जिला स्तरीय एमसीएमसी की प्रथम बैठक आयोजित

पन्ना 05 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनीटरिंग कमेटी की प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, तीनों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ एवं शाहनगर, कमेटी सचिव जिला जनसम्पर्क अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने कमेटी के उद्देश्यों एवं दायित्वों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि कमेटी के मुख्य रूप से दो कार्य हैं जिसमें से पहला सर्टिफिकेशन एवं दूसरा माॅनीटरिंग। अर्थात यह कमेटी समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि प्रचार माध्यमों पर निगरानी रखेगी। केबल नेटवर्क एवं चैनलों की वीडियो रिकार्डिंग करेगी। साथ ही राजनैतिक दल/अभ्यर्थी द्वारा प्रचारित किए जाने वाले विज...