Posts

Showing posts from July 9, 2018

सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 11 जुलाई को मंत्री सुश्री महदेले द्वारा 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी किया जाएगा

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 11 जुलाई 2018 को सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का छत्रसाल पार्क पन्ना में दोपहर एक बजे से किया गया है। जिसमें मंत्री सुश्री महदेले द्वारा 40 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पन्ना जिले के गरीबों एवं असंगठित मजदूरों के बिजली बिलों की माफी प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे। इस दौरान रतलाम के जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि जिले मंे सरल बिजली बिल के 18 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। जिसके तहत असंगठित मजदूरों के 200 रूपये के बिल आगामी माहों में जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार समाधान योजना के 40 हजार हितग्राहियों को लगभग 28 करोड़ रूपये से मुख्यमंत्री बकाया राशि...

माटी बनी आजीविका का साधन

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/आज से कुछ वर्षो पूर्व प्रीति के पास भरण पोषण के लिए आजीविका का कोई साधन नही था। मजदूरी कर जैसे-तैसे वह अपना परिवार चला रही थी। लेकिन अब उसके गांव की माटी उसकी आजीविका का साधन बन गयी है। वह मिट्टी के बर्तन बनाकर प्रतिदिन 100 से 150 रूपये कमा लेती हैं। प्रीति के लिए यह सब आसमानी तेजस्विनी महिला स्व-सहायता समूह की मदद से संभव हो सका है।     श्रीमती प्रीति प्रजापति पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड की ग्राम करही की निवासी हैं। प्रीति बताती हैं कि लोकेशन पवई के अन्तर्गत ग्राम करही में आसमानी तेजस्विनी महिला स्व-सहायता समूह का गठन कुछ वर्षो पहले किया गया था। उस समय जब समूह बनाए जा रहे थे तब मेरे पास आजीविका का कोई साधन नही था। मैं मजदूरी का काम करती थी। ग्राम में तेजस्विनी कार्यक्रम आने के बाद उसके फायदों की जानकारी मिली। जिसके बाद मैं भी अच्छे दिनों की उम्मीद बांधे हुए आसमानी तेजस्विनी महिला स्वसहायता समूह से जुड गयी। समूह की सारी गतिविधियां समझी और लगातार बचत जमा करती रही। जिसके बाद मुझे समूह के माध्यम से वीरांगना तेजस्विनी महिला संघ पवई से 10 हजार रूपये का लोन...

शुल्क नही लेने के संबंध में शालाओं में दीवार लेखन के निर्देश

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने इस आशय का दीवार लेखन प्रत्येक शाला की बाहरी दीवार में करने के निर्देश दिए हैं। अब तक जिन शासकीय शालाओं में दीवार लेखन नही किया गया है वहां तत्काल दीवार लेखन कराया जाए। समाचार क्रमांक 107-2041

सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग अनिवार्य

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा व नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दक्षता के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार अंग्रेजी टाईपिंग की न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाईपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट निर्धारित की गई है। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी में हिंदी टाईपिंग को अनिवार्य किया गया है, अंग्रेजी को नहीं। सहायक ग्रेड-तीन अथवा समकक्ष पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में कोई अभ्यर्थी अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण नहीं होता है, तो वह सहायक ग्रेड-तीन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए अमान्य नहीं होगा। ऐसी स्थिति में यदि अंग्रेजी टाईपिंग में उत्तीर्ण है, तो इसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। वहीं किसी पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग आवश्यक है, तो केवल उस पद के लिए अंग्रेजी टाईपिंग अनिवार्य होगी। समाचार क्रमांक 108-2042

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को दो चरणों में होगी प्रतियोगिता विजेता एवं उपविजेता 3-3 टीमों को मिलेंगे राज्य पर्यटन विकास निगम की ईकाइयों में ठहरने के कूपन

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यटक स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सभी 51 जिलों में एक साथ जिला स्तर पर 31 जुलाई 2018 को दो चरणों में आयोजित की जाएगी।     प्रथम चरण में लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) तथा द्वितीच चरण में मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता होगी। द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी। प्रथम चरण प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय चरण दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजि किया जाएगा। क्विज के दोनों चरणों हेतु प्रश्न जिला स्तर एवं म0प्र0 के पर्यटन एवं पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र कला संवर्धन अध्यात्म प्राकृतिक, सांस्कृतिक परीवेश से संबंधित होंगे। प्रथम चरण में 100 प्रश्न होंगे। सही प्रश्न पर 01 अंक एवं गलत या छोडे गए प्रश्न का शून्य अंक होगा। नकारात्मक मूल्यांकन का प्रावधान नही है। इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरूस्कार प्रदान किया ...

सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 8 जुलाई 2018 को सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें अधोसंरचना राज्य वित्त आयोग की राशि का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं अन्य विभाग के अधिकारियों से विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह परमार एवं जिला पंचायत के सदस्य एवं जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 97-2031

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेसिंग आज

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के मार्गदर्शन में 14 जुलाई 2018 को सम्पूर्ण जिले मंे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 10 जुलाई को शाम 4 बजे से नवीन न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कोष्टा की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से प्रेस कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 98-2032

नेशनल लोक अदालत 14 जुलाई को सम्पत्तिकर/जलकर उपभोक्ताओं को शर्तो पर दी जाएगी छूट

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना ने बताया है कि कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मागदर्शन में 14 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। लोक अदालत में मध्यप्रदेश नगरपालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 162 व 163 तथा मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा 130, 131 तथा 132 में निहित शक्तियों को उपयोग में लाते हुए राज्य शासन द्वारा जल उपभोक्ता प्रभार सरचार्ज में शर्तो के साथ छूट प्रदाय की जाती है।     उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट। जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार रूपये तक बकाया होने पर 100 प्रतिशत तक की छूट। सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये से अधिक तथा एक लाख रूपये तक बकाया होने पर मात...

कारण बताओ सूचना पत्र सात दिवस में सूचना पत्र का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र हरदुआ खम्हरिया वि.ख. शाहनगर द्वारा संकुल केन्द्र  शा.उमावि. हरदुआ खम्हरिया का 29 जून 2018 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक प्रा.खण्ड नांदन श्रीमती मीनाक्षी स्वर्णकार, श्रीमती कल्पना चक्रवर्ती एवं श्रीमती अर्चना शर्मा बगैर किसी सूचना के अवैधानिक रूप से अनुपस्थित पायी गयी। इसी प्रकार चन्द्रभान पटेल सहायक अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शा.मा. शाला चंद्रावल संकुल हरदुआ खम्हरिया जिला पन्ना बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि संबधित सहायक अध्यापक द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती गयी है। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। इन सभी को एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है।     उन्होंने बताया कि इन सभी को कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव 7 दिवस के भीतर सप्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति यह मानते हुए कि आपको अप...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसलों का बीमा 16 अगस्त तक निर्धारित

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/खरीफ मौसम वर्ष 2018 में     उन्होंने कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि के अन्दर बोयी गयी फसलों का बीमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें। विस्तृत जानकारी हेतु कृषकबन्धु अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/फसल बीमा कम्पनी एवं संबंधित बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 101-2035 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बोये जाने वाली खरीफ फसलों का बीमा कराने की ऋणी तथा अऋणी कृषकों के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया है कि जिला स्तर पर मूंग/उड़द, तहसील स्तर पर ज्वार/तिल तथा पटवारी हल्का स्तर पर धान सिंचित/धान असिंचित/सोयाबीन/अरहर फसलें अधिसूचित की गयी हैं।

समस्त कार्यालय प्रमुख कर्मचारियों की जानकारी 20 जुलाई तक प्रस्तुत करें

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा प्रसारित निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2018 हेतु मतदान दलों के गठन हेतु शासकीय सेवकों का डाटाबेस एकत्रित कर एनआईसी के साफ्टवेयर में फीड किया जाना है। उन्होंने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि अपने विभाग से संबंधित कर्मचारियों की जानकारी तैयार कर 20 जुलाई 2018 के पूर्व इस कार्यालय प्रस्तुत करें। जानकारी माइक्रोसाफ्ट पदकपब फोन्ट में टाइप कराकर इस कार्यालय के ईमेल आईडी कमवचंददं002/हउंपसण्बवउ पर भेजें।     उन्होंने कहा है कि जानकरी त्रुटि रहित हो। पुरूष कर्मचारी को पुरूष एवं महिला कर्मचारी को मिला ही लिखा जावे। शासकीय सेवक के संबंध दी जा रही जानकारी में एक भी शब्द/अंक की त्रुटि पाए जाने पर स्थापना लिपिक की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए बंद करने के आदेश प्रसारित कर दिए जाएंगे। सूची में एक भी शासकीय सेवक का न तो नाम छोड़ा जाए और न ही उसके बारे में त्रुटिपूर्ण जानकारी दी जाए। जानकारी देने वाले...

अब आॅनलाइन उपलब्ध ह¨गा र¨जगार निर्माण

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/र¨जगार अ©र निर्माण अब आॅनलाइन भी उपलब्ध ह¨गा। जनसम्पर्क विभाग (माध्यम) द्वारा प्रकाशित र¨जगार निर्माण अब ई-पेपर के रूप में भी निकाला जा रहा है। इसे जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट उचपदवि.वतह पर देखा जा सकेगा। न© जुलाई से 15 जुलाई के र¨जगार अ©र निर्माण का अंक आॅनलाइन उपलब्ध है। गाँव ह¨ या शहर, र¨जगार अ©र निर्माण अब एक साथ आॅनलाइन उपलब्ध ह¨गा। युवा अब घर बैठे र¨जगार संबंधी जानकारी, प्रतिय¨गी परीक्षाअ¨ं से संबंधित विशेष लेख, सफल प्रतिय¨गिय¨ं के इंटरव्यू, माॅडल टेस्ट पेपर्स अ©र सम-सामयिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। समाचार क्रमांक 103-2037

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित पूरी जानकारी हो, तभी बैठक मंे उपस्थित रहें अधिकारी-कलेक्टर जिला अस्पताल की डायलिसिस मशीन शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए

Image
पन्ना 09 जुलाई 18/जिन अधिकारियों को अपने विभाग की और सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की पूरी जानकारी हो, केवल वे ही बैठक में उपस्थित रहें। प्रत्येक शिकायत में शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर संवेदनशीलता के साथ उसकी समस्या सुनें और निराकरण कराएं। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का बहुत ही कम संतुष्टि प्रतिशत के साथ निराकरण करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था।     बैठक में कलेक्टर ने इस माह के समाधान आॅनलाईन समीक्षा के अन्तर्गत 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में अव्वल आने पर सभी अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से जिले को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इसे बनाए रखें और तत्परता के साथ शिकायतों का तर्कसंगत निराकरण जारी रखें। असंगठित मजदूरों के पंजीयन, सत्यापन एवं कार्ड वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस कार...