Posts

Showing posts from May 15, 2018

कलेक्टर ने सुनी 123 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 15 मई 18/आमजन की समस्याओं को अधिकारियांे द्वारा सीधे सुनने एवं उनके त्वरित निराकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 123 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है।     जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जिला स्तरीय...

नगरपालिका पन्ना में आंतरिक परिवाद समिति गठित

Image
पन्ना 15 मई 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना के पत्र एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में नगरपालिका परिषद पन्ना में कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (प्रतिषेध प्रतितोषण) अधिनियम 2013 की धारा 4 के अन्तर्गत आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया ने बताया कि इस चार सदस्यीय समिति में कु. उजमा खान उपयंत्री नगरपालिका परिषद पन्ना को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। जबकि श्री रमेश रैकवार लेखापाल, श्रीमती उमा घोष सहायक गे्रड-3 नगरपालिका परिषद पन्ना एवं श्री सुदीप श्रीवास्तव मानसी संस्थान इसके सदस्य बनाए गए हैं। यह समिति शासन के आदेशों एवं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाहियां सम्पादित करेगी। समाचार क्रमांक 142-1340

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन 23 मई को प्रातः 8 बजे से पन्ना में शिविरों का लाभ उठाएं युवा-कलेक्टर

Image
पन्ना 15 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में विकासखण्ड स्तर पर ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत तीसरा  विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन आई.टी.आई. काॅलेज पन्ना में 23 मई को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह जनपद पंचायत गुनौर में 24 मई को तथा जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई 2018 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराए जाएंगे। ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राॅशर पर दर्शाने तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं।     साथ ही कलेक्टर श्री खत्री ने पन्ना विकासखण्ड के युवाओं एवं स्वरोजगार हेतु इच्छुक स...

अभियुक्त सूरा पाल पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 15 मई 18/थाना अजयगढ़ जिला पन्ना के अपराध सदर में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण (सी.आर.ए.) क्र 1684/05 धारा 302, 34 भादवि में अभियुक्त सूरा पाल पिता सियाराम पाल उम्र 45 साल निवासी गिदरहा थाना अजयगढ़ जिला पन्ना को शेष सजा भुगताने हेतु गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त सूरा पाल पिता सियाराम पाल निवासी गिदरहा थाना अजयगढ़ को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 144-1342

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्प आज अजयगढ़ में

Image
पन्ना 15 मई 18/भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं सिक्योरिटी इन्टेलिजेस सर्विस इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जिला पन्ना में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी श्री रामप्रकाश सिंह ने बताया है कि 16 मई 2018 को प्रातः 10 बजे से शा. उत्कृष्ट उमावि अजयगढ़ में कैम्प का आयोजन किया गया।     उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 20 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या अधिक ऊॅचाई 168 से.मी. एवं शारीरिक फिट होना अनिवार्य है। सफल अभ्यार्थियों का रजिस्टेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण देकर सिक्योरिटी इन्टेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। अन्य सुविधाएं पी.एफ.ई.एस.आई. द्वारा मेडिकल सुविधा, गेज्युरी, इन्सोरेन्स प्रमोशन एवं सालाना वेतनवृद्धि आदि सुविधाएं दी जाएंगी। समाचार क्रमांक 145-1343

विपत्तिग्रस्त महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर

Image
पन्ना 15 मई 18/विभिन्न दुर्घटनाओं तथा अपराधों से पीडित महिलाओं को स्वलम्बन का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना लागू की गई है। इसके तहत विपत्तिग्रस्त महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण तथा अवसर दिया जाता है। इस संबंध में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाएं जिनके परिवार में कोई न हो, बलात्कार से पीड़ित महिला या बालिका, दुर्रव्यापार से बचाई गयी महिलाएं या बालिकाएं, एसिड विक्टिम, अग्नि विक्टिम, दहेज प्रताड़ित, कुमारी माताएं या सामाजिक कुप्रथा की शिकार, परित्यक्ता, तलाकशुदा, आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह में निवासरत बालिकाएं जो प्रशिक्षण लेना चाहती हों। योजना के तहत ऐसी विपत्तिग्रस्त पीडित कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक/सामाजिक उन्नयन हेतु स्थायी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि रोजगार प्राप्त कर सके।     उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण ऐसी संस्थाओं से दिया जाएगा जिन संस्थाओं द्वारा डिग्री प्रमाण पत्र शासकीय/अशासकीय सेवाओं में मान्य हो। प्रशिक्षण पर होने वाले पूर्ण व्यय जिसमें प्रशिक्षण शुल्क आवासीय व्यवस्था ...

राज्य महिला आयोग के सदस्यों का भ्रमण कार्यक्रम आज आएंगी पन्ना

Image
पन्ना 15 मई 18/ मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संध्या सुमन राय एवं श्रीमती अंजु सिंह बघेल (राज्यमंत्री दर्जा) 16 मई को शाम 7 बजे जिला सतना प्रस्थान कर पन्ना पहुंचेगी एवं पन्ना पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। उनके द्वारा 17 एवं 18 मई को दोपहर 12 बजे जिला पन्ना के सर्किट हाउस में संयुक्त बैंच का आयोजन किया गया है। जिसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य 18 मई को शाम 6 बजे जिला सतना के लिए प्रस्थान करेंगी।  समाचार क्रमांक 147-1345

गर्भवती माता एवं बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित

Image
पन्ना 15 मई 18/महिला बाव विकास विभाग द्वारा गर्भवती माता, धात्री माता एवं 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। गर्भती माता, धात्री माता एवं 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के लिए शासन द्वारा निःशुल्क ट.एच.आर. प्रत्येक मंगलवार लक्षित हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना ने बताया है कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन तथा प्रत्येक मंगलवार को सभी लक्षित हितग्राहियों को नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाता है।     उन्होंने बताया कि मीनू अनुसार प्रत्येक सोमवार को नाश्ते में पोष्टिक खिचड़ी एवं भोजन में रोटी, सब्जी, तुअरदाल दिया जाता हैं इसी प्रकार मंगलवार को नाश्ते में मीठी लप्सी, भोजन में खीर, पूडी एवं सब्जी, बुधवार को नाश्ते में मीठी लप्सी, भोजन में रोटी, दाल एवं सब्जी, गुरूवार को नाश्ते में मीठी लप्सी, भोजन में चावल एवं कढ़ी, शुक्रवार को नाश्ते में थुली नमकीन, भोजन में रोटी एवं मूंगदाल तथा प्रत्येक शनिवार को नाश्ते में पोष्टिक खिच...

नापतौल निरीक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Image
पन्ना 15 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने नापतौल निरीक्षक आर.एस. दहायत को पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मध्यप्रदेश शासन उपार्जन नीति के तहत चना, मसूर एवं सरसो के उपार्जन कार्य हेतु मंडियों द्वारा समितियों को उपलब्ध कराए गए तौल काटो का विभाग द्वारा मापन नापतौल किया गया था। मंडी परिसर पवई में समिति हथकुरी एवं बडखेरा के पास उपलब्ध तौल काटो का मापन किया गया। कांटो में प्रति 50 किलो पर 40 ग्राम से लेकर 590 ग्राम तक का अंतर पाया गया। श्री दहायत द्वारा कांटों के सही प्रमाणन नही किए जाने के कारण उपार्जन के विरूद्ध अनाज की उपलब्धता कम होने की स्थिति उत्पन्न हुई है।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री दहायत के इस कृत्य के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। पत्र का जबाव तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है जबाव समयसीमा में प्राप्त न होने एवं समाधानकारक न होने की स्थिति में तदानुसार कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक...

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा की सूची 13 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 15 मई 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 19 से 24 जून 2018 तक के लिए श्री द्वारिका जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि श्री द्वारिका जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 12 जून तक प्राप्त कर सूची 13 जून 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 150-1348

केंचुआ पालन कर जैविक खेती से फसल की हो रही अच्छी पैदावार क्यारी विधि से प्याज की कर रहे हैं खेती, कौशल किशोर को प्राप्त हो रही अतिरिक्त आय

Image
पन्ना 15 मई 18/रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने से भूमि की उर्वरा क्षमता कम होती जा रही थी। धीरे-धीरे ज्यादा मात्रा में रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता बढने से बाजार पर लगातार निर्भर रहना पडता था। इससे कौशल किशोर को भारी आर्थिक क्षति हो रही थी। खेती करना जैसे उसके वश का काम नही रह गया था। तभी कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों से उसकी मुलाकात ने प्रगति के मार्ग प्रशस्त कर दिए। आज कौशल किशोर केचुआ पालन कर जैविक खेती से फसल उत्पादन कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर रहे हैं।     पन्ना जिले के अजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सिंहपुर निवासी कृषक कौशल किशोर बताते हैं कि परियोजना संचालक आत्मा अन्य कृषि कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान मैंने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी। अपनी खेती के सुधार के संबंध में चर्चा की। जिसके बाद मुझे आत्मा के विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से जानकारियां लेने का अवसर प्राप्त हुआ। खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी मिलने के बाद अब मैं खाद्यान्न फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें भी ले रहा हॅू। पहले अवैज्ञानिक ढंग से कृषि करने पर लागत तो अधिक थी लेकिन उत्पादन कम होता था। पर अब ...

किराए पर लिए जाएंगे दो भवन छात्रावास संचालन के लिए दो कि.मी. की परिधि में भवन का होना आवश्यक

Image
पन्ना 15 मई 18/जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसए पन्ना ने बताया है कि शा.उत्कृष्ट उमावि. पन्ना के लिए 50 सीटर बालक एवं 50 सीटर बालिका छात्रावास संचालित किए जाने हेतु अधिकतम 2 कि.मी. की परिधि में कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर 2 भवन 2 वर्ष के लिए किराए पर लिया जाना है। भवन में विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 9 कक्ष, 01 कक्ष वार्डन हेतु, किचिन, डायनिंग हाॅल, 9 टायलेट/शौचालय, 9 यूरिनल, उपयुक्त संख्या में नहाने हेतु बाथरूम पर्याप्त रोशनी, पंखे, विद्युत व्यवस्था स्टोरेज हेतु टंकी पानी की पर्याप्त व्यवस्था तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त हो।     उन्होंने इच्छुक भवन स्वामी से कहा है कि अपना आवेदन भवन का नक्शा, भवन स्वामी होने का प्रमाण पत्र एवं किराए पर देने की सहमति के साथ 18 मई 2018 तक कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 152-1350

जिले के होनहार विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर शील्ड एवं पुस्तक देकर किया सम्मानित, मुंह मीठा कर दी बधाई रिया बनना चाहती है कलेक्टर, विजय कुमार रेलवे अधिकारी परिजनों और शिक्षकों को भी दी शुभकामनाएं

Image
पन्ना 15 मई 18/प्रदेश की हाईस्कूल प्रवीण्य सूची में गौरवपूर्ण स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों से कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्टर कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से शील्ड एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। मुंह मीठा कर बच्चों की इस उपलब्धि पर ढेरों बधाईया दी। उनके द्वारा बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों और शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी गयी।     इस अवसर पर कलेक्टर श्री खत्री ने बच्चों द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करने में किए गए  कठिन परिश्रम की विस्तृत जानकारी ली। उनके सपने क्या हैं, क्या बनना चाहते हैं आदि विषयों पर सहज चर्चा की। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली कु. रिया जैन ने बताया कि वह कलेक्टर बनना चाहती हैं। जबकि 9वां स्थान प्राप्त करने वाले विजय कुमार मिश्रा ने रेलवे में अधिकारी बनने की इच्छा बताई। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने बच्चों को इसी तरह कडी मेहनत करते हुए जीवन पथ पर आगे बढने एवं जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बच...

स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही बरतने वाले सचिव निलंबित सरपंचों को धारा 40 का नोटिस जारी

Image
पन्ना 15 मई 18/भारत सरकार एवं मध्यमप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत पन्ना जिले को अक्टूबर 2018 में खुले में शौच मुक्त किया जाना है। पन्ना जिला वर्तमान में 70 प्रतिशत कवरेज हो चुका है तथा वर्तमान में 50000 शौचालय निर्माण हेतु शेष हैं। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत हितग्राही स्वयं एजेंसी एवं वर्तमान में शासन द्वारा ग्राम पंचायत को पात्र हितग्राहियों के घर पर शौचालय निर्माण हेतु एजेंसी बनाया गया है। जिले में अपेक्षित प्रगति अर्जित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा समय-समय पर निर्देश दिये गये हैं। लेकिन कुछ ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा योजना में रूचि नहीं लेना पाया गया तथा उन्होंने विगत तीन माह में अतिन्यून प्रगति अर्जित की है।     इस संबंध में जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये इन ग्राम पंचायतों सलैया फेरनसिंह, लमतरा, खमतरा, नान्दचांद एवं बिलपुरा जनपद पंचायत शाह...

राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज आयोजित होगी जनजागृति रैली

Image
पन्ना 15 मई 18/राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनजागृति रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली प्रातः 8 बजे जिला मलेरिया कार्यालय से प्रारंभ होकर पन्ना शहर का पूरा भ्रमण करने के बाद जिला मलेरिया कार्यालय पर ही समाप्त होगी।     इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने बताया कि डेंगू रोग के संबंध में आम लोगांे को जानकारी प्रदान करने हेतु इस दिवस का आयोजन किया जाता है। डेंगू रोग एडीस नामक मादा मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर चिकन गुनिया, पीला बुखार और जीका वायरस का भी संक्रमण करता है। डेंगू गंभीर रोग है, जो किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण हैं- बुखार के साथ-साथ तेज सिरदर्द, आंखों में दर्द, जोडों में दर्द, उल्टी होना व त्वचा पर लाल चट्टे पड़ जाना। कई बार डेंगू रोग के कारण नाक व मसूडे से रक्तस्त्राव भी हो जाता है। यह स्थिति बेहद गंभीर होती है, समय पर उपचार न लेने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे फैलता है डेंगू     यह रोग मच्छरों के काटने से फैलता है, जब कभी एडीस मच्...

रूक जाना नही एवं राज्य ओपन की परीक्षाएं 9 जून से

पन्ना 15 मई 18/मध्यप्रदेश राज्य ओपन एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ होगी। प्राप्त जानकारी अनुसार 9 जून से प्रारंभ हो रही परीक्षाओं में राज्य ओपन की कक्षा 10वीं एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 10वीं का समय प्रातः 8 से 11 बजे तक रहेगा। वहीं राज्य ओपन की कक्षा 12वीं एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 12वीं का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। समाचार क्रमांक 156-1354

’’परख’’ 17 मई को

Image
पन्ना 15 मई 18/मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में 17 मई 2018 को प्रातः 11 बजे से ’’परख’’ वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। जिसमें वित्त विभाग, कृषि विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, रोजगार विभाग, ऊर्जा विभाग, गृह विभाग तथा पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ निर्धारित समय के पूर्व जिला एनआईसी केन्द्र पन्ना में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 157-1355