Posts

Showing posts from May 31, 2018

विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर बनाई गयी ’’नशामुक्ति मानव श्रृंखला’’ कलेक्टर श्री खत्री ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

Image
 पन्ना 31 मई 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 31 मई 2018 को विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार युवाओं, छात्र-छात्राओं तथा समाज में तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिले में भी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की शुरूआत  कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा नशामुक्ति रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना कर की गई। जिसके बाद समाज में बढती हुई तम्बाखू, धूम्रपान आदि के सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति श्रृंखला बनाई गयी।         कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से नशामुक्ति रथ को झण्डी दिखाकर किया गया। जिसके बाद जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति संदेशों का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। जनजागृति रैली निकालकर नशामुक्ति मानव श्रृंखला बनाई गयी। रैली के समापन के बाद कलेक्टर श्री खत्री द्वारा धूम्रपान निषेध का संक...

रबी सीजन के लिए ट्रांसफार्मर के भंडारण की व्यवस्था

Image
पन्ना 31 मई 18/मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चालू वर्ष में रबी सीजन (अक्टूबर-18 से फरवरी-19) के लिए खराब तथा जले ट्रांसफार्मर को बदलने की विशेष रणनीति के रूप में भंडारण व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।         ट्रांसफार्मर एजेंसियों का चयन कर लिया गया है। ये एजेन्सियाँ समयबद्ध तरीके से कार्य कर रही हैं। कंपनी कार्य क्षेत्र के एरिया स्टोर से लगे जिलों में पहले से ही नये ट्रांसफार्मर का भंडारण किया जाएगा, ताकि रबी सीजन के दौरान तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। समाचार क्रमांक 349-1547

उच्च शिक्षा विभाग के ई-प्रवेश पोर्टल पर पंजीयन शुरू

Image
पन्ना 31 मई 18/उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित शासकीय और मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ई-प्रवेश पोर्टल ूूू.मचतंअमेी.दपब.पद से शुरू हो गई है। पोर्टल से इस वर्ष राज्य शासन के दो विश्वविद्यालय डॉ. बी.आर. अम्बेड़कर विश्वविद्यालय, महू और महर्षि पाणिनी संस्कृत और वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन को भी जोड़ा गया है।            ऑनलाइन प्रवेश के प्रथम चरण में स्नातक कक्षाओं के लिये पंजीयन 30 मई से शुरू हो गया है। स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये पंजीयन एक जून से शुरू होगा। प्रवेश के लिये विद्यार्थी अपना पंजीयन किसी भी शासकीय महाविद्यालय की हेल्प डेस्क में जाकर करवा सकते हैं। सभी वर्गों की छात्राओं के लिये प्रथम चरण में निरूशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण के बाद अन्येत्तर चरण में पंजीयन करवाने वाली छात्रा को निर्धारित शुल्क देना होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में आयु सीमा समाप्त की गई है।            पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के ही प्रवेश पर नि...

स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत किया गया श्रमदान

Image
पन्ना 31 मई 18/जिला युवा समन्यक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत दहलान ताल पन्ना में कुमारी रोशनी शिवहरे के नेतृत्व में तालाब के काई, चोई, जलकुंभी, को सामूहिक रूप से तालाब से बाहर निकाला एंव घाट के पास साफ-सफाई की गई। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के कर्मचारी एंव मिथलेश त्यागी, देवेन्द्र वंशकार, महेश, धीरेन्द सेन, प्रमोद, राहुल, स

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 31 मई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि किशोरगंज पन्ना निवासी श्रीमती नाजरा खातून को उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती नाजरा खातून के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 352-1550

वरिष्ठ अध्यापक की एक वेतनवृद्धि रोकी

Image
पन्ना 31 मई 18/कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शास. उत्कृष्ट उमावि गुनौर में छात्रवृत्ति वितरण घोटाला में श्री शिव प्रसाद त्रिपाठी वरिष्ठ अध्यापक शा. उत्कृष्ट उमावि गुनौर द्वारा प्रभार हस्तान्तरण में हस्ताक्षरित अवतिरित चैकों का स्पष्ट विवरण अंकित नही किया गया। श्री त्रिपाठी की लापरवाही के कारण इनकी 01 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से बंद किए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा दिए गए हैं। प्रकरण की विभागीय जांच कराने हेतु जांच अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी तथा प्रस्तुतकर्ता अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर को नियुक्त किया गया। विभागीय जांच प्रतिवेदन कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन अनुसार श्री त्रिपाठी प्रकरण में आंशिक दोषी पाए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने श्री त्रिपाठी का मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम-8 (क) (3) के तहत एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 353-1551

’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार उठाएं लाभ

Image
पन्ना 31 मई 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार को म0प्र0 राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ संचालित है। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. पन्ना ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिले का मूल निवासी हो एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए। आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, आवेदक कम से कम 5वीं उत्तीर्ण हो व बेरोजगार हो तथा आवेदक पूर्व में किसी संस्था का डिफाल्टर न हो।     उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवेदकों द्वारा उद्योग/सेवा में रूपये 50 हजार से रूपये 10 लाख तक के ऋण प्रकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है, जिसमें इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख अनुदान निर्धारित है। उन्होंने कहा है कि पात्रताधारी इच्छुक आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची, राशनकार्ड, आधारकार्ड, समग्र परिवार आईडी एव...

’’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान-निकाली गयी जनजागण रैली-विद्यार्थी हुए पुरूस्कृत

Image
पन्ना 31 मई 18/विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2018 को जिला अस्पताल पन्ना में हस्ताक्षर अभियान, जनजागण रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डाॅ. श्वेता पाण्डेय, अस्पताल प्रशासक एच.एस. त्रिपाठी, मीडिया अधिकारी श्रीमती मीरा खरे, आरकेएसके काउंसलर जीतेश गुप्ता एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।     जिला नोडल अधिकारी डाॅ. श्वेता पाण्डेय द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों को सीओटीपीए एक्ट 2003 के सुचारू संचालन, लाॅ इनफोर्समेन्ट हेतु विभिन्न धाराओं एवं तम्बाकू से विभिन्न दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी। समाचार क्रमांक 355-1553

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) मई के बाद पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ डीबीटी के माध्यम से

Image
पन्ना 31 मई 18/असंगठित मजदूरों के लिए लायी गयी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अन्तर्गत विभिन्न हितलाभों का वितरण किया जाना है। यह हितलाभ 31 जून 2018 को 31 मई तक पंजीकृत एवं सत्यापित श्रमिकों को दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रसूति सहायता, अन्त्येष्टि एवं अनुग्रह योजना के हितलाभ 13 जून 2018 को शिविरों का आयोजन कर वितरित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर तथा शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत नगरपालिका मुख्यालय स्तर पर हितलाभ वितरण की कार्यवाही की जाएगी।     उन्होंने बताया कि जनकल्याण प्रसूति सहायता योजना का लाभ आरसीएच पोर्टल के माध्यम से सीधे हितग्राही के खाते में 13 जून 2018 को अंतरित किया जाएगा। जबकि मुख्यमंत्री जनकल्याण अन्त्येष्टि सहायता एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अनुग्रह सहायता योजना का वितरण चेक के माध्यम से किया जाएगा। 31 मई के बाद पात्र हितग्राहियों को जो 13 जून के शिविर में लाभान्वित नही किए जाएंगे को डीबीटी के माध्यम से हितलाभों का वितरण किया जा सकेगा।...

लापरवाह अध्यापक को कारण बताओ नोटिस

Image
पन्ना 31 मई 18/एनआईओएस डीएलएड परीक्षा 2018 के संचालन में लापरवाही बरतने पर श्री महेन्द्र यादव वरिष्ठ अध्यापक आर.पी. क्र. 2 उमावि पन्ना को उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।     इस संबंध में कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 31 मई 2018 को एनआईओएस डीएलएड परीक्षा का संचालन किया जाना था जिसमें उत्कृष्ट उमावि शाहनगर में कम प्राप्त प्रश्न पत्रों की पूर्ति के लिए श्री महेन्द्र यादव वरिष्ठ अध्यापक के परीक्षा केन्द्र से निर्देशित संख्या में प्रश्न पत्र कोतवाली पन्ना की अभिरक्षा से उपलब्ध कराए जाने थे। इसकी सूचना श्री महेन्द्र यादव एवं उनके परीक्षा केन्द्र अधीक्षक को वाॅट्सएप एवं मोबाईल द्वारा प्रेषित की गयी थी। पुलिस अभिरक्षा में रखी इनके परीक्षा केन्द्र के प्रश्न पत्रों की पेटी की चाबी भी श्री यादव के पास थी लेकिन श्री यादव न ही समय पर कोतवाली पर उपस्थित हुए और न ही इनके द्वारा केन्द्र अधीक्षक को चाबी उपलब्ध कराई गयी।      प्राप...

’’वन स्टाॅप सेंटर (सखी)’’ संचालित

Image
पन्ना 31 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी     उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित महिला/बालिका वन स्टाॅप सेंटर पन्ना में आकर अस्थाई आश्रय लेकर विभागीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं। कार्यालय वन स्टाॅप सेंटर (सखी) बादशाह सांई मस्जिद के सामने सिविल लाईन पन्ना में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07732-250022 स्थापित है एवं प्रशासक श्रीमती मंजू जैन के मो.नं. 9993339960 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। समाचार क्रमांक 358-1556 महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित ’’वन स्टाॅप सेंटर (सखी)’’ योजना का महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पन्ना जिले में कार्यालय का संचालन किया गया है। योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओें एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर अनिवार्य

Image
पन्ना 31 मई 18/भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एनएसएपी योजना के अन्तर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर सीडिंग 30 जून 2018 तक करने निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना तथा नगर परिषद ककरहटी, देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, अमानगंज एवं पवई को निर्देश दिए हैं कि प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन कार्यालय जिला पंचायत पन्ना में भेजना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 359-1557

जिला स्टडी सेंटर में दी गयी ’’हम छू लेंगे आसमां’’ की जानकारी अध्यापक श्री जोशी ने विद्यार्थियों को कैरियर विकल्पों के संबंध में मार्गदर्शन दिया

Image
पन्ना 31 मई 18/जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में निःशुल्क जिला स्टडी सेंटर संचालित है। जिसमें विभिन्न अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है। इसी क्रम 30 मई 2018 को जिला स्टडी सेंटर में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को ’’हम छू लेंगे आसमां’’ योजना की जानकारी दी गयी। शासकीय उत्कृष्ट उमावि के अध्यापक एवं ’’हम छू लेंगे आसमां’’ के काउंसलर श्री सचिन जोशी द्वारा इन बच्चों को कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रारंभ किए गए माय एमपी रोजगार पोर्टल की भी विस्तृत जानकारी दी। स्टडी सेंटर पर कैरियर काउंसिलिंग मार्गदर्शन पाकर विद्यार्थियों ने श्री जोशी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समाचार क्रमांक 360-1558

प्रतिभाशाली छात्र¨ं क¨ लेपटाॅप राशि वितरण कार्यक्रम 9 जून क¨

Image
पन्ना 31 मई 18/स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली छात्र प्र¨त्साहन य¨जना में लेपटाॅप राशि वितरण का कार्यक्रम भ¨पाल के म¨ती लाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 9 जून क¨ ह¨गा। कार्यक्रम में 22 हजार से अधिक विद्यार्थिय¨ं क¨ लेपटाॅप खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये एवं सम्मान पत्र दिया जायेगा। पूर्व में यह कार्यक्रम 28 मई क¨ ह¨ने वाला था। प्रतिभाशाली छात्र प्र¨त्साहन य¨जना में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2018 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ 85 प्रतिशत अंक आने पर अ©र आरक्षित वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ 75 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर लेपटाॅप खरीदने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। आयुक्त ल¨क शिक्षण, श्रीमती जयश्री कियावत ने भ¨पाल पहुँचने वाले विद्यार्थिय¨ की आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ आवश्यक निर्देश दिये हैं। समाचार क्रमांक 361-1559