रतिस्पद्र्धात्मक मूल्य के अतिरिक्त भावांतर भुगतान योजना का लाभ प्राप्त करें। साथ ही निःषुल्क भंडारित मात्रा का विक्रय 01 से 31 अगस्त 2018 तक किया जायेगा। समाचार क्रमांक 191-777

विवाद समाधान का शीघ्र, सरल एवं सुलभ मार्ग मध्यस्थता-न्यायाधीश श्री कोष्टा

Image
पन्ना 20 मार्च 18/माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 20 मार्च को ए.डी.आर. सभागृह जिला न्यायालय परिसर पन्ना में मध्यस्थता जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री कोष्टा ने मीडियेटर्स अधिवक्ताओं एवं अधिवक्तागणों को आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी पक्षकारों से संबंध स्थापित कर अधिक से अधिक मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से निराकृत करने का प्रयास करें। मीडियेटर को भी उभयपक्षों से उनके विवादित मामलों के बारे में संवाद कर मामलें की तह अथवा जड़ तक जाने का प्रयास करना चाहिए। जिससे हम विवादित मामलें को शांतिपूर्वक एवं त्वरित न्याय प्रदान करने में भूमिका अदा कर सकते है। मीडियेशन की प्रक्रिया उभयपक्ष के सामने एवं व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग की जा सकती है यह पूरी कार्यवाही गोपनीय होती है।   कार्यक्रम में विद्वान अधिवक्ताओं एवं मीडियेटर्स ने अपने सुझाव, समस्यायें एवं मध्यस्थता मामलों के हल करने के अलग-अलग उपायों को रखा साथ ही कहा कि मीडियेशन में दोनों पक्षों के हितों की...

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन के लिये विशेष ग्रामसभा आज

Image
पन्ना 20 मार्च 18/जिले में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना रबी वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत चना, मसूर, राई-सरसों और प्याज का पंजीयन किया जा रहा है। शासन द्वारा इन फसलों के किसानों के आॅनलाईन पंजीयन की तिथि 24 मार्च 2018 तक निर्धारित की गयी है। क्योंकि आॅनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि नजदीक है। ऐसे में किन्ही भी कारणों से किसान भाई पंजीयन से वंचित न हों इसके लिए शासन द्वारा विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने आज 21 मार्च 2018 को विशेष ग्रामसभाएं आयोजित कर किसानों के ऑफलाइन पंजीयन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी किसान भाईयों से इन ग्राम सभाओं में शामिल होकर अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। समाचार क्रमांक 193-779

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के संबंध में कार्यशाला आयोजित पंजीयन प्रक्रिया, पात्रता एवं मिलने वाली सुविधाओं की दी गयी जानकारी कलेक्टर ने पंजीयन कार्य गंभीरतापूर्वक करते हुए सभी पात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 20 मार्च 18/जिलेभर में अभियान चलाकर एक अप्रैल से 7 अप्रैल तक असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जाना है। जिससे उन्हें विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदाय किया जा सके। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की उपस्थिति में जनपद पंचायत पन्ना सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने उपस्थित सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों, जनपद पंचायत पन्ना के समस्त पीसीओ, सचिव एवं रोजगार सहायकों को पंजीयन का कार्य गंभीरतापूर्वक करते हुए समस्त पात्रों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कार्यशाला में कलेक्टर ने बताया कि पंजीयन का कार्य शिविर लगाकर किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर पंजीयन शिविरों का आयोजन करें। 21 मार्च को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं के दौरान भी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामवासियों को दी जाए। पंजीयन के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की भलीभांति जांचकर पात्रता मापदण्डों का विशेष ध्यान रखा जाए। पंजीयन के पात्र लेकिन अरूचि रखने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से संवाद करें। उन्हें मिलने वाली योज...

जिले मंे संचालित समस्त विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित

Image
पन्ना 20 मार्च 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन 19 मार्च को किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2018-19 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध जनपद पंचायत वार रजिस्टेªषन जियो टैग स्वीकृति की समीक्षा पीसीओ वार की गई। लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि न करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को कड़ी फटकार लगाते हुये संबंधित पीसीओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के पुराने आवासों की पूर्णता पर असंतोष व्यक्त किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने 29 मार्च तक अधिक से अधिक अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिये। पन्ना जनपद पंचायत द्वारा 49, जनपद पंचायत गुनौर द्वारा 121, अजयगढ़ द्वारा 29 पवई द्वारा 87 तथा शाहनगर जनपद पंचायत द्वारा 169 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य स्वयं लिया गया। उन्होंने यह भी निर्देष दिये की किसी भी स्थिति में वन भूमि, राजस्व विभाग की शासकीय भूमि में आवास निर्...