Posts

Showing posts from January 25, 2018

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 25 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि ग्राम बरतला तहसील सिमरिया निवासी श्री सूर्यभान सिंह को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। यह राशि श्री सिंह के उपचार के लिए चिरायु मेडिकल काॅलेज एण्ड होस्पिटल भैंसखेडी भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 218-218

सभी शालाओं में गणतंत्र दिवस में मिलेगा हलुवा-पूरी

Image
पन्ना 25 जनवरी 18/जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुुमार मिश्रा ने कहा है कि सभी शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन के तहत सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुवा एवं लड्डू का बच्चों में वितरण कराएं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। पूरी स्वच्छता के साथ भोजन तैयार कर विद्यार्थियों में वितरित कराएं। निरीक्षण रोस्टर के अनुसार निर्धारित अन्त्योदय राशन कार्डधारी वृद्धजनों एवं माताओं को भी विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल करें। उन्होंने विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए तैनात नोडल अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन के संबंध में निरीक्षण के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 219-219

जिला पंचायत में अध्यक्ष करेगें ध्वजारोहण

पन्ना 25 जनवरी 18/गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में कार्यालय में 7.30 बजे जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ध्वजारोहण करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को ध्वजारोहण के समय उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 220-220

पालन-पोषण देखरेख योजना प्रति हितग्राही मिलती 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 25 जनवरी 18/जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के अनाथ, निराश्रित एवं बेसहारा बच्चों के लिए पालन-पोषण देखरेख एवं संरक्षण हेतु किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अन्तर्गत पालन पोषण देखरेख योजना संचालित है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि योजनान्तर्गत बच्चों की देखरेख व भरण-पोषण करने वाले पोषक परिवार को 2 हजार रूपये प्रतिमाह प्रति हितग्राही के मान से आर्थिक सहायता प्रदाय की जाती है। उन्होंने इच्छुक पोषक परिवार से कहा है कि अनाथ, निराश्रित एवं बेसहारा बच्चों की अस्थायी रूप से देखरेख एवं भरण-पोषण करना चाहता है वे अपना आवेदन एवं जानकारी कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण जिला पन्ना बडे पोस्ट आफिस के पास पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 221-221

फरार स्थाई वारंटी पर एक हजार का ईनाम घोषित

पन्ना 25 जनवरी 18/थाना कोतवाली जिला पन्ना के प्रकरण 295/01 में फरार स्थाई वारंटी शब्बीर पिता अब्दुल गफ्फूर मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने फरार स्थाई वारंटी शब्बीर पिता अब्दुल गफ्फूर को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को एक हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 222-222

टीकमगढ़ के वैज्ञानिक दल द्वारा समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन चना का अवलोकन

Image
पन्ना 25 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के अन्तर्गत चना फसल का समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कृषकों के खेतों पर डाले गये है। उनका अवलोकन कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ के कृषि वैज्ञानिक दल डाॅ. एस. पी. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डाॅ. आर. के. प्रजापति, वैज्ञानिक, डाॅ. मनीषा श्याम, वैज्ञानिक को डाॅ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. आर. के. जायसवाल एवं डाॅ. आर. पी. सिंह वैज्ञानिकों द्वारा भ्रमण कराया गया। चना प्रदर्षन का वैज्ञानिक दल ने ग्राम- अहिरगुवाॅ में कृषक- श्यामप्रकाष शुक्ला, उमा शुक्ला, राजेन्द्र सिंह यादव, रामरूप तिवारी, इन्द्र सिंह यादव एवं निरंजन कुषवाहा तत्पष्चात् ग्राम पडे़री मेें कृषक सुषील त्रिपाठी, गणेष प्रसाद, छोटे लाल जैन, संतोष नामदेव, बिहारी लाल आदि के खेतों का भ्रमण किया और कृषकों से प्रदर्षन में अपनायी गयी तकनीक पर विस्तार से चर्चा की गयी। ग्राम पड़ेरी में कृषक सुषील त्रिपाठी ने चना प्रदर्षन तकनीक के अन्तर्गत प्रमुख बिन्दुओं उदाहरणतया उन्नत किस्म आर. वी. जी. 203 जो उकठा एवं काॅलर राट रोग प्रतिर...

मातृ एवं शिशु मृत्युदर को कम करने पायलेट परियोजना अमानगंज एवं शाहनगर चिन्हित

Image
पन्ना 25 जनवरी 18/जिला पन्ना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से सामुदायिक प्रक्रिया कार्यक्रम के तहत पी.एल.ए. (सहभागी सीख प्रक्रिया) द्वारा जिले की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने एवं मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को निम्न स्तर पर लाने के लिए पायलेट परियोजना के तौर पर जिले के अमानगंज, शाहनगर विकासखण्ड को चिन्हित किया गया है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर से स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में एकजुट संस्था के माध्यम से स्वयं सेवी संगठन का चयन किया गया है। पन्ना जिले में चिन्हित स्वयं सेवी संगठन जागृति युवा मंच समिति शाहनगर जिला पन्ना का चिन्हांकन किया गया है। राज्य स्तरीय कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के उपरांत संस्था एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मध्य अनुबंध संपादन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि ने बताया कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री को इस जानकारी से अवगत कराने के उपरांत संस्था को प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु एडवांस्ड राश...

तेजस्विनी कार्यक्रम अन्तर्गत बैंकर्स कार्यषाला सम्पन्न

Image
पन्ना 25 जनवरी 18/जिला पंचायत पन्ना सभागार में तेजस्विनी ग्रामीण महिला सषक्तिकरण कार्यक्रम जिला पन्ना द्वारा 23 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीष मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत पन्ना बैंकर्स कार्यषाला सम्पन्न हुई। कलेक्टर के निर्देषानुसार कार्यषाला आयोजित कर महिला स्वसहायता समूहों को शीघ्र ही आर्थिक सषक्तिकरण से जोड़ने एवं उनके उद्यम स्थापना करने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु आदेषित किया गया था।      इस कार्यषाला में तेेजस्विनी स्वसहायता समूहों द्वारा जिला पन्ना अन्तर्गत सम्बन्धित बैंक शाखाओं में निर्धारित लक्ष्य के आधार पर माह फरवरी 2018 तक शत्-प्रतिषत ऋण स्वीकृत करते हुए शत्-प्रतिषत वितरण करने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, प्रबन्धक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, एस.के. रावत स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया सहित बैंकों के जिला समन्वयक व अन्य बैंक मैनेजर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एसआरएलएम, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक तेजस्विनी कार्यक्रम सहित समस्त महिला मह...

कलेक्टर पहुंचे जैविक खेती में परचम लहराने वाले कृषक के खेत

Image
पन्ना 25 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री पन्ना विकासखण्ड के ग्राम जनवार पहुंचे। जहां उन्होंने जैविक खेती में परचम लहराने वाले कृषक श्री लक्ष्मणदास सुखरमानी के खेत का भ्रमण किया। उनके द्वारा खेत पर की जा रही प्रत्येक जैविक गतिविधि का सूक्ष्म अवलोकन किया। कृषक सुखरमानी ने उन्हें बताया कि किस तरह से वे समन्वित जैविक खेती की पद्धतियों को अपनाते हुए खेती की लागत को कम कर रहे है। खेत पर निकलनें वाले हर जैविक कचरे का वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर वर्मी कम्पोस्ट तथा वर्मी वाॅस को खेती में उपयोग करना, एजोला फार्मिंग कर पशु चारे में एजोला का उपयोग तथा पशुओं के मलमूत्र को खेती में उपयोग करना आदि को बडे ही सफलता पूर्वक प्रयोग किए जा रहे प्रयोगों की जानकारी दी गयी। कलेक्टर ने खेत पर कडकनाथ मुर्गी पालन, मछली पालन, डेरी, कुत्तापालन, बायोगैस हाइड्रोफोनिक्स, प्याज भण्डार कोठी, सब्जी उत्पादन एवं फलोद्यान का भी अवलोकन किया। उन्होंने नवग्रह वाटिका का अवलोकन करते हुए कहा कि किचिन गार्डन के लिये यह तकनीक अधिक उपयोगी साबित हो सकती है। इन विधियों के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने उप संचालक कृ...

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

Image
पन्ना 25 जनवरी 18/गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ-साथ जिले के सभी कार्यालय में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थाओं शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्वजारोहण के समय उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री खत्री ने सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। समाचार क्रमांक 227-227

गणतंत्र दिवस समारोह में निकलेंगी मनोहारी झाकियां

पन्ना 25 जनवरी 18/गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झाकियां प्रस्तुत की जाएंगी। झाकियों में विभाग की उपलब्धियों तथा प्रमुख योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि समारोह में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, प्रधानमंत्री सडक योजना, पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पशुपालन तथा उद्यानकी विभाग आदि विभागों द्वारा झाकियां प्रस्तुत की जाएंगी। कलेक्टर श्री खत्री ने बताया कि झांकियों की विषयवस्तु एवं रचनात्मक प्रदर्शन के आधार पर प्रथम तीन उत्कृष्ट झांकियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समाचार क्रमांक 228-228

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 27 को

पन्ना 25 जनवरी 18/मुख्य सचिव महोदय द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2018 को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक संभावित है। इस बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा हेतु कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में 27 जनवरी 2018 को दोपहर 12.30 बजे से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने सभी राजस्व अधिकारियों, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को जानकारी सहित नियत दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 229-229

ग्राम सिमरी के स्कूलों में नही पाया गया जंगल

पन्ना 25 जनवरी 18/गत दिवस एक दैनिक अखबार में ’स्कूल है या जंगल’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमें पवई के ग्राम सिमरी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के चारो ओर गाजर घास नजर आने एवं साफ-सफाई न होने की बात कही गयी थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि खबर के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र पवई से मौके पर पहुंचकर जांच कराई गयी। जांच में शाला परिसर में किसी प्रकार से कोई भी घास नही पायी गयी। शाला भवन में साफ सफाई पायी गयी। साथ ही शाला में सभी गतिविधि नियमानुसार पायी गयी है। समाचार क्रमांक 230-230

विक्रेता पद से पृथक विक्रेता श्री यादव पर प्राथमिकी दर्ज

पन्ना 25 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार कु. अंशिका यादव विक्रेता प्रा.कृ.सा.स. समिति मडला तथा पुष्पेन्द्र सिंह यादव विक्रेता प्रा.कृ.सा.स. समिति बगोहा के विक्रेताओं को पद से पृथक किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा एएवाई कार्डधारियों को मिट्टी का तेल 5 लीटर के स्थान पर 2 लीटर का वितरण किया गया है। उन्हांेने बताया कि विक्रेता उचित मूल्य दुकान बलगहा महेश यादव द्वारा 5.31 लाख रूपये की खाद्यान्न की काला बाजारी किए जाने पर उसके विरूद्ध 25 जनवरी 2018 को थाना अमानगंज में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 231-231

जिलेभर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम छत्रसाल काॅलेज में आयोजित विजेता प्रतिभागी एवं पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत महिलाएं भी अनिवार्यता करें अपने मताधिकार का प्रयोग-कलेक्टर मतदाता का नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया सुलभ एवं सरल है-कलेक्टर

Image
 पन्ना 25 जनवरी 18/मध्यप्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में वर्ष 2011 से मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के 8वें अवसर पर जिलेभर के 890 मतदान केन्द्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 7256 नये मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित किए गए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम छत्रसाल काॅलेज पन्ना में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने मतदाताओं को निर्वाचनों में भाग लेने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के संकल्प की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में इस वर्ष जोडे गए नवीन मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित किए गए। साथ ही मतदाता दिवस के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं निर्वाचन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य