मृतक के पिता को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

पन्ना 07 फरवरी 18/नायब तहसीलदार बृत बीरा तहसील अजयगढ के प्रतिवेदन अनुसार 20 अक्टूबर 2017 को मनभरन पिता श्री बल्देव प्रसाद पटेल निवासी लोढ़ापुरवा मजरा नत्थूपुरवा तहसील अजयगढ भागवतदीन के खेत में बने कुंए पर पानी पीने के लिए गया। पानी निकालते समय अचानक कुंए में गिर जाने से पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी थी। नायब तहसीलदार बृत बीरा के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक मनभरन पटेल के निकटतम वैध वारिस उसके पिता बल्देव प्रसाद पटेल निवासी लोढ़ापुरवा मजरा नत्थूपुरवा तहसील अजयगढ जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अजयगढ को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 62-342