Posts

Showing posts from September 5, 2018

जिला स्तरीय एमसीएमसी की प्रथम बैठक आयोजित

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनीटरिंग कमेटी की प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, तीनों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ एवं शाहनगर, कमेटी सचिव जिला जनसम्पर्क अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।     बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने कमेटी के उद्देश्यों एवं दायित्वों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि कमेटी के मुख्य रूप से दो कार्य हैं जिसमें से पहला सर्टिफिकेशन एवं दूसरा माॅनीटरिंग। अर्थात यह कमेटी समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि प्रचार माध्यमों पर निगरानी रखेगी। केबल नेटवर्क एवं चैनलों की वीडियो रिकार्डिंग करेगी। साथ ही राजनैतिक दल/अभ्यर्थी द्वारा प्रचारित किए जाने वाले विज...

निर्वाचन के संबंध में पत्रकारों की बैठक आज

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी देने हेतु जिले के पत्रकारों की बैठक 06 सितंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है।     उन्होंने प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना को निर्देश दिए हैं कि दो ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी के साथ दो मास्टर ट्रेनर उपस्थित कराएं जो कि बैठक में मशीन का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पत्रकार बन्धुआंे से बैठक मंे उपस्थित रहने की अपील की है। समाचार क्रमांक 75-2763

प्रवीणता कटआॅफ अंक के आधार पर ही अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावासों में प्रवेश

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि जिला मुख्यालय स्तर पर संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति महाविद्यालयीन, सीनियर/जूनियर बालक एवं कन्या छात्रावासों में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 31 अगस्त 2018 की स्थिति में संस्थाओं का प्रवीणता कटआॅफ अंक निर्धारित हुआ है। इन छात्रावासों में प्रवीणता कटआॅफ अंक के आधार पर ही छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया गया है। इनमें से तीन छात्रावासों में स्वीकृत सीट के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर सभी को प्रवेश दिया गया है।     उन्होंने बताया कि सभी 12 संस्थाओं में 50 सीट स्वीकृत है एवं सभी सीट भरी हुई है। जिसमें महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास पन्ना में प्रवीणता कटआॅफ अंक 66.60 प्रतिशत, सीनियर कन्या छात्रावास क्र.-1 में 78.94 प्रतिशत, सीनियर कन्या छात्रावास क्र.-2 में 74 प्रतिशत, सीनियर कन्या छात्रावास क्र.-3 में 73 प्रतिशत, सीनियर कन्या छात्रावास क्र.-4 में 68.13 प्रतिशत, जूनियर कन्या छात्रावास क्र.-3 में 60 प्रतिशत, सीनियर बालक छात्रावास क्र.-1 में 83 प्रतिशत, सीनियर बालक छात्रावास क्र.-2 में 84 प्रतिशत तथा जूनियर बालक...

छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता संपन्न

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप गतिविधियां प्रगति पर है। इसी अनुक्रम में आज छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान श्री रोहित तिवारी द्वितीय स्थान श्री कौशलेंद्र खरे एवं तृतीय स्थान श्री प्रदीप कुमार वर्मा का रहा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर श्रीमती उषा मिश्रा एवं डॉक्टर श्रीमती सरोजिनी अग्रवाल थी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. एस.एन. त्रिपाठी थे, जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने किया। मतदाता जागरूकता के संबंध में जिले के अन्य शासकीय महाविद्यालयों में भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालयों में शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़, शासकीय महाविद्यालय पवई, तथा डाइट प्रमुख है। समाचार क्रमांक 77-2765

शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जिले में सम्पूर्ण सीमा के अन्तर्गत जूलूस, रैली, प्रदर्शन बिना पूर्व अनुमति के प्रतिबंधित आदेश 06 सितंबर से 10 अक्टूबर 2018 तक रहेगा प्रभावशीलशांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जिले में सम्पूर्ण सीमा के अन्तर्गत जूलूस, रैली, प्रदर्शन बिना पूर्व अनुमति के प्रतिबंधित आदेश 06 सितंबर से 10 अक्टूबर 2018 तक रहेगा प्रभावशील

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनोज खत्री ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के प्रतिवेदन एवं जिले में सोशल मीडिया पर आ रहे संदेशों एवं कतिपय संगठनों द्वारा 6 सितंबर 2018 के कथित भारत बंद कराने की कोशिशों के कारण कभी भी शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका निर्मित होने पर पन्ना जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी की है।     जिसके अनुसार पन्ना जिले के सम्पूर्ण सीमा के अन्तर्गत किसी भी तरह का जूलूस, रैली, प्रदर्शन बिना अनुमति के प्रतिबंधित रहेगा। जूलूस, रैली के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, घातक हथियार, लाठी डंडा व विस्फोटक सामग्री ले जाने की अनुमति नही रहेगी। किसी भी प्रकार का शस्त्र जूलूस नही निकाला जा सकेगा, न ही आपत्तिजनक नारे लगाए जाएंगे और न ही आपत्तिजनक पोस्टर, पम्पलेट वितरित या प्रदर्शित किए जाएंगे। जिले में जितने भी शस्त्र लायसेन्स धारी व्यक्ति है वह अपने शस्त्रों का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन नही करेंगे एवं अपने साथ शस्त्र लेकर नही चलेंगे। पन्ना जिले की स...

मुख्यमंत्री ने दी 2 लाख रूपये की उपचार सहायता

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि श्री हृदयांश उपाध्याय निवासी विंध्याचल वार्ड काॅंच मंदिर टिकुरिया मोहल्ला पन्ना को उपचार के लिए 2 लाख रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री उपाध्याय के उपचार के लिए संजय गांधी पीजीआई मेडिकल साइंस लखनऊ (यू.पी.) को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 62-2750

जिले में अब तक 721.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 721.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 690.4 मि.मी., गुनौर में 591.2 मि.मी., पवई में 816.8 मि.मी., शाहनगर में 716.2 मि.मी. तथा अजयगढ में 794.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा गुनौर में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 714.0 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 806.7 मि.मी., गुनौर में 613.3 मि.मी., पवई में 749.0 मि.मी., शाहनगर में 775.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 625.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 05 सितंबर 2018 को जिले की औसत वर्षा 10.2 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 13.2 मि.मी., पवई में 5.0 मि.मी., शाहनगर में 8.2 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 24.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की ...

मृतक के वैद्य वारिस को 15 हजार रूपये सहायता राशि स्वीकृत

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि दिनांक 2 जनवरी 2018 को मोटर साईकिल एवं जीप में एक्सीडेण्ट होने से सोनू पिता मुन्नालाल रैकवार निवासी गल्लामंडी के पास टिकुुरिया मोहल्ला पन्ना की मृत्यु हो गयी थी।     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (मोटर साईकिल एवं जीप की टक्कर) से सोनू की मृत्यु होने पर मृतक के वैद्य वारिस पत्नी श्रीमती शोभा रैकवार निवासी गल्लामंडी के पास टिकुरिया मोहल्ला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए सोनू पिता मुन्नालाल रैकवार की मृत्यु होने पर मृतक के वैद्य वारिस पत्नी श्रीमती शोभा रैकवार पति सोनू रैकवार को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 64-2752

फसल पंजीयन की तिथि में वृद्धि

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार ने बताया है कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, म¨टा अनाज अ©र अन्य फसल¨ं के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया क¨ सरल किया गया है। साथ ही पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 20 सितम्बर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 11 सितंबर को बढाकर दिनांक 20 सितंबर 2018 की जा रही है तथा पंजीयन के समय प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया गया है। उन्होंने कहा है कि कृषकों के द्वारा खसरा अथवा वन अधिकार पट्टे इत्यादि में से कोई दस्तावेजी साक्ष्य की स्वप्रमाणित छायाप्रति ली जाए पृथक से राजस्व विभाग का प्रमाणीकरण नही मांगा जावे। भू अभिलेख ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता नही होगी। पंजीयन केन्द्रों पर एक ही बैंक खाता अनिवार्य होगा। संयुक्त भूमि खाते की स्थिति में समस्त खाताधारियों के पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति अथवा उनसे किसी प्रकार का सहमति पत्र/शपथ पत्र लिए जाने संबंधी कोई भी निर्देश नही हैं। संयुक्त खाताधारियों की स्थिति में किसी भी एक खाताधारी द्वारा आवेदन दिए जाने पर निम्नानुसार पंजीयन किया जाएगा। समाचार क्रम...

मृतक के वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/तहसीलदार पवई जिला पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार 12 मार्च 2018 को सौरभ लोधी पिता राजेश लोधी उम्र 5 वर्ष निवासी ग्राम करही की घर के आंगन में खेलते समय जहरीले कीडे के काटने से मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पवई जिला पन्ना में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने तहसीलदार पवई के प्रतिवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों एवं उनके द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर मृतक के निकटतम वैध वारिस पिता राजेश लोधी निवासी करही तहसील पवई जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। तहसीलदार पवई को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। समाचार क्रमांक 66-2754

ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण नई दिल्ली में आज

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्रानुसार स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स (एसएलएमटीएस) एवं ईव्हीएम/ वीवीपीएटी का प्रशिक्षण 6 सितंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से प्रवासीय भारतीय केन्द्र डाॅ. रिजाल मार्ग चाणक्य पुरी नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।     उन्होंने डाॅ. एच.एम. शर्मा प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को निर्देश दिए हैं कि आयोग के निर्देशानुसार प्रवासीय भारतीय केन्द्र डाॅ. रिजाल मार्ग चाणक्य पुरी नई दिल्ली में नियत दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 67-2755

गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार थाना गुनौर जिला पन्ना के अन्तर्गत गुमशुदा कु. लक्ष्मी पुत्री फुन्दर चैधरी उम्र 17 साल निवासी बसौरा के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 2 हजार रूपये एवं कु. मनप्यारी पुत्री शिवप्रसाद चैधरी उम्र 14 साल निवासी बख्तरी हाल गुनौर के अपराध में अज्ञात आरोपी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों को जो कोई विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर गिरफ्तार कराएगा या बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग करेगा या गिरफ्तार करने एवं बालक/बालिकाओं की सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का अंतिम निर्णय होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपीलीय कार्यवाही का अधिकारी वादियों को नहीं होगा। स...

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 प्रत्येक श्रेणी की चार संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 अन्तर्गत विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत में से प्रत्येक श्रेणी की 4 संस्थाओं को 20 हजार रूपये से पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया जाना है।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि इच्छुक संस्था जनपद स्तर से 10 सितंबर 2018 तक नामांकन फार्म प्राप्त कर सकती हैं। जनपद पंचायत नामांकित संस्थाआंे की स्वच्छता स्थिति का आंकलन कराकर प्रत्येक श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ 5 संस्थाओं का नामांकन 20 सितंबर 2018 तक जिला पंचायत भेजेगी। जनपद स्तर से प्राप्त नामांकन फार्म को जिला स्तर से अनुमोदित कर जिला स्तर से 02 अक्टूबर 2018 को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।     उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने हेतु 100 अंक का मापदण्ड रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत शासकीय/अशासकीय भवन की साफ-सफाई एवं पुताई के लिए 20 अंक, ग्राम की नालियों की साफ-सफाई एवं कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का ...

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित आॅनलाईन पंजीयन 30 सितंबर तक

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत कक्षा 7 से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।     आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए तेल बचत निर्धारित है। इन प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10वीं तक के लिए चित्रकला प्रतियोगिता 2 समूह में आयोजित होगी। प्रथम समूह में कक्षा कक्षा 5 से 7 तक तथा द्वितीय समूह में कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए आॅनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी ूूूण्चबतंबवउचमजपजपवदण्वतह पर 30 सितंबर 2018 तक पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा वैयक्तिक प्रश्नोत्तरी के लिए 13 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है।...

दिव्यांगजनों के लिये छात्रवृत्ति योजना

Image
पन्ना 05 सितंबर 2018/ भारत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये कई योजनायें संचालित की जा रही हैं। अब 6 योजनाओं को एक कर समेकित छात्रवृत्ति योजना “दिव्यांगजनों के लिये छात्रवृत्ति योजना” प्रारंभ की गई है। दिव्यांग विद्यार्थी पात्रता के अनुसार इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।      दिव्यांगजनों के लिए छात्रवृत्ति योजना में दिव्यांगजन विद्यार्थियों हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास, नेशनल ओवरसीज छात्रवृत्ति योजना, नेशनल फैलोशिप तथा फ्री कोचिंग योजना को मर्ज किया गया है।      शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर छात्र-छात्राओं के पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। पात्र दिव्यांग विद्यार्थी पंजीयन कर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसके संबंध में अन्य शर्तें एवं आवश्यक जानकारी कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअ एवं ूूूण्ेवबपंसरनेजपबमण्उचण्हवअण्पद तथा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है। समाचार क्रमांक 71-2759

नेशनल लोक अदालत 8 सितंबर को

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2018 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 08 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 08 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया कि 08 सितंबर 2018 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों...

शिकायतों के निराकरण में जिला टाॅप 5 में

Image
पन्ना 05 सितंबर 18/मुख्यमंत्री जी द्वारा गत दिवस समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम के दौरान वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से जनशिकायतों के निराकरण की जिलेवार समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा में शिकायतों के निराकरण में पन्ना जिला चैथे स्थान पर रहा। इसी तरह जिला पंचायतवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण एवं समाधान एक दिवस के अन्तर्गत समय सीमा के अन्दर सेवा प्रदाय में जिले ने चैथा स्थान प्राप्त किया है। जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को बधाई दी है। समाचार क्रमांक 73-2761