Posts

Showing posts from February 1, 2018

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/माह के प्रथम दिन जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने वन्दे मातरम् का गायन कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 01-281

विक्रमपुर में वैज्ञानिकों द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन चना का अवलोकन

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के अन्तर्गत समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन चना ग्राम विक्रमपुर में 10 कृषकों के खेतों पर डाले गये है। डाॅ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं डाॅ. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा कृषकों रामादीन गोड़, भोपाल सिंह परिहार, जयहिन्द सिंह, विसाल सिंह भदोरिया, बृजेष नायक, षिवराजी सेना आदि के साथ प्रदर्षन खेतों का भ्रमण किया गया और कृषकों से प्रदर्षन में अपनायी गयी तकनीक पर विस्तार से चर्चा की गयी। कृषकांे ने चना प्रदर्षन तकनीक के अन्तर्गत प्रमुख बिन्दुओं अन्तर्गत उन्नत किस्म आर.वी.जी. 203 जो उकठा एवं काॅलर राट रोग प्रतिरोधी अधिक उत्पादन और अधिक फैलने के कारण असिंचित क्षेत्र के लिये उपयोगी आदि विषेषताआंे पर चर्चा की गयी।     उन्होंने बताया कि बुवाई पूर्व जैव उर्वरक राइजोबियम, पी.एस.बी. एवं ट्राइकोडर्मा कल्चर द्वारा/10 मिली लीटर प्रति किग्रा. बीज दर से बीजोपचार किया गया। राइजोबियम एवं पी.एस.बी. कल्चर द्वारा बीजोपचार करने से पौधों की जड़ों में गठानांे का अधिक निर्माण हुआ और इन गठानों में रा...

राज्यमंत्री श्री जोशी आज आएंगे पवई

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/राज्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), श्रम, स्कूल शिक्षा श्री दीपक जोशी 2 फरवरी को प्रातः 9 बजे कटनी से प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10 बजे विकासखण्ड पवई जिला पन्ना पहुंचेंगे। प्रातः 10.30 बजे नवीन पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री जोशी दोपहर 01 बजे पवई-वाया-मोहन्द्रा-सिमरिया से होते हुए दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे। समाचार क्रमांक 03-283

नेशनल क्वालिटि इनश्योर कमेटी की कार्यशाला आयोजित सर्वेक्षण कार्य में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कलेक्टर ने दी बधाई

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/जिला चिकित्सालय पन्ना में नेशनल क्वालिटि इनश्योर कमेटी की कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम श्रीमती ज्योति मण्डलोई, जिला चिकित्सालय प्रशासक एच.एस. त्रिपाठी एवं समस्त वार्ड के वार्ड प्रभारी डाॅक्टर एवं सिस्टर इंचार्ज तथा कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।      बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने नेशनल क्वालिटि इनश्योर कमेटी के द्वारा राज्य स्तर पर किये गये सर्वेक्षण में जिला चिकित्सालय पन्ना को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर 11 स्थान पर आने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय पन्ना में एन.क्यू.ए.एस. गाईड लाईन के अनुसार विकसित कर जिला चिकित्सालय पन्ना में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता का इलाज उपलब्ध कराएं। अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। ...

नवनिर्मित पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई का लोकार्पण समारोह आज

पन्ना 01 फरवरी 18/मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर हड़हा रोड, पवई, जिला पन्ना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे से मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), श्रम, स्कूल शिक्षा श्री दीपक जोशी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।      इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास श्रीमती ललिता यादव करेंगी। विशिष्टि अतिथि के रूप में मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल विभाग सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला योजना समिति पन्ना के सदस्य श्री सतानन्द गौ...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह हेतु आवेदन 15 फरवरी तक मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय कार्यक्रम 23 फरवरी को गुनौर में

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत गुनौर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह के लिए 23 फरवरी की तिथि नियत की गयी है। खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर ने बताया है कि इस तिथि में विवाह हेतु इच्छुक एवं पात्र कन्याओं के आवेदन 15 फरवरी तक जनपद पंचायत कार्यालय में शाखा प्रभारी सीताराम राजपूत के पास जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि आवेदन पत्र के साथ जमा किए जाने वाले दस्तावेजों का सूक्ष्मता से परीक्षण उपरांत आवेदन जमा करना सुनिश्चित करें।     उन्होंने बताया है कि कन्या की आयु विवाह दिनांक को न्यूनतम 18 वर्ष एवं वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है। कन्या एवं वर की समग्र आई-डी का प्रिंटआउट। वर एवं कन्या का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ। बीपीएल कार्ड की छायाप्रति (यदि हो तो)। आयु संबंधी प्रमाणित दस्तावेज, जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, (अंकसूची, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पेनकार्ड में से कोई एक)। यदि कन्या जनपद क्षेत्र से बाहर की निवासी है तो संबंधित स्थानीय निकाय जनपद पंचायत या नगरीय निकाय का इस आशय का प...

जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं श्री सत्यभान मिश्रा जेल उप अधीक्षक पन्ना की सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आर्य ने शिविर में बंदियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही बंदियों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी सुविधाओं, जेल की खान-पान व्यवस्थाओं एवं स्वच्छता संबंधी विषयों के बारे में जानकारी लेते हुए इस संबंध में संबंधितों को निर्देश करते हुए बंदियों के हितार्थ अन्य कानूनी विषयों के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। उन्होंने बंदियों को जेल में रहते हुए सुधारात्मक रूप से जीवन जीने एवं भविष्य में अपराधों से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित किया।     जिल...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम झालाडुमरी निवासी श्रीमती संतोष रानी जैन को उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्रीमती संतोषरानी जैन के उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर ईदगाह हिल्स भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 08-288

नेशनल लोक अदालत संबंधी प्रेस कान्फ्रेंस 5 फरवरी को

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।     उन्होंने बताया है कि लोक अदालत के सफलतम आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे से जिला न्यायालय परिसर एडीआर सेंटर पन्ना में प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेसिंग में समस्त पत्रकार/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 09-289

उज्जवला योजना अन्तर्गत 43 हितग्राहियों को मिला गैस कनेक्शन

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/उज्जवला योजना अन्तर्गत 43 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि अजयगढ विकासखण्ड के बरियारपुर ग्राम पंचायत में 27 जनवरी 2018 को 43 हितग्राहियों को उज्जवला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं। समाचार क्रमांक 10-290

मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/तहसीलदार रैपुरा के प्रतिवेदन अनुसार शिवम पिता श्री परमलाल लोधी उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम मनकौरा तहसील शाहनगर को 19 सितंबर 2017 को सर्प ने काट लिया था जिसके उपचार के लिए कटनी ले जाते समय मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक शिवम लोधी के निकटतम वैध वारिस उसके पिता परमलाल निवासी ग्राम मनकौरा तहसील रैपुरा जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार रैपुरा को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं। समाचार क्रमांक 11-291

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) खुले में शौचमुक्त करने संबंधी अधिकारियों को दायित्व सौंपा

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला पन्ना को अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना अन्तर्गत वांछित प्रगति अर्जित करने हेतु शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता के लिए लगातार सामुदायिक/सामाजिक जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन एवं निगरानी की आवश्यकता है।     उन्होंने बताया है कि योजना अन्तर्गत वांछित प्रगति अर्जित करने के लिए जनपद पंचायत की निगरानी/मूल्यांकन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। जिसमें जनपद पंचायत पवई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, गुनौर में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक कुमार चतुर्वेदी, शाहनगर में जिला समन्वयक एसबीएम जिला पंचायत जयंती अहिरवार, अजयगढ में सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एस.के. मिश्रा तथा पन्ना में प्रभारी अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत संजय सिंह परिहार को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सौंपी गयी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो...

माह फरवरी में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत माह फरवरी 2018 में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर को निर्देश दिए है कि आयोजित होने वाले शिविरों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शिविरों को सफल बनाए।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अजयगढ में, प्रत्येक मंगलवार को गुनौर में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर एवं शाहनगर में, प्रत्येक गुरूवार पवई में तथा प्रत्येक शनिवार को पवई, अमानगंज एवं शाहनगर में नसबंदी आपरेशन शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि नसबंदी कैम्प आयोजित करने के एक दिन पूर्व अनुमानित नसबंदी केस कितने है उसकी जानकारी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से क्ल्डम्प्व् च्।छछ। को मोबाइल नम्बर 9617365185 पर देंवे जिससे एलट...

पिछडा वर्ग के 4 मेधावी विद्यार्थियों को पुरूस्कार राशि वितरित

पन्ना 01 फरवरी 18/शासन द्वारा पिछडा वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए पिछडा वर्ग विद्यार्थी मेधावी पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत बोर्ड परीक्षाओं में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 छात्र एवं 2 छात्राओं को पुरस्कार राशि प्रदाय की जाती है। कक्षा 10वीं में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 5 हजार रूपये एवं कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 10 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाती है। पन्ना जिले के 4 विद्यार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत किया गया है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग आर.के. सतनामी ने बताया कि कक्षा 10वीं में 95 प्रतिशत लाने वाले हिमांशु साहू अशा. सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना को एवं 92.5 प्रतिशत लाने वाली अंकिता चैरसिया श्री शिवगोविंद गर्ग हायर सेकेण्डरी स्कूल सलेहा को मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार राशि 5-5 हजार रूपये का वितरण ई-भुगतान के माध्यम से किया गया है। इसी तरह कक्ष...

जिला योजना अधिकारी श्री साकेत ने ग्रहण किया पदभार

पन्ना 01 फरवरी 18/जिला योजना अधिकारी राजेश कुमार साकेत ने बताया है कि उनके द्वारा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय पन्ना में जिला योजना अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। उन्होंने सभी से कहा है कि किसी भी प्रकार का पत्राचार मेरे ई-मेल आईडी कचवचंद/उचण्हवअण्पद पर भेज सकते हैं एवं दूरभाष क्रमांक (कार्यालय) 07732-252561 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 15-295

अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए डीएलएड दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम

Image
पन्ना 01 फरवरी 18/प्रारंभिक विद्यालयों मंे अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एमपीएससीईआरटी एनआईओएस के माध्यम से डीएलएड दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां एनआईओएस की बेवसाईट एवं पोर्टल पर उपलब्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना श्री आर.पी. भटनागर से बताया कि प्रशिक्षणार्थियों की संख्या के आधार पर अध्ययन केन्द्रों का चिन्हांकन कार्य हो चुका है। प्रत्येक अध्ययन केन्द्र में अधिकतम 100 प्रशिक्षणार्थियों का आवंटन एनआईओएस मुख्यालय द्वारा किया गया है। आवंटन प्रक्रिया में अध्ययन केन्द्रों की दूरी अधिक होने पर केन्द्र परिवर्तन भी संभावित है। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी। डाइस कोड आवंटित नही होने अथवा त्रुटिपूर्ण होने वाली शालाओं का केन्द्र आवंटन संभव नही हो पाया है।     उन्होंने बताया कि पूर्व में सम्पर्क कार्यक्रम तिथि 3 फरवरी से अध्ययन केन्द्रों में कार्यक्रम संचालित होना था। किन्तु अब नये निर्देशों की प्राप्ति एवं नये अध्ययन केन्द्र आवंटन के बाद ही सभी गतिविधियां संचालित...