Posts

Showing posts from July 5, 2018

विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति के तीन छात्रावासों की स्थापना

पन्ना 05 जुलाई 18/सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के पालन में पन्ना जिले अन्तर्गत विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति के तीन छात्रावास खोले जाना है।  उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पन्ना में नवीन प्री. मै. बालक छात्रावास पन्ना 50 सीटर एवं नवीन प्री. मै. कन्या छात्रावास पन्ना 50 सीटर तथा शाहनगर में नवीन प्री. मै. कन्या छात्रावास 50 सीटर विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति के लिए खोले जाना है। विस्तृत जानकारी के लिए सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पन्ना से सम्पर्क करें।  समाचार क्रमांक 54-1988

निजी विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला आयोजित विद्यालय संचालन हेतु निजी विद्यालयों को दिये गये निर्देश

Image
पन्ना 05 जुलाई 18/सत्र 2018-19 का संचालन 15 जून से किया जा रहा हैं, शासकीय विद्यालयों में कक्षा संचालन सुचारु रुप से करने हेतु कलेक्टर पन्ना के निर्देशानुसार जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दलों के सधन मानीटरिगं की जा रही हैं। निजी विद्यालयों को भी शासन के निर्देशों के अनुरुप संचालित करने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी की अध्यक्षता में जिले के समस्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों की एक कार्यशाला का आयोजन डाइट पन्ना में किया गया।  इस कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी के द्वारा सत्र 2016-17 में फीस प्रतिपूर्ति में आ रही परेशानियों एवं उनके निराकरण के संबध में चर्चा की गई। सत्र 2018-19 में 25 प्रतिशत आरक्षित कोटा में प्रवेश की आगामी कार्यवाही के रुप में बताया गया की लाटरी से विद्यालय आवंटित होने के पश्चात पात्रता का निर्धारण किया जायेगा एवं बच्चे को विद्यालय को आॅनलाइन ट्रांसफर किया जायेगा। समस्त विद्यालय अपने पासवर्ड से इन बच्चों को अपने विद्यालय में दी गयी। प्रवेश तिथि को पोर्टल पर प्रविष्ठ आवश्यक रुप से करें अन्यथा उस बच्चे ...

पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश

पन्ना 05 जुलाई 18/आयुक्त महोदय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अन्त्योदय अन्य योजना, एससीएसटी एवं पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों को विस्तारित उज्जवला योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि अन्त्योदय अन्य योजना, एससीएसटी एवं पीएम आवास तथा परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति, एससीएसटी परिवार की महिला का जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक खाता नम्बर की छायाप्रति एवं समग्र परिवार आईडी लेकर निकटतम गैस एजेन्सी में आवेदन जमा कर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।   उन्होंने पात्र हितग्राहियों से कहा है कि पीओएस मशीन से आधार सिडिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें से शेष बचे हितग्राही जिनका समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी में आधार नम्बर दर्ज नही है तथा जिन हितग्राहियों के गलत आधार नम्बर दर्ज हैं वह अपने आधार नम्बर का संशोधन अनिवार्य रूप से समग्र आईडी में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के पास जाकर पीओएस मशीन में दर्ज कराएं। जिन हितग...

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ 31 जुलाई तक

पन्ना 05 जुलाई 18/राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख समितियों के डिफाल्टर किसान सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। यह योजना 12 फरवरी 2018 से लागू होगी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के जिन डिफाल्टर किसानों द्वारा 12 फरवरी से 06 अप्रैल की अवधि में समाधान योजना लागू किए जाने की प्रत्याशा में बकाया मूलधन जमा की गई है, उन्हें भी इस योजना से नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा।   समाचार क्रमांक 57-1991

लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में एक अगस्त से प्रारंभ

पन्ना 05 जुलाई 18/कार्यालय प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखा प्रशिक्षण शाला सागर का 95वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र दिनांक 01 अगस्त 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने सागर संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों को सूचित किया है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर दिनांक 20 जुलाई 2018 तक लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में भिजवाएं।  समाचार क्रमांक 58-1992

मान्यता प्राप्त बॉडी बिल्डर से बनी बस का ही होगा पंजीयन

पन्ना 05 जुलाई 18/सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बस निर्माण और बस बॉडी के संबंध में कड़े नियम जारी किए हैं। जिसके अनुसार उन्हीं बसों का आरटीओ द्वारा पंजीयन किया जाएगा, जो एजेंसी या बॉडी बिल्डर भारत सरकार से अधिमान्यता प्राप्त डीलरशिप होगी। इसके पश्चात उस बॉडी बिल्डर को संबंधित परिवहन कार्यालय से व्यापार का प्रमाण पत्र हासिल करना होगा। ऐसी एजेंसी द्वारा बनी बसों का ही पंजीयन किया जाएगा। नए निर्देशानुसार अब कोई भी बस ऑपरेटर अपनी इच्छानुसार 28 की जगह 30 या अधिक सीटें नहीं कर पाएगा। नए निर्देशानुसार बस ऑपरेटर भारत सरकार द्वारा निर्धारित बस निर्माता एजेंसी को मान्यता लेनी होगी।  समाचार क्रमांक 59-1993

डेंगु एवं चिकनगुनिया रोग से बचाव हेतु रखें सावधानियां

पन्ना 05 जुलाई 18/डेंगु एवं चिकुनगुनिया का वाहक मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। नागरिक वर्षा के पानी को जमा न होने दें। आस-पास सफाई रखें और डेंगू एवं चिकुनगुनिया से बचें। डेंगू के लक्षण में तेज बुखार, ऑंखों, मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द, मसूड़ों व नाक से खून बहना, शरीर पर लाल चकत्ते होना डेंगू हो सकता है। चिकनगुनिया के लक्षण में तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द शरीर पर लाल चकत्ते आना आदि हैं।  लक्षण पाये जाने पर खून की जांच कराएं, जांच में डेंगू या चिकनगुनिया पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार पूरा उपचार लें। बचाव के लिए पानी के बर्तन ढंक कर रखें। अनुपयोगी सामग्रियों जैसे कूलर, ड्रम, टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा न होने दें। दोबारा उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह सुखाएं। हैण्डपंप के आस-पास भी पानी इकट्ठा न होने दें। जमे पानी पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। आस-पास सफाई रखें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। समाचार क्रमांक 60-1994

विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के लिये र¨जगार¨न्मुखी प्रशिक्षण य¨जना प्रारंभ

पन्ना 05 जुलाई 18/प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अदर््धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग के शिक्षित बेर¨जगार युवाअ¨ं के लिये र¨जगार¨न्मुखी प्रशिक्षण य¨जना प्रारम्भ की गयी है। य¨जना में विविध र¨जगार मूलक परीक्षाअ¨ं की तैयारी के लिये निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जायेगा। विमुक्त घुमक्कड़ एंव अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने 4 जुलाई को जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश के प्रमुख शिक्षा केन्द्र¨ं पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के शिक्षित बेर¨जगार¨ं क¨ निय¨जन की मांग के अनुसार विभिन्न क्षेत्र¨ं में शैक्षणिक य¨ग्यता के आधार पर र¨जगार के अवसर¨ं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। य¨जना में राज्य ल¨क सेवा आय¨ग, मध्यप्रदेश प्र¨फेशनल एक्जामिनेशन ब¨र्ड, केन्द्रीय कर्मचारी चयन आय¨ग, रेल्वे, बैकिंग, बीमा क्षेत्र आदि सेवाअ¨ं के अतिरिक्त केन्द्र/राज्य शासन द्वारा आय¨जित विभिन्न तकनीकी एवं व्यवसायिक विषय¨ं की प्रतिय¨गी प्रवेश परीक्षाअ¨ं की तैयारी तथा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय¨ं में एक वर्षीय र¨जगा...

पाँच साल तक किराये के भवन में संचालित ह¨ सकेंगे नये प्रायवेट काॅलेज

पन्ना 05 जुलाई 18/प्रदेश में नये अशासकीय महाविद्यालय सत्र्ा 2018-19 की मार्गदर्शिका में उल्लेखित प्रावधान¨ं के तहत अधिकतम पाँच वर्ष तक किराये के भवन में संचालित किये जा सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में पाँच सत्र¨ं के बाद किराये के भवन में महाविद्यालय संचालित करने की अनुमति नहीं है। प्रदेश के ऐसे अशासकीय महाविद्यालय, जिनके किराये के भवन में संचालन करने की पाँच वर्ष की अवधि पूर्ण ह¨ चुकी है, क¨ आयुक्त उच्च शिक्षा से स्वयं के भवन में स्थान परिवर्तन की विधिवत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता दी जाएगी। समाचार क्रमांक 62-1996

बच्च¨ं की बीमारिय¨ं की पहचान के लिये जुलाई अंत तक घर-घर चलेगा दस्तक अभियान

Image
पन्ना 05 जुलाई 18/प्रदेश में बाल मृत्यु दर के प्रमुख कारण¨ं क¨ दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य एवं प¨षण सेवाअ¨ं के सामुदायिक विस्तार के लिये दस्तक अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सहय¨ग से प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। इसमें पाँच वर्ष से छ¨टे बच्च¨ं वाले परिवार¨ं के घर पर आशा, एएनएम अ©र आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा 31 जुलाई तक दस्तक दी जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्च¨ं में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारिय¨ं की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन किया जाना है, जिससे बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। शासन द्वारा स्वास्थ्य एवं प¨षण सेवाअ¨ं के विस्तार के लिये साक्ष्य आधारित रणनीति पर विशेष बल दिया गया है। एसआरएस-2016 के अनुसार प्रदेश में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्च¨ं में मृत्यु दर 55 प्रति 1000 जीवित जन्म है। इसके प्रमुख कारण¨ं में बाल्यकालीन दस्त र¨ग एवं निम¨निया है अ©र कुप¨षण एवं एनीमिया अन्तर्निहित कारण हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 68.9 प्रतिशत बच्चे एनीमिक एवं 9.2 प्रतिशत बच्...